2022 New Maa Baap Shayari In Hindi: Mom Dad Is Most Important For EachOne, No One Want To Panic Them. Guys If You are Searching Maa Baap Shayari, Maa Baap Status, SMS Maa Baap Suvichar Quotes Image Wallpaper And Mother Father’s Dua SMS & Message In Hindi For Mother’s Happy Birthday Or Father’s Happy Birthday Wishes Greeting Shayari You Will Get In This Article. Read Out More Then 50 + maa baap ke Liye Shayari, Maa Baap Sad Shayari From Son Or Daughter. Hihindi Thanks To All Our Reader To Incredible Support On MAA BAAP SHAYARI Our Post. On Our Readers Demand, We Bring Maa Baap Shayari Part-2 Today. You Can Use These Shayri Sms On Facebook And Whatsapp Message To Her Mom Dad To Say Happy Brith day, Happy Anniversary, Happy Mothers Day, Happy Fathers Day.
New Maa Baap Shayari In Hindi 2022
न्यू 2022 बेस्ट 50 माँ बाप शायरी
अपने मौज तो माँ बाप के पैसों
से पूरे होते है..
अपनी मजदूरी से तो मुसिकल से
जरूरते पूरी हो पाती हैं.
maa baap shayari in hindi language
उस इंसान से प्यार कभी ना करे
जो अपने माँ बाप से ऊँची आवाज
में बोलता हे.
क्योंकि
जों इंसान अपने माता-पिता की
कदर नही करता भला वो
आपकी क्या करेगा.
maa baap shayari image
माँ-बाप की जिंदगी गुजर जाती है,
बेटे की लाईफ बनाने में,
तथा पुत्र फेसबुक पर पोस्ट लिखता हे
-लाइफ इज माई स्वीट वाइफ!
maa baap shayari pic
माँ बाप को कभी मत भूलना,
ओ मेरे दोस्त
जिस दिन ये भगवान बिछुड़ जाते हे
रुई के तकिये पे भी नीद नही आती हे
maa baap emotional shayari
ओ खुदा मुझे इस योग्य बनाना
कि मैं मेरे माता-पिता ने जिस तरह मुझे
खुश रखा मैं भी उन्हें उसी तरह खुश रख सकू
maa baap love shayari
Telegram Group Join Now
तुम्हारा लक्ष्य पूरा हो ना हो,
अपने माँ बाप की तमन्नाओं
को ख़ाक में मत मिलाना
(Maa Baap Quotes)
माँ बाप का की अंगुली पकड़ के राखिये
जीवन में औरों के पेर पड़ने की आवश्यकता ना होगी
maa baap shayari hindi mai
Maa Baap Shayari Suvichar Quotes Image Wallpaper In Hindi
खिलते हुए फूल का दामन हों आप
वाकई मे बहुत खूबसूरत होगी
ममता ममता के मन्दिर में
तो उस मन्दिर की प्यारी मूर्ति हो आप
maa baap ki shayri in hindi
टुकड़ो मे बिखरा हुआ किसी का दिल दिखाएगे,
कभी आना भूखे सोये बच्चो के माँ बाप से मिलाएगे
maa baap shayari hindi me
हर पीड़ा हर दुःख को वो
हसके झेल जाता है,
बच्चो पर मुसीबत आती है
तो पिता काल से भी खेल जाता हैं।
maa baap ke upar shayari in hindi
चट्टानो जैसी हिम्मत और
जज्बातो की सुनामी लिए चलता हे,
पूरा करने की हठ से ‘पिता’
दिल मे बच्चो के अरमान लिए चलता हे
पिता पर शायरी
जिंदगी गुजर जाती हे
अपने बच्चों का फर्ज पूरा करने में
उसी ‘पिता’ के कई सपने
बुढापे में लावारिस हो जाते हैं।
maa baap ka pyar shayari in hindi
New 2022 Maa Baap Status, Shayari In Hindi
उनके चेहरे की चमक उड़ गई
अपनी औलाद की किस्मतें बनाते-बनाते,
उसी ‘पिता’ के नयनों मे आज
कई आकाशो के तारे चमक रहे थे।
maa baap 2 line shayari
गर मै रास्ता भटक जावू, तो मुझे राह दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,
नही है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला.
maa baap ki sad shayari
न हो तो रोती है हठे, इच्छाओं का पहाड़ होता है,
पापा है तो हमेशा बच्चों का दिल टाइगर होता है.
maa baap ki shayari hindi main
माँ सर्दी मे धूप
.माँ धूप मे छाया
माँ गगा की धारा
जीवन का सहारा
चाँद का किनारा
इससे 2जा जहाँ मे कोई प्यारा नही
सम्यक सहारा
निराशा मे आशा
माँ की करे हम पूजा
माँ सा देव न दूजा
(माँ की ममता शायरी)
maa baap love shayri hindi
माँ बाप शायरी कोट्स
दिनभर काम करने के बाद पापा
पूछते हैं कितना कमाया
बीवी पूछती हैं कितना बचाया?
बेटा पूछता हैं क्या लाए? लेकिन
माँ ही पूछती हैं बेटा कुछ खाया
(माँ पर छोटी कविता)
परिवार से बड़ा कोई धन नही
पिता से बड़ा कोई सलाहकार नही,
माँ की छाव से बड़ी कोई दुनिया नही
भाई से अच्छा कोई भागीदार नही
इसलिए परिवार के बिना तो कोई जीवन नही
(रिश्ते पर शायरी)
हम इतने कहा है काबिल
माँ के पावन चरणो को धोए
प्यारी तुम्हारी सूरत हम सबके
मन को मोह आए
(माँ का प्यार)
घर में सब अपना प्यार दिखाते है
पर कोई बिना दिखाए भी
इतना प्यार क्यो किये जा रहे हैं वो हैं मेरे पापा
Maa Baap Par Shayari in Hindi
माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी है,
माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं
तो पिता ठडी हवा का वह झोका है
जो चेहरे से शिकवा की बूदो को सोख लेता है.
maa baap ki dua shayari in hindi
मै तो सिर्फ अपनी खुशियो में हसती हु,
पर मेरी ख़ुशी देखकर
कोई अपने गम भुलाए जा रहा है.
वो है मेरे पापा (पिता पर शेरो शायरी)
बच्चों को इसान बनाने की टेंशन मे
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नही मिली
maa baap shayari in hindi language
नीद अपनी भुलाकर सुलाया है जिसने
आसू अपने गिराकर सुलाया है जिसने
दर्द मत देना उस खुदा की मूर्त को
यह दुनिया कहती है जिनको माँ
(माँ पर शायरी )
माता पिता पर शायरी – Mata Pita Par Shayari in Hindi
बद भाग्य के लिये कोई ताली नहीं होती!
सुखी उम्मीदो की कोई डाली नहीं होती।
जो झुक जाए माँ -बाप के कदमों मे ।
उसकी झोली कभी खाली नहीं होती
maa baap bharosa shayari
कष्ट देने को हमें जब भी आफत आ गई,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गई।
अपनो के दरमिया सियासत बेकार है l
मक़सद न हो कोई, तो विद्रोह बेकार है l
रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,
माँ बाप खुश ना हो तो, सारी इबादत बेकार है
Maa Baap Emotional Shayari
- घर पर सुविचार अनमोल वचन
- उम्मीद, आशा पर सुविचार अनमोल वचन
- जन्म पर सुविचार उद्धरण अनमोल वचन
- वृद्धों की सेवा ईश्वर सेवा
Maa Baap Shayari On Mother’s Day 2022
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है हे मेरे भगवान और क्या देगा तू मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत हैं.
माँ के बिना इस धरती पर जीवन सम्भव नहीं हालांकि माता पिता दोनों का रोल है लेकिन माँ का बहुत बड़ा रोल है, आप की जननी ने कितनी तकलीफे उठाई कितना समय लगाया है
Log Bolte hai, Jannat se khoobsurat kuch nahi, Shayad unhone kbhi apni Maa ko khul kar haste huye nahi dekha hoga….. love u maa
Happy mother day Shayari In Hindi❤❤
❤❤तू ही मेरी माता, तू ही मेरी मैया, तू ही मेरी शेरोवाली, तू ही मेरी जग मैया | क्योंकि शहद से मीठा एहसास है तू, मेरी हर बात का जवाब है तू, तुझ से ही तो सीखा मैंने, जीवन का हर ज्ञान है तू | ❤❤
हँस के हमेशा अपना गम छुपाती है अपनी ज़िंदगी का ज्यादातर हिस्सा हमपे लुटाती है वह माँ होती है जो हमेशा हमारी ढाल बनके रहती है
नास्ति मातृसमा छाया नास्ति मातृसमा गतिः। नास्ति मातृसमं त्राणं नास्ति मातृसमा प्रपा॥
क्या लिखूं उस लेखनी को जिसने हमको ही लिखा है। है असीमित शब्द वो,इसलिए बस #माँ लिखा है।। #मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मां करुणा का वह सागर है... जो आपके जीवन से चली गई...! तो आप जीवन जिएंगे तो..! मगर जी नहीं पाएंगे...
तुम नरम फुल की गीत हो, तुम गरम चावल की भाप , तुम गर्व से चुप हो, तुम आंसुओं का चेहरा हो। मैं आपकी छाया में रहता हूँ, माँ मैं तेरी आँखों के सितारों में रहता हूँ माँ, मुझे तुमसे प्यार है, माँ
जज्बात अलग है पर बात तो एक है, उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है। HAPPY MOTHER’S DAY
दो शब्द माँ के लिए Maa Baap Shayari In Hindi
मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है, मार डालती यह दुनिया कब की हमें लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है! || मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||
माँ ममता है, माँ करुणा है । माँ शक्ति है, माँ भक्ति है । माँ धर्म है, माँ मोक्ष है । माँ, माँ तो माँ है..!
माँ आशा है, माँ विशवस है। माँ कर्त्ता है, माँ कर्म है। माँ उदय है, माँ प्रकल्प है। माँ दृढ है, माँ संपूर्ण है। माँ दया है, माँ क्षमा है। माँ सृस्टि है, माँ जननी है। माँ तप है, माँ तपस्या है । माँ त्याग है, माँ प्रेम है। माँ, माँ है..!
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है
हर खुशी से बढ़ कर तेरी खुशी चाहिए माँ तेरी छत्र-छाया मुझे ज़िन्दगी भर चाहिए
तेरे ही आंचल में निकला बचपन तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान हैप्पी मदर्स डे
मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले |
Maa Baap Shayari | माँ बाप शायरी
Maa Baap Shayari में अपने माता-पिता के लिए poem, quotes, poetry hindi तथा उर्दू भाषा की 35 से अधिक नई और बेहतरीन शेरो शायरी sms पढ़ने को मिलेगे. जिन्हें आप मदर्स डे, फादर्स डे या माता-पिता के जन्मदिवस अवसर पर उन्हें भेजकर आशीर्वाद ले सकते हैं.
जिनके होठो पर मुस्कान होती हैं क्रोध को
लेकर भी प्यार करती हैं. जिसके होठो पर
दुआ होती हैं. ऐसा करने वाली सिर्फ माँ होती हैं.
(माँ की ममता पर शायरी)
————————————-
बिजली चमकती हैं तो आकाश बदल देती हैं
आंधी उठती हैं तो दिन रात बदल देती हैं
जब गरजती हैं नारी शक्ति तो
इतिहास बदल देती हैं.
(नारी शक्ति पर शायरी)
—————————————
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं
पर कोई बिना दिखाए भी
इतना प्यार क्यों किये जा रहे हैं वो हैं मेरे पापा
(पापा पर शायरी)
————————————-
चाँद से ज्यादा, चांदनी अच्छी लगती हैं
आपसे ज्यादा आपकी मुस्कान अच्छी लगती हैं माँ
(माँ का प्यार)
—————————————–
खिलते हुए फूल का दामन हो आप
हकीकत में बहुत खुबसूरत होगी
ममता प्यार के मन्दिर में
तो उस मन्दिर की प्यारी मूरत हो आप
(mom shayari)
—————————————
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप
के सपनों को कभी ख़ाक में मत मिलाना
(Quotes On Maa Baap)
————————————–
नीद अपनी भुलाकर सुलाया हैं जिसने
आंसू अपने गिराकर सुलाया हैं जिसने
दर्द मत देना उस खुदा की मूर्त को
यह दुनिया कहती हैं जिनको माँ
(माँ पर शायरी )
————————————–
माँ बाप का दिल जीत लो
कामयाब हो जाओगे
वर्ना सारी दुनिया जीत
लो हार जाओगे.
(maa baap in hindi)
————————————–
Top Maa Baap Shayari & SMS in Hindi
दिनभर काम करने के बाद पापा
पूछते हैं कितना कमाया?
बीवी पूछती हैं कितना बचाया?
बेटा पूछता हैं क्या लाए? लेकिन
माँ ही पूछती हैं बेटा कुछ खाया?
(माँ पर छोटी कविता)
—————————–
दोनों समय का भोजन माँ बनाती है,
जीवन भर भोजन का प्रबंध करने वाले,
पापा को हम सहज ही भूल जाते हैं,
कभी चोट या ठोकर लगे तो ओह माँ
मुह से निकल जाता हैं.
लेकिन रास्ता पार करते कोई ट्रक पास
आकर ब्रेक लगाए तो बाप रे मुह से निकलता हैं
क्युकि छोटे छोटे संकट माँ के लिए हैं
पड़े संकट आने पर पापा ही याद आते हैं.
पिता वह वटवृक्ष हैं जिसकी शीतल छाँव में
पूरा परिवार चैन से जीता हैं.
(माँ की ममता पर छोटी कविता)
———————-
परिवार से बड़ा कोई धन नही,
पिता से बड़ा कोई सलाहकार नही,
माँ की छाँव से बड़ी कोई दुनिया नही,
भाई से अच्छा कोई भागिदार नही,
इसलिए परिवार के बिना तो कोई जीवन नही
(रिश्ते पर शायरी)
———————————-
जरुरत में मेरी आपकी कोशिशे कामयाब होती हैं,
माँ के पास अश्रुधारा हैं, तो पिता के पास संयम होता हैं.
