गांधी जयंती पर शायरी 2024 हिंदी में – Gandhi Jayanti Shayari in Hindi

गांधी जयंती पर शायरी 2024 हिंदी में – Gandhi Jayanti Shayari in Hindi: October 2, Gandhi Jayanti मनाई जाएगी. gandhi shayari को हम बापू अथवा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का 155 वाँ जन्म दिन हम मनाने जा रहे हैं,

उनके जन्म दिवस को विश्व अहिंसा दिवस अथवा गाधी जयंती के रूप में मनाया जाता हैं. बापू की जयंती को अपने दोस्तों को सोशल मिडिया पर विश करने के लिए Gandhi Jayanti Par Shayari का उपयोग कर सकते हैं.

बापू के सम्मान में आपके लिए यहाँ Shayari on Gandhi Jayanti in Hindi का बड़ा कलेक्शन लेकर आए हैं. चलिए जानते हैं.

गांधी जयंती पर शायरी 2024 हिंदी में – Gandhi Jayanti Shayari in Hindi

गांधी जयंती पर शायरी 2024 हिंदी में - Gandhi Jayanti Shayari in Hindi

Gandhi Jayanti Shayari 2024 in Hindi language : इस लेख में हम आपको  महात्मा गांधी पर शायरी,  महात्मा गांधी पर कविताएं, महात्मा गांधी पर संदेश व महात्मा गांधी पर गीत इन समस्त बिन्दुओ पर शायरी कलेक्शन  आपके साथ बता रहे हैं.

gandhi jayanti sms & gandhi jayanti shayari गांधी को पूरा देश बापू के नाम से पुकारता हैं. 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर में जन्मे थे. जीवन भर सत्य एवं अहिंसा की राह पर चलते हुए इन्होने भारत से गोरी सरकार को खदेड़ा था. 

अहिंसा के पुजारी ने न सिर्फ भारत में ब्रिटिश सरकार के अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाई बल्कि 1893 में ये दक्षिण अफ्रीका भी गये. जहाँ 20 वर्षों तक रंगभेद की नीति का विरोध कर एक लम्बी लड़ाई लड़ी और विजय प्राप्त कर 1915 में भारत आ गये थे.

भारत आने तक मोहनदास करमचंद गाँधी का नाम भारत व दुनियां भर में काफी विख्यात हो चूका था. हम गांधी जयंती के अवसर पर उनके जीवन से बड़ी प्रेरणा ले सकते हैं सत्य एवं अहिंसा की राह पर चलकर जीवन में बहुत कुछ पाया जा सकता हैं.

गाँधी जयंती 2024 स्पेशल हिंदी शायरी कविता महात्मा गाँधी बापू के लिए

किसी ने बहुत सटीक कहा आज एक विचारधारा और दो महापुरुषों का जन्म दिन हैं. सदी पहले शुरू हुई गांधीवादी धारा सदियों तक अनवरत बहती रहेगी. हमें पाबंदियो को ध्यान में रखते हुए बापू की जयंती को मनाना हैं.

यहाँ आपके लिए सोशल मिडिया पर शेयर करने योग्य गाँधी जयंती की बेस्ट शायरी बधाई संदेश स्टेटस शेयर कर रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं यह आपकों बहुत पसंद आएगा.

देश की हर कठिन समय पर
उन्होंने देश का साथ दिया है
उनकी लाठी की मार देखकर
अंग्रेजों को हम भगा पाए है

उनके ही महान बलिदान ने
हमारे देश को जिताया हैं
उन्होंने अपनी जान दे कर
हमारा तिरंगा लहराया है

उनके जैसा संत विचार और ज्ञानी पुरुष
हिन्दुस्तान ने ना कभी पाया है
उनके वह तेज दिमाग के कारण
हिंदुस्तान अंग्रेजों से जीत पाया है

उनकी याद में 2 अक्टूबर को
हम उनका जन्मदिन मनाते है
उनकी महान काम को याद करते हुए
पूरा भारत श्रद्धांजली देता है.

गांधी जयंती शायरी इन हिंदी 2024 (2 october gandhiji shayari sms in hindi)

गाँधी जयंती पर फ्रेंड्स को बधाई शायरी

“आओ इस शुभ दिवस पर बापू जी का करे सम्मान,
प्रण करो यह की सदा चलेंगे उनकी दिखायी राह पर,
चलो गाँधी जी की दिल खोल के करे जय जय कार।”

Happy Gandhi Jayanti Shayari Hindi

बापू की सोच ने कर दिया धमाल
भारत का बदल गया सूरतेहाल
जन जन ने बोली सत्य और अहिंसा की बोली
हर गली मे जली विदेशी वस्त्रो की होली
गाँधी जयंती 2020 की बधाई

2 October Shayari In Hindi

Happy Gandhi Jayanti messages and wishes Hindi for 2023 WhatsApp messages Gandhi Jayanti October 2 wishes and greetings, SMS, Facebook posts. That’s Big Day For India And For The Whole World.

