गुरु पूर्णिमा पर कोट्स 2024 – Quotes On Guru Purnima In Hindi

गुरु पूर्णिमा पर कोट्स 2024 – Quotes On Guru Purnima In Hindi: हम आप सभी पाठकों का हार्दिक अभिनन्दन और स्वागत करते हैं. 21 जुलाई 2024 को गुरु पूर्णिमा का पर्व है. इस दिन हमारी परम्परा के अनुसार गुरुओं का सम्मान किया जाता हैं.

इस पावन यज्ञ में हम भी अपना योगदान जरुर देवे. गुरुपूर्णिमा कोट्स  हिंदी के माध्यम से हम आपके लिए सोशल मिडिया पर शेयर करने के लिए अच्छे अच्छे गुरु शिष्य कोट्स उद्धरण सुविचार इमेज फोटो के साथ यहाँ उपलब्ध करवा रहे हैं.

गुरु पूर्णिमा पर कोट्स 2024 – Quotes On Guru Purnima In Hindi

गुरु पूर्णिमा पर कोट्स 2024 - Quotes On Guru Purnima In Hindi

We Wish You Happy Guru Purnima, Here Is Guru Purnima In Hindi. Best Quotes On Guru Purnima In Hindi Language – गुरु पूर्णिमा पर कोट्स 2024, Guru Purnima Par Quotes Thoughts, Slogans, Nare Given Blow.

Quotes (1)

“ध्यान मूला ध्यान मुलम गूर मुर्तिह; पूजा मूल गुरु पदम;
मंत्र मुगल गुरु वक्म; मोक्ष मुलम गुरु कही गुरु की तरह है”

Quotes (2)

“यह एक अनोखी यात्रा है जहा गुरु आपको ले जाता है
दृश्य से अदृश्य तक, सामग्री से दिव्य तक,
अल्पकालिक से अनन्त तक मेरे गुरु होने के लिए
धन्यवाद Happy Guru Purnima”

Quotes (3)

गुरुवर आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊ मै ऋण ?
लाख कीमती धन भला..
गुरु है मेरा अनमोल…
गुरु पूर्णिमा की बधाई

Quotes (4)

समय भी सिखाता है और गुरु भी!
पर दोनों मे फर्क सिर्फ इतना है
कि गुरु लिखाकर परीक्षा लेता है;
और समय परीक्षा लेकर सिखाता है!
शुभ गुरु पूर्णिमा गुरु Status In Hindi

Quotes (5)

गुरु ससार से तुम्हारा परिचय कराया,
गुरु तुम्हे भले-बुरे का आभास कराया।
अथाह ससार मे तुम्हें अस्तित्व बताया,
कमियाँ खरा सोना तुम्हे बनाया।
गुरु स्टेटस इन हिंदी

Quotes (6)

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में नमस्कार
मेरे गुरु जी आशीष राखियें
आपके ही चरणों में अर्पित जीवन
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2020

Quotes (7)

गुरु पूर्णिमा, संसारी जीवन से ऊपर उठने की मानवीय क्षमता का,
और आदियोगी, जिन्होने इसे सरल बनाया, उनकी कृतज्ञता का उत्सव है।

गुरु शायरी हिंदी

Quotes (8)

जो बनाए हमे मानव
और दे सही-गलत की पहचान
भाग्य के उन निर्माताओ को
हम करते है कोटी कोटि नमन!
शुभ गुरु पूर्णिमा गुरु जी स्टेटस इन हिंदी

Quotes (9)

अक्षर ज्ञान ही नही, गुरु ने दिया हमें जीवन ज्ञान,
गुरुमत्र को धर ह्रदय में, हो जाओ भव् सागर से पार!
हैप्पी गुरु पूर्णिमा! टीचर स्टेटस इन हिंदी

Quotes (10)

“गुरु गोविन्द दोऊ खड़े का के लागूं पायं.
बलिहारी गुरु आपने जिन गोविन्द दियो बताय..
शुभ गुरु पूर्णिमा”गुरु पूर्णिमा शायरी

Quotes (11)

शाति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अधकार,
गुरु ने सिखाया हमे,
नफरत पर विजय है प्यार।
गुरु पूर्णिमा की बधाई
गुरु पूर्णिमा इमेजेज इन हिंदी

Quotes (12)

