नमस्कार दोस्तों आज का निबंध राजनीति का अपराधीकरण पर निबंध Essay on Criminalization of Politics in Hindi पर दिया गया हैं.
आज के निबंध में हम आसान भाषा में जानेगे कि राजनीति में अपराध के लिंक क्या होते है किस तरह स्वस्थ लोकतंत्र में अपराध की दुनिया घातक हैं. उम्मीद करते है आपको ये निबंध पसंद आएगा.
राजनीति का अपराधीकरण पर निबंध Essay on Criminalization of Politics in Hindi
राजनीति का अपराधीकरण- अब्राहम लिंकन के अनुसार लोकतंत्र जनता का , जनता के लिए, जनता द्वारा चलाई जाने वाली शासन की पद्दति का नाम है.
मगर यदि आज के परिपेक्ष्य में भारतीय राजनीती पर नजर डाली जाए तो यहाँ जनहित को बजाय अपराधियों के समूह नजर आते है. आजादी के बाद से ही हमारी राजनीति का अपराधीकरण आम बात है.
भारतीय राजनीति में बढ़ता अपराधीकरण- कहने को भले ही भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, मगर इनके राजनितिक चरित्र में अभी तक अपराधियों का दबदबा कायम है.
मुख्यतः चुनावों के समय देश के कई इलाकों में नेताओं द्वारा माफियाओं का सहारा लेना, व ऐसे लोगों को टिकट देना जो अपने अतीत में जुर्म की दुनिया से तालुकात रखते थे, कई द्रष्टान्त देखने को मिले है.
सभी बड़ी भारतीय राजनितिक पार्टियों में ऐसे सासंदों व विधायकों की बहुत बड़ी संख्या है. जिन पर विभिन्न धाराओं के तहत संगीन आरोप है.
कुछ तो इसकी सजा भी भुगत चुके है. देश के कई संवेदनशील इलाकों में चुनाव के दिन धन का अनियंत्रित उपयोग व हिंसा की घटनाएं इस समस्या का जीता जागता उदहारण है.
जब इस तरह के चरित्र के लोग चुनकर हमारी लोकसभा व विधानसभाओं में जाएगे तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार व अपराधीकरण को राजनीती में प्रश्रय ही मिलेगा.
भारतीय राजनीति का अपराधीकरण (Criminalization of Indian politics In Hindi)
यदि गौर किया जाए आखिर राजनीति का अपराधीकरण का मुख्य जिम्मेदार कौन है, चुनाव लड़ने वाले नेता या मतदाता. जिस तरह लोकतंत्र को जनता का जनता के द्वारा परिभाषित किया जाता है,
हमें भी अपने सवाल का जवाब मिल जाता है. क्योंकि लोकतंत्र में सर्वोच्च सता जनता है वही राजनेताओं को संसद तक पहुचने की शक्ति देती है,
अर्थात राजनीती की शक्ति जनता में निहित है. अपराधीकरण का इतिहास रहा है, कि इन्होने स्वयं को जिम्मेदार बताने की बजाय आरोपण का सहारा लिया है. राजनेता इसका जिम्मेदार जनता को मानते है, जनता ऐसे राजनेताओं व उनकी पार्टियों को.
धन व अपराध के बल पर चुनाव जितने वाले नेताओं को जनता ही सरकार में पहुचने का अवसर देती है. राजनीती के खेल में माहिर ये खिलाड़ी स्वयं पर आस न आने देते हुए सफेदपोश का सहारा लेकर अपने असली रूप को छिपा देते है, बाहर से जनता के सेवक व इनका दुष्ट चरित्र भीतर ही भीतर राजनीती में अपराध को जन्म देता है.
राजनीति का अपराधीकरण रोकने के प्रयास (Efforts to stop criminalization of politics In Hindi)
इस तरह यह अपराध का खेल चलता रहता है. हालाँकि भारतीय संविधान द्वारा राजनीति का अपराधीकरण को समाप्त करने के लिए वर्ष 1951 में जनप्रतिनिधित्व कानून पारित किया गया था.
इसकी आठवी धारा के मुताबिक़ दो वर्ष तक की सजा भुगत चुका व्यक्ति किसी भी निकाय का चुनाव नही लड़ सकेगा. मगर चतुर लोगों द्वारा विविध हथकंडे अपनाकर इस कानून को पुर्णतः निष्प्रभावी सा बना दिया है.
अपराधी को अपने अपराध की सजा न सुनाए जाने अर्थात उस पर आरोप सिद्ध न हो जाने तक वह निर्दोष ही रहता है, इस अनुबन्धं के जरिये ये लोग राजनीती में अपनी पकड़ बना लेते है तथा अपनी राजनितिक शक्ति का दुरूपयोग करते हुए उन गुनाह के सबूतों को समाप्त करते हुए एक दिन बेगुनाह साबित करने में भी सफल हो जाते है.
जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 (Public representatives act)
वर्ष 2002 में माननीय सुप्रीम कोर्ट ऑफ इण्डिया द्वारा एशोसिएशन ऑफ डेमोक्रेसी रिफोर्म मामले की सुनाई करते हुए यह आदेश जारी किया था.
कि प्रत्येक प्रत्याशी को अपना इलेक्शन एफिडेविट भरने के साथ ही यह स्पष्ट रूप से जानकारी देनी होगी, कि उनके खिलाफ किसी न्यायालय मंच में ऐसे किसी गुनाह के लिए केस नही है, जिसमे दो वर्ष या इससे अधिक की सजा हो सकती है.
अलग अलग कानूनी परिभाषाओं के कारण यदि कोई प्रत्याशी चुनाव जीत जाता है, तो जनप्रतिनिधित्व कानून की यही 8 वीं धारा निष्प्रभावी हो जाती है, अपराधी नेता को दो वर्ष से अधिक की सजा हो जाने पर भी वह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित नही किया जाएगा.
इस तरह के ढुलमुल कानून ही भारतीय राजनीति का अपराधीकरण को रोकने की बजाय यथावत बनाए रखने में अप्रत्यक्ष रूप से मदद करते आए है.
भारतीय राजनीति का बदलता स्वरूप (Changing form of Indian politics In Hindi)
भारत के विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं, लोकसभा व राज्यसभा में ऐसे अपराधी नेताओं की सूची पर गौर किया जाए तो कई सैकड़ो ऐसे जनसेवक निकल कर आएगे, जो किसी न किसी अपराध की सजा भुगत चुके है अथवा न्यायालय के किसी प्रकरण में सुनवाई लम्बित है.
हाईकोर्ट ने हाल ही में यह निर्देश जारी किया था कि राज्यों की विधानसभा व लोकसभा के चुनावों का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को अपने चुनावी शपथ पत्र में उनके खिलाफ किये गये सभी अपराधिक मामलों की संख्या व ब्यौरा प्रस्तुत करना होगा. कोर्ट की इस गाइडलाइन से यह मंशा थी, की जनता अपने अमुक जनसेवक के असली चरित्र से वाकिफ हो सके.
तथा अपने हित में सही फैसला करते हुए योग्य उम्मीदवार का चयन कर सके. इतना कुछ होने के उपरांत भी बड़ी संख्या में अपराधी नेता हमारी शासन व्यवस्था को चला रहे है और निरंतर चुनाव जीतते ही जा रहे है.
राजनीति का अपराधीकरण पर बने कानून (Laws on Criminalization of Politics In Hindi)
हमारे देश की राजनीती को अपराध मुक्त करने के लिए जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम लाया गया था. मगर इसके लागू हुए 75 से अधिक वर्ष का समय हो चूका है, आज के समय एवं उस समय की परिस्थतियों में बहुत बदलाव आ चूका है.
अतः अब संसद द्वारा इस विषय को अति आवश्यक समझते हुए जनप्रतिनिधित्व कानून में संशोधन करना चाहिए एवं ऐसे कठोर प्रावधान किये जाने चाहिए,
जिससे भारतीय राजनीती से अपराधीकरण की प्रवृति हमेशा के लिए समाप्त हो जाए. हाल ही वोटिंग मशीनों पर उठे सवाल व राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रक्रिया में खर्च किये जाने वाले धन को लेकर भी समय समय पर कानून बनाए जाने चाहिए.
इस दिशा में 1996 में भी कुछ कानून बनाए गये थे जिनमे हर राजनितिक दल को अपने प्रत्याशी पर खर्च होने वाले धन का ब्यौरा सार्वजनिक करना होगा, ऐसा न करने की स्थति वह खर्च उसका व्यक्तिगत ही माना जाएगा,
साथ ही दो चुनावी स्थानों से अधिक व राष्ट्र ध्वज व राष्ट्र गान का अपमान करने पर न्यायालय द्वारा दोषी ठहराया गया व्यक्ति भी लोकसभा व विधानसभा के लिए चुनाव नही लड़ सकेगा.
वर्ष 2003 में भारतीय संसद द्वारा उम्मीदवारों के चुनावी खर्च को नियंत्रित करने हेतु एक अधिनियम भी लाया गया जिसके अनुसार लोकसभा चुनाव में 25 लाख व विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अधिकतम 10 लाख रुपयें राशि का प्रावधान किया गया था.
अब वक्त आ चूका है, हमारी राजनीती में पनप रहे अपराधी लोगों को के काले चिट्टों को मिडिया के सामने लाया जाए, उनके झूठे चुनावी घोषणा पत्र को सभी के सामने लाए जावे.
तथा इस तरह के मक्कार लोगों का सामाजिक बहिष्कार कर भारतीय राजनीति का अपराधीकरण की जड़ को समाप्त करने में हमारा मिडिया व समुदाय महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते है.
लेकिन इन सबमें जनता की सबसे अहम भूमिका है, उन्हें गहन जांच पड़ताल के बाद ही अपने मत का समुचित उपयोग करते हुए एकजुटता दिखानी होगी.
देश भर में इस तरह के एंटी पोलिटिकल क्राइम आन्दोलन करना होगा. स्वस्थ भारतीय राजनीती के लिए ऐसा कदम अब अपरिहार्य है.
राजनीति का अपराधीकरण Criminalization Of Politics In Hindi
देश की आजादी के बाद लोकतंत्र कों भारत शासन व्यवस्था का आधार बनाने का मुख्य उद्देश्य यही था, कि राष्ट्रीय और निकाय शासन व्यवस्था में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए.
स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 साल बाद भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र भले ही कहा जाए, मगर जिस तरीके से हमारी राजनीति का अपराधीकरण बढ़ रहा हैं. यक़ीनन भारतीय लोकतंत्र के लिए आगामी आने वाली सबसे बड़ी चुनौती की आहट हैं.
What Is Meaning Of Criminalization Of Politics In Hindi
राजनीति का अर्थ आदर्श शासन व्यवस्था माना जाता है, मगर आज के परिपेक्ष्य में यह अपनी मर्यादा और नैतिक मूल्यों का विस्मरण कर चुकी हैं.
यही वजह हैं आए दिन हम साम्प्रदायिकता, जातिवाद, भाई-भतीजावाद,वंशवाद और कलंकित चरित्र वाले राजनेताओं के बारे में पढ़ने को मिल ही जाता हैं.
आज के नेता लोग साम, दान, भेद, दण्ड किसी भी उपाय के जरिये सत्ता और पद प्राप्ति की होड़ में बने रहते हैं. सरकारी तन्त्र के क्लर्क से लेकर शासन दल के नेता तक पर भ्रष्टाचार, और कुचरित्र के आरोंप लगते हैं.
राजनीति में इस अपराधीकरण की परम्परा ने लोकतंत्र का अर्थ जनता का, जनता के लिए और जनता के द्वारा की परिभाषा को बदल कर स्वय का, स्वय के परिवार के लिए, जनता द्वारा चुने जाने वाले शासन का पर्याय बन चूका हैं.
अब तक के छोटे-बड़े घोटालों में किसी न किसी रूप से हमारे राजनेताओ से जुड़े हुए हैं, चाहे वो सीधे तौर पर हो, या अप्रत्यक्ष तरीके से. जो राजनीती में अपराध की अधिकतम सीमा हैं.
कुकर्म इंसान के चरित्र का हिस्सा ही होता हैं, गलत उम्मीदवार चयन एवं समाज में व्याप्त जातिवाद के कारण के तरह के अपराधी तत्व राजनीती में अपने पैर पसारने में सफल हो जाते हैं.
राजनीति का अपराधीकरण पर निबंध- Essay On Criminalization Of Politics In Hindi
यदि किसी विभाग का शीर्ष अधिकारी अच्छे चरित्र का न हो, अपराधी प्रवृति में यकीन करने वाले इस तरह के नेता या अधिकारी के विभाग से स्व्छ्द, जनहित और कार्यो की पारदर्शिता की उम्मीद नही की जा सकती.
चाहे हमारा सिस्टम कितना भी क्यों न बदल दिया जाए, यदि इस तरह के लोग सिस्टम का हिस्सा होंगे तो परिस्थतियों को पूरी तरह बदलना आसान नही होता हैं.
भ्रष्ट तन्त्र और भाई-भतीजेवाद के कारण आज योग्य जन सरकारी सेवा के विशिष्ट पदों तक नही पहुच पाते हैं. राजनीती में धाक रखने वाले नेता किसी राजकीय भर्ती कों सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं.
उस भर्ती प्रक्रिया में कुछ लोग बिना उस पद के योग्य होते हुए भी ऐसे नेताओ के सहयोग और सिफारिश के दम पर सिस्टम में आ जाते हैं, दूसरी तरफ जो व्यक्ति इस प्रकार के पदों के असली हकदार होते हैं, उन्हें वचित होना पड़ता हैं.
आवश्यक योग्यता होने के उपरान्त भी न चुने जाने वाले युवाओं में हमारे सिस्टम के प्रति कुंठा और विद्रोह के भाव भर जाते हैं, नतिजेजन हमारी व्यवस्था से उनका विशवास उठ जाता हैं और लोग अपराध की दुनियाँ में चले जाते हैं. राजनीति में अपराधीकरण की इसी व्याधि के कारण हमारा देश कई क्षेत्रों में पिछड़ रहा हैं.
अब वक्त आ चूका हैं, सभी लोग जाति, धर्म और वर्ग की न्यून परिधियों का त्याग करते हुए एकजुट हो. राजनीती में व्याप्त अपराधीकरण को जड़ से मिटाने के लिए प्रयास करे.
सदियों पुरानी इस व्यवस्था को रातोंरात तो नही बदला जा सकता, मगर निरंतर प्रयास से इसका निदान सम्भव हैं.
अपराधीकरण की इस प्रवृति पर रोक लगाने में हमारा राष्ट्रिय चुनाव आयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं. क्युकि अधिकतर राजनेता वंशवाद और अपने धन के बल पर ही चुनावों में उतरते हैं, तथा इसका अनियंत्रित उपयोग करते हुए चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज हो जाते हैं.
पैसे के प्रभाव की अधिकता के कारण स्वेच्छा से जनसेवा की इच्छा रखने वाले कर्तव्यनिष्ट नवयुवक आगे नही बढ़ पाते हैं, या उन्हें धन प्रभाव से परास्त कर दिया जाता हैं.
हार की कुंठा से ईमानदारी लोग राजनीती की राह छोड़ देते हैं, जिससे ऐसे भ्रष्ट लोगों को अच्छा अवसर मिल जाता हैं.
दूसरी तरफ सता के लोभी राजनेता वोटबैंक और साम्प्रदायिक राजनीती का सहारा लेते हैं. आम-जन को जरुरी चुनावी मुद्दों से भटकाकर धर्म और जातीय मामलों में उलझा देते हैं.
आज की राजनितिक पार्टिया भी किसी चुनावी क्षेत्र में अपना प्रत्याशी चयनित करने के लिए उम्मीदवार की आयु, योग्यता और चरित्र पर ध्यान देने की बजाय वहाँ के राजनितिक समीकरण को विशेष वरीयता देती हैं. इस कारण भी लोग जातिवाद की मानसिकता पर अपना मतदान करते हुए, उन दलों के राजनितिक उद्देश्यों कों पूरा करते हैं.
हमारे सविधान का आधार धर्मनिरपेक्षता मानी जाती हैं, जो चुनावी क्षेत्र में तो बिलकुल व्यवहार में नजर नही आती हैं. भारत के सविधान और देश की अखंडता की शपथ लेने वाले यही राजनेता चुनावी समय में धर्मनिरपेक्षता कों डेस्क में रखकर जातिवाद का मुखोटा धारण कर जनता से जाति के नाम पर वोट मागते हैं.
जीप घोटाला, बीएचयू फंड घोटाला, हरिश्चंद्र मूंदड़ा कांड, तेजा लोन घोटाला, नागरवाला कांड, कुओ तेल कांड, बोफोर्स तोप घोटाला, प्रतिभूति शेयर घोटाला, हवाला कांड, यूरिया खाद घोटाला, बिहार का चारा घोटाला, केतन पारिख शेयर घोटाला, तहलका काण्ड, स्टाम्प पेपर घोटाला, हसन अली खान टैक्स चोरी घोटाला, सत्यम घोटाला, खाद्यान्न घोटाला, हाउसिंग लोन घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, आदर्श सोसायटी घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला आदि.
हालाँकि वर्तमान सरकार के तीन वर्षो में कोई हेराफेरी की घटना न घटित होना एक बदलते भारत का प्रतीक हो सकती हैं. इस प्रकार के सकारात्मक कार्यो और प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए.
हमारे शासन तन्त्र में आज भी कई बड़े बाहुबलियों का वर्चस्व कायम हैं. जो अपने अपराधिक इतिहास को सफेद शोला पहनाकर आज शासक बने हुए हैं,
प्रत्येक वयस्क मतदाता को चाहिए, कि वो अपने मताधिकार का सोच समझकर और बिना प्रलोभ में आए, इस अधिकार का अपने विवेक से उपयोग करे.
राष्ट्रिय चुनाव आयोग भी अपनी अचार सहिंता में आवश्यक बदलाव करते हुए, जहाँ तक संभव हो अपराधी प्रवृति तथा भ्रष्ट चरित्र के लोगों को राजनीती में प्रवेश से पूर्व रोकथाम के लिए आवश्यक पहल करे.
किसी तरह अपने कुकर्मो को छुपाकर यदि कोई शासन व्यवस्था का हिस्सा बन जाता हैं, तो उनके खिलाफ सबूत की मौजूदगी पर कठिन से कठिन यातना का प्रावधान हो तो हमारी राजनितिक व्यवस्था से अपराधीकरण की प्रवृति को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता हैं.
कहा जा सकता हैं. अब वक्त आ चूका हैं, देश के प्रत्येक जागरूक मतदाता, चुनाव आयोग और सभी राजनितिक दलों को पुनः एक बार हमारी राजनितिक व्यवस्था का अवलोकन करना होगा.
राजनीति का अपराधीकरण में कमी लाने के लिए जागरूकता के साथ-साथ हमारी आचार सहिंता में बदलाव लाकर बहुत बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता हैं.
भारत में राजनीति का अपराधीकरण और भ्रष्टाचार (Criminalization Of Politics In India In Hindi)
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के पहले ब्रिटिश शासन में आदमी बदतर जीवन जी रहा था. स्वतंत्र भारत में प्रत्येक नागरिक की यह अपेक्षा थी कि अब उसके जीवन में खुशहाली आएगी. मगर गरीब की स्थिति अब भी बदतर बनी हुई हैं. देश की प्रगति का पूरा लाभ अभी तक उसे प्राप्त नहीं हो सका हैं.
बहुसंख्यक गरीब तबके को अभी भी विकास का अपेक्षित लाभ प्राप्त नहीं हुआ हैं. गरीबी और अमीरी के मध्य खाई और अधिक गहरा गई हैं.
स्वतंत्रता के बाद में अमीर वर्ग ही सर्वाधिक लाभान्वित हुआ हैं. भारतीय राजनीति की जो दशा हैं. वह देश की प्रगति के लिए चिंतनीय हैं.
भारतीय राजनीति का अपराधीकरण एक ऐसी परिघटना है जिसने भारतीय लोकतंत्र को दिशा विहीन कर दिया हैं. चुनावों में बाहुबल और धनबल के बुरे प्रभाव ने सम्पूर्ण लोकतांत्रिक व्यवस्था को क्षत विक्षत कर दिया हैं. इस प्रवृति से चुनावी राजनीति का अपराधीकरण हो गया हैं.
राजनीति का अपराधीकरण भारतीय लोकतंत्र के लिए सबसे गम्भीर चुनौती बन गया हैं. हालांकि विगत वर्षों में चुनाव में भ्रष्टाचार को कम करने के लिए चुनावी प्रक्रिया में अभूतपूर्व सुधार किये हैं.
ई वी एम मशीनों के प्रयोग, संवेदनशील बूथों की विडियोग्राफी, निष्पक्ष चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, चुनाव आचार संहिता को लागू करना आदि कुछ सकारात्मक उपाय भी किये गये हैं.
इन सुधारों के बावजूद राजनीति में अपराधी तत्वों की सक्रिय भूमिका व भागीदारी चिंता का विषय हैं.
राजनीति में अपराधीकरण का अर्थ (The meaning of criminalization in politics In Hindi)
राजनीतिक अपराधीकरण वह प्रवृति है जिसके अंतर्गत अपराधिक प्रवृति पृष्टभूमि के लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं.
राजनीति में प्रवेश करने, सत्ता को प्राप्त करने व सत्ता में बने रहने के लिए राजनीतिज्ञों द्वारा समय समय पर अपराधियों की मदद लेना राजनीतिक अपराधीकरण कहलाता हैं.
येन केन प्रकारेण सत्ता के गलियारों तक पहुचने की महत्वकांक्षा ही अनैतिक व अपराध प्रदान साधनों के प्रयोग के लिए प्रेरित करती हैं. भारत में राजनीति को एक फायदेमंद व्यवसाय के रूप में मान लेने की प्रवृत्ति ही राजनीतिक अपराधीकरण को जन्म देती हैं.
दलीय राजनीति में अपराधीकरण की और अधिक संभावना रहती हैं. क्योंकि इसमें सत्ता में आने का रास्ता चुनाव के माध्यम से ही खुलता हैं.
मत प्राप्त करने के लिए जब राजनीतिज्ञ व राजनीतिक दल मतदाताओं को नीतियों और कार्यक्रमों से प्रभावित न करके धन, बल, भय व आतंक का सहारा लेते हैं तब राजनीति का अपराधीकरण हो जाता हैं.
चुनावी राजनीति के कारण ही अपराधियों और राजनीतिज्ञों में आपस में सांठ गाँठ पैदा होती हैं. यह दोनों अपने अपने निहित स्वार्थों से प्रेरित होकर एक दूसरे से लाभ उठाने के मंसूबों पर कार्य करते हैं.
जहाँ चुनावों में जीतने के लिए अपराधिक तत्व राजनीतिज्ञों की मदद करते हैं वही सत्ता में आने के बाद राजनेता अपराधियों को राजनीतिक शरण देकर उनकी मदद करते हैं.
राजनीति के अपराधीकरण के कारण (Causes Of criminalization of politics)
- राष्ट्रीय चरित्र का पतन
- गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी
- राष्ट्रीयता की भावना का अभाव
- भौतिकवादी प्रवृति
- राजनेताओं व राजनीतिक दलों द्वारा साधनों की पवित्रता में विश्वास न करना.
- पुलिस, राजनीतिज्ञों, नौकरशाहों व अपराधियों में परस्पर अनैतिक सांठ गाँठ
- चुनावी राजनीति पर बाह्य तत्वों का प्रभाव
- जनता द्वारा अपराधिक प्रवृति के राजनीतिज्ञों की स्वीकार्यता
- कानूनों को प्रभावशाली रूप से लागू न करने की व्यवस्था
- न्यायिक प्रणाली की मूलभूत खामियाँ
- दलीय राजनीति व सत्ता प्राप्ति की अत्यधिक राजनीतिक लालसा.
- निर्वाचन प्रणाली की खामियाँ
- शासन की क्षमता और गुणवत्ता में भारी गिरावट
- अपराधिक तत्वों का समाज में दबदबा व स्वीकार्यता
- धन, बल व राजनीति का मिश्रण
- निष्पक्ष, ईमानदार व राष्ट्रहितों के प्रति कटिबद्ध नेतृत्व का अभाव
भारतीय राजनीति का वर्तमान परिदृश्य (Present Overview of Indian politics)
16 वीं लोकसभा के 34 प्रतिशत सदस्य अपराधिक पृष्ठभूमि वाले है. जिनके विरुद्ध अपराधिक मामले विचारधीन हैं.
हमारे जन प्रतिनिधियों में अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों की निरंतर बढ़ती संख्या लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता.
भारतीय राजनीति में निरंतर बढ़ते हुए अपराधियों की संख्या इसके अपराधीकरण का स्तर प्रदर्शित करती है. सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने उम्मीदवारों का चयन अलोकतांत्रिक व निरकुंश ढंग से करता हैं.
सबसे बड़ा कारण है सभी राजनीति दल केवल इस बात से चिंतित रहते है कि उनके उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित हो.
सभी दल ईमानदार छवि वाले लोगों की तुलना में धनबल और बाहुबल वाले जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट देते हैं.
राजनीति के अपराधीकरण के दो भिन्न अर्थ में देखा जा सकता हैं. संकीर्ण अर्थ में अपराधियों का विधानसभा और भारतीय संसद में प्रत्यक्ष प्रवेश व हस्तक्षेप से हैं.
व्यापक अर्थ में अपराधिक पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चुनावी राजनीति और शासन को प्रभावित करने से सम्बन्धित हैं.
इसमें धन व बाहुबल से किसी राजनीतिक दल की मदद करना, असामाजिक तत्वों के माध्यम से बूथ केपचरिंग व चुनावों में फर्जी मतदान करना. विपक्षी उम्मीदवार के मतदाताओं का धमकाना, हत्या कर देना आदि गतिविधियाँ सम्मिलित हैं.
पिछले दो तीन चुनावों में अपराधिक प्रष्ठभूमि वाले लोगों का सभी राजनीतिक दलों ने भरपूर उपयोग किया हैं. पार्टी के लिए फंड जुटाने से लेकर बल व पैसे के जोर पर मतदाताओं के रूख बदलने में अपराधियों की भूमिका में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है.
चुनावों का प्रबंधन, चुनाव प्रचार में भीड़ जुटाना, बैठकों व सम्मेलनों में पैसे से या डराकर भीड़ इकट्ठी करना, नियोजित ढंग से अपराधिक पृष्टभूमि के कार्यकर्ताओं की फौज बनाना एक सामान्य सी बात हो गई हैं.
स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक यही गणित काम करता हैं. पूर्व में अपराधी सक्रिय राजनीति से बाहर रहकर अपने पसंदीदा दल की मदद करते हैं. अब इस व्यवहार में बदलाव आ गया हैं.
अब वे केवल उम्मीदवारी हासिल करके चुनाव जीत रहे हैं. बल्कि मंत्री बनकर इस देश के नीति निर्धारक बन गये हैं. भारतीय राजनीति में दागी मंत्री एक मशहूर संज्ञा बन चुकी हैं.
देश के प्रत्येक कोने में चुनावों का अपराधिक गतिविधियों से सनिकट संबंध रहा हैं. किसी विशेष उम्मीदवार को मत डलवाने से लेकर मतदाताओं को डराना, धमकाना, उन्हें मतदान केंद्र तक पहुचने से रोकना विगत 20 साल में एक भी चुनाव बिना हिंसक गतिविधियों व धन बल के प्रयोग के बिना सम्पन्न नहीं हुआ हैं.
कई बार तो प्रतिद्वन्द्वी उम्मीदवार की हत्या कर दी गई ताकि चुनाव रद्द कर दिए जावे. इन अराजकतापूर्ण स्थिति व हिंसक गतिविधियों का कारण ही राजनीतिज्ञों और अपराधियों के मध्य स्थापित सांठ गाँठ हैं. कई कट्टर अपराधी जेल में बैठे बैठे चुनाव जीतकर संसद के गलियारे तक पहुच जाते हैं.
ऐसे अपराधिक पृष्टभूमि वाले तत्वों के विरुद्ध सभी प्रकार के मामले विचारधीन हैं जिसमें हत्या, डकैती, अपहरण, जबरन वसूली से लेकर बलात्कार जैसे जघन्य अपराध शामिल हैं.
राजनीति में अपराधीकरण को रोकने के उपाय (Step To Control Politics Of criminalisation In Hindi)
- राजनीतिक दलों में अंदरूनी लोकतंत्र व जवाबदेही का विकास
- संविधान द्वारा राजनीतिक दलों की कार्यप्रणाली व व्यवहार को नियंत्रित करने हेतु कानूनी व्यवस्था का प्रावधान.
- जो अपराधी राजनीति में सक्रिय है उनके विरुद्ध चल रहे मुकदमों के शीघ्र निपटान हेतु फास्ट ट्रेक न्यायालयों की विशेष व्यवस्था.
- त्वरित न्यायिक निर्णयों द्वारा अपराधी तत्वों को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित करना.
- कानूनों में वांछित संशोधन व परिवर्तन कर अपराधिक पृष्टभूमि वाले तत्वों के चुनाव लड़ने पर प्रतिबन्ध लगाना.
- निर्वाचन आयोग का निष्पक्ष व पारदर्शी गठन.
- जिनके खिलाफ दो या दो से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबन्ध लगाना.
- उन राजनीतिक दलों पर जुर्माना व दंड लगाने का प्रावधान हो जो अपराधियों को टिकट देते हैं.
- नोटा व अन्य पुख्ता उपायों की व्यवस्था हो जिससे अपराधिक पृष्टभूमि का व्यक्ति चुनाव न जीत सके.
- भविष्य में प्रभावी ऑनलाइन निर्वाचन की व्यवस्था प्रारम्भ करना.
राजनीति में बढ़ते अपराधीकरण पर एम एन वोहरा समिति की रिपोर्ट
भारतीय राजनीति के अपराधीकरण की गंभीरता की जांच पड़ताल व अध्ययन हेतु शासन द्वारा एम एन वोहरा की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी.
समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में माफिया नेटवर्क एक समानांतर सरकार चला रहा हैं. शासकीय मशीनरी या राजतंत्र हाशिये पर कर दिया गया हैं.
भारतीय मतदाता उदासीनता, अगम्भीरता व भावशून्यता ने इस प्रवृति में अभिवृद्धि की हैं. माफिया गिरोहों को स्थानीय नेताओं से संरक्षण प्राप्त होने से उन्होंने गैर कानूनी रूप से लाभ प्राप्त करना आरम्भ कर दिया.
कालान्तर में माफिया राजनेताओं का द्विगठबंधन, त्रिगठबंधन ने बदल गया हैं. पुलिस अपराधी और राजनेताओं का गठजोड़ भारतीय लोकतंत्र को दीमक की तरह चाट रहा हैं.
सार्वजनिक जीवन से भ्रष्टाचार को मिटाकर राजनीतिक व्यवस्था को अपराधीकरण से बचाना, भारतीय चुनावी राजनीति की प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए.
