Best Heart Touching Love Quotes In Hindi 2023 : प्यार प्रेम इश्क मोहब्बत लव ये संसार का सबसे सुखद एहसास होता हैं. जहाँ प्यार नही हैं वहां एक पल भी गुजारना मुश्किल हो जाता हैं.
हर किसी के प्रेम के लम्हें या अनुभव रहे हैं. अपनों के प्यार के सिवाय दुनियां में कोई भी सच्चा प्यार नही दे सका हैं. कुछ दार्शनिकों के प्रेम के बारे में थोट्स आज हम लाए हैं.
प्रेम पर सुविचार (Love Quotes, Quotes About Love In Hindi) में सैकड़ों उद्धरण स्लोगन नारे अनमोल वचन शायरी मेसेज यहाँ दिए गये हैं, जो प्रेम की परिभाषा अर्थ महत्व एवं इसका सम्बन्ध आपकों बताएंगे.
Best Heart Touching Love Quotes In Hindi 2023
Love Quotes In Hindi 2023 For Him Best Heart Touching Love True, Romantic Quotes Shayari For Girlfriend And Boyfriend:
दोस्तों प्यार बहुत ही खूबसूरत रिश्ता है और जब ये रिश्ता किसी को मिल जाता है तो इसी दुनिया में ही उनको जन्नत महसूस होने लगती है.
जब प्यार हो जाता है तो दिल में सिर्फ अपने ही महबूब का ख्याल रहता है. प्यार बहुत ही एक खास अहसास है और अगर आप अपने लवर के लिए Heart Touching Love Quotes In Hindi ढूंढ रहे हैं
तो आप सही वेबसाइट पर आए हैं. इस वेबसाइट पर आपको दिल को छू लेने वाले बेस्ट लव कोट्स का कलेक्शन मिलेगा.
Quote 1
जब से देखा है तुमको
इस दिल का पता बदल गया
कभी हमारा था ये पर
ये अब आपका हो गया
Quote 2
बाहों में आपकी ही हमें सुकून मिलता है
दुआ है रब से
ये आँखें बंद हो तो
तेरी ही बाँहों में हो
3
उस दिन हुआ था कत्लेआम
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों से मिली थीं
4
मोहब्बत तो सिर्फ तुमसे ही है सनम
वरना दिल तो हमसे हज़ारों ने लगाया था
5
इन कातिल निगाहों से मत देखो जान
कहीं ये आशिक़ बहक ना जाए
6
दोस्तों ने पूछा था हमसे
ज़िन्दगी क्या है?
तो हमने तेरा नाम बता दिया
7
गुरुर हो मेरा तुम
महबूब हो मेरे तुम
क्यों ना चाहूँ तुम्हे बेहद
मेरी पहली मोहब्बत और बीवी हो तुम
8
कभी जानना हो
कितनी मोहब्बत है तुमसे
तो सांसें रोक लेना अपनी
खुद बा खुद पता चल जायेगा तुमको
9
मेरे दिल के मर्ज़ की दवा हो तुम
जो मेरे दिल को सुकून दे वो राहत हो तुम
10
वक़्त की ना जाने मोहब्बत करने वालों से क्या दुश्मनी हैं
जब ये मिलते हैं तो बहुत तेज़ी से गुजरने लगता है
11
प्यार वो है
जो इज्ज़त भी करे और प्यार भी
बल्कि ना कि
जो चेहरे से शुरू हो और
जिस्म पर ख़त्म हो जाए
Best Friend Love Quotes In Hindi
12
सुनो जान
कभी गुस्सा करूँ तो रूठ मत जाना
इस दुनिया में तेरे सिवा मेरा और कोई नहीं
13
उनका सिर्फ एक बार देखना हमें
हाय
पूरा दिन खुशियों से भर जाता है
Short Love Quotes In Hindi
14
नजरों से नजरें मिलीं तो दो दिल धड़क उठे
जा रहे थे अलग अलग दिशाओं में पर
अब एक दिशा के हमसफ़र बन गए
15
एक बार जो तुमसे नैन मिलते हैं
तो बस तुझे ही देखते रहने की तमन्ना करते हैं
16
सिर्फ एक ही ख्वाहिश है मेरी
जब भी मैं साथ छोड़ने को बोलूं
तब भी मेरा साथ ना छोड़ना
Self Love Quotes In Hindi
17
जब होता है दीदार-ए-हुस्न आपका
तब ये इश्क़ बेहद हो जाता है
18
उन्होंने पूछा हाल-ए-दिल हमारा
तो कह दिया हमने दुआ है आपकी
19
नींद के शौक़ीन तो हम कभी ना थे
पर जब से तुमसे मोहब्बत हुई है
ये दिल बेचैन हो उठता है ख्वाबों के लिए
20
कुछ लोगों ने प्यार को जिस्मों
का बाज़ार बना दिया है
कोई कह दे उनसे
प्यार तो दो रूहों का मिलना है
21
ना जानते थे प्यार कैसे किया जाता है
तुम करीब आते गए और प्यार हमें होता गया
22
दिल की धड़कनो से पूछा हमने
प्यार क्या है?
तो उन्होंने तेरा नाम बता दिया हमे
23
ये मुस्कराहट आपकी बड़ी कातिल है
ये लोगों को आसानी से मार देती है
24
तेरे बिना ना दिन कटता है और ना ही रात
मेरे सनम इतना दूर ना जाया करो हमसे
25
कोई कह दे उनसे
जब भी घर से निकला करें तो
हिज़ाब बाँध कर निकला करें
उनकी ये छोटी सी गलती
कइयों की जान ले जाती है
26
मत पूछो क्या हाल है हमारा दोस्तों
जब से प्यार हुआ है उनसे
तब से होश खो बैठे हैं
27
जब आप साथ होते हो तो
ज़िन्दगी का हर पल खूबसूरत बन जाता है
28
आँखें बंद करूँ तो सिर्फ तेरा ही ख्याल आता है
फिर दिल कहता है कि ये आँखें ही ना खोलूं
29
यूँ तो बहुत से चेहरे देखे हैं हमने
लेकिन आपको देखा तो नजरें रुक गई
30
मन्ज़िल कुछ और थी
रास्ता कुछ और था
पर जब मिले आपसे हम
तो मन्ज़िल भी आप बन गयीं
और रास्ता भी मेरा बन गयीं
New Love Quotes In Hindi With Images
31
कभी ना छोड़ा था साथ तूने मेरा
जब घेरा था हमें काले बादलों ने
सनम करते हैं वादा तुमसे
निभाएंगे रिश्ता हम भी तुमसे
जब तक है इस जान में दम
32
नादान है मेरी जान नहीं समझती ये
तेरे बिना ये दिल कहीं नहीं लगता मेरा
33
शक्ल के अच्छे हमने बहुत देखे हैं
लेकिन दिल का अच्छा सिर्फ तुम्हे देखा है
34
प्यार तो सभी कर लेते हैं पर
निभाना सिर्फ तूने सिखाया
35
तुम्हारा हाथ पकड़ कर चलना
तुम्हारा मेरे गलती करने पर समझाना
बहुत अच्छी वाली फीलिंग होती है ये
36
तुम जो मिली हमको
तो ये ज़िन्दगी मुक़म्मल हो गयी
नहीं तो ये मोहब्बत का प्यासा
दर बदर यूँ ही फिरता रहता
37
मेरा हाथ थाम कर ज़िन्दगी में मेरी बहार लायी हो
इससे पहले इस पेड़ पर सिर्फ सूखे पत्ते ही थे
38
आसमान से सितारों का पैगाम आया है
तुम्हारे नसीब में इस जहाँ का चाँद आया है
39
तुम्हारी खूबसूरती की क्या तारीफ़ करूँ मेरी जान
चाँद भी तुम्हे देखकर छुप जाता होगा
40
हर वक़्त मुसीबतों से घिरों ज़िन्दगी हो
पर जब तू साथ हो
तो मुसीबतों से भी मोहब्बत कर लेंगे
41
उनकी बाहें मेरे सुकून का ठिकाना है
उनकी ही जुल्फों को हमे धूप से बचाना है
जी लेंगे हम सारी ज़िन्दगी अपनी
अगर मौत को सिर्फ उनकी ही बाँहों में आना है
42
ना ख़ुशी थी ना रौशनी थी ज़िन्दगी में
तुम आये तो दोनों मिल गयीं
Sharechat Love Quotes In Hindi
43
हर सांस में मेरी तुम हो
जहाँ देखूं बस तुम ही तुम हो
Shiv Parvati Love Quotes
44
ये तब से हो गए हैं हम ऐसे
जब से इश्क़ में पड़े हैं तेरे
I Love You Quotes In Hindi For Girlfriend
45
ना रात का ख्याल रहता है और
ना ही दिन का
जब आती है याद आपकी तो
मेरा दिल मुझसे बेईमानी करने लगता है
46
उनकी जुल्फ के सायों में छाया मिलती है
वो बस मुस्कुरा दें तो दर्द में भी राहत मिलती है
चले जाते हैं दूर तक यूँ ही रास्तों पे
जब वो अपना हाथ मेरे कंधों पे रखती हैं
47
ज़रा अहिस्ता अहिस्ता चले करें
आपको नहीं मालूम
आपके मोहल्ले निकलने से
दिल की धड़कन तेज़ हो जाती है
48
हर वक़्त सिर्फ तुम्हे ही चाहा है
हर सिर्फ सिर्फ तुम्हे ही गले लगाया है
ना जाने क्या हो गया है इस दिल को मेरे
इसको जल्द ही निक़ाह करने को दिल चाहा है
49
बहुत ही मुश्किल से मिले हो तुम हमे
ना जाना हमे कभी छोड़ के
ये दुनिया वीरान सी हो जाएगी
ये दिल खाली सा हो जाएगा
50
जो भी थी ख़लिश ज़िन्दगी में
वो आपने ही पूरी की
हम तो ना थे आपकी मोहब्बत के काबिल
फिर भी आपने सिर्फ हमे ही चुना
51
कट जाएगी सारी ज़िन्दगी बाँहों में आपकी
आप बस साथ तो दीजिये
लड़ जायेंगे इस दुनिया से आपके लिए
आप थोड़ा प्यार तो की जिए
52
चलो अब चलते हैं
मिलते हैं वहां पर जहाँ कोई ना होगा
सिर्फ मैं और तुम और हमारा ढेर सारा प्यारा होगा
है वो हमारा हसीन दुनिया जिसे ख़्वाब कहते हैं
53
कैसे करें तुमसे इज़हार-ए-मोहब्बत सनम
ये दिल मोहब्बत तो करना जानता है पर बताना नहीं
54
तुमने पूछा था ना हमसे
सबसे ज्यादा सुकून कहाँ मिलता है हमे
तो जवाब सुन लो मेरी जान
वो तुम्हारे बाहें हैं
55
जब भी मिलता हूँ गले तुमसे
करता हूँ बस यही दुआ रब से
ये वक़्त यूँ ही थम जाये बस
और सारी उमर बस यूँ ही गुज़र जाए
56
हर तरफ छाई थी मायूसी
था काला घना अँधेरा
फिर तुम आये रौशनी लेकर
मेरी ज़िन्दगी में मोहब्बत लेकर
57
लगाया था कसके गले कुछ इस तरह से उसने
जैसे उसे सदियों से इसकी चाहत थी
58
चलो साथ मेरे
बताते हैं दिल की कहानी
3 बार तुम कहना क़ुबूल है
3 बार हम कहेंगे क़ुबूल है
हो जायेंगे पूरी ज़िंदगानी
59
जो चेहरे को ख़ुशी दे वो इश्क़ हो तुम
जो मुश्किलों में साथ दे वो दोस्त हो तुम
रहना है सिर्फ तेरे ही संग हमे
कह दो अब क़ुबूल हो तुम
60
मोहब्बत में ये दिल बच्चा बन गया है
जो मेरा है सिर्फ मेरा ही रहेगा क्यों किसी को दूँ
61
तुम्हारी बाँहों में आती हैं गहरी नींद मुझे
दिल तो करता है ये अब आँखें ही ना खोलूं
62
बड़ी हसीन शाम गुज़ारी है तुम्हारे साथ कि
अब तक खुशबू बसी है मेरे जिसमे में तेरे साथ की
63
ये एहसास-ए-मोहब्बत अच्छा लगता है
आँख खुलते ही चेहरा सामने आपका होता है
64
ये रिश्ता कमाल का जुड़ा है मेरे दिल का आपसे
ये धड़कना भूल सकता है पर आपको नहीं
65
वक़्त का पता ही नहीं चलता है
जब होती है मुलाक़ात तुमसे
कम्बख्त दुश्मन बन बैठा है ये मेरा
औरों की तरह
66
कभी मरने की दुआ करते थे रब से
पर जब से आपसे मोहब्बत हुई है
ये ज़िन्दगी बड़ी प्यारी लगने लगी है
और दिल ने अपना इरादा बदल लिया है
67
सबने मुझे गिराया है
सिर्फ तूने ही हमे गले लगाया है
कहते हैं बुरे वक़्त में जो साथ दे जाये
उसका साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए
क्या कहती हो हमेशा के लिए एक हो जाएँ
68
हर पल ज़िन्दगी का खूबसूरत गुज़रता है
जब साथ में आप होते हो
दुआ करते हैं रब से
यूँ ही सारे पल ज़िन्दगी के साथ में गुज़रे
69
लिखने बैठता हूँ तो लिखता ही जाता हूँ
तूने इस तरह से ज़िन्दगी मेरी खुशहाल बना दी है
70
अब कुछ और नहीं चाहिए
तुम जो मिल गई हो
इस दिल की जमीन पर
हक़दार बन गई हो
Best Heart Touching Love Quotes In Hindi 2023 for Gf Images
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे। और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे।
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
मुस्कुराहट तब ज्यादा खूबसूरत होती है, जब मुस्कुराने की वजह साथ होती है..