गुरुवर ही मीत हैं
गुरुवर ही प्रीत हैं
गुरुवर ही जीवन हैं
गुरुवर ही उजास हैं
Guru Purnima Messages Hindi

Quotes (13)

गुरुवर ही गीत हैं
गुरुवर ही सगीत हैं
गुरुवर ही लहर हैं
गुरुवर ही भीतर हैं
गुरुवर ही बाहर हैं
गुरुवर ही बहार हैं
Guru Purnima Shayari In Hindi

Quotes (14)

गुरुदेव ही सास हैं
गुरुदेव ही आस हैं
गुरुदेव ही प्यास हैं
गुरुदेव ही ज्ञान हैं
गुरुदेव ही ससार हैं
गुरुदेव ही प्यार हैं
Happy Guru Purnima Messages


गुरु पूर्णिमा कोट्स इन हिंदी

Quotes (15)

दिया ज्ञान का भण्डार हमको
किया भविष्य के लिए तैयार हमको
है कृतज्ञ उन गुरुओ के हम
जो किया ऋणी अपार हमको
Guru Purnima Thought

Quotes (16)

लक्ष्मी पूजें सम्पति मिले , गुरू को पूजें ज्ञान !
माता पिता को पूजें सब मिले, हो जाए भव पार !!
Thoughts On Guru Purnima In Hindi

Happy Guru Purnima 2024 Quotes In Hindi

Happy Guru Purnima 2024 Wishes Quotes Sms Shayari Status In Hindi मित्रों हम सभी जानते है आने वाली  13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का बड़ा पर्व आ रहा है.

हर साल आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि को यह उत्सव जोर शोर से मनाया जाता है. हमारी सभ्यता में गुरु को बेहद सम्मानीय स्थान प्राप्त है उन्हें ईश्वर से भी ऊँचा पद प्रदान हैं. हम अपने गुरु को इन बधाई संदेश और कोट्स को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Guru Purnima Quotes In Hindi For Teachers के प्रकाशन में हम अपने गुरुजनों के सम्मान में कोट्स लेकर आए हैं हमारी गुरु शिष्य की परम्परा अनवरत यूँ ही चलती रहे.

हम भी इसके योग दान कर्ता बने इसके लिए हमें आज के पावन पर्व में अपने गुरु का सम्मान अवश्य करना चाहिए. यहाँ दिए गये गुरु पर कोट्स उद्धरण को आप अपने प्रिय गुरूजी को सोशल मिडिया या संदेश के माध्यम से भेज सकते हैं.

Quotes For Guru Purnima In Hindi

Quotes (17)

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है आप
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते है आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2024

Quotes (18)

जिसके प्रति दिल में श्रद्धा होती है, जिसकी डाट मे भी एक अनोखा ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई बड़ी हस्तियों को, वो गुरु तो ईश्वर से भी महान होता है.

Quotes (19)

गुरु एक आकांक्षा है,
गुरु एक प्रेरणा है,
गुरु सब कुछ है।
गुरु का आशीर्वाद आप पर हमेशा बरसता रहे।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2024

Quotes (20)

दुनिया के लिए, आप सिर्फ एक शिक्षक हो सकते हैं लेकिन अपने छात्रों के लिए, आप एक नायक हैं!
गुरु का आशीर्वाद आप पर हमेशा बरसता रहे।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा !

Quotes (21)

आज का दिन आभारी होने का दिन है,
नम्र बनो और मुस्कुराओ,
मेरे जीवन को सार्थक बनाने के लिए धन्यवाद।
हार्दिक शुभकामनाएँ

Quotes (22)

मां-बाप की मूरत है गुरु!
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु!
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!

Quotes (23)

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

Quotes (24)

गुरु बिन ज्ञान नहीं
ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब गुरु की ही देन हैं
शुभ गुरु पूर्णिमा

Quotes (25)

विद्यालय है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान् हैं,
हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है.

Quotes (26)

जो फंसा हो जीवन के मझधारों में उसका भी उद्धार हो जाता है,
गुरु के चरणों में जाने से सबका बेडा पार हो जाता है।

Quotes (27)

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में परनाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !

Quotes (28)

गुरुदेव !आपकी कृपा का सहारा छूटने न देना।
हम सच्चे बनें और सच्चाई के मार्ग पर चलें,
भूल से भी हमें झूटके मार्ग पर जाने ना देना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *