नशे पर नारे स्लोगन | Nasha Mukti Slogans In Hindi

नशे पर नारे स्लोगन Nasha Mukti Slogans In Hindi – नशा व्यक्ति का नाश कर देता है यह कहावत सत्य हैं. तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, शराब सब जानलेवा हैं.

किसी तरह का व्यसन शरीर के लिए हानिकारक होता हैं. हमें इन्हें छोड़कर नशा मुक्ति का संकल्प लेना चाहिए. आज के लेख में नशा मुक्ति पर स्लोगन कोट्स उद्धरण का यही भाव हैं.

जनजागरण के लिए इस प्रकार के नारों का  व्यापक प्रचार प्रसार करना चाहिए. पढ़िये यहाँ पर Drinking Alcohol Slogans, Quotes & Funny Sayings को और अच्छा लगे तो आगे भी शेयर करिए.

नशे पर नारे Nasha Mukti Slogans In Hindi

नशे पर नारे स्लोगन | Nasha Mukti Slogans In Hindi

धुत नशे में जो रहता, संकट खड़े रोज करता


पीटती पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी ऐसे तेवर


यदि सुख से चाहों तुम जीना, कभी भूलकर मद्य न पीना


नशे को दूर भगाना हैं, खुशहाली को लाना हैं.


जब तर्क नही चरित्र विकास, तब तब कर्मकांड उपहास


मदिरा मॉस, तामसी भोजन, दूषित करते तन मन शरीर.


नशा बड़ा ही हैं शैतान हमें बना देता है हैवान.


मदिरा पीने में क्या शान, गली गली होता अपमान


सोचो समझों बचो नशे से, जीवन जियो बड़े मजे से


नशा नाश की जड़ है भाई, इससे दूर रहो है भाई


माँस मदिरा बीड़ी पान असुर तत्व की हैं पहचान


व्यसनों की लत जिसने डारी, अपने पैर कुल्हाड़ी मारी


मान मिटा सम्पति नशानी, नशेबाज की यही कहानी


बढ़ते जिससे मनोविकार, ऐसी कला नरक का द्वार


दुर्गुण त्यागों बनो उदार, यही मुक्ति सुरपुर का द्वार


दुर्व्यसनों से पिंड छुड़ाएं, स्वस्थ बने सुख सम्पति पाएं


व्यसन और व्यभिचार दीर्घजीवन के शत्रु हैं.


व्यसनों से कोसों दूर रहें, क्योंकि ये वास्तविक प्राणघातक शत्रु हैं.


मांसाहार मानवता का त्याग कर ही किया जा सकता हैं.


विषयों, व्यसनों और विलासों में सुख खोजना और पाने की आशा करना भयानक दुराशा हैं.


जब जागेगी ये आत्मा, होगा तभी नशे का खात्मा।


चारों तरफ है हाहाकार बंद नशे का हो बाजार।


कहीं न नशेड़ी दिखने पाये, नशा न अब यहाँ टिकने पाये।


बीड़ी, दारू सब बंद करो नहीं तो होंगे जल्द ही कब्र बंद।


जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है, नशे को हाथ भी नहीं लगाना है।


नशीले प्रदार्थ से रहे दूर जीवन सुखी पावो हरदम


न करेंगे न करने देंगे नशे से देश को बचाएंगे

यह भी पढ़े

उम्मीद करते है दोस्तों नशे पर नारे स्लोगन Nasha Mukti Slogans In Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा.

यदि आपको नशा मुक्ति के नारा स्लोगन कोट्स पसंद आए हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *