आपका स्वागत है माँ पर शायरी 2024 स्टेटस | Maa Shayari in Hindi में आपके लिए बहुत बड़ा कलेक्शन लेकर आए हैं. हम सबकी प्यारी माँ के लिए हिंदी की सुंदर सुंदर शायरी का यह लेख तैयार किया गया हैं.
अपने बेटे बेटी व परिवार के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन खफा देने वाली माँ सदैव अपनी संतान को खुश देखना चाहती हैं. फिर क्यों न हम भी उनकी मुस्कान की खातिर तारीफ में, याद में दर्द भरी शायरी की दो लाइन कहें.
माँ पर शायरी 2024 स्टेटस | Maa Shayari in Hindi
माँ पर शायरी कविता Maa Shayari in Hindi के इस आर्टिकल में हमने अपने पाठकों के लिए बेहतरीन शायरी हिंदी में का कलेक्शन किया हैं.
माँ और बेटा एवं बेटी के जन्म कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित आप आकर्षक शायरी और कविताएँ हमारे इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं.
माँ पर शायरी (maa baap shayari 2024)
(1)
मेरी रूह तुझे हर पल रही हैं धिक्कार.
ऐ माँ तेरी पवित्र पहचान आज कलंकित हो गई.
तेरि वात्सल्य की धाती आज काले अक्षरों में अंकित हो गई.
(2)
तेरि कोख मेरे दर्द की कर्जदार हो गई,
दूध से भरी छाती मेरे रुदन से दागदार हो गई,
अरे माँ ये क्या आज तेरि आँखों में पश्चताप और ग्लानी के भाव.
(3)
फिर भी ये न भर पाओगे मेरे दर्दीले जख्मो के घाव
ऐ माँ मेरी झोली में दे दे मुझे तू एक भीख
ले ले मुझ से तू माँ मेरी एक सीख.
(4)
इस बार कोई नन्ही कली तेरी कोख में पले
उसे नौ महीने तक तेरी कोख का आंचल मिले
मेरी बस इतनी सी हैं ख्वाइस
मत करना तू सामाजिक बन्धनों से समझोता
कोख में तेरी मेरा भईया हैं या बहना
अपनाना उसे तू मानकर अनमोल गहना
उस पर न करवाना तू हमला कातिलाना
जिन्दगी को मत देना मौत का बहाना तू
तूने जो नही राखी माँ की ममता की लाज
मै बेटी होने का कर्ज चुकाती हु आज
अब तो तू माँ संभल जाना
अब न बनाना तू कोख कब्रगाह का ठिकाना
मेरी रूह तुझे अभिशापों से मुक्त कर देगी
दामिनी मेरी बहिन जन्म लेकर तेरी
झोली खुशियां से भर देगी
(माँ बेटी की कविता)
(5)
ऐ खुदा तूने गुल जो गुलशन में जगह दी
पानी को दरिया में जगह दी
तू उसको जन्नत में जगह देना
जिसने मुझे 9 महीने अपने गर्भ में जगह दी.
(6)
फूल कभी दुबारा नही खिलते
जन्म कभी दुबारा नही मिलता
मिलते हैं हजारों लोग पर
हजारों गलतियाँ माफ़ करने
वाले माँ बाप नही मिलते.
(7)
नीद अपनी भुलाकर सुलाया हमकों
गोद अपनी दबाकर समझाया हमकों
दर्द मत देना खुदा की उस तस्वीर
को जमाना जिन्हें माँ बाप कहता हैं.
(8)
हर कलाकार अपनी कला को
अपना नाम देता हैं, लेकिन
माँ जैसा कलाकार दुनिया में
कोई नही … जो स्वयं के बच्चे को
जन्म देकर नाम पिता का देती हैं.
माँ पर शायरी संग्रह – माँ के लिए शायरी इन हिंदी | Maa par Shayari in hindi 2024
हालातों के आगे जब साथ
न जुबाँ होती है,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द
वो सिर्फ “माँ” होती है।
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।
स्याही खत्म हो गयी “माँ” लिखते-लिखते
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी।
हर घर में मैंने बच्चों को अपनी सीमा लांघते देखा है
ना चाहते हुए भी माँ को भीख मांगते देखा हैं.
तेरे ही आँचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते
पर मेरे लिए तो है तू भगवन।
जब जब जुबा पे लिया
मैने #माँ का नाम
जीभ अदब से बोल उठी,
हो गये चारो धाम।
जब भी बैठता हूँ तन्हाई में मैं तो उसकी यादें रुला देती हैं,
आज भी जब आँखों में नींद न आये तो उसकी लोरियां
मुझे झट से सुला देती हैं।
हाँ कई बार
मैंने झूठ बोला है मेरी माँ से
करू भी तो क्या
मेरे खाएं बगैर उसे भूख कहा लगती
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है,
तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है।
जब भी मेरे होठों पर झूठी मुस्कान होती है,
माँ को न जाने कैसे छिपे हुए दर्द की पहचान होती है,
सर पर हाथ फेर कर दूर कर देती है परेशानियाँ
माँ की भावनाओं में बहुत जान होती है।
गम हो, दुःख हो या खुशियाँ
माँ जीवन के हर किस्से में साथ देती है,
खुद सो जाती है भूखी
पर और बच्चों में रोटी अपने हिस्से की बाँट देती है।
कलेजे से लगा लिया जब जब आफत सर आई
हाँ वो माँ ही है जिसके प्यार की कीमत बुढ़ापे ने लगाई
कैसे भुला दूँ मैं अपने पहले प्यार को
कैसे तोड़ दूँ उसके ऐतबार को,
सारा जीवन उसके चरणों में अर्पण कर दूँ
छोड़ दूँ उसकी खातिर मैं इस संसार को।
पगली तू क्या सिखाएगी मुझे प्यार करने का तरीका
माँ के एक हाथ से रोटी और दूसरें से थप्पड़ खाई हैं.
