14 November Bal Diwas Children Day 2023 Essay In Hindi And English: नमस्कार दोस्तों आप सभी को बाल दिवस एवं पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्म दिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
आज का निबंध बाल दिवस पर हिंदी और अंग्रेजी में स्टूडेंट्स के लिए सरल भाषा में तैयार किया गया हैं. स्कूल स्टूडेंट्स इस निबंध, भाषण से अपनी प्रस्तुती दे सकते हैं.
बाल दिवस निबंध Children Day 2023 Essay In Hindi And English
bal diwas par nibandh in this essay on Children Day is celebrated in India on 14 November every year. why do we celebrate children’s day?.
when it started and what is the reason behind this day. short essay and information in Hindi and English language for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 students.
they can use Children Day Essay as a speech on bal divas in Hindi or a few lines of short details about bal divas (Children Day) for teachers and students’ school functions.
Children Day 2023 Essay In English Nibandh
children is the wealth of a nation. so children’s day is celebrated all over the world under U.N.O.
Pr. Jawahar Lal Nehru loved children. he found himself happy in the company of children. so nehruji was called ”chacha Nehru”
by good luck, children’s day falls on 14th November. it coincides with the date of birth of late nehruji.
children are required to take part in the program of dancing, singing and sporting this day. children’s films are shown free to children on 14th November.
in schools, children are encouraged to participate in merrymaking. sweets are distributed among children.
just as a gardener looks after plants in the same way children beloved by the elders and is given full opportunity to bloom like flowers.
Children day Speech 2023 In English
14 November Bal Diwas 2023 Children Day Essay In Hindi
बच्चें ही किसी भी देश की सच्ची पूंजी होती है, किसी ने ठीक ही कहा है, बच्चों पर किया गया निवेश ही सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट है। बच्चों के महत्व को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ (यू.एन.ओ.) के तत्वाधान में हर साल १४ नवम्बर को बाल दिवस मनाया जाता है.
चाचा पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चों से बेहद प्यार करते थे। वे स्वयं को बच्चों के बीच सबसे अधिक प्रसन्न महसूस करते थे. इसी कारण उन्हें चाचा नेहरु के नाम से भी जाना जाता है.
१४ नवंबर को हर साल भारत व दुनियाभर में बड़े उत्साह से मनाया जाता है. यह भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु का जन्म दिन भी है.
बाल दिवस (14 नवम्बरः) के दिन विद्यालयों में बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें बच्चें अपनी रूचि के अनुसार गीत, कविता, नाटक व भाषण प्रस्तुत करते है. इस दिन बच्चों के लिए सिनेमाघर में निशुल्क फ़िल्में भी प्रदर्शित की जाती है.
साथ ही विभिन्न तरह के उत्साहवर्धक कार्यक्रमों में उन्हें शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाता है. उन्हें मिठाई व खिलौने भी वितरित किये जाते है.
जैसे ही माली पौधों की देखभाल करता है उसी तरह बच्चों से बुजुर्गों द्वारा प्यार किया जाता है और फूलों की तरह खिलने का पूरा मौका दिया जाता है।
Hello l ask Ouestions please