नमस्कार आज हम बिजली बचाओ हिंदी स्लोगन Bijli Bachao Slogan In Hindi आपके साथ शेयर कर रहे हैं.
सरल भाषा में आज हम सेव इलेक्ट्रिसिटी अर्थात बिजली बचाओ के बेहतरीन नारे और स्लोगन लेकर आए हैं. उम्मीद करते है आपको ये नारे पसंद आएगे.
बिजली बचाओ स्लोगन Save Electricity Slogan In Hindi
पानी बचाओ, बिजली बचाओ, सबकों पढाओ का नारा हम बचपन से सुनते आए हैं. पिछले कुछ वर्षों में ही घर घर बिजली पहुच पाई हैं सदियों तक अँधेरे के बीच लालटेन के सहारे उजाला पाने वाली आँखें आज लाइट की आदि सी हो गई हैं.
बिजली कोयले से बनती है यह हमारे सिमित संसाधन है यदि हम इसका समुचित उपयोग नहीं करेगे तो एक दिन ये खत्म हो जाएगे. अतः हमें ऊर्जा संरक्षण तथा बिजली बचाने की दिशा में काम करना होगा, तभी हमारा भविष्य रोशन हो सकेगा.
top 10 slogans to save electricity में आज हम आपके साथ कुछ urja bachao के नारे स्लोगन शेयर कर रहे हैं.
बिजली बचाओ हिंदी स्लोगन Bijli Bachao Slogan In Hindi
Slogans. 1
सेव इलेक्ट्रीसिटी सेव अवर फ्यूचर (बिजली बचाओं भविष्य बचाओं)
Slogans. 2
लाइट की बचत करों, लाइट की बढ़त करों
Slogans. 3
ऊर्जा बिजली हैं अनमोल, ये ही हैं जन जन के बोल
Slogans. 4
बिजली नहीं बचाएगे, तो रोशन घर कहाँ पाएगे.
Slogans. 5
पैदल निकलों सेहत के लियें, बिजली बचाओं भविष्य के लिए.
Slogans. 6
LED बल्ब जलाओं, हर पल बिजली बचाओं
Slogans. 7
बिजली बचाओं, देश को प्रगति की राह पर ले जाओं
Slogans. 8
ऊर्जा बजाओं, पूंजी बढाओं
Slogans. 9
उर्जा बचाओ, सम्रद्धि की तरफ कदम बढाओं
Slogans. 10
जब हम करेगे बिजल की बचत, चर्चा करेगा सारा जगत.
Slogans. 11
सुरक्षित कल के लिए आज बिजली बचाएं
Slogans. 12
ऊर्जा बचाओं, देश में खुशियाँ लाओं
Slogans. 13
बिजली बचाने में योगदान करिए, देश की प्रगति में भागीदार बनिये.
Slogans. 14
ऊर्जा की एक एक यूनिट बचाओं, देश को विकास पथ पर ले जाओं
Slogans. 15
रामराज्य का सपना, बिजली बचत से ही होगा अपना.
Slogans. 16
काली रातों में देख ना पाओगे, अगर बिजली नहीं बचाओगे.
Slogans. 17
जन जन का यही है नारा, ऊर्जा बचत है कर्तव्य हमारा.
Slogans. 18
कम करों इन वाहनों की कतार
वर्ना बिना उर्जा के रहेगा संसार
Slogans. 19
जब तुम ऊर्जा बचाओगे, तभी समझदार कहलाओगे.
Slogans. 20
ऊर्जा सरंक्षण जीवन का संरक्षण हैं.
Slogans. 21
बिन जरूरत तुम बल्ब पंखा न जलाओं, बिजली को आज से बचाओं
Slogans. 22
इस बात का ख्याल रखो सब जन
बिजली का करे हम सिमित उपयोग
बिजली बचाओ पर नारे – Save Electricity Slogan In Hindi
(1)
ऊर्जा बचाओगे, तो हवा, पानी और कोयला भी बचेगा
(2)
ऊर्जा संरक्षण, जीवन का संरक्षण
(3)
अभी लो शपथ, नहीं करेंगे फिजूल बिजली की खपत
(4)
आवाज उठाओ, बिजली बचाओ
(5)
जन-जन में संदेश पहुंचाना है, ऊर्जा को बचाना है
(6)
हर रोज बिजली बचाएंगे, देश का मान बढ़ाएंगे
(7)
सौर ऊर्जा अपनाओ, देश के विकास में हाथ बटाओ
(8)
जन – जन में अब यही है बोल, बिजली – ऊर्जा है अनमोल.
(9)
बिजली की थोड़ी बचत, सच्ची है आपकी बढ़त.
(10)
हर बच्चा, बुड्ढा और जवान, बिजली को बचाकर बने महान.
(11)
इस जग पर उपकार करो, ऊर्जा का संरक्षण करो।
(12)
आज बिजली बचाएं, कल रोशनी पाएं
(13)
बिजली बचाने का करो जतन, यही तो है अनमोल रत्न
(14)
बिजली बचाओ, पैसे बचाओ
(15)
बच्चों को पढ़ाना है, बिजली को बचाना है
(16)
बिजली बचाओगे, तो हर गांव में बिजली पाओगे