Dhanteras Wishes In Hindi 2023 | धनतेरस विशेस बधाई व शुभकामना संदेश

Dhanteras Wishes In Hindi:- सभी मित्रों को धनतेरस 2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हमारे पांचदिवसीय दीपोत्सव दिवाली की शुरुआत धनतेरस से ही होती है. इसे धन त्रियोदशी भी कहा जाता हैं.

10 नवम्बर 2023 को धनतेरस हैं. सुख सम्रद्धि एवं एश्वर्य प्रदाता इस Dhanteras पर अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेजने के लिए यहाँ हम कुछ Dhanteras 2023 Hindi Wishes लेकर आए हैं.

जिनमें आप धनतेरस की शायरी, SMS, कोट्स, कविता, इमेजेज आदि अपने फ्रेड्स के साथ फेसबुक या व्हात्सप्प पर शेयर कर सकते हैं.

Happy Dhanteras Wishes In Hindi 2023

Dhanteras Wishes In Hindi 2023 | धनतेरस विशेस बधाई व शुभकामना संदेश

Dhanteras के दिन को बर्तनों व आभूषनों की खरीद बड़ी मात्रा में की जाती हैं. इस दिन धन के देवता कुबेर, एश्वर्य की देवी लक्ष्मी एवं आयुर्वेद के जनक धन्वन्तरी की पूजा की जाती हैं. इस दिन ही भगवान् धन्वन्तरी जी का जन्म हुआ था. जो इस संसार में आयुर्वेद जैसी विद्या लेकर आए थे.

धनतेरस- Dhanteras के दिन सोने चांदी की खरीद का भी विशेष महत्व हैं. इस दिन धातु की खरीद को विशेष महत्व दिया जाता हैं. आरोग्य के लिए धन्वन्तरी को पूजा जाता हैं.

वहीँ यह भी माना जाता है कि धन की देवी लक्ष्मी का जन्म भी इसी दिन समुद्र मंथन से हुआ था. इस कारण उनकी पूजा धनतेरस से आरम्भ होकर दिवाली तक चलती रहती हैं.

यदि आप इंटरनेट पर धनतेरस की विशेस सर्च कर रहे है तो आप सही स्थान पर हैं, यहाँ आपके लिए Happy Dhanteras Best Wishes का पिटारा लेकर आए हैं, जिन्हें आप भी पढ़े और अपने दोस्तों को भी भेजे.

धनतेरस की विशेस – Dhanteras Hindi Dhanteras Wishes 2023, Dhanteras Par Wishes in Hindi

धनतेरस का महत्व, धनतेरस का मतलब, धनतेरस 2023, धनतेरस कब है 2023, धनतेरस के टोटके, धनतेरस पूजन विधि, धनतेरस क्यों मनाया जाता है, धनतेरस विशेस, धनतेरस विशेस इन हिंदी, धनतेरस विशेस इमेजेज, धनतेरस विशेस संस, धनतेरस wishes in hindi, धनतेरस के लिए विशेस, धनतेरस की विशेस, धनतेरस पर विशेस

dhanteras wishes video, dhanteras wishes images, dhanteras wishes in english, dhanteras wishes in marathi, dhanteras wishes sms, dhanteras wishes with name, dhanteras wishes quotes, dhanteras wishes gif, dhanteras wishes sms in english, dhanteras wishes hd wallpapers, dhanteras wishes in hindi, dhanteras wishes in hindi font, dhanteras ki wishes, dhanteras Ke Liye wishes, dhanteras wishes In Hindi.

Happy Dhanteras Wishes In Hindi 2023

[1]

सुख सम्रद्धि से भरी है धनतेरस;
धनतेरस का दिन है आपकों मुबारक;
देव कुबेर है इस दिन की संचालक;
सब मिल के करे पूजा उनकी,
जो है जीवन के संहारक
धनतेरस की बधाई !!

[2]

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
स्वजनों में बना रहे स्नेह और प्यार
सदा होती रहे आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका ये धनतेरस का त्योहार
हैप्पी धनतेरस 2023

[3]

समय बड़ा कमीना है धन के बिना हाथ नही चलता
जन्में या मरे धन का महत्व तो हर वक्त है रहता
कुछ भी कहे ये दुनियां सबकों धन ही है प्यारा
हर कोई देखता सपने धनवान बनने के
श्रद्धा भक्ति रखने वालों पे सदा रहती लक्ष्मी की कृपा
करोड़ो खर्च कर जाए धर्म में फिर भी पैसा बचता सदा
हैप्पी धनतेरस 2023

[4]

On the day of Dhanteras, people wish each other and worship Maa Lakshmi and Lord Kuber for prosperity and abundance. Below mentioned are a few whatsapp messages and wishes that you can forward to your friends and relatives.

[5]

ये धनतेरस इतना ख़ास हो,
घर आपका माँ लक्ष्मी के पास हो
दूर न हो कोई सब आपके पास हो
शुभ धनतेरस 2023

[6]

सोने का रथ
चांदी की पालकी
जिसमें बैठकर लक्ष्मी आई
देने आपकों एवं आपके
परिवार को
धनतेरस 2023 की बधाई

[7]

May this Dhanteras Celebration
bless you with extravagance and thriving…
Bliss comes at your means
Wishing numerous brilliant future in your life
Shubh Dhanteras.

[8]

था इंतिज़ार मनाएँगे मिल के दीवाली…
न तुम ही लौट के आए न वक़्त-ए-शाम हुआ…!!!

[9]

दीपक की रौशनी
मिठाई की मिठास
फ्ठाखों की गूंज
धन धान की बौछार
हर दिन हो आपके लिए
धनतेरस का त्योहार

[10]

Happy #Dhanteras to all.

ll Om Hreem Shreem Kreem Shreem Kuberaaya ll
ll Ashta-Laxmi Mam Gruhe Dhanam Puraya Namah ll

May Goddess Laxmi endow you with opulence & prosperity.

(हैप्पी धनतेरस विशेस)

[11]

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान होगा
लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
शुभ धनतेरस।

[12]

दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार, धन धान की बरसात
हर पल हर दिन आपके लिए लाए
धनतेरस का त्योहार।

[13]

Happy Dhanteras Wishes 2023
धन की बरसात हो,
खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

[14]

Dhanteras 2023 Wishes In Hindi
धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाये खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करें स्वीकार।​

धनतेरस का मतलब क्या है?

धनतेरस हिंदू समुदाय का प्रमुख त्योहार है। इसे धनत्रयोदशी और धन्वंतरी जयंती भी कहते हैं। धार्मिक कहानी के अनुसार धनतेरस के दिन ही भगवान धन्वंतरी का जन्म हुआ था। इसलिए इसे धनतेरस का नाम दिया गया है। भगवान धनवंतरी के पैदा होने के पश्चात उनके हाथों में अमृत से भरा हुआ कलश था।

इसके अलावा भगवान धन्वंतरी को आयुर्वेद का देवता भी कहते हैं। इस दिन विशेष रूप से धन्वंतरी भगवान की पूजा की जाती है। धनतेरस का त्यौहार कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को आता है और दीपावली के पर्व की शुरुआत भी हो जाती है।

आशा करता हूँ आपको यहाँ Dhanteras Wishes की Shayari पसंद आई होंगी। आप इन शायरीयों के माध्यम से अपने दोस्तों रिश्तेदारों आदि को Dhanteras की बधाई भेज सकते है. तथा उनके लिए ये दिवाली खुशियाँ लेकर आए इसके लिए मंगलकामना कर सकते हैं.

Dhanteras जैसे पर्व को हर भारतीय घर परिवार में श्रद्धा व पूर्ण आस्था के साथ मनाया जाता हैं. दुसरे शब्दों में कहे तो यह दिवाली के पर्व की शुरुआत हैं. असत्य पर सत्य की एवं अन्याय पर न्याय के विजय प्रतीक पर्व के रूप में दिवाली का त्योहार मनाया जाता हैं.

इस अवसर पर आप अपने मित्रों व रिश्तेदारों को धनतेरस 2023 की शुभकामना जरुर भेजे और उन्हें इस बड़े पर्व की बधाई इस शायरी संदेश के जरिये दे तो अवश्य ही उन्हें अच्छा लगेगा.

यदि आप Dhanteras से जुड़े अन्य लेख पढ़ना चाहते है अथवा जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हम आपकों यहाँ निचे हमारे अन्य सम्बन्धित लेख बता रहे हैं.

यदि आपको इस पोस्ट में Dhanteras Hindi Wishes 2023 अच्छी लगे तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

Leave a Comment