M.K. Gandhi Is A Hero and Ideal Of Humunity, Every Human Whose Lives OnThis Planet Must Know Him Her Life Very Closely. Mahatma Gandhi Jayanti Shayari In Hindi Is  A  Bit Hounour  And Tribute For Nation Father Of India.

महात्मा गांधी पर शायरी (2 October Shayari in hindi) – गांधी जयंती पर शायरी, कविताएं, संदेश व गीत

2 अक्टूबर यानी महात्मा गांधी की जयंती पर बापू के अनमोल वचन

  1. कमजोर इन्सान कभी किसी को माफ़ नहीं कर सकते क्षमा करने का गुण शक्तिमान लोगों में ही होता है.
  2. लाइफ ऐसे जियो का आज खत्म होने वाली है कुछ सीखो तो ऐसे सीखो कि आज का दिन ही आपके पास है.
  3. इन्सान ही विचारों का जन्मदाता होता है वह जैसे विचार रखता है वैसा ही बन जाता है.
  4. स्वयं को हासिल करने का सबसे श्रेष्ठ तरीका यह है कि स्वयं को परसेवा में समर्पित कर दो
  5. जीवन में हैप्पीनेस वो ही है जब आप इसे महसूस करते है जब आप कहते है जो स्वअध्ययन के लिए करते है.
  6. पुरे मन से किये गये प्रयत्न से संतोष की प्राप्ति होती है न कि फल प्राप्ति से
  7. आप मुझे समाप्त कर सकते मुझे कठोर दंड दे सकते है मेरी काया को मिटा सकते है मगर मेरे विचारों को नहीं.

अहिंसा के वो पुजारी
सच की राह बताने वाला
सच्चाई का ज्ञान बताया हमें
वों गांधी लाठी वाला

Gandhi jayanti par shayari

बापू के सपनो को फिर से सजाना है देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को अब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Mahatma gandhi sayari

दे दी हमे आज़ादी बिना खडग बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल हैप्पी गाँधी जयंती

Gandhi jayanti special shayari

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल देश का बदल गया सुरते हाल सबने बोली सत्य और अहिंसा की बोली हर गली में जली विदेशी वस्त्रों की होली गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाए

Desh k liye jisne vilas ko thukraya tha, Tyag videshi dhage usne khud hi khaadi banaya tha, Pehen k kaath ki chappal jisne Satyagraha ka raag sunaya tha, Desh ka tha anmol wo deepak jo Mahatma kehlaya tha… Happy Gandhi Jayanti!!!

Gandhi jayanti 2024 shayari

Khadi Meri Shaan Hai, Karm Hi Meri Puja Hai, Sach Mera Karm Hai, Aur Hindustan Meri Jaan Hai Happy Gandhi Jayanti.

Sirf Ek Satya, Ek Ahinsa, Do He Jinke Hathiyaar, Un Hathiyaro Se Hi To, Kar Diya Hindustan Aazad, Aise Amar atma Ko Karo Milke Salam.

Mahatma gandhi jayanti shayari

Jisaki Socha ne kar diya kamal desh ka badal gaya surate hal sabne boli satya aur ahinsa ki boli har gali me jali videshi vastuon ki holi Gandhi Jayanti Mubarak !!!

Happy Gandhi Jayanti messages and wishes in Hindi for 2024

गांधी जयंती वॉट्सऐप मैसेज और गांधी जयंती SMS, गांधी जयंती हिन्दी मैसेज, गांधी जयंती शायरी इन हिंदी, गाँधी जयंती शुभकामना संदेश, गांधी जयंती SMS, गाँधी जयंती फोटो 2024 में तमाम बधाई संदेश के कलेक्शन को आपके साथ साझा कर रहे हैं.

जिन्दगी में यह मन्तर याद रखना
सच्चाई व इमानदारी को सदा संग रखना
हर बालक के बापू तुम्हारे साथ हैं
सत्य के हर मुकाम उसका वास हैं
हैप्पी गांधी जयंती

happy gandhi jayanti sms in hindi

महामानव वो भारत का,
अटल अहिसा पुजारी था,
गोरो को भारत से भगाया
तन पे जिसके खादी था।

gandhi jayanti wishes in hindi

सत्य अहिंसा की मूर्त
देशभक्ति की आधी थी,
तन लगोटी हाथ मे लाठी,
संत नायक वो गाँधी था।

गाँधी जयंती पर हिंदी में शायरी

सरल देशी वेश था
ना कोई गुरुर
खादी की एक धोती पहने
राष्ट्रपिता की थी पहचान
गाँधी जयंती की शुभकामनायें

गाँधी जयंती पर Funny Shayari SMS

जो ईश्वर को नही मानता उसे मे इसान नही मानता,
जो गाँधी को नही मानता मै उसे भारतीय नही मानता।

गाँधी जी जयंती की शायरी

विश्व के सभी धर्म,
भले ही और चीजो मे
अतर रखते हो,
लेकिन सभी इस बात पर
एकमत है कि
दुनिया मे कुछ नही
मात्र सच जीवित रहता है।
गाधी जयंती की बधाई।

महात्मा गांधी जी के जन्मदिन 2 अक्टूबर 2024 गांधी जयंती पर शायरी कलेक्शन हिंदी में

महात्मा गांधी शायरी अथवा गांधी जयंती शायरी स्टेटस कोट्स कविता विशेस संदेश शुभकामनाएं अनमोल वचन के लेख में आपका हार्दिक स्वागत हैं.

ये दिन बेहद बड़ा है क्योंकि ये उस युग पुरुष का जन्म दिन है जिन्होंने भारत को आजादी दिलाई तथा संसार को अहिंसा व सत्य का पाठ पठाया.

आज के संसार में युद्ध की स्थितियों से मानव सभ्यता को बचाने का एक ही तरीका हो सकता है वो है हम सभी पूज्य बापू की शिक्षाओं को अपने अमल में लाए तभी शान्ति और भाईचारे की स्थापना की जा सकती हैं.

संसार भर में गांधी जयंती का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं. इस दिन भारत के शिक्षा संस्थानों में बापू को याद करते हुए कई तरह के सम्मेलनों का आयोजन होता हैं.

स्कूलों एवं महाविद्यालयों में उनकी श्रद्धांजलि सभा में गांधीजी पर गीत कविता भजन शायरी आदि कहे जाते हैं. छात्रों द्वारा उनके प्रेरक प्रसंग गीत आदि प्रस्तुत किये जाते हैं. गाँधी जयंती 2024 के अवसर पर बेहतरीन बेस्ट न्यू गांधीजी शायरी बता रहे हैं.

सच्चाई का शस्त्र लेकर,
और अहिंसा का अश्त्र लेकर,
तूने देश बचाया अपना,
गोरों को था दूर भगाया,
दुश्मन से प्यार किया,
मानव पर उपकार किया,
गाँधी करते तुझे नमन,
तुझे चढ़ाते प्रेम-सुमन।

बापू पर शायरी

अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखाने वाला,
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला।

गांधी जी के ऊपर शायरी

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
साँस दी हमें आजादी की,
जन जन है जिसका बलिहारी।

महात्मा गांधी जी के सम्मान में शायरी

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
वो महापुरुष महात्मा गाँधी कहलाया था।

गांधी जी की शायरी

खादी मेरी जान है,
कर्म ही मेरी पूजा है,
सच्चा मेरा कर्म है,
और हिंदुस्तान मेरी जान है।

Gandhi Ji Shayari in Hindi

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,
बदल दिया जिसने देश का हाल,
जिसने पढ़ाया सत्य और अहिंसा का पाठ,
वो थे हमारे गाँधी बापू महान।

गांधी जयंती हिंदी शायरी 2024

सिर्फ एक सत्य एक अहिंसा दो थे जिनके हथियार,
इन्हीं हथियारों से ही तो कर दिया हिन्दुस्तान को आजाद,
ऐसी अमर आत्मा को करो दिल से मिलके सलाम।

गांधी जी पर कविता

बस जीवन में ये याद रखना,
सच और मेहनत का सदा साथ रखना,
बापू तुम्हारे साथ है हर बच्चे के पास है,
सच्चाई जहाँ वहां उनका वास है।

2 अक्टूबर शायरी हिंदी में

बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई,
ना तोप दागी ना बन्दूक चलायी,
दुश्मन के किले पर भी नहीं की चढ़ाई,
वाह रे फ़कीर तुमने कैसी करमा दिखायी।

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ दोस्तों Gandhi Jayanti Shayari in Hindi 2 october shayari, Mahatma Gandhi Jayanti Shayari, Gandhi Jayanti Image Shayari का यह लेख आपकों अच्छा लगा होगा. यदि गांधीजी के जन्मदिन पर दी गई शायरियां आपकों पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *