रानी उमादे का इतिहास | Rani Umade History In Hindi: राजस्थान के राजघराने की एक रानी जिसका नाम उमादे था. वह इतिहास में रूठी रानी के नाम से जाना जाता हैं.
कहते है कि इनका विवाह जोधपुर के प्रतापी शासक मालदेव के साथ हुआ था. जैसलमेर की इस राजकुमारी के सुहागरात को अपने पति से ऐसी रूठी की मालदेव आजीवन उन्हें कभी नही मना नहीं पाया.
रानी उमादे का इतिहास | Rani Umade History In Hindi
पूरा नाम | उमादे भटियानी |
उपनाम | रूठी रानी |
जन्म | 1537 |
जीवनसंगी | मालदेव राठौड़ |
राजवंश | भाटी |
पिता | रावल लुणकरन भाटी |
धर्म | हिन्दू धर्म |
निधन | 10 नवम्बर 1562 |
उमादे जैसलमेर के रावल लूणकरण की कन्या थी. इसका विवाह 1536 ई में मारवाड़ के शासक राव मालदेव के साथ हुआ था.
विवाह के अवसर पर रावल लूणकरण ने मालदेव को मारने का षड्यंत्र रचा. इसका पता उमादे की माँ को चलने पर उसने मालदेव को आगाह कर दिया.
संभवतः इसी वजह से मालदेव उमादे से अप्रसन्न हो गया. और उमादे मालदेव से रूठ गई. वह इतिहास में रूठी रानी के नाम से प्रसिद्ध हो गई. और अजमेर के दुर्ग में ही रहने लगी. शेरशाह के अजमेर पर आक्रमण 1543 की आशंका को देखते हुए मालदेव ने उसे जोधपुर बुलाया.
मगर मालदेव की अन्य रानियों ने उसे जोधपुर आने से रोकने के लिए आसा नामक चारण कवि को उमादे के पास भेजा, उसने रानी को एक दोहा सुनाया.
मान राखे तो पीव तज, पीव रखे तज मान
दोय गयन्द न बंध ही, रकण खम्भे ठाण
इस दोहे को सुनकर उमादे ने जोधपुर जाने से इनकार कर दिया और कोसाना में ही रहने लगी. 1547 ई में वह अपने दत्तक पुत्र राम के साथ गुंदोज चली गई, वहां से उसी के साथ केलवा जाकर रहने लगी. राव मालदेव की मृत्यु 1562 में वह भी सती हो गई.
रानी उमादे के रूठने की वजह
राजस्थान के गौरवशाली इतिहास राजाओं और रानियों के पराक्रम वीरता के किस्सों से भरा पड़ा ही हैं साथ ही इसमें कुछ ऐसी कहानियां भी दर्ज है जो हेरत में डालने वाली हैं. आज की कहानी पन्द्रहवी सदी के एक अजेय यौद्धा मालदेव और उनकी रानी उमा दे की हैं.
52 युद्धों में अजेय रहने वाले मारवाड़ के मालदेव की 24 वर्ष की आयु में वर्ष 1535 में जैसलमेर की राजकुमारी उमादे के साथ विवाह सम्पन्न होता हैं. रानी को दहेज में भारमली नामक दासी मिलती हैं.
कहानी कुछ इस तरह है कि जब मालदेव की शादी के बाद पहली रात थी रानी महल में मालदेव का इंतजार करने लगी अधिक देर होने पर भी जब मालदेव नहीं आए तो उमा दे उन्हें बुलाने दासी को भेजती हैं. मगर नशे में मालदेव दासी को ही रानी समझ बैठते है तथा हम बिस्तरी कर लेते हैं.
जब रानी ने उन्हें देखा तो उसी वक्त बोली राव आप मेरे लायक नहीं हो. इस घटना के बाद उमा दे ने कभी मालदेव से बात नहीं की और इतिहास में वो रुठी रानी कहलाई. कई इतिहासकार मानते है कि शेरशाह सूरी के साथ युद्ध में अजेय यौद्धा के हारने की एक वजह रानी उमादे थी.
युद्ध में जाने से पूर्व राजा उमा दे से मिलने उनके महल जाते है तथा एक बार मिलने का निवेदन करते है मगर रानी इस प्रस्ताव को ठुकरा देती हैं.
जब युद्ध में राव मालदेव वीरगति को प्राप्त करते है तो उमा दे को भी बहुत कष्ट होता है वो पगड़ी के साथ सती हो जाती हैं.
Isme aapne umade ka janm year galt likh hai