हिंदी दिवस पर शायरी – Hindi Diwas Shayari in Hindi 2024: हिंदी दिवस भारतीय संविधान सभा द्वारा 14 सितम्बर 1949 को किए गये ऐतिहासिक निर्णय में हिंदी को भारत की राष्ट्र भाषा बनाए जाने के सम्मान में मनाया जाता हैं.
हर साल 14 सितम्बर को Hindi Diwas मनाया जाता हैं. इस दिन विद्यार्थी अपने स्कूल में भाषण और शायरी बोलकर हिंदी का सम्मान व्यक्त करते हैं।
यहाँ मैं 30+ Hindi Diwas Hindi Shayari 2024 शेयर कर रहा हूँ जिन्हें आप अपने स्कूल में सुना सकते हैं और अपने देशवासियों को Hindi Diwas की शुभ कामनायें दे सकते हैं।
2024 Hindi Day Diwas Shayari in Hindi
हिंदी दिवस हमारी मातृभाषा का अवलोकन उसका मूल्यांकन करने का दिन हैं. इस दिन महान कवियों एवं लेखकों को याद किया जाता हैं. जिनकी बदौलत आज हिंदी भाषा उस मुकाम तक पहुच पाई हैं.
Hindi Diwas पर हम अपनी भाषा का और अधिक प्रचार प्रसार कैसे कर सकते हैं राष्ट्र भाषा के रूप में हिंदी के सामने क्या क्या मुशिब्ते आ रही हैं. तथा उनके किस प्रकार हल किया जा सकता हैं.
Hindi Diwas का आयोजन भिन्न भिन्न तरीके से किया जाता हैं. कई स्थानों पर कवि सम्मेलनों का आयोजन होता हैं. टेलीविजन एवं समाचार पत्रों में हिंदी को अपनाने के लिए संदेश प्रसारित किये जाते हैं.
विद्यालयों में हिंदी दिवस भाषण नाटक कविता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं. सोशल मिडिया पर लोग एक दूसरे को हिंदी दिवस शायरी से बधाई व शुभकामना देते नजर आते हैं.
यदि आप भी इस अवसर पर अपने विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिंदी दिवस की शायरी बोलना चाहते हैं. तो हम आपके लिए Hindi Diwas In Hindi के लेख में समस्त जानकारियाँ उपलब्ध करवा रहे हैं.
हिंदी दिवस की शायरी – Hindi Diwas Hindi Shayari 2024, Hindi Diwas Par Shayari in Hindi
हिंदी दिवस पर शायरी 2024, हिंदी दिवस की शायरी हिंदी में, हिंदी दिवस पर हिंदी शायरी, हिंदी दिवस शायरी, 2024 हिंदी दिवस शायरी हिंदी में, Hindi Diwas पर शायरी, Hindi Diwas की शायरी 2024, Hindi पर शायरी, हिंदी दिवस शायरियों का संग्रह हिंदी में 2024, हिंदी दिवस बधाई शायरी.
हिंदी दिवस पर कविता शायरी, हिंदी दिवस मुबारकबाद शायरी, हिंदी दिवस शुभ कामनाएं शायरी, हैप्पी हिंदी दिवस शायरी, हिंदी दिवस अनमोल वचन, हिंदी दिवस पर भाषण, हिंदी दिवस पर बधाई सन्देश, हिंदी डे हिंदी शायरी, हिंदी डे पर हिंदी शायरी, हिंदी दिवस की शायरी।
Happy Hindi Diwas Shayari in Hindi 2024
(1)
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल.
(2)
हिदी, हिदी, हिदी,
भारत माता की ये बिदी.
(3)
हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान है,
दिल हमारा एक है और एक हमारे जान है.
हिंदी दिवस की बधाई
(4)
आज स्याही से लिख दो तुम अपनी पहचान,
हिंदी हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्रेम
(5)
हिंदी है तो है हम
बिन हिंदी क्या है हम
हिंदी से बढती देश की शान
हिंदी से होगा हमारा सम्मान
(6)
भारत के गाव की शान हिंदी
हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी
मेरे हिन्द की जान हिंदी
हर दिन नया वाहन हिंदी.
