आकृति मिश्रा का जीवन परिचय Biography Of Singer Akriti Mishra In Hindi

आकृति मिश्रा Singer Akriti Mishra In Hindi– भारत संगीत के लिए विश्व प्रसिद्ध है. जिसका कारण प्रसिद्ध संगीतकार गायक और गायिका है. आज हम उन्ही में से एक राजस्थान की प्रसिद्ध गायिका युवती आकृति मिश्रा के जीवन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे. तथा संगीत के वीडियोस भी प्रस्तुत करेंगे.

आकृति मिश्रा Biography Of Singer Akriti Mishra In Hindi

आकृति मिश्रा Biography Of Singer Akriti Mishra In Hindi

आकृति मिश्रा एक ऐसी महिला गायिका जिसने संगीत की दुनिया में कदम रखते ही खुद को लोकप्रिय बना दिया. आकृति अपने मधुर वाणी संगीत से सभी के मन को मोहित कर रही है.

आकृति का जन्म झुंझुनूं में हुआ. पर वे वर्तमान में भीलवाड़ा में रहती है. अपनी छोटी से आयु में आकृति ने संगीत की दुनिया में अपना नाम दर्ज करवाया है.

नामआकृति मिश्रा
उपनामआकृति
उम्र18 वर्ष
जन्म2004
नागरिकताभारतीय, राजस्थान
पेशागायिका
धर्म हिन्दू, ब्राह्मण
शिक्षाग्रेजुएशन
वर्तमानभीलवाड़ा
मेलमहिला

आकृति के दादाजी के साथ उनका पूरा परिवार भीलवाड़ा में आज रहता है. आकृति ने अपनी शुरूआती शिक्षा भीलवाड़ा के स्थानीय विद्यालय से प्राप्त की. और आज वे ग्रेज्युएशन की शिक्षा प्राप्त कर रही है.

आकृति की शारीरिक स्थिति को देखकर इन्हें एक पुरुष माना जाता है. लेकिन ये एक महिला है. जो अपनी मीठी मधुर वाणी से संगीत गाकर लोगो का मनोरंजन कर रही है.

ये लगातार यूट्यूब पर संगीत बनाकर उपलोड कर रही है. जिस कारण उनका एक संगीत ”लीलण प्यारी” पुरे राजस्थान में बहुत प्रसिद्ध हुआ है. जो उनके जीवन का अहम पड़ाव माना जा रहा है.

आज आकृति को बड़े बड़े कार्यक्रमो में बुलाया जाता है. जहा ये अपनी प्रस्तुति देकर मधुर संगीत का गायन करती है. इनके संगीत को सुनने के लिए हजारो की संख्या में लोग इकठ्ठा होते है.

इनके यूट्यूब पर लाखो में subscriber है, जो इनके हमेशा विडियो देखते है. सोशल मिडिया साईट पर आकृति के प्रसिद्ध संगीत के स्टेटस् देखने को मिलते है.

आकृति के प्रसिद्ध गीत

  • तेजो बाबो आवेलो
  • मारा तेजा,तेजा रे थाने कैंया डस ग्यो काळो नाग
  • मोरछड़ी थारा हाथा में
  • हारे तेजा मानजा तू सांसरा सु खाली हाथ जावेला
  • लीलण प्यारी जाईजे जाईजे गढ़ खरनालियाँ शहर
  • बिणजारी ऐ हँस हंस बोल प्यारी प्यारी बोल
  • जिसकी नैया श्याम भरोसे
  • हाथ जोड़ करू विनती मारी कुलदेवी ये माय,कई थारा पग में कांटो भागियो
  • रमता पधारो मारे आंगणे जोगणिया मारी
  • बालाजी कद मारी विनती सुनेगा
  • म्यारी कुल देवी रे घणा रे घणा

आकृति मिश्रा के अनेक संगीत हाल ही में आ रहे है. जिसमे कुछ संगीत आपके लिए यहाँ उपस्थित है. आज क्लिक कर सुन सकते है-

ये भी पढ़ें

प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख आकृति मिश्रा का जीवन परिचय Biography Of Singer Akriti Mishra In Hindi आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *