Few Lines On Grandparents In Hindi दादा दादी पर कुछ लाइन: नमस्कार दोस्तों आपका हार्दिक स्वागत हैं आज हम दादा, दादी, नाना, नानी पर कुछ वाक्य कुछ लाइन बता रहे हैं.
कक्षा 1, 2, 3, 4, 5 के स्टूडेंट्स के लिए दादा दादी का संक्षिप्त निबंध (short essay on my grandfather in hindi) के रूप में इस लेख का उपयोग कर सकते हैं.
दादा दादी पर कुछ लाइन Few Lines On Grandparents In Hindi
# मेरे दादा-दादी मेरे सच्चे मित्र हैं, मैं अपना अधिकतर समय उन्ही के साथ व्यतीत करता हूँ.
# मेरे जीवन में ग्रांडपेरेंट्स का बड़ा महत्व हैं, जीवन में उनके लाड प्यार की तुलना किसी से नहीं की जा सकती हैं.
# मेरे दादाजी का नाम देव और दादी माँ का नाम सीता हैं, मेरे दादीजी सोते समय मुझे अक्सर कहानियाँ सुनाया करती थी.
# हमारे परिवार में मेरे और मेरे दादा दादी के सबसे मधुर सम्बन्ध हैं, वे सभी से बेहद लगाव रखते हैं.
# वृद्ध लोग किसी भी परिवार की धरोहर होते हैं इनकी तुलना वट वृक्ष से की जा सकती है, जो अपने छाँव में सभी को सुरक्षा का भाव प्रदान करते हैं.
# संध्याकालीन भ्रमण में मैं अपने दादाजी के साथ टहलने जाता हूँ, कई बार हम उद्यान में साथ साथ खेलते भी हैं.
# मेरे दादाजी सवेरे चाय पीते समय अखबार पढ़ते है. शाम के समय में वे कुछ किताबें भी पढ़ते हैं. उन्हें खेल खेलना तथा रिश्तेदारों से मिलना बहुत प्रिय हैं.
# मेरी दादी माँ की आयु ९० वर्ष है, वह धार्मिक विचारों वाली महिला हैं. वह नित्य रामचरितमानस का पाठ करती हैं. सभी लोग दादी माँ का सम्मान करते हैं.
# हमारे परिवार में किसी विषय पर चर्चा अथवा समस्या के समाधान में बुजुर्गों की राय ली जाती हैं. उनका निर्णय ही अंतिम होता हैं.
# मैं और मेरे पिताजी जब सवेरे घर से निकलते है तो दादा दादी के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लेकर जाते हैं.
# मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे मेरे दादा दादी को लम्बी आयु व अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे.
Few Lines On Grandparents In English
1. My grandparents are my true friends, I spend most of my time with them.
2. Grandparents are very important in my life, their love of life cannot be compared to anyone.
3. My grandfather’s name is Dev and grandmother’s name is Sita, my grandmother used to tell me stories often while sleeping.
4. My family and my grandparents have the sweetest relations in our family, they are very fond of everyone.
5. Old people are the heritage of any family, they can be compared to Vatavriksha, who provide a sense of security to everyone in their village.
6. In the evening, I go for a walk with my grandfather, sometimes we play together in the garden.
7. My grandfather read the newspaper in the morning while drinking tea. In the evening they also read some books. He loves playing sports and meeting relatives.
8. My grandmother is 90 years old, she is a woman of religious views. She recites the daily Ramcharitmanas. Everyone respects Grandmother.
9. In our family, elders are consulted in discussing a topic or solving a problem. Their decision is final.
10. When my father and I leave the house in the morning, they touch the feet of the grandparents and take their blessings.
11. I pray to God to give my grandparents a long life and good health.
Very nice
Very good and very nice
Beautifully written in the world??