Maa Shayri 2 Lines 2023 माँ की ममता और प्यार की तुलना किसी से भी नही की जा सकती हैं. सगी हो या सौतेली माँ तो माँ होती हैं.
maa shayari, maa shayari in hindi, maa poetry, maa ki shayari, maa status, mother shayari, maa quotes के इस लेख में आप माँ बाप पर 50 से अधिक आकर्षक हिंदी शायरी पढ़ेगे.
Maa Shayri 2 Lines | माँ पर दो लाइन हिंदी शायरी

ए’क मुद्दत से मि’री माँ न हीं सोई ‘ता’बिश’
मैं’ने इ’क बा र क हा था मु’झे डर लग’ता है
क्रोध में भी जिसकें होठों पे मुस्कान रहती हैं,
गुस्से में भी वों प्यार ही करती हैं,
हरदम होठों पे जिसके दुआ रहती
ऐसा करने वाली सिर्फ माँ ही होती हैं !!
चलती फिर’ती हुई आखों से अ’ज़ाँ देखी है
मै ने जन्न’त तो नही दे’खी है माँ देखी है
चाहे हो किसी प्रदेश की जुबान बच्चें समझते हैं,
सगी हो या सोतेली माँ बच्चें समझते हैं !!
(maa shayari in hindi)
दुआ को हा’त उठाते हुए लरज़’ता हूँ
क’भी दुआ नहीं मा’गी थी माँ के होते हुए
————————
दुनिया में सभी अपना प्यार दिखाते हैं,
पर कोई बिना दिखाए भी इतना प्रेम करती हैं
वो और कोई नही मेरी माँ हैं !!
(माँ पर शायरी)
—————————————
चंदे से ज्यादा उनकी चाँदनी अच्छी लगती है
माँ तुमसे ज्यादा तुम्हारी मुस्कान प्यारी लगती है
(maa quotes in hindi)
—————————————
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का तरीका,
मैने माँ के एक हाथ सें थप्पड़ तो दूसरें हाथ से रोटी खायी हैं….!!
(two line shayari on maa)
——————————
क्यो बोज हों जातें है वो झुके हुए कधे साहिब ,
जिन पर चढ़ कर तुम जहाँ देखा करते थें…..!!
(maa par shayari)
Read:– Best Heart Touching Love Quotes In Hindi
—————————————
नीद अपनी भुलाकर सुलाया है जिसने
आसू अपने गिराकर सुलाया है जिसने
दुःख मत देना उस खुदा की मूरति को
यह संसार कहती है जिनको माँ
(maa shayari in hindi two line )
————————————
जिसकों आज मुसीबत का हल नही निकला,
पक्का वों घर से माँ के पैर छूकर नही निकलता !!
(mom shayari in hindi)
Top Maa Shayri 2 Lines & SMS in Hindi
khoon ke rishte ki gahraai to dekho,
jab bhi hume thokar lagati hai chillati hai maa,
bhale hi sukh me hum maa ko bhool jaye,
har musibat me maa jarur yaad aati hai.
(maa in hindi)
——————————
किसी को घर मिला भाग्य मे या कोई दुकान आई,
मै परिवार मे सभी से छोटा था मेरें भाग्य में माँ आई।
(maa shayari in urdu)
——————————
जब भी बोला हमनें माँ का नाम,
साँस धम के बोली चारो धाम !!
(maa pe shayari)
——————————
माँ की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिल को सुकून मिलता हैं
जों भी जाता हैं माता के द्वार पे
उन्हें कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं
(maa sms)
———————————
तुझे कितना चाहती हू माँ
तुझे कभी ये बता नही सकती
मेरी हर सास तेरा कर्जा है
जब चाहे इसे ले लेना छोड़ के
न जाना कभी चाहे मेरी सासे
भी हमसे ले लेना
(best shayari maa)
——————————
कठिन रस्ते का सफर भी सुहाना लगता है,
यह अपनी माँ की दुआओं का असर लगता है
>>
जब भी कश्ती मेरी सेलाब में आ जाती है
दुआ करती माँ ख्वाबों में आ जाती है !!
(status for maa)
—————————
Maa Shayri 2 Lines Hindi
लब पे जिनके कभी बददुआ ना होती
दुनिया में माँ ही है जो कभी खफा नाही होती !!
(maa beta shayari in hindi)
——————————
भगवान से ये ही भीख मांगता हूँ
मिले ये ही जहाँ इसी माँ की गोद मिले !!
(maa ki shayari hindi)
—————————
संसार में पापो के साथ सजा भी चलती हे,
हम अब तन्हा नही चलते दवा भी साथ चलती हे.
(maa baap shayari in hindi)
—————————
हमसें दो बूंद आंसू भी छिपाएं ना गये,
माँ तो आँखों में समुन्द्र छिपा लेती है !!
(mummy shayari in hindi)
—————————
दुनिया में माँ न होती तो लाड कौन करेगा
ममता का फर्ज भी अदा कौन करेगा !!
(hindi lines for maa | 2 LINE | 3 LINE | 4 LINE)
—————————
सैकड़ो कुसुम चाहिए एक माला के लिए,
सैकड़ो दिए चाहिए एक आरती के लिए
सैकड़ो बून्द चाहिए सागर के लिए,
पर “माँ “अकेली ही पर्याप्त हैं,
घर को स्वर्ग बनाने के लिए..!!
(2 line shayari in hindi)
—————————
मेरे सपनों का जो संसार हे
वो मेरी माँ ही है
मेरी धरती का जो आसमां है
वों मेरी माँ है’
सब कुछ मेरा जिसके नाम है
वों मेरी माँ हे’
मेरी मुस्कान जिसकी वजह से है
वो मेरी माँ हे’
(mother quotes in hindi)
माँ शायरी दो लाइन इन हिंदी
इस जिंदगी ने रुलाया बाकी
माँ ने तो उम्रःभर सम्भाला था
कैसे पड़ती काँटों पर चलने की आदत
माँ ने जो गोदी पे सुलाया था !!
(mothers day quotes in hindi)
—————————
प्यार की बात भले ही करता हो जमाना
मगर प्यार आज भी “माँ “से शुरू होता हैं
(mom shayari hindi)
—————————
ओ भगवान्
तूने बगिया में फूलों को जगह दी,
दरिया में जल को जगह दी
खग को आसमान में जगह दी
उनकों तू स्वर्ग में जगह देना
जिन्होंने हमें 9 महीने गर्भ में
जगह दी
जय माँ, जय हो माँ
(lines on mother in hindi)
Maa Par Shayari In Hindi Images Download
माँ की ममता सबसे बड़ी होती हैं, उनकी याद हमें हर वक्त रहती है जब भी हम थोडा सा दूर जाते हैं. यदि आप इस तरह की माँ के प्यार की शायरी स्टेटस कोट्स पसंद करते हैं. तो इमेजेज के साथ यहाँ बेहतरीन माँ पर दो लाइन की शायरी दी गई हैं. हम उम्मीद करते हैं ये आपकों बहुत पसंद आएगी.
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन, इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।

कल माँ की गोद में, आज मौत की आग़ोश में, हम को दुनिया में ये दो वक़्त बड़े सुहाने से मिले।

आँसू निकले परदेस में भीगा माँ का प्यार, दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार।

भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी, माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।

मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी

एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई तबिश मैंने एक बार कहा था कि मुझे डर लगता है

यह भी पढ़े
- दो लाइन रोमांटिक शायरी
- जीजा साली रोमांटिक शेरो शायरी SMS
- लव शेरो शायरी पत्नी के लिए
- मेरी माँ पर निबंध
- माँ बाप पर अनमोल वचन
- गाय का धार्मिक महत्व हिन्दू इसलिए मानते है माँ
उम्मीद करता हूँ दोस्तों Maa Shayri 2 Lines Maa Shayari In 2 Lines 2023 माँ की ममता प्यार पर अनसुनी दो लाइन हिंदी शायरी संग्रह आपकों पसंद आया होगा. यदि आपकों माँ पर दी गई शायरी का यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की बदौलत है
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तु मुझे
मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
*Happy Mother’s Day*