सब कुछ हार कर जग जीत लेने का हुनर
एक माता से बेहतर कोई नहीं सीखा सकता
हमसे न पूछो हाल ए गालिब
मेरी माँ से बेहतर कौन जानता है
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी।
माँ वो वटवृक्ष है
जिसकी छाव जितना दूर जावो
उतनी ही बढ़ती ही जाती हैं.
माँ तभी खुश रह सकती है
जब उसके बच्चे खुश हो.
Maa Ke Liye Shayari 2024
यदि आपने अपनी माताजी के साथ तस्वीर ली है तथा उसे सोशल मिडिया पर पोस्ट करना चाहते है. और Maa Shayari 2024 का बड़िया सा कैप्शन ढूढ़ रहे हैं.
तो मैं HIHINDI पर आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ. आपकों यहाँ बहुत सुंदर शायरी और स्टेटस मिलेगें, जिन्हें आप कॉपी करके सोशल मिडिया पर पोस्ट कर पाएगे.
(1)
ए मेरे प्यारे दोस्त कभी भी हिम्मत ना हारना
तुम्हारी माँ तुम्हारी जीत का इंतजार कर रही हैं.
(2)
दुनियां हमारी उम्र के जितनी ही जानती हैं
मगर वो
माँ ही हैं जो जन्म के 9 माँ पहले से जानती हैं.
(3)
माँ गम के बदले दुआ ही देती हैं
जितना मर्जी सता लों फिर भी
हमारी आँख से आंसू आते ही
वो रो देती हैं.
(4)
ईश्वर से आज यही मांगी थी दुआ
फिर जन्म मिले तो
यही माँ और इसका आंचल मिले
(5)
अभी भी राहे लम्बी है मंजिल दूर हैं
नन्ही सी जिन्दगी में फ़िक्र बहुत हैं
कब की मार डालती ये दुनियां हमें
लेकिन माँ की दुआ में ताकत बहुत हैं.
(6)
हजार मोती चाहिए माला के लिए
सागर के लिए हजारों बूंद चाहिए
मगर माँ अकेली बहुत हैं
घर को स्वर्ग बनाने के लिए
(7)
नास्ति मातृसमा छाया नास्ति मातृसमा गतिः
नास्ति मातृसमं त्राण नास्ति मातृसमा प्रिया
(8)
तेरी ही गोदी में बीता बचपन
तुमसे ही जुड़ी हर एक धडकन
कहने के लिए तो सब माँ कहते हैं
मेरे लिए भगवान से बढ़कर हैं तू
Best Maa Shayari 2024 In Hindi
मित्रों इस आर्टिकल में दी गई सभी माँ के लिए शायरी पूरी तरह से मौलिक (unique) यानी स्वरचित हैं. इस आर्टिकल को प्रतिदिन अपडेट कर लेटेस्ट Mom Shayari Status Quotes अपडेट किये जाते हैं.
जिससे आपकों ताजा तरीन शेरो शायरी मिल सके. आप इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहे और अपने दोस्तों के साथ भी इस लेख को जरुर शेयर करें.
(9)
किसी कांच के शीशे की क्या दरकार मुझे
माँ की प्यारी आँखे मुझे सुंदर बताती है.
(10)
सोशल मिडिया पे हैप्पी की मदर्स डे की आंधी छाई हैं
फिर से किनकी माँ हैं जो वृद्धाश्रम में बैठी पाई हैं.
(11)
अगर माँ के दूध का जरा भी ऋण होता तो
वृद्धाश्रम में एक भी माँ आज असहाय न होती
(12)
कद्र कर माँ की इनके दम पर जग चलता है
मर्द पैदा होकर माँ के आंचल में ही पलता हैं.
(13)
हमारे कुछ पापों की सजा भी साथ चलती है
अपन तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ रहती है
अभी जीवित है माँ मेरी, मुझे कुछ नही होगा
मैं घर से निकलता हू, दुआ भी साथ चलती है.
(14)
माँ के दूध से अच्छा जाम भी क्या होगा
माँ की सेवा से अच्छा काम भी क्या होगा
भगवान ने रख दी हैं जिनके चरणों में जन्नत
ओ मेरे दोस्त उनके सर का मुकाम क्या होगा.
(15)
परिवार चाहे भरा पूरा हो
मगर
माँ के बिन अधुरा ही लगता है
(16)
दुनियां की कोई माँ ये ख्वाइश नहीं रखती कि
वो खुश रहे
वो तो इतना ही कहती है बेटा सदा खुश रहो.
Maa Ke Liye Status
(17)
पगली तू क्या सिखाएगी मुझे प्यार करने का तरीका
माँ के एक हाथ से रोटी और दूसरें से थप्पड़ खाई हैं.
(18)
माँ तभी खुश रह सकती है
जब उसके बच्चे खुश हो.
(19)
माँ वो वटवृक्ष है
जिसकी छाव जितना दूर जावो
उतनी ही बढ़ती ही जाती हैं.
(20)
सब कुछ हार कर जग जीत लेने का हुनर
एक माता से बेहतर कोई नहीं सीखा सकता
(21)
हर घर में मैंने बच्चों को अपनी सीमा लांघते देखा है
ना चाहते हुए भी माँ को भीख मांगते देखा हैं.
(22)
जब जब जुबा पे लिया
मैने #माँ का नाम
जीभ अदब से बोल उठी,
हो गये चारो धाम।
(23)
कलेजे से लगा लिया जब जब आफत सर आई
हाँ वो माँ ही है जिसके प्यार की कीमत बुढ़ापे ने लगाई
(24)
हाँ कई बार
मैंने झूठ बोला है मेरी माँ से
करू भी तो क्या
मेरे खाएं बगैर उसे भूख कहा लगती
(25)
हमसे न पूछो हाल ए गालिब
मेरी माँ से बेहतर कौन जानता है
Heart Touching Shayari Maa Ke Liye
(26)
माँ नही रहती, सिर्फ उनकी यादे रह जाती है
और रह जाता है एक भ्रम, उनके अभी होने का
(27)
क्या मालूम दोस्त
कब ये चलती साँसे थम जाए
इसलिए हररोज थोड़ा टाइम
माँ पापा के साथ जरुर गुजारना
जिन्होने तुम्हे बड़ा बनाने के लिए
अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगा दी
(28)
माँ तड़प तडप के मर गई भूख से इक रोज
पंडों ने खा पीकर उसे उन्हें स्वर्ग पहुचा दिया
(29)
Maa Pe Shayari
जो सुकुन माँ के आंचल मे है
वो तुम्हारी जुल्फो मे कहा रखा है
मैं जब झुका उनके चरणों में
तो देखा वहां सारा जहाँ रखा है.
(30)
घर के किसी कोने में
वो फोटो एल्बम आज भी है
जिसमें तस्वीर अधिकतर मेरी है
पर याद ना जाने क्यों माँ की दिलाती हैं.
(31)
सहन करने की एक हद होती है
और वो हद केवल माँ होती है.
(32)
बदन माँ का भी दुकता होगा रातदिन काम करके
थकान को तवे पे चढाकर मेरी भूख मिटा देतीं है.
(33)
बाल बच्चों के नित दंगल में समर हो जातीं हैं
फिर क्या माँ बनतें ही अमर हो जातीं हैं.
(34)
मैं क्यों न लिखू उस ममता पर
जिन्होंने मुझे रचा है
मैंने इस संसार में सबसे पहले
माँ बोलना तो सीखा हैं.
(35)
किन्ही की निगाहों में भले ही गिरा लगू
जरा भी फर्क नहीं पड़ता मुझे जैसा भी हूँ
हाँ जो खुद पे शक हो जाए कभी
बस माँ से पूछ लेता हूँ कि कैसा हूँ.
(36)
लफ्जों में क्या बयान करूं माँ को
उनके अल्फाजों से तो मैं बना हुआ हूँ.
Maa Par Shayari
(37)
खाली पॉकेट लिए घूमता हूँ तब भी अमीर लगता हूँ,
सजा कर उसमे एक ,अपनी माँ की फोटो रखता हूँ ।।
(38)
था मैं भी माँ का आयुध, अब भंगुर हो गया
दुनियादारी के सबब में, माँ से जो दूर हो गये
(39)
माँ तेरी लोरी तो आज याद नहीं पर
जब रात को बच्चें सोती नहीं तेरी बड़ी
याद सताती हैं.
(40)
संसार का सारा सुख माँ के आंचल में समाता है
शब्दों से बयाँ न हो पाए माँ वो अनन्त गाथा है.
(41)
जिसने मुझे लिखा उसके बारे में मैं क्या लिखू
यही तमन्ना है मेरी उसे सदा खुश रख सकू
मुझे वो प्रसन्न दिखे उसे मैं मुस्कराता दिखू
जिसके ममता का कर्ज मैं न चुका सकूं
उस ममतामयी माँ के बारे में मैं क्या लिखू
(42)
अधूरी हैं
जीवन की ये खूबसूरत सी दास्ताँ
इसे जो पूरी करे वो होती है हमारी माँ
(43)
चेहरें से पह्चान लेतीं वक्त मेरी भूख का
शब्दों पे माँ वक्त जाया नहीं करती
(44)
उनके फटे आंचल से छन के मेरे लिए दुआए बरसती है
कसम से दुनिया खिल उठती है, जब मेरी माँ हँसती है.
(45)
रूके तो चाँद सी लगती
चले तो हवा सी लगती
वह मेरी माँ ही है,
जो धूप में भी छाव सी है।
(46)
वो धरा मेरी वो ही गगन,
वो ही रब मेरा वो ही खुदा,
कैसे छोड़ दू अकेली मैं
माँ के क़दमो मे सारा जहा है।
Best Shayari on Mother Day in Hindi
(47)
अवसर मिले जब भी कोई तुम्हे,
उस माँ को खुश कर जाना
सुख हो या दुःख की छाँव
हमेशा माँ को खुश रखना
(48)
घर में प्यार, पैसा, नौकरी सब आए,
लेकिन
जब घर में मां आई तब रौनक आई।
(49)
मंजिल मुश्किल थे, राह में कांटे भी खूब डाले दुनिया ने
मगर
कोई ना रोक पाया, घर के माँ के चरण छूकर निकला था.
(50)
कोई बाड़ ना होती,
ना ही कोई गलियारा होता
यदि मां हमारे पास होती
तो घर का बंटवारा नहीं होता।
(51)
Ma Ke Liye Shayari
बदल जाते हैं लोग साथ छोड़ जाती दुनियां
हालात कितने भी कठिन हो माँ नहीं बदलती
(52)
मुश्किल में हजार छिपाएं तकलीफ तब भी
माँ उन खामोशियों को आँखों से जान जाती है
(53)
जो उन्हें कष्ट दे उसका विनाश होता है
घर में माँ होती है तो रब का वास होता है
(54)
उसी पल सारे गिले शिकवे भुला देती है,
मेरी नादानी माँ हर बार माफ़ कर देती है।
(55)
Mom Ke Liye Shayari
उनके लिए हर पल में स्वर्ग का एहसास होता है
जिनके भाग में जन्मदेने वाली माँ का प्यार होता है
(56)
माँ की दुआ बड़ी असरदार होती हैं
बिगड़े हाल की तस्वीर बदल देती है
(57)
Maa K Liye Status
एक नही सैकड़ों जन्म उस पर कुर्बान है,
वो सिर्फ मेरी मैया ही नही, मेरी भगवान है।
(58)
Mummy Ke Liye Shayari
बेशर्म है वो संतान जो माँ को दुःख पहुचाती है,
माँ तो अपनों की हर गलती को हंसकर भुला देती है।
(59)
जितना भी कहू कम है माँ की शान मे
माँ के जैसा कोई नहीं इस जहान में
(60)
Maa Ke Liye Do Line Shayari
हे मेरे भगवान
आपने फूल को बगीचे मे जगह दी,
नदी को दरिया मे जगह दी,
पछियो को आसमां मे जगह दी,
आप मेरी माँ को स्वर्ग मे जगह देना,
जिन्होंने मुझे “…नौ…”महीने पेट मे जगह दी…..!!
(61)
माँ के जाने के बाद के अपना ही घर अनजान लगता है
पता नहीं क्यों जो अपना घर था वो खाली मकान लगता है
(62)
Maa Ke Liye Shayari In English
हालात बदत्तर थे पर दुनिया अमीर समझती थी,
भले हम गरीब थे, ये सिर्फ हमारी माँ जानती थी…
(63)
Apni Maa Ke Liye Shayari
श्रीराम लिखा,
अल्लाह लिखा,
भागवत और पुराण लिखा,
जब बात हुई पूरी दुनिया को
एक अक्षर में लिखने की,
तब श्रीकृष्ण ने माँ लिखा।
(64)
माँ फीलिंग स्टेटस
बिन माँ के धरती की हर नायाब वस्तु कोरी है,
धरती का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी है।
(65)
माँ के लिए स्टेटस 2 line
माँ को मेने रोते देखा,हसंते देखा,
ख्वाईशो पर काबू पाते देखा,
मेरे हर एक सारे ख्वाबो को,
उसकी आँखो में बसते देखा।
(66)
माँ की तारीफ में शायरी
है एक ऋण जो,
हरदम सवार रहता है,
वो माँ का प्यार है,
सब पर उधार रहता है।
(67)
मिस यू माँ स्टेटस इन हिंदी
माँ की बात टाली नहीं जाती
माँ की दुआ खाली नहीं जाती
(68)
दो लाइन शायरी माँ पर
माँ के होते हुए कभी गम नहीं होता
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता
(69)
माँ पर शायरी हिंदी में
जब तकलीफ मुझे होती है
तो चैन से वो नहीं सोती है
क्या बताऊ माँ के बारे में
बस माँ शब्द ही बयाँ करती है
(70)
माँ का पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता
माँ के बिन किसी को बुलाया नहीं जाता
(71)
मेरे पास कुछ नहीं है
पर मुझ में गुरुर है
क्योकि मेरे पास ओर कुछ नहीं
पर एक माँ जरुर है
(72)
माँ के बिन कोई कीमत नहीं
माँ के प्यार की कोई सीमा नहीं
(73)
जिस तरह फुल से भी खुशबू अच्छी लगाती है
उसी प्रकार खुद से भी मुझे माँ अच्छी लगती है.
(74)
मुझे छाया में रखकर खुद धुप में रही खड़ी
मैंने सोचा फरिश्ता है देखा तो आगे माँ खड़ी
(75)
कोई भी मज़बूरी हो माँ का साथ मत छोड़ना
अगर जीवन को जन्नत बनाना चाहते हो
तो माँ का दिल मत तोड़ना
(76)
नहीं किसी से पहचान थी
तब भी माँ साथ थी
(77)
दुआएं चाहिए तो अच्छे काम कर लो
और जन्नत चाहिए
तो माँ चरणों में उठते ही प्रणाम कर लो
Maa Ke Liye Shayari Image Status In Hindi
(78)
ए खुदा बस मेरी एक मन्नत पूरी होनी चाहिए
हर जन्म मेरी माँ ही मेरे साथ होनी चाहिए.
(79)
मायने नहीं रखता कि वह कितनी पढ़ी लिखी है
वह मेरी माँ है यह सबसे बड़ी बात है.
(80)
मिलावटी और मतलबी दुनिया का व्यवहार देखा है
माँ की ममता और प्यार हर बार बिना मिलावट देखा है.
(81)
Maa Ke Liye Kuch Line
दुनियां में कही स्वर्ग है तो वह माँ के कदमो में है
सपनों से भी सुंदर अगर कोई ख्याल है तो माँ की दुआ है.
(82)
Maa Ke Liye Lines
मुश्किल कोई आए तो
घबराने से क्या होगा
जीने की तरकीब खोजो
मर जाने से क्या होगा
माँ के चरण स्पर्श करो
और तैरकर दरिया पार करो
(83)
मॉम डैड के लिए शायरी
बहुत की है उसके इश्क पे शायरी
अब माँ की ममता पर किताब लिखूंगी.
(84)
मां के लिए शायरी हिंदी में
माँ रूठ जाए
तो मेरी दुनिया अधूरी सी लगती है
माँ मुस्करा दे
तो हर दर्द भी मीठा सा लगता है
माँ का आशीर्वाद साथ हो तो
अधूरी साँसे भी पूरी सी लगती है.
Shayari Maa Ke Liye
(85)
प्रेम से जो देती है वह बहिन होती है
लड़ाई झगड़ा करके जो देता है भाई होता है
पुरजोर मांग के बाद जो देता है वह पिता होता है
परन्तु बिना मांगे जो सब कुछ देती है, वह माँ होती है
(86)
Maa Ke Liye Shayari In Hindi
इंसान की जुबान से निकलने वाला पहला शब्द माँ होता है
भयंकर दर्द में निकलने वाला शब्द भी माँ होता है
दुनिया में कितने ही सुंदर शब्द हो
लेकिन लाजवाब शब्द तो माँ होता है.
(87)
Ma Ke Liye Kuch Line
जिन रिश्तो की जड़े गहरी होती है
उन्हें स्टेटस लगाने की जरूरत थोड़ी होती है.
(88)
Masi Ke Liye Shayari
माँ तुम सपने बड़े देखना
पूरा करके तेरा लाडला दिखाएगा.
(89)
Maa Ke Liye 2 Line
पता है खुदा पहली बार बेरोजगार कब हुआ
जब उसने माँ को बनाया
माँ ने ही उसे सबक सिखाया
कि ऐसे रिश्ते भी ना बनाया कर ए खुदा कि जिसे
बनाकर तुम, बेरोजगार हो जाओ
(90)
Maa K Liye Lines
माँ की ममता वह सुंदर कविता है
जिसके कोई शब्द नहीं है.
(91)
अगर मैया का हाथ सर पे हो तो
शत्रु क्या यमराज भी घबरा जाते है
(92)
Maa Ke Liye Do Line Status
न धरती होती न ये गगन होता
अगर माँ तू ना होती तो.
(93)
Maa Ke Liye Kuch Lines In Hindi
जो सब पर अपनी रहमत बरसाएं उसे भगवान कहते है
मगर जो भगवान को भी जन्म दे उसे माँ कहते है.
(94)
Maa Ke Liye Shayari Urdu Mein
आफत की घड़ी में धन काम आया न
दोस्त रिश्तेदार
मगर जब आँख बंद की तो माँ की याद आई
माँ पर कविता हिंदी में (mother poem in hindi )
हम पर ही जब खंजर चले
फिर क्यों माँ हम तेरि कोख में पले,
जब मुझे औजारों से खीचा
मैंने सोचा नानी ने भी तो तुम्हे था सीचा
फिर भी नही तुम्हारा दिल पसीजा
ऐसी भी क्या दी हमे बेरहम सजा
मै चीखती चिल्लाती रही
तेरि ममता सो गई कही
ऐ माँ तू ममत्व के नाम पर क्यों इतनी
हैवान हो गई
तेरी वात्सल्य की वो प्रीत जाने कहा खो गई
जब मेरे आसू खून बनकर बह रहे थे.
एक पल तो तूने सोचा होता
नानी ने भी कोख में तेरे टुकड़े कर कभी फेका होता
तभी माँ तुझे होता इस दर्द का अहसास
मै अब रूह बनकर सदा रहूगी तेरे आस पास
जो तूने ही दी मुझे बेरहम सजा
मै क्या दू अब तुझे जीवन का वो मजा
किलकारियों से सदा रहेगा तेरा घर सूना
वधु के बिना क्या करेगे वर
सुनने को तरसेगे तेरे कर्ण कोयल सी मीठी बोली
तेरे आगन में नही होगी अब कभी खुशियाँ की होली
इतनी बेरहमी से किया मेरा कत्ल
मांस के टुकडो में तब्दील हो गई मेरी शक्ल
इंसान की रूह को कपा देने वाला वह मंजर
फिर भी नही रोके तूने वह हाथ जो उठाते हैं खंजर
उन सबका जीवन होगा हाला
जिसने मुझे टुकड़े-टुकड़े कर मार डाला
वात्सल्य को करके बदनाम
कतल कर पूछती हो कातिल का नाम
मेरा बेटी होना था गुनाह
फिर क्यों आज तेरा अस्तित्व हैं बेपरवाह
जब खंजर से तुमने मुझपर वार किये हजार
तब मेरे अश्को से बनकर बही हैं खून की धार
करके मुझ पर हमला कातिलाना
जीते जी दिया जिन्दगी को मौत का बहाना
एक न एक दिन तो सबको था जाना
माँ तूने क्यों अपनी ही कोख को बना दिया
कब्रगाह का ठिकाना
आज भाग्य लिखने वाली वह लेखनी भी टूट गई होगी
देख कर वह खुनी मंजर विधाता भी तुजसे रूठ गई होगी
माँ की कोख में मिली मुझे मौत
ऐ माँ क्यों बुझा दी तूने अपनी ही हाथो जीवन की जोत
फिर भी नही पसीजी तेरि छाती
कलंकित हो गई तेरि ममता की धाती
माँ जब भी हो तुझे दर्द का अहसास
मेरी चीख सदा रहेगी तेरे आस पास
फिर करना तुम मेरे दर्द का अहसास
जो नासूर बनकर सदा रहेगा तेरे आस पास
Maa Baap Shayari Photo Pic Image HD Wallpaper In Hindi & English Language
Maa Baap Shayari Photo Pic Image HD Wallpaper In Hindi & English Language: आज के इस लेख में मित्रों हम माँ पर शायरी व बाप पर शायरी की फोटो का कलेक्शन लेकर आए हैं. आपकी पसंद की उम्दा शायरी संदेश आप यहाँ से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
यदि आप मम्मी पापा पर बेहतरीन हिंदी शायरी, कोट्स, स्टेट्स पढ़ना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे. हम नित्य इस तरह के न्यू आर्टिकल आपके लिए लेकर आते हैं. Maa Shayari Images, Maa Baap Shayari wallpaper, maa ki dua pictures को हमने विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्र कर आपके लिए उपलब्ध करवाया हैं.
हर इंसान के जीवन में माँ बाप का महत्व अकथनीय हैं, जिन्हें शब्दों से बया नही किया जा सकता. Maa Baap Shayari Photo & Wallpaper के जरिये हम इस बात को आप तक पहुचाना चाहते हैं.
किसी शायर ने अपनी शायरी में माँ बाप के बारे में ठीक ही कहा हैं, कि अगर सच्चा प्यार किसी से करना हो तो अपने माँ बाप से करों, क्योंकि इसमें कभी बेवफाई नही होती. यह बात कही न कही सत्य प्रतीत होती हैं.
बेहतरीन माँ बाप शायरी फोटो से पहले उनके सम्मान में दो पंक्तियाँ कहना चाहूँगा, वाकई में ये आपके दिल में गहराई तक उतर जाए तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
माँ बाप भगवान् से महान होते है.
क्योंकि
भगवान हमें सुख और दुःख दोनों देता है
पर माँ बाप केवल सुख देते है.
माँ बच्चें को जन्म देने से पहले 9 माह तक अपने गर्भ में रखती हैं, फिर उन्हें जन्म देती हैं. असहनीय पीड़ा कष्ट को भी सहनकर माँ बाप अपनी सन्तान को बड़ा करते हैं, अंगुली पकड़कर चलना सिखाते हैं, उन्हें इस संसार से अवगत कराते हैं तथा स्वयं के पैरों पर खड़ा होने के लायक बनाने का पूरा यत्न करते हैं.
वही बेटा या बेटी जब बोलना सीखता है तो माँ बाप से कहता हैं, तुम चुप रहों आपकों क्या पता हैं. यह मेरा मामला हैं. मित्रों गौर करिए, यदि उस समय उसे यह कोई बताने वाला हो कि बेटा तुझे एक ही शब्द आता था,
माँ,, माँ. बाकी जों कुछ तू जानता है इन्ही की वजह से जानता है इन्होने ही तुम्हे तुतलाते हुए से ढंग से बोलना सिखाया है तब जाकर आज तुम समझदार बने हो. मित्रों माँ बाप ही सबसे बड़े गुरु होते है, जीवन में सुख सम्रद्धि चाहते हो तो अपने माँ बाप को मत भूलना.
Maa Baap Shayari Photos
स्वयं गीले में सोकर अपने बेटे बेटी को सूखे में सुलाने वाली माँ के जब आँखों में आंसू हो तो उन औलाद को मर जाना ही चाहिए. क्योंकि माँ बाप नसीब वालों को ही मिलते हैं.
खुदनसीब है वे लोग जिनकें सिर पर उनके पास माँ की ममता और पिता का छाया हैं. माता-पिता क्या होते हे और इसका कितना महत्व हैं, यह उनसें पूछों जिनके आज इस दुनियां में नही हैं.
बड़ा दर्द होता है मित्रों जब लोग अपने माता-पिता की कदर नही करते, बुढ़ापे में उन्हें वृद्धाश्रम में भेज दिया जाता हैं. जब तक बाप कमाने लायक होता है.
अपनी सन्तान के सपनों को पूरा करने में लगा रहता हैं बुढ़ापे में उन्हें अलग कर दिया जाता हैं. हमें नही भूलना चाहिए, कि एक दिन हम भी किसी के बाप या माँ बनेगे?
maa baap shayari photo in urdu
ये कुदरत का नियम है जैसा करोगे वैसा ही भरोगे. यदि आज हम अपने माता पिता के साथ ऐसा सलूक करे, फिर ये आशा रखना व्यर्थ है कि हमारी सन्तान श्रवण कुमार निकलेगी या राजा हरिश्चन्द्र जैसी होगी. आज हमें एक सामाजिक बदलाव की ओर आगे बढ़ना होगा.
क्यों करे अपमान अपने ही माँ बाप का जब वों बुड्ढ़े हो जाते है, इसलिए कि वों काम नही कर सकते, कमा नही सकते. जिन्होंने अपनी उम्रः आपके लिए लगा दी अब उनके आगे सकते का मतलब हैं आप निक्कमे, बेकार हो, और इतनें नीच हो कि अपने बाप बाप का दो वक्त का गुजारा नही कर सकते.
माँ बाप पर दो लाइन की शायरी आपकों उनके प्रति प्रेम तो जगा सकती हैं. मगर उनका मूल्य तथा महत्व तो आपकों जीवन में आने वाली मुसीबते ही बता सकती हैं. क्योंकि जीवन का सच्चा अनुभव तो ठोकरे खाने के बाद ही मिलता हैं.
कोई भी व्यक्ति कितना भी बड़ा बन जाए मगर माता-पिता के लिए तो बच्चा ही रहता हैं, भले ही वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी, मासुका या स्वयं को दे, लेकिन वों इस बात को कभी नही भूल सकता हैं कि सब उनके माताजी और पिताजी की ही देन हैं उनके आशीर्वाद का ही फल हैं.
maa baap shayari photo hd
माँ पर शायरी, दो लाइन माँ शायरी इन हिंदी, पिता पर शायरी, पापा शायरी इन हिंदी, माँ बाप पर शायरी, बेस्ट मदर शायरी फोटो, शायरी फोटो, माँ बाप शायरी इमेज, मम्मी पापा पर शायरी फोटो इन हिंदी, 2 लाइन शायरी फोटो ओन मोम डेड, माँ बाप का महत्व शायरी वालपेपर, माता पिता पर निबंध,
maa baap shayari photo download, maa baap shayari pics, maa baap hindi shayari photo, maa baap ki shayari photo माता पिता पर सुविचार, माता-पिता पर कोट्स, माता-पिता पर शायरी, माता पिता विशेज संदेश हैप्पीबर्थडे.
माँ को धन्यवाद, माँ हो तो ऐसी, मम्मी पापा थैंक्स शायरी इमेज. माँ को भुलजों मत, माँ पर फोटो.
Maa Baap Shayari Photo Pic Image HD Wallpaper
लव यू पापा लव यू माँ पर बेहतरीन इमेज शायरी, माँ बाप को भूलजो मति (मत भूलना) शायरी कविता, दिल न दुखा माँ की प्यार दुआ शायरी, आशीर्वाद स्टेट्स सोंग, अनमोल वचन, माता-पिता हैं बड़े bade anmol.
जों इंसान अपने वृद्ध मातृ-पितृ की सेवा कर उनका आशीर्वाद लेता हैं, यह परखा हुआ सत्य है उसकी फेकी उलटी चाल भी सही साबित हो जाती हैं यही हैं भगवान रूपी मोम डेड का आशीर्वाद का असर.
ऐसे मां बाप नसीबो, jhan bhulo मां बाप ला, क्यों कहते है निकम्मा कहते हैं सेवा करे उनकी दर्द भरी कहानी सुने, उनकी सेवा करना सन्तान का पहला धर्म हैं.
यदि आप किसी इंसान के साथ रिश्ता बनाना चाहते है उनसे दोस्ती करना चाहते है या प्यार करना चाहते है तो एक सलाह हमारी भी मान लीजिए, आप पता करिए कि वों अपने माँ बाप के साथ कैसा व्यवहार करता हैं, यदि वह उन्हें डांटता है, चुप करता है तो आप कतई यह उम्मीद मत करिए कि वो आपके साथ अच्छा व्यवहार करेगा या आपके साथ ईमानदारी से रिश्ता निभाएगा.
यह सत्य है जो इंसान सुबह उठकर अपने माँ बाप के चरण नही छूता है अक्सर उन्हें दूसरों के पैरों में गिडगिडाते हुए देखा जाता हैं. Maa Baap Shayari Photo Pic Image HD Wallpaper के जरिये मित्रों हमने अपने माता पिता के प्रति कर्तव्य तथा उनके पालन के बारे में सचेत किया है.
दोस्तों आपकी मर्जी हैं आप हमारे इस आर्टिकल को किस तरह ले. जहाँ तक हमारी सोच हैं ये विचार हर एक सच्चे इंसान तक पहुचने चाहिए,
जो वाकई में अपने माता-पिता की कद्र करता हैं, उनकी सेवा व इज्ज्त करता हैं तथा उन तक भी जाना चाहिए, जो होने पर उनके माँ बाप निसंतान न कहलाएं. आप समझ गये होंगे, प्लीज अपने 2 मिनट निकालकर इसे अधिक से अधिक शेयर करे.
Maa Baap Emotional Shayari 2024
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती, जो झुक जाए माँ -बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नही होती…
Maa Baap Shayari Dp
माता पिता हमारे रक्षक है, माता पिता ही हमारे भगवान है, उनके बिना जीवन संभव नहीं, यह हमारा सबसे बड़ा सम्मान है…
माता पिता पर सुविचार फोटो
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर, याद रखना कि बस माँ-बाप नहीं मिलते, मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से, ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते…
many many thanks for Maa Baap Shayari Photo. here is the latest photo of Shayari on mom dad sad, love you miss your latest SMS Shayari and message.
Maa Ki Mamta Shayari- माँ की ममता शायरी- Maa Baap Ki Mamta Ki Shayari
माँ की ममता और पिता के धैर्य की तुलना आप अटल हिमालय एवं वसुधा से कर सकते हैं. ये माँ बाप ही होते है जो अपनी तमाम तकलीफों के बावजूद अपनी औलाद को सभी सुख देने की चाह रखते हैं.
हर बेटे बेटी को अपने माँ बाप से प्यार होता हैं. माँ बेटे तथा बाप बेटी का मार्मिक संबंध दुनिया के किसी अन्य प्राणी में नही देखा जा सकता.
Maa Baap Ki Mamta Ki Shayari ऐसे ही हमारे दोस्तों के लिए शायरी, स्टेट्स, इमेज, कोट्स का संग्रह हैं. जिन्हें माँ की ममता, माँ का प्यार, माँ पर शायरी आदि रूप में आप पढ़ सकते हैं.
यदि आप Maa Ki Mamta Shayari- माँ की ममता शायरी Maa Ki Yaad Shayari तलाश रहे हैं तो यहाँ आपकों 30 से अधिक हिंदी उर्दू की शानदार शायरी पढ़ने को मिलेगी.
दम तोड़ देती हे माँ की ममता
जब उनकी औलाद कहती है
आपने हमारे लिए किया ही
क्या हैं. !!
सुमुन कबही दों बार ना खिलते
जीवन कभी दो बार ना मिलते
वैसे तो हजारों लोग मिल जाते हे
पर मिस्टेक माफ़ करने वाले
माँ बाप दुबारा नहीं मिलते !!
अगर माँ ना होगी तो प्यार कौन करेगा
माँ की ममता का फर्ज अदा कौन करेगा
ईश्वर हर माँ को सलामत रखना
वर्णा हमारे लिए माँ की दुआ कौन करेगा
Maa Baap ki shayari
वों दास्ता मेरें लाड पियार की
एक मूरत के आस पास घुमती हे
स्वर्ग से प्यार इसलिए है मुझे
क्योंकि ये भी मेरी माँ के कदम चूमती हे
maa shayari 2 lines
माँ की ममता कोन भुलावें
कोन भुला सकता वों प्यार
कैसे बताऊ
किस तरह जी रहे हम
तू तो बेठी स्वर्ग में
गले कैसे लगाऊ में
मगर भेज रहा ये प्यार का पैगाम
तेरा लाल मेरी प्यारी माँ
shayari on maa ki dua
Maa Ki shayari with image
माँ की ममता घने बादलों की तरह
सर पे साया किए साथ चलती रही
एक बच्चा किताबे लिए हाथ में
खामोशी से सड़के पार करते हुए
maa shayari in hindi font
दुनिया के हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगो की सिजावट देखि
कई सालों से देख रहा माँ को
उनकें चेहरे पे कभी थकावट ना देखि
न माँ की ममता में मिलावट देखि
best lines for mother in hindi
भुला के नीद खुद की, सूलाया हमकों
गिरा के अश्रु अपनें हसाया हमें
दर्द न देना उस ममता की मूर्त को
ईश्वर ने माँ बाप बनाया जिनकों
maa shayri 2 lines
Maa Ki Mamta Shayari- माँ की ममता शायरी
मुझे प्यार हे
अपने हाथ की पाँचों उँगलियों से
क्योंकि न जाने इन
उँगलियों को कितनी बार पकड़कर
मेरी माँ ने मुझे चलना
सिखाया होगा.
बच्चा खो जाने पे वो कितना रोती हैं
…
बच्चें के वापिस घर आने पे
कितना तबियत से उन्हें धोती है
..
माँ की ममता समझ से परे है
माँ तुझे सलाम
[best lines for mother]
माँ तो जन्नत का फुल है
प्यार करना उसका ऊसुल हे
दुनिया की मोहब्बत फिजूल हे
माँ की हर दुआ कबूल हे
मा को दुखी करना मानव तेरी भूल हे
माँ के चरणों में स्वर्ग की धूल हे
”Maa Ki Mamta Shayari”
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था, गोद में उठाकर जब मां ने प्यार किया था।
चलती फिरती हुई आंखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी, मां देखी है
चलती फिरती हुई आंखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी, मां देखी है
भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाए जब मेरी चिंता बढ़े मां सपने में आए
मुद्दतों बाद मयस्सर हुआ मां का आंचल मुद्दतों बाद हमें नींद सुहानी आई
मां के लिए शायरी हिंदी में 2024
मैं रोया परदेस में भीगा मां का प्यार दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती एक मां थी बिन बोले सब समझ जाती थी
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका
मां की आगोश में कल मौत की आगोश में आज हम को दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिले
वो लम्हा जब मेरे बच्चे ने मां पुकारा मुझे मैं एक शाख से कितना घना दरख्त हुई
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती बस एक मां है जो मुझसे खफा नहीं होती
आज फिर मां मुझे मारेगी बहुत रोने पर आज फिर गाँव में आया है खिलौने वाला
वो तो असर है मां की दुआओं में, वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में।
मां तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा, तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
सवरने की कहाँ उसे फुर्सत होती है, माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है।