(7)
एकता ही हैं देश का बल, जरुरी हैं हिंदी का संबल
(8)
हिंदी का करे सम्मान
हैं यह प्रेम सौहाद्र का दूसरा नाम
हर वतन का सम्मान हैं मातृभाषा
गर्व से कहो हैं हमारी हिदी भाषा
(9)
हमारी एकता और अखंडता ही
हमारे देश की पहचान है,
हिन्दुस्तानी हैं हम और
हिंदी हमारी जुबान है।
(10)
बिन इसके अधूरा हू मै
मेरी हालत ऐसी है,
इसके बिना मेरा क्या जीवन
हिंदी मेरी मा जैसी है।
(11)
मातृ भाषा का जो ना करते सम्मान
वो कही नही पाते है सम्मान
हिंदी दिवस के अवसर पर आपकों शुभकामना
(12)
हिंदी बोलने में शर्म नहीं गर्व होना चाहिए
हिंदी दिवस पर आप सभी बहुत बहुत बधाई
Hindi Diwas 2024 Kavita, Poem, Shayari and Essay
क्यूँ न कहे कोई यह नारा
राष्ट्र भाषा बिन भारत अधुरा
विकसित राष्ट्र की यही पहचान
जिनकी हो एक भाषीय पहचान
आऊं इक साथ बढ़े
हिंदी को अपनाएं
जन जन की यही आशा है
हिंदी हमारी मातृभाषा हैं
तोड़े यह संकीर्णता के बंधन
हिंदी सारे वतन को एक धागे में जोड़े
तभी है भारत महान,
हिंदी है देश की शान
वों वक्त भी आएगा, जब चहुओर हिंदी की पताका लहराएगी
इस जहाँ का हर भाषाभाषी भारतीय कहलाएगा
हिंदी दिवस शायरी – हिंदी दिवस पर शायरी, Hindi Diwas shayari in hindi 2024
आपका स्वागत है हिंदी दिवस 2024 शायरी में, 14 नवम्बर को हर साल हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी को समर्पित हिंदी दिवस मनाया जाता हैं.
इस अवसर पर अपनी भाषा के लिए कुछ पसंदीदा लाइनें हिंदी दिवस पर शेरो शायरी शायरियां हास्य कविता hindi din shayari, shayari on hindi day कोटशन का बड़ा पिटारा आपके लिए लेकर आए हैं. करते हैं. आपकों हिंदी नेशनल डे शायरी 2024 का लेख पसंद आएगा.
हिंदी दिवस 2024: हमारे सभी पाठकों को हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. 14 सितम्बर को हर वर्ष राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता हैं.
हिंदी दिवस शायरी में आपके लिए अपने दोस्तों मित्रों को हिंदी दिवस की विशेस भेजने का काम आसान करने वाला हूँ. आप इन शायरी विशेस के द्वारा अपने फ्रेड्स, रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
हिंदी भाषी का दिल हमेशा अपनी मातृभाषा पर ही धड़कता है और हमेशा ऐसे ही धडकते रहना चाहिए. हिंदी दिन पर शायरी आपके लिए अपने फ्रेड्स को बधाई देने का बेहतरीन तरीका हो सकता हैं.
व्यक्ति को सम्मान उनकी मातृभाषा दिलाती है, न कि कोई विदेशी भाषा. हिंदी भाषा इस देश की सभ्यता व संस्कृति की प्रतीक हैं. सैकड़ों सालों से यह हमारे देश के जन जन की भाषा रही हैं, मगर अब हिंदी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हिंदी दिवस भाषा के प्रसार एवं पुनर्विचार का ऐसा दिन हैं. जब देशभर के माहौल से वर्तमान की वस्तु स्थिति स्पष्ट हो जाती हैं.
हिंदी दुनियां की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में चीनी व अंग्रेजी के बाद तीसरे स्थान पर आती हैं. सर्वाधिक हिंदी भाषी भारत में ही हैं.
यहाँ की 70 प्रतिशत जनता इस भाषा को बोलती और समझती हैं. मगर यह हिंदी का दुर्भाग्य हैं. वे अपने घर में अब तक वों सम्मान प्राप्त नही कर पाई हैं, जिसकी वह वास्तविक हकदार हैं.
