अशोक गोदारा का जीवन परिचय Ashok Godara Biography In Hindi

रविन्द्र सिंह भाटी के मित्र विश्नोई अशोक गोदारा का जीवन परिचय Ashok Godara Biography In Hindi कौन है अशोक गोदारा की गाड़ियाँ बिजनैस फोटो मोबाइल नंबर, राजनैतिक जीवन और समस्त जानकारी जो आप प्राप्त करना चाहते है उनकी जीवनी में यहाँ संकलित करने की कोशिश की गई हैं.

अशोक गोदारा का जीवन परिचय Ashok Godara Biography In Hindi

अशोक गोदारा का जीवन परिचय Ashok Godara Biography In Hindi

पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में एक चेहरा विधानसभा चुनाव 2023 में शिव से निर्दलीय उम्मीदवार रविन्द्र सिंह भाटी के साथ महंगी और लग्जरी गाड़ियों के साथ नजर आता हैं.

नाम था अशोक गोदारा (विश्नोई) भाटी के करीबी मित्र होने के नाते इन्होने चुनावों में खूब सहायता की और आखिर भाटी चुनाव जीत गये. लोकसभा चुनाव 2024 में अशोक गोदारा एक बार फिर सुर्ख़ियों में आए जब जोधपुर लोकसभा सीट से इनके निर्दलीय नामांकन के कयास लगाए जा रहे थे.

कुछ ही दिनों बाद गोदारा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली और पार्टी आलाकमान ने उन्हें प्रचार में सहयोग के लिए बाड़मेर भेज दिया. बाड़मेर लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याक्षी कैलाश चौधरी के साथ अशोक गोदारा की मर्सिडीज, थार, डिफेंडर और फोर्च्युनर दौड़ लगा रही हैं.

भाजपा का यह राजनैतिक दांव भाटी के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जा रहा हैं. कारण यह है कि रवीन्द्र सिंह स्वयं चुनाव में निर्दलीय प्रत्याक्षी के रूप में खड़े है उनके प्रतिद्वंदी कैलाश चौधरी के पाले में मजबूती के साथ खड़े है, मित्र अशोक गोदारा.

कौन है अशोक गोदारा

पूरा नामअशोक गोदारा विश्नोई
जन्म 1 जनवरी 1994
जन्म स्थानडेलाना, लूणकरनसर
पिता का नामश्री बनवारीलाल गोदारा
माता का नाम
व्यवसायलॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट
जातिविश्नोई
दलभारतीय जनता पार्टी
शौकलग्जरी गाड़ियाँ, परोपकार
नेट वर्थ25 करोड़

ashok Godara biography in Hindi

अशोक गोदारा लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट व कार बाजार के एक व्यवसायी और राजनेता है. ये डीटीसी ग्रुप एबी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ व मालिक हैं. इनका जन्म 1 जनवरी 1994 को एक साधारण किसान परिवार में हुआ था.

विश्नोई का ताल्लुक डेलाना, लूणकरनसर बीकानेर से हैं. इनके पिताजी श्री बनवारी लाल जी गोदारा ने वर्ष 1985 में ट्रक चालक के रूप में करियर की शुरुआत की. बनवारी लाल जी ने आगे चलकर ट्रांसपोर्ट के बिजनैस की शुरुआत की तथा बीकानेर शिफ्ट हो गये.

जीवन

बात करे अशोक गोदारा के शैक्षिक जीवन की तो इन्होने अपनी शुरूआती पढाई डेलाना गाँव में ही की तथा उच्च शिक्षा के लिए जयनारायण विश्वविद्यालय जोधपुर का रूख किया. यहाँ से इन्होने एलएलबी की डिग्री हासिल की.

एक सफल व्यवसायी होने के साथ साथ गोदारा bmw, defender, fortuner, Audi जैसी लग्जरी गाड़ियों के शौकीन भी हैं. एक बड़े काफिले में इनकी ये ब्रांडेड गाड़ियाँ मारवाड़ के धोरों में दौड़ती नजर आई.

राजनैतिक करियर

मारवाड़ के युवाओं के लिए आईडल बन चुके अशोक गोदारा राजनीति में बहुत नयें नयें है. वर्तमान में ये भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है तथा बाड़मेर- जैसलमेर सीट से कैलाश चौधरी के समर्थन में अपना दमखम दिखा रहे हैं.

बताते है गोदारा और भाटी का परिचय 2019 में Jnvu के छात्र संघ चुनाव के समय हुआ. उस समय गोदारा ने भाटी का पुरजोर समर्थन किया था. इसके बाद यह दोस्ती की मिशाल 2023 के विधानसभा चुनावों में फिर से शिव में देखने को मिली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *