Raksha Bandhan Shayari SMS In Hindi 2024 | रक्षाबंधन पर शायरी और कविता: Hello Brother And Sisters Here I Wish You, Happy Raksha Bandhan 2024 To You.
Rakhi Or Raksha Is Important Indian Festival This Is Going To Celebrate On 11August. रक्षाबंधन शायरी और कविता Raksha Bandhan Sms Hindi For Brothers For Facebook Whatsapp Shayari To Gives Best Wishes. Let’s Go To Read This Sms Shayari Collection.
Raksha Bandhan Shayari SMS In Hindi 2024 रक्षाबंधन शायरी कविता
Shayari SMS On Raksha Bandhan 2024 In Hindi: रक्षा बंधन यानि राखी का त्यौहार 19 अगस्त 2024 को आ रहा हैं. यह दिन भाई बहिन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक हैं.
रक्षाबंधन भाई कई दिनों से अपने भाई के राखी बाधने का इन्तजार कर रही होती हैं. भाई देश विदेश जहाँ भी बैठा हो इस दिन वह जरुर अपनी कलाई पर बहिन के हाथ से राखी का धागा बंधवाना चाहता हैं. तथा बदले में अच्छी से अच्छी गिफ्ट भेट करने की कोशिश भी करता हैं.
यह पर्व धागे की राखी भर तक नही हैं, इसका बड़ा धार्मिक महत्व हैं बहिन राखी बाधने पर भाई उनकी जीवनभर सुरक्षा उठाने का वादा भी करता हैं. वही बहिन अपने भाई की दीर्घायु की कामना करती हैं.
“raksha bandhan in hindi” इस लेख में बहिन को भेजने के लिए बेहतरीन हिंदी शायरी और SMS एवं कविता का संग्रह लेकर आए हैं. उम्मीद करते हैं यह लेख आपकों पसंद आएगा. चलिए बढ़ते हैं bhai behan ka pyar के त्यौहार की तरफ raksha bandhan sms hindi.
Best Raksha Bandhan Shayari SMS In Hindi
भाइयों की आज सजेगी कलाई..
बहनो की होगी तगड़ी कमाई..
तिलक लगेगा मिलेगी मिठाई..
रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई
Raksha Bandhan Shayari Hindi
मेहदी रोली कगन का आविष्कार नही होता
रक्षाबंधन भैया दूज का त्योहार नही होता
वह घर सूना रह जाता इस दुनिया मे
जिसके घर मे बेटी का अवतार नही होता!
Raksha Bandhan Shayari
राखी का दिन और ये सूनी कलाई ,
मैंने बहन न होने का बहोत दर्द सहा है ,,
सभी मुह बोली बहनो को रक्षा बंधन
की हार्दिक शुभकामनाएँ ,
आपकी राखी का इतजार रहेगा …
आप का भाई
इस जहा मे प्यार महके जिदगी बाकी रहे,
ये दुआ मागो दिलो मे रोशनी बाकी रहे_
रक्षा बंधन की शुभकामनायें
बड़ी भाग्य वाली होती है वह बहन.
जिनके सिर पै भाई का हाथ होता है..
सारी समस्या मे उसके साथ होता है.
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिलेशन मे ईतना प्रेम होता है.
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
Raksha Bandhan Sms In Hindi For Sister 140
भाई की कलाई पे , बहन का रक्षा कवच
बहन का दुआओं में , भाई का तिलक
पवित्र रिश्तों का , गंगा धारा सा संगम
बहन का प्यार , भाई का दुलार रक्षाबंधन
Raksha Bandhan Messages 2024
गुजरती हुई फिजाओ , उनको ये पैगाम दो ,
धीरज धर हम बैठे है , क्या पता दीदार हो ।।
“रक्षा बंधन” जो बहने अपने फ़ौजी वीरो का इन्तजार कर
रही होगी मित्रो ज़रा उनकी विरह वेदना को महसूस करने
की चेष्टा कीजिए ।।
कितना कष्ट होता होगा उन बहनो को ।।
शत शत नमन ऐ बहन आपके जज्बातो को ।।
रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभ कामनाएं सभी भाई
Happy Shayari Raksha Bandhan Hindi
पुरुष चाहे जैसे भी स्त्री को सता ले.. पीड़ा दे..
या मानमर्दन करे…
फिर भी चाहे वो रक्षा बंधन मे बहन हो.. करवा चौथ मे
पत्नी हो या अहोई अष्टमी मे माँ…
.. नारी हर रूप में पुरुष की सुरक्षा; सुख एवं समृद्धि के
लिए ही निरतर तप करती रहती है!
दया और त्याग की अनन्य प्रतिमूर्ति इस
नारीशक्ति को सलाम और इसके प्रत्येक रूप को सादर
प्रणाम!
Raksha Bandhan Best Wishes For Brother In Hindi Language
तुम्हारे बिना मेरा जीना भी बेकार है….!!
लडता हू झघडता हू…..!!
मगर दीदी तुम्हारी फिक्र भी बहोत करता हू…..!!
घर होता हू तो इतना नहीं तुम्हे पूछता पर….;
पर जब मै कही बाहर जाऊ तब तुम्हारी याद बहोत आती है…!!
तुम भी तो मुझे कितना डाटती हो…..!!
मगर रूठने पर मुझे तुम्ही तो मनाती हो….!!
मम्मी-पापा जब-जब डाटते है…..!! तब तुम्ही तो मेरी गल्ती छुपाती हो…..!!
जब तुम्हारी शादी होगी कितना मै रोऊगा…..!!
दीदी तुम ना रहोगी तो किसकी गोद मे सर रख मै सोऊगा…..!!
तुम चली गई तो मुझे कौन सभालेगा…..:
मुझे अपने हाथो से कौन खाना खिलाएगा….!!
ये मत सोचना दिदि के मै तुमसे प्यार नही करता…..;
हर वक्त तुमसे मै रहेता हू लडता….!!
राखी कि कसम दीदी तेरा भाई तुमसे करता प्यार बहोत है…..!!
तेरे हर सुख-दुख मे तेरा भाई हमेशा तेरे साथ खड़ा है…..!!
आज राखी के त्योहार पर दीदी तेरा भाई तुझे याद करता बहुत है….
Raksha Bandhan Status 2024 SMS In Hindi
महेदी, बिदी, कगन का
सिगार नही होता,
रक्षा बंधन, भाईद्वज का
त्योहार नही होता,
अधुरी होती दुनिया भी
यदि नारी जाती का
ससार मे जन्म नही होता,
माँ का ममता भरा वो
आचल नही होता,
प्यारी बहना का
प्यार नही होता,
और.,
बेटीयो के बिना कोई
शुभदीन नही होता,
हर पहेली बात
ही यहाँ अधुरी रह जाती.,
अगर ब्रम्हाड मे
नारी का अवतार नही होता…
Raksha Bandhan Hindi Shayari 2024
मनभावन सावन के पावन पर्व को समर्पित एक गजल…
मुस्काती किरण,बलखाती खुशबू,राखी का त्योहार है
प्यार के है कई रुप,हसी सबसे भाई बहन का प्यार है
हृदय बहना का हुलसता,बरसता सावन मधुर प्यार का
पुलकित तन मन, चारसू झर रही मधु रस की फुहार है
रोली चदन अक्षत से सजी थाल वरद चारु दुआओ सी
आरती प्रार्थना से बहना देखो करती भाई का श्रृगार है
बाधी कलाई पर भाई की,बहना ने राखी रग बिरगी
पावन बधन प्रेम का,पुरनूर पुरखुलूस,पुरनम इजहार है
याद है कर्णावती ने भेजा था हुमायू को धागा रेशम का
देखिए कशिश करम घागे का,भाई रक्षण को तैयार है
प्यार को चाहिए प्यार केवल,मनुहार को मनुहार केवल
श्रद्धा आस्था ही बहन को भाई का पवित्र उपहार है
सास सास मे बहना की दुअाए भरी पावन मनभावन
फूले फले भाई हमारा बहना हृदय मे बस यही पुकार है
सावन की फजल देखिए,विहसती चादर हरीतिमा की
हरा भरा रहे जीवन भाई का, बहना कर रही गुहार है
खिलखिलाता जीवन जिससे, ठुनकती है जिजीविषा
शोभा बढ़ाता जीवन का जो, रक्षाबंधन वो अलकार है
राखी है प्रीति घटा बरसाती सुधा सजीवनी प्यार की
प्रेम कान्हा राधा राखी सुरीली मुरली की झकार है
Happy Raksha Bandhan Shayari 2024 Quotes Sms in Hindi
रक्षा बंधन वह त्यौहार है जहाँ एक भाई प्रतिदिन अपनी बहन की रक्षा करने की शपथ लेता है। आम तौर पर, यह एक भाई का कर्तव्य है कि वह अपनी बहन की रक्षा करे जो भी बीमार चीजें उसके रास्ते में आती हैं।
हम रक्षा बंधन को बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस अनमोल क्षण में, एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और प्रार्थना करती है कि उसका भाई जीवन में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करता है, सुरक्षित रहता है और जीवन भर उसे अपना रक्षक भी चाहता है।
बदले में एक भाई अंत तक उसकी रक्षा करने का वादा करता है। रक्षा बंधन शायरी बहुत प्रसिद्ध है और आप उन्हें अपनी स्थिति अपडेट के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं।
इंटरनेट पर बहुत सारे रक्षा बंधन की शुभकामनाएं हैं। उन्हें डाउनलोड करें और उन्हें अपनी पोस्ट में उपयोग करें या आप उन्हें केवल संदेशों के रूप में भेज सकते हैं।
प्यारी बहन के लिए रक्षा बंधन शायरी
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
हैप्पी राखी 2024
प्यारे भैया के लिए रक्षा बंधन शायरी
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2024
सुंदर भाई बेहन शायरी हिंदी भाषा में
रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है
भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना
रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।
शायरी 2 Line
साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार,
Happy Raksha Bandhan to all!!
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
Great Article Man, Keep Doing Good Work