न्यायपालिका, पुलिस, निर्वाचन आयोग व नौकरशाही की निष्पक्षता एवं जनता की चुनावी प्रक्रिया में ईमानदार व सक्रिय भागीदारी से ही राजनीति में अपराधीकरण कम हो सकता हैं.
राजनीति का अपराधीकरण पर निबंध – Bhartiya Rajniti Me Apradhikaran Essay In Hindi
प्रस्तावना– आदिम मानव समाज प्राकृतिक नियमों से शासित होता था. सभ्यता के विकास के साथ साथ उसे सर्वस्वीकृत शासन तंत्र की आवश्यकता हुई. अतः राज्य संस्था अस्तित्व में आई.
अपराध बढ़े तो अपराधियों को दंडित करने को कानून बने. आज तो राजनीति राज अर्थात सत्ता हथियाने की कूट नीति बन गई हैं.
राजनीति क्या है– नीति शब्द के यों तो अनेक अर्थ हैं किन्तु सामान्यतया आचरण के श्रेष्ठ तथा सुसम्मत ढंग को ही नीति माना गया हैं.
धर्मनीति, युद्ध नीति व्यवहार नीति आदि शब्दों से नीति विधि विधान निपुणता और कौशल का भी बोध कराती हैं राज्य करने की नीति ही राजनीति हैं.
राजनीति पूर्णतया धर्मनीति पर होनी चाहिए, किन्तु आज तो राजनीति का अर्थ ही उल्ट गया हैं. राजनीति की पाश्चात्य अव धारणा के अनुसार छल, कपट, कुटिलता और क्रूरता से राजनीतिक विरोधियों को परास्त करना और सत्ता हथियाना ही राज नीति माना जाता हैं.
अपराध क्या हैं– अपराध व्यक्ति और समाज के प्रति किया गया ऐसा आचरण है जिसे परम्परा से या विधि से दंडनीय माना गया हैं. भारत में अपराधियों को दंड देना और सज्जनों की सुरक्षा करना सबसे प्रधान राजधर्म माना गया हैं.
संवर्धन च साधुनाम दुष्टानां च विमर्दनम
राजधर्म बुधा प्राहु दंड नीति विचक्षणाः
अपराधों का राजनीतिकरण– राजनीती में अपराधी प्रवृति के लोगों का प्रवेश ही राजनीति का अपराधीकरण हैं अथवा अपराधों का राजनीतिकरण कहा जा सकता हैं अर्थात् अनैतिक आचरण करने वालों का राजनीति के शिखरों पर बैठना अपराधों का राजनीतिकरण बन गया हैं.
आज राजनीति का व्यापक और बहुमुखी अपराधीकरण हो चुका हैं. सुसंस्कृत और पेशेवर दोनों प्रकार के अपराधी राजनीति के मुखौटे लगाए देश के भाग्यविधाता बने हुए हैं.
मतदाताओं को आतंकित करके मतपेटियों को लूटकर और इससे काम न चले तो राजनीतिक विरोधियों को ठिकाने लगाकर राज पर अधिकार कर लेना ही आज की राजनीति हैं.
निवारण के उपाय– राजनीति का अपराधीकरण कैसे रुके. इसका अंतिम और सुनिश्चित उपाय तो जनता के हाथों में हैं. वह अपराधी प्रवृति और अपराधिक इतिहास के व्यक्तियों को चुनकर न भेजे.
चरित्रवान न्यायपालिका आगे आए और अपराधियों को राजनीति से बाहर करे. आज न्यायपालिका की जो प्रखर भूमिका परिलक्षित हो रही हैं उसे जन समर्थन मिलना चाहिए.
अनेक राजनीतिक अपराधियों का दंडित होना, धन लेकर संसद में प्रश्न पूछने वाले सांसदों की सदस्यता समाप्त होना तथा कुछ राजनीतिक बाहुबलियों का न्यायपालिका की वक्र दृष्टि में पड़ना इस दिशा में आशा की किरण दिखाता हैं.
उपसंहार– राजनीति के अपराधीकरण ने लोकतंत्र को मजाक बना दिया हैं. इस संकट से मुक्ति पाना सरल कार्य नहीं हैं. आज का जन सेवक पांच वर्षों में करोड़पति और अरबपति बन जाता हैं.
अतः अपराधियों का राजनीति में छल बल से प्रवेश करना स्वाभाविक हैं. कानूनों के अधिक कठोर होने और शीघ्र न्याय की व्यवस्था होने पर ही अपराधों का राजनीतिकरण रोका जा सकता हैं.