Navjot Singh Sidhu Quotes In Hindi | नवजोत सिद्धू के अनमोल वचन सुविचार

नवजोत सिद्धू के अनमोल वचन सुविचार Navjot Singh Sidhu Quotes In Hindi: बहुत कम लोग होते हैं जो अपने जीवन को हर बार एक नयें अवतार में ले आते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू इस नाम को देश ही दुनियां में हर कोई जानता हैं.

अपनी शेरो शायरी तथा अंदाज ए बया और अपनी बातों से अच्छे अच्छों को चुप करा देने वाले सिद्धू की बातों में कई अच्छी बातें भी हैं जो हमें भी प्रयोग करनी चाहिए. sidhu paji sher shayari और कुछ Sidhu Quotes यहाँ आज हम साझा कर रहे हैं.

Navjot Singh Sidhu Quotes In Hindi नवजोत सिद्धू के अनमोल वचन

Navjot Singh Sidhu Quotes In Hindi नवजोत सिद्धू के अनमोल वचन

नवजोत सिद्ध ने बहुत कम समय में हर फील्ड में अपने आपको स्थापित किया यह उनकी सबसे बड़ी खूबी मानी जाती हैं. शुरुआत क्रिकेट से की, बाद में कमेंट्री और टीवी होस्ट भी बने और आजकल कांग्रेस के सितारे बने हुए हैं. अपनी छवि को कैसे चमकाना हैं यह सिद्धू से बेहतर शायद ही कोई जानता हो.

motivational Quotes in hindi for students: सिद्धू ने अपना करियर क्रिकेटर के रूप में शुरू किया था तकरीबन 13 साल साल तक खेले, फिर भाजपा के प्रत्याशी बनकर संसद पहुचे.

हाल ही के वर्षों में इन्होने भाजपा से कांग्रेस में आ गये और पाकिस्तान को लेकर अपने बयानों को लेकर कई बार किरकिरी करवा चुके हैं. संक्षिप्त में इनके करियर को भी जान लेते हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू : क्रिकेट से राजनीति

1983-1999 – भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे.

2004 – अमृतसर से बीजेपी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीता.

2016 – पंजाब से राज्यसभा सांसद बने.

2017 – कांग्रेस में शामिल हुए.

2018 – पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ समारोह में पाकिस्तान गये.

2021 – मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ मतभेद खुलकर सामने आए.

2022 – अमृतसर ईस्ट विधानसभा से चुनाव हारे.

19 मई 2022 – रोडरेज मामले में एक साल की सजा हुई और अप्रैल 2023 में रिहा हुए.

ठोको ताली तकिया कलाम वाले नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ अनमोल वचन साझा कर रहे हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू के अनमोल विचार (Navjot Singh Sidhu Quotes)

“जो बाज़ी ही नही खेलता, वह जीतता भी नही है। इसलिए जीवन मे रिस्क लेने से कभी मत डरिये। जोखिम लेने वाले ही जीतते है।”


पहचान ही खो दोगे तो किधर जाओगे, और पहचान ही खो दोगे तो, टूट जाओगे..


“विवाह के बाद दूसरे की पत्नी अधिक सुन्दर लगती है।”


हम सभी मानव की औलाद हैं यह बस हमारी चमड़ी है जो हमे, भिन्न बनाती है..


समझदार लोगों की दुनियां में बहुत इज्जत होती हैं अमीरो की सराहना, ताकतवर से सब डरते है, पर ईमानदार लोगो पर ही सब भरोसा करते है। इसलिए आप जो भी करे, उसमें ईमानदार रहे।


यदि अपनें जीवन मूल्यों पर खतरा आए तो भिड़ना जरुरी हैं एवं जीवित है तो जीवित नजर आने जरुरी हैं.


बीजरूप मे आपकों जो विचार आते है वे ही तुम्हे बनाने वाले है .


जो कभी पासा नही फेकता वो कभी छक्का मारने की उम्मीद नही कर सकता..


जो पर्वतो से टकरा जाए उसे तूफान कहते है और जो तूफान से टकरा जाए उसे युवा कहते है .


संसार में किसी भी इंसान ने
बिना हारे सफलता नही हासिल की है
इसलिए हार से घबराइए मत,
हिम्मत रखिए, प्रयास करते रहिए,
मंजिल अवश्य मिलेगी..


मै एक सिपाही हू और अपने अनुभवी नेताओ के मार्गदर्शन मे काम करता हू .


नज़र बदली नज़ारे बदले कश्ती बदली किनारे बदले


संसार में सबसे बड़ी बीमारी यह होती है, मेरे बारे मे क्या कहेंगे लोग .


विकेट बीबी की तरह होते है, आप कभी नही जानते की उनसे क्या उम्मीद की जाये…


जिस तरह बिना अच्छे साज़ के आप अच्छी धुन नही बना सकते, उसी तरह बिना अच्छी टीम बनाए आप सफल भी नही हो सकते।


“नौजवान कहता है दरिया है हम हमे अपना हुनर मालूम है गुज़रेंगे जिधर से रस्ता खुल जाएगा.”

Navjot Singh Sidhu Motivational Shayari

सिकंदर हालात के आगे नहीं झुकता,
तारा टूट भी जाये पर कभी जमीन पर नहीं गिरता.
अरे गिरते हैं हजारों समुद्र दरिया में
पर कभी सुमद्र दरिया में नहीं गिरता.

गुलाबों की खुशबु दीवारें रोक नहीं सकती
हवाओ का बहाव मीनारें रोक नहीं सकती
बुलंद हौसले ही जीवन की हकीकत हैं
फौलादों की तकदीरे तब्दिरे बदल नहीं सकती.

जोड़ने वाले को मान मिलता हैं
तोड़ने वाले को अपमान मिलता हैं
और जो खुशियाँ बात सके
उन्हें सम्मान मिलता हैं.

किसी के राज ने कभी बाज नहीं रहते
दरिंदो और कायरों के हाथ कभी राज नहीं रहते
सर झुकाकर चलने की आदत पड़ जाये जिस इन्सान को
उस इंसान सर कभी ताज नहीं रहते.

Navjot Singh Sidhu Shayari Hindi

निकाल दे अपने दिल से हर डर को
नज़ारे मिलेंगे नए नए फिर तेरी नज़र को
दामन भर जायेगा सितारों से तेरा
ये दुनिया देखेगी तब तेरे हुनर को

खुदी से खुद का अंदाजा नहीं होता,
खिलने से पहले फूल ताजा नहीं होता
मुश्किलों का सामना करते रहोंगे तो जान जाओगे,
मुकद्दर का दरवाजा हमेशा बंद नहीं होता.

जहाँ हर सर झुक जाएँ वहीँ मंदिर हैं
जहाँ हर नदी समां जाये वहीँ समंदर हैं
जीवन की इस रण भूमि में युद्ध बहुत हैं
जो हर जंग जीत जाए वहीँ असली सिकंदर हैं.

हैं समय नदी के बाढ़ की अक्सर सब बह जाया करते है
हैं समय बड़ा विशाल प्रबल कि पर्वत भी झुक जाया करते हैं
अक्सर दुनिया के लोग समय के फेरे में घुमा करते हैं
पर कुछ महान लोग भी होते हैं जो इतिहास बनाया करते हैं.

इंसान जन्म से नहीं होता,
कोयल कूक से, पेड़ फल से, खेत उपज से होता हैं,
उसी प्रकार इंसान अपने कर्म से होता है.

Navjot Singh Sidhu Motivational Shayari

कोई जन्म से ऊँचा नहीं होता
हंस और बगुला मानसरोवर में साथ रहते हैं
हंस मोती खोजता हैं, कछुआ मछली खोजता हैं.

कमल कीचड़ में उगता हैं लेकिन अपने गुणों के कारण श्री हरी के चरणों में सजता हैं
आदमी अपनी सोच से होता हैं, इस सृष्टि को बदलना हिं तो दृष्टि को बदलना होगा.

जो आवाज सोने के बर्तन से आती हैं पीतल से कभी नहीं आएगी,
एक बाद याद रखना दो व्यक्तियों के फिंगर प्रिंट कभी समान नहीं होते.

हर आदमी अलग हैं हर आदमी की एक अलग पहचान हैं
अरे नाम ही खो दोगे तो किधर जाओगे
अगर पहचान ही खो दोगे तो लल्ला बिखर जाओगे.

वो कमजोरी को ताकत में तब्दील करता हैं
राह की बाधा को सफलता की सीढी बनाता हैं.
हार को जीत में तब्दील करता हैं, यहीं चैम्पियन की सोच हैं.

यह भी पढ़े-

आशा करता हूँ दोस्तों Navjot Singh Sidhu Quotes In Hindi का यह लेख आपकों अच्छा लगा होगा. नवजोत सिंह सिद्धू जो कभी चुप्पी धारण किये सरदार थे मगर स्वयं को इतना बदल डाला कि अब सामने वाले को ही चुप होना पड़ता हैं.

हमने यहाँ सिद्धू  के अनमोल वचन साझा किये हैं. Navjot Singh Sidhu Cricket Shayari In Hindi का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *