Bholenath Status भोलेनाथ शायरी Bholenath Status Hindi 2024 भोलेनाथ शिव शंकर न सिर्फ मेरे बल्कि लाखों करोड़ो भक्तों के आराध्य है.
Bholenath Status में शिव को समर्पित कुछ चुनिंदा व बेहतरीन स्टेट्स व शायरी का कलेक्शन लेकर हाजिर है. डमरूबाबा के High Attitude भक्तों को समर्पित इस लेख की सामग्री विविध स्रोतों से ली गई है, आपसे निवेदन है भोले नाथ स्टेटस के इस लेख को दबा के शेयर करो, अच्छा लगे तो कमेंट भी करे, धन्यवाद
Bholenath Status Shayari Hindi 2024
Bholenath Status & Shayari 2024
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा, हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा..!!
क्या करूँगा मैं अमीर बन कर, मेरा महाकाल तो फकीर का दीवाना है..!!
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं, ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं..!!
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे, वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे..!!
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ, महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ..!!
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच, श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच..!!
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु, त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु..!!
आग लगे उस जवानी कों, ज़िसमे भोलेनाथ नाम की दिवानगी न हो..!!
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम, जब तक हैं दम, भोलेनाथ के भक्त रहेंगे हम..!!
Bholenath Status Shayari For Whatsapp 2024
#पागल सा #बच्चा हूँ, पर #दिल से #सच्चा हूँ, थोड़ा सा #आवारा हूँ पर #भोलेनाथ तेरा ही #दीवाना हूँ..!!
हम भोलेनाथ नाम की शमा के छोटे से परवाने है, कहने वाले कुछ भी कहे हम तो #भोलेबाबा के दिवाने है..!
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा, हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा..!
अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का..! काल भी उसका क्या बिगाड़े, जो भकत हो #महाकाल का..!
मै योग निद्रां मे शम्भु हु..... निद्रां के बहार शंकर..... और जाग गया तो रुद्र हु..!
दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती, कोई ताकत उसे हरा नही सकती, और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे #महादेव फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती..!
हम #महादेव के दीवाने है, तान के #सिना चलते है, ये #महादेव का जंगल है, यहाँ #शेर #श्री_राम के पलते है..! "हर हर #महादेव"
भोले बाबा स्टेटस इन हिंदी 2024
दुनिया पर किया गया भरोसा टूट सकता है,
पर ब्रह्मांड के स्वामी भोलेनाथ पर किया
भरोसा कभी नही टूटता…
ॐ नम शिवाय: जय शिव, जय महाकाल !!
कहाँ से लाऊं वो शंख जो
भोले को सुनाई दे,
सुबह सवेरे लोग निहारे अपनी सूरत
मुझे तो बस महादेव ही दिखाई दे !!
कोई पैसे का दीवाना, कोई शोहरत का परवाना, कपास सा मेरा दिल तो भोलेनाथ का दीवाना !!
शिव भुल जाए मेरी तकलीफ कोई गम नही
तुम्हारी श्रद्धा की मेरी पहचान है,
इसके बिना दुनिया में मेरी कोई ओकात नही !!
Dikhave Ki Mohbatat Se Door Rahta Hu,
Esliye Mahakal Ke Nashe Me Chur Rahta hu.
hindutava ke badshaah hai hum,
talvar hamari rani hao,
dadagiri to karte hi hai
baaki mahakaal ki mehrbani hai !!
har har mahadev
डर तो उन्हें लगेगा जिसकी नियति में दाग है,
हम तो भक्त है भोले के
हमारे उर में तो आग है !!
जय शिव जय महाकाल !!
भोलेनाथ मुझ पर इतनी दया करना ,
अपनी भक्ति से भगवान मेरा हृदय सदा भरना ,
भोलेनाथ अपनी इस दासी पर इतनी कृपा करना ,
माथे का चंदन नहीँ चरणोँ की धूल बना लेना ।
हर-हर महादेव ।
जहाँ में लोग तो लड़कियों पे फ़िदा होते है
हम तो पागल आशिक है भोलेनाथ के
क्या करे पैसेवाले बनके हम
हमारा महाकाल तो फकीरों का दीवाना है !!
