गणित पर कविता | Funny Poem On Maths In Hindi

गणित पर कविता Funny Poem On Maths In Hindi: गणित (मैथ्स) एक कठिन होने के साथ साथ महत्वपूर्ण विषय भी हैं.

इस सब्जेक्ट के साथ एक फैक्ट यह भी जुड़ा है, कि जिसे गणित एक बार समझ नही आती मुश्किल है वो आगे विषय पर अपनी पकड़ बना पाएगा.

यहाँ पर गणित टीचर पर फनी कविता में आपके लिए कुछ हास्य कविताएँ प्रस्तुत की गई हैं. छोटी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फनी मैथ्स पोएम आनन्दायक हो सकती हैं.

गणित पर कविता Funny Poem On Maths In Hindi

गणित पर कविता | Funny Poem On Maths In Hindi

Poem On Maths Teacher In Hindi

एक दो तीन चार
आज शनि है कल इतवार
पांच छः सात आठ
याद करुगा सारा पाठ
इसके आगे नौ और दस
हो गई गिनती पूरी बस

Funny Poems On Maths Subject

मुझे भिन्न कहते है
किसी पांचवी क्लाश के क्रुद्ध बालक की
गणित पुस्तिका में मिलूगी
एक पाँव पर खड़ी डगमग

मैं पूर्ण इकाई नही
मेरा अधोभाग
मेरे माथे से जब भारी पड़ता है
लोग मुझे मानते है ठीक ठाक
अंग्रेजी में प्रॉपर फेक्शन

अगर कही गलती से
मेरा माथा
मेरे अधोभाग पर भारी पड़ जाता है
लोगों के गले यह नही उतरता
और मेरे माथे पर बट्टा लग जाता है
इम्प्रॉपर फेक्शन का

क्या माथा अधोभाग से भारी होना
इतना अनुचित है मेरे मेरे मालिक मेरे आका?
क्या इससे बढ़ जाती है मेरी दुरुहता?
कितने बरस और अभी रहेगे आप
इस पांचवी कक्षा के बालक की मनोदशा से?
लगातार मुझे कांटते छांटते

गोदी में मेरी
नन्ही इकाइयां बिठाकर
वही लगड़ी भिन्न बनाते
फिर होल नम्बर फलां बटा फला ?

कब तक बाँटना कब तक छांटना
देखिए मुझे अंतिम दशमलव तक
फिर कहिये, क्या मैं बहुत भिन्न हूँ आपसे ?

Funny Poem On Maths In Hindi

mathematics poem in hindi

होड़ मची संख्याओं के बिच, है कौन सबसे महान
किसकी पूजा हो पहले, किसकी हो पहले पहचान
सब अपनी करते थे बड़ाई, फिर उनमें हो गई लड़ाई

किसी की बुद्धि काम न आई, फिर सबने मिलकर सभा बुलाई
जज बने युनिवर्सल दादा, इम्पटी, सिंगल्टन, पेपर, सबसेट
सब थे मध्य मौजूद, अकड दिखाकर जीरों बोला
अपनी वकील हूँ मैं खुद

संख्याओं ने तब कहा विनय से-
हे युनिवर्सल दादा ! जरा करें हम सबकी पहचान
जीरों अकड रहा है कब से, दिखा रहा है जूठी शान
मुछ पर अपनी ताव देकर अकड़कर फिर जीरों बोला- हाँ हाँ हाँ

जिस पर मेरी नजर बढ़े, हो जाए वो मालामाल
जिस पे मेरी नजर चढ़े, पल में कर दूँ उसकों कंगाल
आगे किसी के जब लग जाऊं, एक को मैं दस बनाऊ
अगर पीछे कभी ना आऊ, फिर मैं उनका भाव घटाऊ

भाग लगे जब किसी को मुझसे, खजाना हो उसका अनन्त
गुणा करो जब किसी किसी को मुझसे, कर देता उसका अंत
जन्म हुआ भारत में मेरा, पूरे विश्व ने अपनाया

जब चाहा किसी को जीरो, और किसी को अनन्त बनाया
संख्याओं के इलेक्शन में, फिर जीरो का हुआ सलेक्शन
सब संख्या लौटे अपने घर दादा से लेकर बनेडिक्शन

जीवन एक गणित है

जीवन एक गणित है, इसे बनाना पड़ता है
कभी करते हैं जोड़ तो, कभी घटाना पड़ता है
चलती नहीं कभी समांतर, ऊंच नीच हो जाते हैं
सम विषम के खेल में, कितने आड़े आते हैं
कभी सुख की बिंदु पाते, तो वक्र का दुख भी होता है
आड़े तिरछे जीवन रेखा, अश्रु बीज फिर बोता है
कभी करते हैं गुणा तो, भाग भी करना पड़ता है
जीवन के इस गणित को, हल भी करना पड़ता है ।

Funny Poem On Maths Teacher In Hindi

अब मैं जीवन के इस मोड़ पर
रोजमर्रा के गणित से डरती हूँ
तुम्हारे और मेरे बीच होने वाले दौराहे
से वापिस मुड़ जाती हूँ
प्रेम में भी त्रिकोण से डरती हूँ
ज्यामिति की उन सब आड़ी तिरछी रेखाओं से
जो कभी मुझे किसी असीमित छोर पर न ले जाए
और कभी कभी अपने मन के
उलझे सुलझे आंकलन से भी डरती हूँ
सीधी लाइन भी समांतर हो जाती है
अब यह भी मुझे डराती है
सम्भावना के मूल्यांकन अब खुशी नहीं देते मुझे
मैं अब ग्राफ के जंजाल में कहाँ फंसती हूँ
किताबों के गणित में हमेशा प्रथम रही मैं
अपनी जिंदगी की द्वितीय श्रेणी में सफर करती हूँ
सुनो, यूँ तो सुलझा लेती हूँ मेट्रिक्स भी
पर वर्ग और वृत की सतहों में घिरती हूँ
हाँ, अब मैं जिंदगी के गणित से डरती हूँ.

यह भी पढ़े

गणित पर कविता के इस लेख में बच्चों के पढ़ने के लिए भिन्न, संख्याओं और जीरों की कहानी बहुत रोचक रूप से प्रस्तुत की गई हैं. आशा करता हूँ हमारा ये आर्टिकल आपकों पसंद आया होगा.

Funny Poem On Maths In Hindi से जुड़ी आपके पास भी कोई रचना हो तो हम तक कमेन्ट के जरिये पहुचाएं. दिया गया कविता संग्रह पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *