उम्मेदाराम बेनीवाल का जीवन परिचय | Ummedaram Beniwal Biography In Hindi

कांग्रेस प्रत्याक्षी उम्मेदाराम बेनीवाल का जीवन परिचय | Ummedaram Beniwal Biography In Hindi बायतु कौन है विकिपीडिया मोबाइल नम्बर, फोटो, न्यूज.

इस आर्टिकल में हम लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी, इंडी अलायन्स के उम्मीदवार एवं पूर्व में आरएलपी के नेता रहे उम्मेदाराम बेनीवाल के जीवन से जुड़े कुछ सवालों को इस जीवन परिचय में आपके साथ साझा कर रहे हैं.

उम्मेदाराम बेनीवाल का जीवन परिचय | Ummedaram Beniwal Biography

उम्मेदाराम बेनीवाल का जीवन परिचय | Ummedaram Beniwal Biography In Hindi

थार नगरी बाड़मेर व जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस और इंडी अलायंस के उम्मीदवार और पूर्व में आरएलपी के दिग्गज नेता रहे उम्मेदा राम बेनीवाल का जीवन परिचय, राजनैतिक करियर, सामाजिक जीवन और कुछ अहम बातों पर बात करेगे.

पूरा नामउम्मेदाराम बेनीवाल
जन्म स्थानगिडा, बायतु
माता-पितापानी देवी, मूलराम बेनीवाल
दलINC (वर्तमान) , RLP(भूतपूर्व)
व्यवसायराजनेता, व्यवसायी
आयु52
शिक्षास्नातक

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 और 2023 में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बायतु विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याक्षी एवं जिला परिषद सदस्य श्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट वितरण से कुछ ही समय पूर्व कांग्रेस का दामन थामा था.

कांग्रेस ने बेनीवाल को इंडी अलायंस का उम्मीदवार बनाया हैं. बाड़मेर- जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा में अब बीजेपी से कैलाश चौधरी व निर्दलीय उम्मीद रवीन्द्र भाटी के साथ बेनीवाल का सीधा मुकाबला हैं.

परिचय

52 वर्षीय बेनीवाल का जन्म पिता मूलाराम बेनीवाल एवं माँ पानी देवी के घर हुआ था. बाड़मेर जिले के गिड़ा पंचायत समिति के पुनियों का थला बेनीवाल का पैतृक गाँव हैं. किसान परिवार में जन्मे उम्मेदाराम ने स्नातक तक की पढाई की तथा 26 वर्ष की आयु में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रूप में चयनित हुए.

बेनीवाल के परिवार की बात करें तो इनकी पत्नी का नाम कल्पना बेनीवाल है तथा इनके तीन बेटे भी हैं. पुलिस सेवा से इनका रुझान कारोबार की तरफ बढ़ा और एक व्यवसायी के रूप में अपना कारोबार करने लगे. हनुमान बेनीवाल के प्रभाव में आते ही ये सक्रिय राजनीति में उतरे.

उम्मेदाराम बेनीवाल का राजनैतिक करियर

विधायक के चुनाव लड़ने से पूर्व उम्मेदाराम बेनीवाल बायतु की गिडा पंचायत से सरपंच चुने गये थे. यह उनके राजनैतिक जीवन की पहली चुनावी यात्रा थी.

RLP के बाड़मेर में मुख्य चेहरे रहे उम्मेदाराम बेनीवाल ने पिछले दोनों विधानसभा चुनावों में हरीश चौधरी को कड़ी टक्कर दी मगर चुनाव हार गये थे. 2018 में इन्हें 13803 वोटों से तथा 2023 में महज 910 वोट से चुनाव हारना पड़ा था.

बेनीवाल के लिए लोकसभा चुनाव का यह अवसर राजनैतिक जीवन की दिशा तय करने वाला हैं. त्रिकोणीय मुकाबले में बाड़मेर – जैसलमेर की सीट निकालना बेनीवाल और कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं.

व्यक्तित्व

सरल सौम्य एवं मधुर वाणी के बेनीवाल का स्थानीय लोगों के बीच में अच्छी छवि हैं. मिलनसार, ईमानदार एवं म्रदु भाषी व्यक्तित्व की चर्चा हर कोई करता हैं. सम्भवत उनके व्यक्तित्व की यही छवि उन्हें इस चुनावी संग्राम तक लेकर आई हैं.

सम्पर्क सूत्र

फेसबुकLink
instagramLink
ईमेल[email protected]
मोबाइल नंबर09928765128
ट्विटरLink

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *