कुंती देवी की जीवनी इतिहास कहानी और जीवन परिचय | Kunti Devi Biography History Story In Hindi

कुंती देवी की जीवनी इतिहास कहानी और जीवन परिचय Kunti Devi Biography In Hindi धर्मपरायणता, ईश्वर परायणता, त्याग, वैराग्य, निर्भयता, व्रत परायणता, पतिव्रात्यता, सहनशीलता, आत्मविश्वास, परोपकारिता, नम्रता, सेवा भाव, साहस, निर्लिप्तता आदि सद्गुणों की धनी तथा आदर्श पुत्री, आदर्शं पत्नी, आदर्शं माता, आदर्श सेविका, आदर्श भगवदभक्त के रूप में जिनका नाम स्मरण में आता है वे हैं कुंती देवी.

कुंती देवी की जीवनी Kunti Devi Biography History Story In Hindi

कुंती देवी की जीवनी इतिहास कहानी और जीवन परिचय | Kunti Devi Biography History Story In Hindi

देवी कुंती Kunti Devi का बचपन से लेकर अंतिम समय तक का सम्पूर्ण जीवन चरित्र सभी के लिए अत्यंत पथप्रदर्शक हैं. नारियों के लिए तो यह महान प्रेरणा स्तम्भ हैं.

कुंती यदुवंशी राज शुरसेन की पुत्री थी जिसका नाम पृथा था. वे वासुदेव की बहन और श्री कृष्ण की बुआ थीं. शूरसेन ने अपनी सर्वगुण सपन्न कन्या को अपने फुफेरे भाई कुंतीभोज को दत्तक पुत्रीरूप में दिया था.

इस प्रकार पृथा को कुंती नाम से जाना जाने लगा. कठिनाई सहकर भी पिता के वचनों का पालन हो, इसका कुंती विशेष ध्यान रखती थी. बचपन से ही उनका साधू संतो गुरुजनों व् बड़ो के प्रति पूज्य और आदर भाव था तथा बन्धुओं व सेवक वर्ग के प्रति स्नेह का भाव था.

इससे राजमहल में सभी उससे संतुष्ट रहते थे. एक बार कुंतीभोज के पास भगवदीय संकल्प को पूरा करने हेतु जरा सी बात पर क्रोध करने जीवन्मुक्त महापुरुष महर्षी दुर्वासा पधारे.

दुर्वासाजी की सेवा करना यह कोई आसान कार्य नही था. लेकिन कुन्तिभोज कुंती के सभी सद्गुणों से परिचित थे. अतः उन्होंने कुंती से पूछे बिना ही महर्षि के सत्कार के लिए उन्हें नियुक्त कर दिया.

कुंती ने पिता द्वारा सौपा गया यह दायित्व निभाया और वे पिता के विश्वास पर खरा उतरी. उन्होंने एक वर्ष तक बड़ी सावधानी और सहनशीलता के साथ ऋषि दुर्वासा की सेवा की और उन्हें प्रसन्न कर दिया. दुर्वासाजी ने अपनी दूरद्रष्टि से यह जान लिया कि कुंती को अपने पति से कोई सन्तान नही होगी.

इसलिए उन्होंने कुंती को पुत्र प्राप्ति हेतु दिव्य मन्त्र प्रदान किया. ऋषि प्रदत मन्त्र शक्ति के प्रभाव से कुंती इतिहासप्रसिद्ध दानवीर कर्ण और अतुलित बलशाली पांडवों की माता बनी.

पतिव्रता कुंती देवी

पतिव्रत्य धर्म का पालन कुंती के जीवन में पद पद पर देखा जाता हैं. न केवल राजसुख के समय बल्कि राजा पांडु जब ऋषि से शापित हुए और तपस्या हेतु वन जाने लगे तब भी कुंती व माद्री ने अपने सभी सुखों भोगों को किनारे करते हुए पति के साथ वन में रहने का निर्णय किया.

पांडू के मना करने पर वह कहती हैं. हम दोनों कामसुख का परित्याग करके पतिलोक की प्राप्ति का लक्ष्य ले के ही अपनी सम्पूर्ण इन्द्रियों को संयम में रखती हुई भारी तपस्या करेगी. यदि आप हम दोनों को त्याग देगे तो आज ही हम अपने प्राणों का परित्याग कर देंगी, इसमें संशय नही हैं.

कुंती की मृत्यु

महाभारत के युद्ध में कौरवों और पांडवों का कुटुंब बड़ी संख्या में रण में शहादत पा चुके थे. महाभारत के 15 वर्ष बाद संजय के साथ गांधारी, धृतराष्ट्र और कुंती जंगल में चले जाते हैं. तीन वर्षों तक वे एक कुटिया बनाकर रहते हैं, एक दिन की बात हैं.

धृतराष्ट्र जल स्नान के लिए वन में नदी की तरफ जाते हैं और पीछे जंगल में आग लग जाती हैं. इस तरह कुंती, संजय और गांधारी भी कुटिया छोड़कर धृतराष्ट्र की सुध लेने उनकी तरफ जाते हैं.

धृतराष्ट्र से मिलने के बाद संजय सभी को जंगल छोडकर चलने की बात कहते हैं, मगर धृतराष्ट्र कहते है कि हमारे मोक्ष प्राप्ति की घड़ी आ चुकी हैं. अतः उनके कहने पर तीनों जंगल में रुक जाते है और अग्नि में जलकर इनकी इहलीला समाप्त हो जाती हैं.

संजय जंगल छोड़कर हिमालय चले जाते है तथा वहां सन्यासी के रूप में शेष जीवन व्यतीत करते हैं. जब कुंती देवी, धृतराष्ट्र और गांधारी की मृत्यु के समाचार नारद को मिले तो वे युधिष्ठिर को जाकर बताते हैं तथा युधिष्ठिर जंगल में जाकर अपने परिवार जनों का कर्मकांड कर अंतिम संस्कार करते हैं.

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों कुंती देवी की जीवनी इतिहास कहानी और जीवन परिचय Kunti Devi Biography History Story In Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा.

कुंती देवी के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *