Umar Bhar Ka Sath Shayari In Hindi

Umar Bhar Ka Sath Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है. उम्रभर पर शायरी उम्रः भर दोस्ती निभाने की शायरी यदि आप खोज रहे है तो आप सही जगह पर हैं.

हमने यहाँ कुछ बेहतरीन लाइफ लॉन्ग कॉपरेशन पर आधारित ये शायरी, कोट्स, स्टेटस, थोट्स, सुविचार, स्लोगन यहाँ शेयर कर रहे हैं.

Umar Bhar Ka Sath Shayari

Umar Bhar Ka Sath Shayari In Hindi

उम्रभर नापते रहे रिश्तों में दूरियॉं,
जब मौत नजदीक आयी..
वो रिश्ते ऑंसूओं में सिमट गये !!


suno tum hawa ban jaao,,, naa,,
saans-darr-saans saath,,,
rhega hmara,,, meri umarrbahr tak ka,,,
hme apni iss zindagi parr gumaan rhega,,,
umarbharr tak ka,,


मना की हम साथ नहीं पर उम्र
भर में आपसे ही प्यार करुगा


Umar bhar aapko itna pyaar denge,
Soch se bhi zyada beshumaar denge,
Di na hogi itni khushiyan kisi ne apne pyaar ko,
Vaada hai utni khushiya bar bar denge.


उम्रभर ना हम साथ रह पायेंगे ना तुम साथ दे पाओगे…


Umrabhar yahi sochte reh gaye ke sapne kab poore honge,
pata chala humari hi zindagi kissi ka sapna bann ke reh gayi!!!


Umr bhar tu ek raftar Jesi chali,
Jise jindagi ne Kabhi Roka nhi


तुमने उम्रभर साथ रहने को कहा था मगर बस्स
“यादों में ” ऐसा तो ज़िक्र तक नहीं किया था


उम्रभर तुम्हे देखते रहने की चाहत में,
ये आँखें भी किसी को दान में दे जाएंगे।


Umar Bhar Ka Sath Love Shayari Status

उम्रभर भटकती रही मैं जिस ख़्वाब की तलाश में
मिला वो कहीं मेरे हीं पास में
सालों लगा दी पर तसल्ली न हुई
जो जाकर अब मिली,मुझे अपने हीं मकान में


उम्रभर बस यही मलाल रहा, पुछा था तुझसे
जो इक सवाल.. वो ताउम्र बस सवाल ही रहा.


उम्र भर तिवारी यही भूल करता रहा,
धुल आयने में थी चेहरे साफ करता रहा।


एक उम्र और बीत जायेगी तेरा इंतज़ार करते करते ,
तुझे याद करते करते ! ?


उम्र भर ये भूल करता रहा, धूल चेहरे
पर थी और आईना साफ करता रहा।


Umrabhar ka saath nhi maang raha tumsey….
kuch lamhein de do, k meri umra kat jaye.


बचपन गुजरा जिनकी शाखाओं पर…..
में ढुंढता रहा उन वृक्षों को “उम्रभर”….. Miss u papa?


उम्रभर जुटे रहे जुगत में उम्रभर की…
कब उम्र भर गई… जुगत ईसकी न लगा सके उम्रभर….


उम्र भर साथ चलने का वादा मत करो ठीक है,,,,,
बस मुझे अपनी उस प्यार की तस्वीर में सजा के रखना


उम्रभर तलब लगी रहेगी तेरी ।
चाहे तू मुझे कल छोड़ जा।।


उम्र भर चाहूंगा तुझे ।
चाहें उम्र ही क्यों न भर जाए


आँखों से नींद की ये खफ़ा हद पार कर रही है।
कम्बख़्त सपनें तो मर गए फिर क्यों उम्रभर जगा रही है ?


कमबख्त हमनें उम्रभर उनकी मोहब्बत का
इन्तेजार किया है जो कभी हमारे थे ही नहीं।।


वक़्त की परतों में दब कर दफ़न होगए ,
वो कसमे वो वादे जो उम्र भर के थे


हम रखते है ताल्लुक तो निभाते है जिंदगी भर,
हम से बदले नहीं जाते रिश्ते लिबासो की तरह !!


तेरी उम्रभर की बातों ने मुझे,
मोहताज पल पल का कर दिया ?


जाते जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया ।
उम्र भर दोहराएगे ऐसी कहानी दे गया ।


जो मुझे नफरत के भी काबिल न समझता,
मैंने उम्र भर उस एक शख्स को खुदा माना।


वो जो छोड़ गए हमें ना जाने क्यू हम उनका इंतजार करते है,
सांस ले रहे है ना उम्रभर उम्रभर हम उन्हीं से प्यार करते है !!


तू उम्रभर साथ ना सही….
दिल मे तोह उम्रभर कैद रहेगा।।?


उम्रभर का वादा किया था तुमने और पल भर में छोड़ दिया ,
झूठ भी कितनी सफाई से बोला था ना ….


अक्सर कहती थी वो उम्रभर तेरा साथ दुंगी ,
आज वो रही नही बस उसकी कुछ कही बाते मेरे पास है !


उम्रभर जीसका इंतजार था, वो आज मेरे साथ था…
क्या करे इस दिल का, ये दिलका एक ख्वाब था…


उम्रभर माना अपना जिन्हें ,
उन्होंने एक गलती पर आज अपनाने से मन कर दिया ।


जो उम्र भर साथ निभाने का कहकर गये थे ,
वो तो छोड गये , तुम कुछ देर के लिये ही सही ,
मेरे पास चली आओ ना ।


उम्र भर साथ का वादा किया था, पर साथ छोड़ तुम तो चल दिए,
तुम न रहे पास मेरे, उम्र भर के बस गम दिए।।


उम्रभर जिसमें डूबी रही मेरी कहानी,
उसमें यूही ना जाने डूबी थीं कितनी कहानी…

Umar Bhar Ka Sath


❤️❤️हजरतो का बोझ उम्रभर कभी ना हल्का होता ग़ालिब!
ये वो मृगतृष्णा है ज्यो ज्यो करीब आये त्यों
त्यों दूर की तरफ रुख्सत हो जाते है!??


उम्रभर जिसे दिलसे चाहा, उसने किसी और को मोहब्बत का पैगाम भेजा,
हमने तो एक हा के लिए पूरी उम्र उसकी हतेली पर थमा दी। ?


दो पल का साथ भी ना निभा सके वो लोग,
जो उम्र भर का साथ देने का वादा करते थे।


उम्र भर के लिए तू आ मेरा साथ दे दे,
तेरी हो जाऊँगी मैं हाथों में हाथ दे दे ||


उम्रभर जो कमाता रहा इज्जत ,
उसे चुटकियो में गवा दिया ।


वक्त की नजाकत को कुछ इस तरह परखा है गालिब,
अब जब अपने मेहबूब से मिलता हूं तो ये मेहसूस होता
है कि थोड़ा वक्त और गुजरने दो ये भी पराया हो जाएगा।


उम्रभर करते थे जो साथ जीने का वादा,
जी भरकर उसने दीदार भी ना करने दिया ! ?


उम्रभर करते रहे इंतजार मंजिल का,
और
जब मंजिल मिली तो खुशी उन रास्तों में छोड़ आऐ


वैसे जिंदगी के हाथ तो नही होते हैं।
लेकिन
कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मरती हैं कि उम्र भर याद रहता हैं।।???


उम्रभर हमारे प्यार की उम्र पता करता रहा,
और अन्त मै मेरी उम्र भी कम पड़ गयी।

Leave a Comment