Poem On Children’s Day In Hindi बाल दिवस पर कविता 2022: नमस्कार मित्रों आप सभी का तहेदिल से स्वागत करता हूँ, आज बाल दिवस है यह बच्चों को समर्पित दिन है आज ही के दिन पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का जन्म हुआ था. वे बच्चों से अति स्नेह रखते थे उन्होंने अपने जन्म दिवस को बच्चों के दिन अथवा चिल्ड्रन डे के रूप में मनाने की इच्छा जाहिर की थी, आज हम बच्चों के लिए बाल दिवस 2019 पर कविता bal diwas par kavita लेकर आए हैं. इस छोटे से कविताओं के संग्रह के माध्यम से आप जान पाएगे कि 14 नवम्बर को बाल दिवस क्यों मनाया जाता है चाचा नेहरु के बाल प्रेम पर लिखी गई इन कविताओं ( bal diwas poem in hindi ) को आप भी पढ़े तथा सोशल मिडिया पर इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
Poem On Children’s Day In Hindi 2022

14th november children’s day poems in hindi – सच में नन्हें बच्चें भगवान का स्वरूप होता हैं. उनका भोला मन और खाली मस्तिष्क मिट्टी के कोरे बर्तन की तरह होता हैं. माता, पिता, शिक्षक व समाज ही उन्हें विविध स्वरूप प्रदान करते हैं. चाचा नेहरु भले ही आजादी मिलने के बाद राष्ट्र के पहले प्रधानमंत्री बने. उनका बच्चों के प्रति असीम स्नेह था. जब भी बच्चों को देखते तो उनके मन का बालक भी जाग उठता था तथा वे उनके साथ निकल पड़ते थे. इसलिए भी कहा जाता है कि हमें अ पना बचपना कभी नहीं छोड़ना चाहिए, हमारे भीतर के बालक को जिन्दा रखे तभी जीवन में कुछ रंग भर पाएगे.
हमारे देश में 14 नवम्बर को बाल दिवस मनाते हैं. इस दिन खासकर स्कूल में बाल दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिसमें बच्चों को गीत, कविता, शायरी, भाषण आदि कहने के लिए आमंत्रित किया जाता हैं. आज के आर्टिकल में हम बाल दिवस की कविता लेकर आए हैं जिन्हें कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 के किड्स और स्टूडेंट्स प्रस्तुत कर सकते हैं. चलिए आज की कुछ बेहतरीन हिंदी कविताओं को पढ़ते हैं.
bal diwas kavita 2022
बाल दिवस के दिन
कुछ भी करें खेले कूदे नाचे गाएं
लेकिन कम से कम दोस्तों
उस दिन अपने बाल तो न कटवाए
बाल की तो एक मजबूरी है
कटवाना भी तो जरुरी है
अरे, करना ही है तो कुछ ऐसा कर दिखाए
जिसे देखकर हम सभी मुस्कराएं
बच्चें है तो क्या
कुछ बड़ो को भी तो सिखाना है
अपने इन्ही कंधों पर हमकों
राष्ट्र का भार उठाना है.
bal diwas par poem
अम्मा अम्मा दे दे रूपया
गोली मीठी खाने को
पल्लू में है नोट पांच का
जाती अभी भुनाने को
अम्मा अम्मा दे दे रूपया
चना चबेना खाने को
बैठो मुन्ना जाना न तू
मक्की लाइ चबाने को
अम्मा अम्मा जाऊ खेलने
चुनमुन आये बुलाने को
कह दे उनसे जाए वापस
तू जा राशन लाने को
Telegram Group Join Now
अम्मा पके अमरुद पेड़ पर
चढ़ जाऊं क्या डाली पर
ना तोड़ेगा हाथ पैर तू
काम छोड़ यह माली पर
बारह मन की धोबन आई
ले चल खेल दिखाने को
चूल्हा चौका पड़ा है सारा
कह दे और दिन आने को
बाजा डमरू आया मदारी
बंदरिया बहु नचाने को
नाचूं एक टांग पर हर पल
आया मुझे चिढ़ाने को
अम्मा अम्मा सभी जा रहे
जाऊं मैं भी इस मेले में
बेटा भारी भीड़ है वहां
होगा गुम कही रेले में
बहुत हो गये खेले मेले
मन में बात समाई कर ले
अम्मा को जो खुश करना तो
खोल किताब पढ़ाई कर ले.
Rhymes On Children’s Day 2022 In Hindi
वो यारो की यारी मे सब भूल जाना
और डडे से गिल्ली को दूर उड़ाना
वो गृहकार्य से जी चुराना
और अध्यापक के पूछने पर बहाने बनाना
कठिन है बचपन को भूला देना
वो परीक्षा मे रट्टे लगाना,
फिर परिणाम के भय से घबराना!
वो दोस्तो के साथ साईकिल चलाना!
वो छोटी-छोटी बातो पर रूठ जाना
कठिन है बचपन को भूला देना
Children’s Day 2022 Poems For School Students
“बच्चो हम आज बताते हैं
यह बाल दिवस क्या होता
यह बाल दिवस क्यों होता।
ये तो तुम सबने सुना ही होगा
दुनिया राम चलाते हैं
बैकुंठ छोड़कर बच्चे बन
भगवान धरा पर आते हैं
जिनको छल कपट नहीं आते
भगवान वहीँ पर रम जाते हैं
इसलिये तो बच्चे दुनिया में
भगवान का रूप कहालते हैं।
बच्चो हम आज बताते हैं
यह बाल दिवस क्या होता
यह बाल दिवस क्यों होता ||”
बाल दिवस पर छोटी सी कविता
नेहरू चाचा तुम्हें सलाम
अमन-शांति का दे पैगाम
जग को जंग से बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
जन्मदिवस बच्चों के नाम
नेहरू चाचा तुम्हें सलाम
देश को दी हैं योजनाएं
लोहा और इस्पात बनाए
बांध बने बिजली निकाली
नहरों से खेतों में हरियाली
प्रगति का दिया इनाम
नेहरू चाचा तुम्हें प्रणाम
यह भी पढ़े
- बाल दिवस चिल्ड्रन डे पर शायरी हिंदी में
- बाल दिवस पर अच्छे विचार सुविचार
- पंडित नेहरु पर बाल दिवस का भाषण
- बाल दिवस पर निबंध
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपकों Poem On Children’s Day In Hindi बाल दिवस पर कविता 2022 का यह आर्टिकल पसंद आया होगा. यहाँ दी गई बाल दिवस की शोर्ट कविताएँ आपकों अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.