मौत की गोद में सो रहे हैं
धुंए में हम खो रहे है
महाकाल की भक्ति है सबसे ऊपर
शिव शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं!
Latest Bholenath Status Shayari in Hindi 2024
डमरू धारी के पुजारी हैं, आ गई अब हमारी बारी है।
आसमां को जमी से मिला कर रख दूंगा, भक्ति तेरी ऐसी करूंगा भोले, मैं सबको हिला कर रख दूंगा।
कुछ दिल से छूने वाले लफ्जो में, मैं अपना प्यार लिख दूंगा दो लाईनो की शायरी क्या भोले, मैं तुझपर पूरा अखबार लिख दुगा।
मेरी ज़िन्दगी में इसलिए ही खुशियों का सवेरा है, बढ़ गए लोग मुझे चाहने वाले पर मेरा दिल भोले आज भी तेरा है।
सिर्फ तेरी ही खोज रहती है इसलिए, मेरी हर दिन भोले मौज रहती है।
latest bholenath shayari in hindi
दिन सब से प्यारा मुझे सोमवार हो गया भोले बाबा, जबसे मुझे तुझसे प्यार हो गया।
मैं सोया भी रहूं तो किस्मत मेरी जागे रहती है, तू पीछे रहता है भोले रहमते तेरी मेरे आगे रहती है।
अपनी मुश्किलों का ना सबसे जिक्र कर, मेरे भोलेनाथ कहते हैं मैं बैठा हूं तू ना फिक्र कर।
मैं तुझ पर विश्वास करता हूं भोले, मैं फालतू किसी की आस में नहीं, मेरी जिंदगी तेरे नाम से चलती है भोले सांस से नहीं।
मेरा प्यार तुम ही हो और इंतजार तुम ही हो, मेरे भोले बाबा मेरा हर त्यौहार तुम ही हो।
जलने वालों की दुनिया में हम ठंडे ठंडे हैं, हमारा तो बोले हर दिन ही संडे मंडे हैं।
Mahakal Attitude Status in Hindi
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता तो मै खुद हार जाता **जय महाकाल**
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं, कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं जय श्री महाकाल
किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
कोई दौलत का दीवाना कोई शोहरत का दीवाना शीशे सा दिल हैं मेरा में तो सिर्फ महाकाल का दीवाना हर हर महादेव
उसीने ने जगत बनाया हैं कण कण में वो ही समाया हैं दुःख भी सुख सा बीतेगा सर पे जब शिव का साया हर हर महादेव
दुनिया की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं प्यार की खुशबु सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं जय भोले
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है जय महाकाल
आग लगे उस जवानी कों ज़िसमे महाकाल नाम की दिवानगी न हो जय महाकाल
हँस के पी जाओ भांग का प्याला क्या डर है जब साथ है अपने त्रिशुल वाला **जय महाकाल**
ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया हमारे तो सीने में भी आग है हर हर महादेव
Bholenath Status In Hindi For Facebook
क्यों झाकते हों आँखों में मेरे यार
Attitude की आदत है बड़ी पुरानी
jai Bholenath !!
ना मैं शायर हूँ ,ना ही मेरा शायरी से कोई वास्ता है
बस शौक बन गया है महादेव तेरी यादो को बयान करना….
जय भोलेनाथ
जय महाकाल
पता नही था न ,,कि हर बार खुद को साबित करना होता है?
………… …………
वरना,,
मोहब्बत से पहले वकालत ही कर लेती?
.
जय भोलेनाथ….?
हे भोलेनाथ आपकी दुनिया में होंगे हजारों हमारे जैसे।
लेकिन मेरे लिए इस दुनिया में कोई नहीं आपके जैसा।।
जय भोलेनाथ
अलख निरंजन
शिवरात्रिव्रतं ह्येतत् करिष्येऽहं महाफलम।
निर्विघ्नमस्तु से चात्र त्वत्प्रसादाज्जगत्पते।
….आप सभी को बाबा भोलेनाथ का व्रत महापर्व महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं–
मेरी हर सांस में भोलेनाथ आप हो
मेरी हर ख़ुशी में भोलेनाथ आप हो
आपके बिना मेरी ज़िन्दगी में कुछ भी नही
क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही आप हो
?हर हर महादेव भक्तो
हे भोलेनाथ…जिंदगी में फिर से कोई ऐसा मोड न आये……..*
*कि “शायरी” करते करते… किसीसे फिर मोहब्बत हो जाये…..*?
हर हर महादेव
हे भोलेनाथ फेसबुक के तमाम कुंवारे लड़को ओर लड़कियों की शादी करा दे
●●●
इनकी दर्द भरी शायरी देखी नही जाती …
????
भोलेनाथ
संहार करो या
सुधार करो
बस एक बार
तुम आ जाओ
फैला है अत्याचार
असहाय करते पुकार
बस एक बार
नाथ आ जाओ /
⏳⏳जय महाकाल⏳⏳
Latest Bholenath Status In Hindi 2024
ये दुनिया काल से क्या डराएगी
हम तो भस्मी मस्तक लगाया करते है
हमारे स्वामी तो वो भोलेनाथ है
जो शायरी नही, तांडव किया करते है !!
**********************
Vशिव ही दीपक, शिव ही बाती,
“””शिव जो नही तो सब कुछ माटी,
______जय भोलेनाथ
************************
सूअरों की तादाद से
शेर भागा नही करते
भोलेनाथ के दीवाने
किसी के बाप से डरा नही करते !!
***********************
शायरी का #बादशाह हुं
और #कलम मेरी #रानी,
#अल्फाज़ मेरे #गुलाम है,
बाकी #भोलेनाथ की #महेरबानी ।
************************
तकलीफों से वो डरते है
जिनके ह्रद्य में प्राण बसते है
वो काल को देख भी हसते है
जिनके ह्रद्य में महाकाल बसते है !!
*********************
आओ भगतजनो भोलेनाथ जी का शुक्रिया अदा करें???हमारा भोलेनाथजी की कृपा से सब काम हो रहा है?? करते हो तुम प्रभु जी हमारा नाम हो रहा है??पतवार के बिना ही हमारी नाव चल रही है?करते नहीं हम कुछ भी फिर भी मँज़िल मिल रही है?
??ॐनमःशिवायॐनमःशिवाय ??
**************************
भोलेनाथ: मांगो वत्स क्या चाहिए?
भक्त : मुझे पत्नी के साथ लड़ने की शक्ति दो। हिम्मत दो। बुद्धि दो प्रभु।
भोलेनाथ: इसको एक तरफ बैठाओ शायद भांग ज्यादा पी गया है।
###जय भोलेनाथ??.
Bholenath Status Hindi Attitude 2024
(Bholenath Status 1 )
लोग कहते है मौत सामने आई तो डर जाउगा
बे कैलाश पर्वत तक चलने वाला भोले का भक्त हु
ॐ नमः शिवाय कहके निगल जाउगा !!
(Bholenath Status 2)
मै ही आरम्भ मै ही अनादि अंत मैं ही जीवन हूँ, मैं ही मरण हूँ मैं नीलकंठ हूँ, नारायण मैं हूँ मैं केवल देव नहीं महादेव हूँ काल नही महाकाल हु
जय_श्री_महाकाल
(Bholenath Status 3)
आता हु तेरे दर पे
अपना सिर झुकाने को
भोले हजारों जन्म भी कम है
तेरा कर्ज चुकाने में
(Bholenath Status 4)
आग लगे उस मर्दानी को
जिसमें मेरे महाकाल की दीवानगी
न हो !!
(Bholenath Status 5)
भोले से ज्यादा न प्रेम कोई मुझसे कर सकता
और न ही मै किसी और से कर सकता !!
जय महाकाल !!
(Bholenath Status 6)
ओकात मेरी कम है, पर तन मन शिवाला है
काज अपने करता जाऊ, साथ मेरे डमरूवाला है !!
जय महाकाल !!
(Bholenath Status 7)
रम जाऊं, तेरि किस किस अदा पे
भोले
तेरि लीलाए लाख है, मेरा बेताब दिल 1 है !!
जय महाकाल !!
(Bholenath Status 8)
तांडव उनका जैसे स्वर्ग का नजारा हो,
रज भी सोना बन जाए, जब महाकाल तेरा सहारा हो !!