हनुमान जयंती 2024 Happy Hanuman Jayanti Sms In Hindi Language

Hanuman Jayanti Sms In Hindi: बजरंग बली के सभी भक्तों को हनुमान जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.

16 अप्रैल (date) शनिवार (day time) को जयपुर, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु व राजस्थान सहित पूरे भारतवर्ष में धूम धाम से मनाई जा रही है.

हनुमान जी की जयंती के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं हमारी टीम आपके लिए 25 से अधिक का कलेक्शन लेकर हाजिर है.

Happy Hanuman Jayanti Sms In Hindi हनुमान जयंती 2024

हनुमान जी के बारे में कहा जाता हैं कि वे भगवान् शिव के 11 के रूद्र अवतार के रूप में धरती पर अवतरित हुए थे. इनके जन्म की एक कथा पुराणों में भी मिलती हैं.

जिसके अनुसार एक बार देवताओं तथा दैत्यों ने मिलकर समुद्र मंथन किया तथा उस मंथन से निकले अमृत को देवताओं से दैत्यों ने छीन लिया था.

एक मुशीबत की घड़ी से निकलने के लिए विष्णु जी ने मोहिनी का रूप धारण किया तथा सभी का ध्यान अपनी ओर खीचने में सफल रहे.

उस पल शिवजी ने वीर्य त्यागा तथा पवनदेव ने वानरराज में केसरी की पत्नी अंजना के गर्भ में दाखिल कर दिया. इस तरह पवनसुत माँ अंजनी के पुत्र वीर हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा के दिन हुआ था जिसे हम हनुमान जयंती के रूप में हर साल मनाते हैं.

सब सुख लिए तुम्हारीं चरण
जब तुम रक्षक काहू के डरना
अपन तेज संहारो आपये
तीनो लोक हांक ते कापन


जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपिश तिहू लोकं उजागर
रामदूतं अतुलितं बल धामा
अंजनिपुत्र पबन सूत नामां
जयं श्री राम जयं श्री हनूमान
(हनुमान जयन्ती की शुभकामनाए)


लाल देहं लाली लेसं
अरु धरि लाल लगूर
ब्रज देह दानव दलन
जय जय कपी सूर
(hanuman jayanti ki hardik shubhkamnaye)


sabke dookh har le wo hanuman
det sukh krte sab bhakton ki bhali
ram naam ka har pal vo karte hai jap
sakal sarashti ke dhani prabhu hai aap
(hanuman jayanti 2024 wishes in hindi)


राम का हुभक्त मे रुद्रका अवतार हु
लाल हु अंजनी माँ का हु मै दुष्टों का काळ
हु मै साधुजनों के साथ मै हु निर्बलो की आस
हु मै सद्गुणों का मान, हा मै हनुमान वीर हु
हनुमान जयंती पर पवनपुत्र को प्रणाम


पैर में गुगरू बाध नाचें हनुमाना:
सब कहते है इन्हें श्री राम का दीवाना
होता है भजन जहाँ भी श्रीराम का
नित्य लगता है पहरा वहां पवनपुत्र हनुमान का.


Hanuman Jayanti Sms In Hindi Language

जो चाहे दिल देते है हनुमान
पुरे करते है अपने भक्तो के अरमान
रखे सदा शरण में शरणागत
जब भि संकट आवे आओं इनकी चरण में


रामजी को सबसे प्यारे है हनुमान
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
क्षणभर में तुमने लंका को जलाया
माँ सीता को प्रभु राम से मिलाया
ऐसे वीर हनुमान के जन्म दिवस की शुभकामनाएँ


o बजरंगी
तेरी दया से सारे काज होते
तेरे यहाँ आते ही अज्ञान दूर होता
सीताराम के चरणों में होता है ध्यान
दर्शन भर से बनते है सारे बिगड़े काम
(Happy Hanuman Jayanti in hindi)


तुम्ही हो हनुमान सबसे बेमिसाल
निगला सूरज को अंजनी के लाल
जब मूर्त देखे तुम्हारी भागे काल
ऐसे है वीर हनुमान
(Happy Hanuman Jayanti Sms In Hindi)


है बजरंग जिनका नाम
करते है प्रभु श्रीराम का काम
ऐसे हनुमंत को कोटि कोटि प्रणाम
बजरंग बली की कृपा आप पर यू ही बनी रहे
इसी कामना के साथ हैप्पी हनुमान जयंती
(hanuman shayari)


है दिन जन्म का प्रभु भक्त हनुमान का
अंजनिपुत्र भगवान् हनुमान का
आओं मिलके करे गुणगान उस बलवान का
हनुमान जयंती की शुभकामनाये
(hanuman ji quotes in hindi)


ये प्रभु एक आस मेरी भी पूरी करना
बजरंग बाला मुझे उदास न करना
तेरे गुणगान देते आत्मा को आराम
है बड़ा मंत्र जय हनुमान जय सियाराम
(हनुमान जयंती संदेश)


बल बुद्दी भक्ति शक्ति
अगर दुनिया में कही संग रहते है तो
तो ऐसे जन इस जहाँ में श्री हनुमान कहलाते है
आप सब को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ
जे हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहू लोकं उजागर
(hanuman jayanti 2024 SMS in hindi)

Hanuman Jayanti Sms In Hindi With Wallpapers For Facebook & Whatsapp

सोने की लंका जलाकर सिया घर लाए तुम
बाण लगा लक्ष्मण को जब प्राण बचाएं तुम
अब तो आ भी जाओ न पवनपुत्र, भक्त तुम्हे बुलाते है
दे प्रभु दर्शन भक्त जोत आपकी जलाते है
(hanuman jayanti ki hardik shubhkamnaye in hindi)


पहने लाल लंगोटा
हाथ में लिए घोटा
शत्रु का करते है विनाश
अपने भक्तों को नही करते है निराश
(happy hanuman jayanti)


बजरंग बली है नाम महान
बली करे सबका बेड़ा पार
जो लेता है नाम हनुमानजी का
सब दिन होते है उनके समान
हैप्पी हनुमानजी की जयंती


निराश दिल में नया उन्माद जगाते है
राम राम सियाराम सबकों सुनाते है
पर्वत सा वज्र सीना है तुम्हारा
नरम धुप सी कोमल-ता है अदर तुम्हारें
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामनाऐ


हनुमान जयंती शायरी 2024

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की ,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की


मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं

Leave a Comment