हम सब प्रेम के लिए जन्म लेते है. यह अस्तित्व का सिद्ध अथवा सार हैं और यही जीवन का साध्य हैं.
प्रेम और केवल प्रेम ही बता सकता है कि कष्ट और मृत्यु से युक्त जीवन किस प्रकार प्रसन्न रहता है और उसकी श्वासें मधुर हो जाती हैं.
जाने प्रेमी ही यह बात, क्लांत, व्यथित, नश्वरता वाले, जीवन के क्यों हैं मतवाले, मधु ऋतु से दिन रात.
ब्रह्मा की समस्त स्रष्टि से प्रेम करो- उसमें रेत के प्रत्येक कण से प्रेम करो कण कण से प्रेम करो. प्रत्येक पत्ती से प्रेम करो, परमात्मा के प्रकाश की प्रत्येक किरण से प्रेम करो, पशुओं से प्रेम करों, पौधों से प्रेम करो, प्रत्येक वस्तु से प्रेम करो, इस प्रकार अन्तः तुम समस्त विश्व को आलिंगन करने वाले प्रेम के साथ समस्त विश्व को प्रेम करने लगोगे.
हे, गुप्त प्रेम, जो विश्व के कण कण को करते आलिंगित, जो व्यक्ति परमात्मा से अपने को अभिन्न समझता है, उसको जताइये कि इस कारण विश्व के प्रत्येक कण के साथ भी अभिन्न हूँ. (love status in hindi)
Love Quotes In Hindi For Her
जिनमें प्रेम करने का साहस हो, उनमें कष्ट सहने का भी साहस होना चाहिए.
जब प्रेम गोपनीय नहीं रहता है, तब उसका आनन्द समाप्त हो जाता हैं.
जो प्रेम से डरते है, वे जीवन से डरते है, जो जीवन से डरते है, वे वैसे ही तीन चौथाई मृतवत हैं. love sms in hindi
सच्चा प्रेम सम्मान पर आधारित होता हैं.
प्रेम स्वतंत्रता का बालक होता है- प्रभुत्व का कदापि नही.
कठोरता जीवन को बंदी बनाती है, प्रेम उसकों मुक्त करता हैं, कठोरता जीवन को निष्क्रिय बनाती है, प्रेम उसको शक्ति प्रदान करता हैं, कठोरता जीवन को कड़वा बनाती है, प्रेम उसे मिठास देता है, कठोरता जीवन को रुग्ण बनाती है, प्रेम उसको स्वस्थ करता है, कठोरता जीवन को अँधा बनाती है, प्रेम आँखों में मलहम लगाता हैं.
संभवतः प्रेम ही एक ऐसी वस्तु है जिसके द्वारा नित्यता की एक झलप पाने की आशा हमकों मिली हुई हैं.
प्रेम की प्रथम चेतना प्रेम के रेशमी पंखों की प्रथम फड़फडाहट की अपेक्षा हमारे इस जीवन में अधिक पवित्र कुछ नहीं होती हैं.
प्रेम अपने को समर्पित करता है, यह खरीदा नहीं जाता हैं.
Best 2021 Love Quotes In Hindi For Girlfriend
सभी गुणों में प्रेम सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यदि किसी मनुष्य में यह पर्याप्त मात्रा में शक्तिशाली है, तो वह अन्य समस्त वस्तुओं को बरबस प्राप्त कर लेगा, तथा बिना इसके अन्य वस्तुएं अपर्याप्त प्रतीत होगी.
प्रेम नारियों की कोमलता को कम कर देता है, और पुरुषों के इस गुण में वृद्धि कर देता हैं.
किसी को प्यार करना हमारे जीवन की एक सुंदर आवश्यकता हैं.
हम जिसे प्यार करते हैं उसी के अनुसार हमारी आकृति एवं जीवन पद्धति ढल जाती हैं.
प्रेम हमारे मस्तिष्क की श्रेष्ठतम दुर्बलता हैं.
जो सच्चा प्यार करता है, उसका हदय पृथ्वी पर एक स्वर्ग होता है, क्योंकि उसके भीतर परमात्मा रहता है, और परमात्मा प्रेम हैं.
Love Quotes In Hindi With Images
ज्ञानी लोग प्रेम चाहते है, और जो प्रेम करते है वे ज्ञान चाहते हैं.
मूलतः प्रेम का अर्थ है देना और देने के लिए आत्मानुभूति की परिपक्वता अपेक्षित होती हैं.
प्रेम युद्ध में अजेय हैं.
प्रेम सब पर विजय प्राप्त करता हैं.
यह विश्वास कि हमें प्यार किया जाता है जीवन की सर्वश्रेष्ठ प्रसन्नता होती हैं.
जब प्रेम बोलता है, तब समस्त देवताओं की आवाज एकता की लय द्वारा स्वर्ग में तन्द्रावस्था में भेज देती हैं.
love Quotes 2021 In Hindi For Boyfriend
सच्चा प्रेम एक ऐसा उपहार है जो आकाश के नीचे केवल मनुष्य को परमात्मा ने प्रदान किया हैं.
प्रेम तो प्रेम है क्या राजा क्या रंक
महत्वकांक्षी की अपेक्षा प्रेमी अधिक ज्ञानवान होता हैं.
यदि तुमकों कोई प्रेम नही करता है तो निश्चय ही जानों कि यह दोष तुम्हारा ही हैं.
हमारा प्रथम और अंतिम प्रेम आत्मप्रेम ही होता हैं.
पुरुष का प्रेम उसके जीवन का एक भाग होता है नारी का प्रेम उसका समग्र अस्तित्व होता हैं.
Love Quotes In Hindi For Husband
पुरुष प्रायः प्यार करता है और उसका प्यार स्वल्प होता है, नारी कभी कबार प्यार करती है परन्तु गहराई से.
प्रेम किये जाने के लिए प्रेम योग्य बनों.
न कोई डोरी और न कोई इतनी मजबूती से खींच सकता है और न पकड़े रह सकता हैं, जितना एक साथ मिलाए हुए प्रेम का धागा. true love status in hindi
प्रेम का पुरस्कार/ फल प्रेम हैं.
एक व्यक्ति में विश्व का संकुचन एक व्यक्ति का परमात्मा तक वसतारण यही प्यार हैं.
प्यार का आनन्द प्रेम करने में हैं.
love quotes in hindi for wife
दो आत्माएं एक विचार रखे, दो ह्रदय एक ही धडकन करे यही प्यार हैं.
केवल वही जानता है कि प्रेम क्या होता है जो बिना किसी आशा के प्यार करता हैं.
वह सर्वोत्तम प्रार्थना करता है, जो छोटी छोटी समस्त वस्तुओं को अधिकतम प्यार करता हैं.
प्यार रुपी देश एवं काल को ह्रदय द्वारा नापा जाता हैं.
आदमी किसी वस्तु को जानकर उसको तब तक नहीं समझ सकता है, जब तक वह उससे प्यार न करे.
समस्त मनुष्य जाति प्रेमी को प्यार करती हैं.
love quotes in hindi for boyfriend with images
जहाँ प्यार है वही जीवन हैं.
प्यार की ताकत नफरत की ताकत से लाखों गुना बड़ी होती हैं.
प्यार वो फल है जो सभी मौसम में हरा भरा रहता है तथा इसे हर कोई पा सकता हैं.
प्यार का रिश्ता दुनियां के सभी रिश्तों से मजबूत एवं पवित्र होता हैं.
प्यार की पवित्रता का अतीत मानव की सभ्यता के अतीत जितना पुराना हैं, यही इसका जीवनकाल हैं.
मुस्कान ही प्यार की शुरुआत है जिस किसी से मीलों मुस्कराहट के संग मिलो.
मैं हूँ प्रेम गीत, मुझे अधरों पे आने दो,
मैं हूँ मन मीत, मुझे ह्रदय में समाने दो,
सुन मृगनयनी तुझे छुप छुप ताकू रोज
मैं हूँ नव प्रीत मुझे अंबर सा छाने दो
मैं हूँ प्राण तुम प्रीत सुनों मेरे मनमीत
आओ मिलकर कर गाये जीवन संगीत
सुन मधुमाला नयन तेरे मधुशाला
पीता रहा हूँ जीवन भर ये अमृत प्याला
गोर गोरे गालों पे हैं कारी कारी जुल्फे
लागे बदलियों में कही चाँद शरमाया हैं
कवल से अधरों पे जो ये सुर्ख लाली है
यही मेरे जीवन में लायी खुशहाली हैं.
Romantic Love Quotes In Hindi
प्रेम न बाड़ी उपजें, प्रेम न हाट बिकाय, मैं विवहल प्रेम का, जीत लो ह्रदय मिलाय
जब तक प्रेम में पागलपन न हो वो प्रेम नही हैं,
किश जरूरत से अधिक बात करने से रोकने के लिए ईश्वर द्वारा बनाया गया तरीका हैं.
प्रेम युक्त ह्रदय ही ज्ञान की शुरुआत हैं.
छोटी सी आशा की किरण प्यार जगाने के लिए काफी होती हैं.
प्रेमिका अपने प्रेमी की शक्ल ऐसे पहचानती है जैसे मछुआरा समुद्र को.
प्यार होने के बाद इन्सान प्रेम के कवि बन जाते हैं.
किन्ही का ढेर सारा प्यार मिलने से आपकों ताकत मिलती है तथा किसी को बेशुमार प्यार करने से साहस मिलता हैं.,
Love Quotes For Him In Hindi के जरिये आप अपने प्यार को सही मायनें में बया कर सकते हैं. इन शेरो शायरी को अपने लफ्जों में बया करने का जरिया इन लव कोट्स के जरिये ढूढा जा सकता हैं.
हमारे इस कोट्स कलेक्शन के जरिये आप अपने बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड Him, Her के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.
Love Quotes For Him In Hindi
jab se dekha hai teri aankhon me
mohbabbt me aise hue divaane ki
tumhe aur koi dekhe to
accha nhi lagta
love quotes in hindi with images
kuch tum kore kore se
kuch hum sade sade se
ek aasman par jaise
do chand aadhe aadhe se
romantic quotes Hindi
reshami hai julfe teri
mkhmali hai chehra tera
ho jau tumhaara ya
bna lu tumhe apna
love quotes in hindi for her
ji chahta hai fook du es shahar ko
magr ruk jata hun yah soch karke
tera ghar bhi isi shahar me hai
love quotes in hindi for girlfriend
दिमाग जिसका आइस
जीवन उसका nice
दिल जिसका pure
सफलता मिले sure
नजर जिसकी क्लियर
वो बने सबका डिअर
ऐसा कौन और कहाँ
मैं हूँ ना
love quotes in hindi for husband
बेखुदी की जिन्दगी हम जिया नही करते
जाम दूसरो से चीर कर हम पिया नही करते
उनको मोहब्बत है तो ना कर इंतजार करे
पीछा हम किसी का किया नही करते
love quotes in Hindi for boyfriend with images
तुजको जिस रोज से देखा
बस उसी दिन से दीवाना हूँ
काम से काम आजमाकर देख
मैं हकीकत हूँ या अफसाना हूँ
true love thought in Hindi
Top Love Quotes In Hindi For Him Gf/Bf Beautiful Status For Facebook & Whatsapp
घुंघट में देखा तुझे तो दीवाना हुआ
संगीत का तराना हुआ, शमा का परवाना हुआ
मस्ती का मस्ताना हुआ
जैसे ही तूने घुंघट उठाया, इस दुनिया से रवाना हुआ.
love quotes in hindi with images
दिल का दर्द आंसू बनकर ना निकले
इसलिए हम हर वक्त मुस्कराते हैं
वफा के नाम से घबराते है
जिधर देखों गम ही गम नजर आते है.
heart touching lines in hindi 140 words
प्यार की राहों में कोई हार कर भी जीत जाता है
और कोई जीत कर भी हार जाता है
जमाना भले ही तुम्हे लाख बुरा कहे
ना जाने फिर भी हमें फिर क्यूँ तुम पर प्यार आता हैं.
love couple shayari in hindi
मेरी याद तुम हो
उस याद से जब दिल खिल उठता है
तो होठों पर मुस्कराहट तुम हो
आज सिर्फ इतना है कहना
मैं सिर्फ तुम्हारा और तुम सिर्फ मेरी हो
love quotes in english for girlfriend
किसी की याद में जब जब आँखे रोती है
आँखों का पानी ना समझो ये अनमोल मोती हैं
दिल के हर जज्बात को ये खामोशी से बया करते है
अगर आँखे दीपक है तो आंसू उनकी ज्योति है
true lines about life in hindi
Best Love Quotes In Hindi For Him & Her
किसी नजर को तेरा इंतजार
आज भी है
जिस का तुझ पर उधार आज भी हैं.
love quotes in hindi with images for facebook
मोहब्बत दुनियां की रस्मानी नही मिलती
मोहब्बत बंधन नही जानती
मोहब्बत को तो मोहब्बत ही पहचानती है
मोहब्बत के सिवा मोहब्बत कुछ नही जानती
love quotes in hindi with images download
आपकों क्या बताएं हमारी प्रेमिका क्या पढ़ती है
प्रेम की गिनती मैंने सिखाई और दाखिला किसी
और के साथ लेती हैं.
heart touching status in english
आँखों के इशारे समझ नही पाते
होठ दिल की बात कह नही पाते
अपनी बेबशी हम किस तरह कहे
कोई है जिसके बिना हम रह नही पाते
touching lines on life
मोहब्बत एक जन्म का मेल है
प्यार एक खेल है
तुम भी मेरी तरह आशिक बनो
क्यों मोहब्बत एक खुबसुरत जाली हैं.
love couple images with quotes download
मेरा इकरार तेरे इन्तजार से बेहतर होगा,
मेरा हर दिन तेरी हर रात से बेहतर होगा
यकीं नहीं तो डोली से जाझकर देखना
मेरा जनाना तेरी बरात से बेहतर होगा.
love quotes in gujarati
लम्बा लम्बा इंतजार किया उस लम्हे के लिए
वो लम्हा आया तो बस एक लम्हे के लिए
गुजारिश ये है खुदा से मेरी
वो लम्हा फिर आ जाए एक लम्हे के लिए
love quotes for him from the heart
दोस्तों मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि इस वेबसाइट पर दिए गए Best Hindi Quotes on Love आपको बहुत पसंद आये होंगे।
अपने पसंदीदा लव कोट्स को कमेंट करके जरूर शेयर करें और लवर के साथ इन बेस्ट लव कोट्स को सोशल मीडिया साइट्स Facebook, Whatsapp और Instagram पर शेयर करना और हमे फॉलो करना ना भूलें। धन्यवाद
Love Quotes For Him In Hindi
जिनकी याद में हम दीवाने हो गये
वो हम से ही बेगाने हो गये
शायद उन्हें तलाश है अब नयें दोस्त की
क्योंकि उनकी नजर में हम पुराने हो गये हैं.
heart touching status in hindi
कभी नम ना हो ये माशुम निगाहें
मेरी आरजू तू सदा ही मुस्कराएं
गम के साए रहना हम तक ही
तेरे आशिया में सदा ही बहारे ही आये
सावन में मरुस्थल भी महक जाता है
करे भी बहारों में बहक जाते हैं
निर्दोष जवानी पर मत झुन्झलाओं तू ए दोस्त
इस उमरह में सब लोग बहक जाते है.
Hinglish Love Quotes For GF Whatsapp Status
Jab Se Dekha Hai Tumko
Is Dil Ka Pata Badal Gaya
Kabhi Hamara Tha Ye Par
Ye Ab Aapka Ho Gaya
Bahon Me Apki Hi Humey Sukoon Milta Hai
Dua Hai Rab Se
Ye Aankhen Band Ho To
Teri Hi Bahon Me Ho
Us Din Hua Tha Katle Aam
Jab Unki Nigahen Hamari Nigahon Se Mili Thi
Mohabbat To Sirf Tumse Hi Hai Sanam
Varna Dil To Humse Hajaron Ne Lagaya Tha
In Katil Nigahon Se Mat Dekho Jan
Kahin Ye Aashiq Bahak Na Jaye
Doston Ne Pucha Tha Humse
Zindagi Kya Hai?
To Hamne Tera Nam Bata Diya
Gurur Ho Mera Tum
Mahboob Ho Mere Tum
Kyon Na Chahun Tumhe Behad
Meri Pehli Mohabbat Aur Biwi Ho Tum
Kabhi Janna Ho
Kitni Mohabbat Hai Tumse
To Sanse Rok Lena Apni
Khud Ba Khud Pata Chala Jayega Tumko
Mere Dil Ke Marj Ki Dawa Ho Tum
Jo Mere Dil Ko Sukoon De Vo Rahat Ho Tum
Waqt Ki Na Jane Mohabbat Karne Valon Se Kya Dushmani Hai
Jab Bhi Ye Milte Hain To Bahut Tezi Se Guzarne Lagta Hai
Pyar Wo Hai
Jo Ijjat Bhi Kare Aur Pyar Bhi
Balki Na Ki
Jo Chehre Se Shuru Ho Aur
Jism Par Khatam Ho Jaye
Suno Jan
Kabhi Gussa Karun To Rooth Mat Jana
Is Duniya Me Tere Siva Mera Aur Koi Nahi
Unka Sirf Ek Bar Dekhna Humey
Hay
Pura Din Khushiyon Se Bhar Jata Hai
Nazron Se Nazrein Mili To Do Dil Dhadak Uthe
Ja Rahe The Alag Alag Dishaon Me Par
Ab Ek Disha Ke Hamsafar Ban Gaye
Ek Bar Jo Tumse Nain Milte Hain
To Bas Tujhse Hi Dekhte Rahne Ki Tamanna Karte Hain
Sirf Ek Hi Khwahish Hai Meri
Jab Bhi Main Sath Chhodne Ko Bolun
Tab Mera Sath Na Chhodna
Jab Hota Hai Deedar-e-Husn Aap Ka
Tab Ye Ishq Behad Ho Jata Hai
Unhone Pucha Hal-e-Dil Hamara
To Kah Diya Humne Dua Hai Aapki
Neend Ke Shaukeen To Hum Kabhi Na The
Par Jab Se Tumse Mohabbat Hui Hai
Ye Dil Bechain Ho Utha Hai Khwabon Ke Liye
Kuch Logon Ne Pyar Ko Jismon Ka Bazar Bana Diya Hai
Koi Kehde Unse
Pyar to Do Ruhon Ka Milna Hai
Na Jante The Pyar Kaise Kiya Jata Hai
Tum Kareeb Aate Gaye Aur Pyar Humey Hota Gaya
Dil Ki Dhadkano Se Pucha Humne
Pyar Kya Hai?
To Unhone Tera Nam Bata Diya Hamey
Ye Muskurahat Aap Ki Badi Katil Hai
Ye Logon Ko Asani Se Mar Deti Hai
Tere Bina Na Din Katta Hai Aur Na Hi Rat
Mere Sanam Itna Dur Na Jaya Karo Hamse
Koi Kehde Unse
Jab Bhi Ghar Se Nikla Karen To
Hijab Bandh Kar Nikla Karen
Unki Ye Chhoti Si Galti
Kaiyon Ki Jaan Le Jati Hai
Mat Pucho Kya Hal Hai Hamara Doston
Jab Se Pyar Hua Hai Unse
Tab Se Hosh Kho Baithe Hain
Jab Aap Sath Hote Hain To
Zindagi Ka Har Pal Khubsurat Ban Jata Hai
Aankhen Band Karun To Sirf Tera Hi Khayal Aata Hai
Fir Dil Karta Hai Ki Ye Ankhen Hi Na Kholun
Yun To Bahut Se Chehre Dekhe Hain Hamne
Lekin Aapko Dekha To Najre Ruk Gai
Manjil Kuch Aur Thi
Rasta Kuch Aur Tha
Par Jab Mile Aapse Ham
To Manjil Bhi Aap Ban Gayin
Aur Rasta Bhi Mera Ban Gayin
Kabhi Na Chhoda Tha Sath Tune Mera
Jab Ghera Tha Humey Kale Badalon Ne
Sanam Karte Hain Vaada Tumse
Nibhayenge Rishta Hum Bhi Tumse
Jab Tak Hai Is Jan Me Dam
Nadan Hai Meri Jaan Nahin Samajhti Ye
Tere Bina Ye Dil Kahin Nahin Lagta Mera
Shakl Ke Achche Hamne Bahut Dekhe Hain
Lekin Dil Ka Achcha Sirf Tumhe Dekha Hai
Pyar To Sabhi Kar Lete Hain Par
Nibhana Sirf Tune Sikhaya
Khwabon Me Hoti Hai Jab Mulaqat Unse
To Dil Sirf Yahi Dua Karta Hai
Bas Ye Khwab Yun Hi Chalta Rahe
Tumhara Hath Pakad Kar Chalna
Tumhara Mere Galti Karne Par Samjhana
Bahut Achi Wali Feeling Hoti Hai Ye
Tum Jo Mili Humko
To Ye Zindagi Muqammal Ho Gayi
Nahi To Ye Mohabbat Ka Pyasa
Dar Badar Yun Hi Firta Rahta
Mera Hath Tham Kar Zindagi Me Meri Bahar Layi Ho
Isse Pahle Is Ped Par Sirf Sukhe Patte Hi The
Aasman Se Sitaron Ka Paigaam Aaya Hai
Tumhre Naseeb Me Is Jahan Ka Chand Aaya Hai
Tumhari Khubsurti Ki Kya Tareef Karun Meri Jan
Chand Bhi Tumhe Dekhkar Chhup Jata Hoga
Har Waqt Museebaton Se Ghiri Zindagi Ho
Par Jab Tu Sath Ho
To Museebaton Se Bhi Mohabbat Kar Lenge