(पिता शायरी)
————————
हम इतने कहा हैं काबिल
माँ के पावन चरणों को धोए
प्यारी तुम्हारी सूरत हम सबके
मन को मोह आए
(माँ का प्यार)
——————————-
माँ सर्दी में धूप
.माँ धूप में छाया
माँ गंगा की धारा
जीवन का सहारा
चाँद का किनारा
इससे दूजा दुनिया में कोई प्यारा नही
सम्यक सहारा
निराशा में आशा
माँ की करे हम पूजा
माँ सा देव न दूजा
(माँ की ममता शायरी)
——————————–
Maa Baap Shayari Hindi
जिन्दगी में दो लोगों का बहुत ख्याल रखना..
एक तो वो जिसने आपकी जीत के लिए…
सब कुछ हारा हो..
दूसरा वो जिसको आपने हर
दुःख में पुकारा हो..
(Maa Baap Ka Mahatav)
———————————————————
माँ भले ही पढ़ी लिखी हो या नही. पर संसार का दुर्लभ व् महत्वपूर्ण ज्ञान माँ से ही प्राप्त होता हैं. (Quotes On Mother)
———————————————————–
पेड़ तो अपना फल खा नही सकते इसलिए हमे देते हैं.
पर अपना पेट खाली रखकर भी मेरा पेट भरते जा रहे हैं.
(father quotes)
——————————————————————-
मै तो सिर्फ अपनी खुशियों में हंसती हु,
पर मेरी ख़ुशी देखकर
कोई अपने गम भुलाए जा रहा हैं.
वो हैं मेरे पापा (पिता पर शेरो शायरी)
—————————————————————
घर में हर कोई अपना प्यार दिखाता हैं,
पर कोई बिना दिखाएं भी इतना प्यार किये
जा रहा हैं. वो हैं मेरे पापा (पापा शायरी)
—————————————————————
सपने तो मेरे हैं पर उन्हें पूरा
करने का रास्ता कोई और बताएं जा
रहा हैं, वो हैं मेरे पापा
—————————————————————–
मै अपने बेटे शब्द को सार्थक बना सका
या नही पता नही
पर कोई बिना स्वार्थ के अपने
पिता शब्द को सार्थक बनाए जा रहा हैं.
माँ बाप की शायरी इन हिंदी
मुझे इस दुनिया में लाया
मुझे बोलना चलना सिखाया
ओ माता-पिता तुम्हे वन्दन
मैंने किस्मत में तुम्हे पाया
..
मै जब से जग में आया
बने तब से शीतल छाया
कभी सहलाया गोदी में
कभी कन्धो पे बिठाया
मेरे सर पर हाथ रखकर
बस प्यार ही प्यार लुटाया
..
मै उठकर चल पाऊ
इस लायक तुमने किया
कभी हाथ न फैलाऊ
इस लायक बनाया
मुझे जग की रीत सिखाई
मुझे धर्म का पाठ पढ़ाया
—————————————————————–
इस तरह मेरे गुनाहों को धो देती हैं माँ
जब बहुत गुस्से में होती हैं तो रो देती हैं
लफ्जो पे इसके कभी बददुआ नही होती
बस एक माँ ही हैं जो कभी खफा नही होती.
—————————————————————
माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी हैं,
माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं
तो पिता ठंडी हवा का वह झोका हैं
जो चेहरे से शिकवा की बूंदों को सोख लेता हैं.
Maa Baap Emotional Shayari In Hindi मां बाप पर शायरी
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।
माता पिता पर शायरी- Mata Pita Par Shayari in Hindi
घर की इस बार मुकम्मल में तलाशी लूँगा गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।
जिनके अपने माँ बाप से, रिश्ते गहरे होते है उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है।
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।
किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे प्यार करना जो अपने माता-पिता से सीखा हैं मैंने।
अपने तो चारों दाम सदा पास में रहें, माँ-बाप जब तलक हमारे साथ में रहें, बूढों के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया, वरना तो हजारों हामारी घात में रहें।
कुछ ना पा सके तो क्या गम है, माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है, जो थोड़ी सी जगह मिली इनके कदमों में, वो क्या किसी जन्नत से कम हैं।
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर, याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते, मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से, ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते।
यह भी पढ़े-
- माँ बाप पर अनमोल वचन
- माँ पर सुविचार अनमोल वचन हिंदी में
- माँ की ममता शायरी
- माँ पर दो लाइन हिंदी शायरी
- माँ पर कविता
- माँ पर शायरी कविता
उम्मीद करता हूँ दोस्तों Maa Baap Shayari In Hindi न्यू 2022 बेस्ट 50 माँ बाप शायरी का यह लेख आपकों पसंद आया होगा, यदि आपकों माँ पर शायरी का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.