हिंदी डे शायरी आप अपने विद्यालय, महाविद्यालय में आयोजित हिंदी दिवस के कार्यक्रम में प्रस्तुत कर सकते हैं. अपनी मातृभाषा के प्रति प्रेम प्रदर्शित करने का तरीका कोई भी हो सकता हैं. कुछ छात्र इस अवसर पर भाषण, कविता, शेरो कोट्स, निबंध आदि पढ़ते हैं.
हिंदी दिवस विशेस कोट्स स्लोगन Hindi Diwas shayari in hindi 2024
आशा करता हूँ आपको यहाँ Hindi Diwas की Shayari पसंद आई होंगी। आप इन शिक्षक दिवस शायरीयों के माध्यम से अपने मित्रो को Hindi Diwas की हार्दिक शुभकामनायें दे सकते है और उन्हें उनके योगदान के लिए धन्यवाद कह सकते हैं।
भारत माता कहती हमसे, कब अधिकार दिलाओगे
मातृभूमि का मान बढ़ाने, हिंदी कब अपनाओगे।
कुछ हिंदी को प्यार करो, थोड़ा इसका सम्मान करो
दिवस भोर शुभ सांझ कहो, इस भाषा का कुछ मान करो
चाचा ताऊ माँ मौसा, मौसी मामी जी बुआ कहो
हिंदी पर अभिमान करो, हिंदी का ऊँचा नाम करो।
हिंदी दिवस पर शायरी
Pyare Dosto Lakshaya Banao, aisa ek mukam ho
duniya sari bole hindi, Neta Hindustan Ho
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं विशेस
एकता की जान है,
हिंदी भारत की शान हैं.
है हाथ में तुम्हारे देश की शान
अपनाओं हिंदी बनो महान
सस्कार से सजी-धजी है, सिर पर न्यारी बिदी है
इससे प्यारी नहीं है भाषा, सबसे प्यारी हिंदी है।
एक देश की एक भाषा हो, एक सरल पहचान हो
भुगत लिया बहुत अब तय कर लो, हिंदी का ये हिंदुस्तान हो।
Hindi Diwas shayari in hindi
चीनी बोले मदारिन मे, जापानी जापान मे
स्पेनिश बोले स्पेनी, इगलिश इग्लिशतान मे
हम ही एक अनोखे है जो, गफ़िल झूठी शान मे
हिदी भाषा राष्ट्र की भाषा, नही है हिदुस्तान मे।
हिन्दी मेरा इमान है, हिंदी मेरी पहचान है, हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिंदुस्तान है
चलो छोड़ दों सब भाषा, ये हिंदी का अपमान है
लिखे पढ़ाये बोले गाये, हिंदी अपनी शान है।
अपनी भाषा को अपनाके, अब मुस्कान सजावेगे
फेक विदेशी भाषाओ को, हिंदी में बतियायेगे
बोलने वालों की ताकत भाषा,
लिखने वाले का अभिमान हैं भाषा,
सब बोलियों के सिर पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा.
सस्कृत की एक लाड़ली पुत्री है अपनी भाषा
बहनो को साथ लेकर चलती है अपनी भाषा
सुदर है, मनोरम है, मीठी है, सरल है, अपनी भाषा
तेजस्विनी है और अनूठी है ये अपनी भाषा
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
भाषा के रूप में हिंदी के महत्व को कम करके नही देखा जा सकता हैं. यह वों भाषा है जिसने भारत को हमेशा से एक धागे में पिरोकर रखने का कार्य किया हैं. चाहे देश में हो या विदेश में हो. एक हिंदी भाषी को दूसरा हिंदी बोलने वाला मिल जाने वाला अपना लगता हैं. यही अपनापन hindi की बेहतरीन विशेषता हैं.
हिंदी दिवस के अवसर पर आज हम सभी को हिंदी के उत्थान एवं विकास के लिए आगे आना चाहिए. हमें अपने निजी जीवन में इसे अहमियत व सम्मान देना होगा तभी अन्य लोग भी इसे सम्मान की नजर से देखेगे.
अगर आप हिंदी दिवस के बारे में अधिक जानना चाहते है तो आप नीचे वाली पोस्ट पढ़ें, इसमें आपको Hindi Diwas की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
यदि आपको इस पोस्ट में हिंदी दिवस पर शायरी Hindi Diwas Shayari in Hindi 2024 अच्छी लगे तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।