मेहमान स्वागत शायरी Welcome Shayari In Hindi

मेहमान स्वागत शायरी Welcome Shayari In Hindi जब कोई हमारा चाहने वाला हमसे काफी लंबे समय के बाद मिलता है तो मन में एक अलग ही खुशी होती है कई बार हम अपनी खुशी शब्दों में बता भी नहीं पाते.

ऐसे में बहुत सारे लोग उनके आने की खुशी में कुछ welcome Shayari सुनाते हैं जिससे सामने वाले व्यक्ति को बहुत अच्छा महसूस होता है और वे काफी इम्प्रेस हो जाता है,

आज हम अपने इस लेख में आपको welcome Shayari बताएंगे जिसको यदि आप किसी व्यक्ति को भेजते हैं या फिर उन्हें सुनाते हैं तो उन्हें काफी अच्छा लगेगा और वह आपसे इम्प्रेस हो जाएंगे, तो आइए कुछ खूबसूरत welcome shayri साथ में पढ़ते हैं,

मेहमान स्वागत शायरी Welcome Shayari In Hindi

Welcome shayari

हमें जिंदगी की हर खुशी मिल गई
तुम्हारे आने से दिल को तसल्ली मिल गई
तुम जो ना आते तो हर दिन मुश्किल से गुजरता था
तुम्हारे आने पर एक नई जिंदगी मिल गई।

Swagat Quotes In Hindi

तुम्हें पाने की दुआ करते हैं
तुम्हारी बातें हर शख्स से किया करते हैं
तुम्हारा आना तो तय है
फिर भी इंतजार बेसब्री से करते हैं।

Swagat Shayari In Hindi For Anchoring

जिनको दुआओं में मांगा था
आज वह सामने आए हैं
जिनसे थी महफिल मैं रोनक
आज वह महफ़िल में आए हैं।

लोग सवाल करते हैं मुझसे
मेरे बेवजह मुस्कुराने से
सभी को मिल जाता है जवाब
आपके महफिल में आने से।

Atithi Swagat Shayari In Hindi

हमें जो शहर पसंद ना था
तुम्हारे आने पर वह खूबसूरत लगने लगा है
जो कभी लगता था पराया
तुम्हारे आने पर सब अपना लगने लगा है।

Barat Swagat Shayari In Hindi

देर लगी आने में पर आप आए ज़रूर
जो वादे आपने किए थे वह निभाए जरूर।

*******************

तुम्हारा आना एक खूबसूरत एहसास है
तुम साथ होतो हर पल खास है। 

रूठ गयी थी किस्मत आपके जाने से
तक़दीर ने फिर साथ दिया है आपके आने से। 

**************

तुम्हारा ख्याल जब भी आता है
दिल तुन्हे अपने करीब पता है
बादल कितने भी काले क्यों ना हो
तुम्हारे आने से हर मौसम खिल जाता है।

तुम आए तो चेहरे पर मुस्कान आई
यूँ तो हमने मुस्कुराना भी छोड दिया था।

Swagat Status Shayari Hindi 

यूँ तो जिंदगी से उम्मीद ना थी
पर तुम्हारा आना बहुत कुछ कह गया
बहुत शिकवे थे हमें तुमसे
लेकिन अब सब दिल मे ही रह गया।

Swagat Ki Shayari

मांगू और क्या मैं उस रब से
तुम्हारे आने से हर ख्वाहिश मुकम्मल हो गयी।

****************

अंधेरा बहुत था घर मे मेरे
तुम आये तो रौशनी आ गई
उदास पड़ी थी ज़िन्दगी मेरी
तुम्हारे आने से मुस्कान आ गई।

*****************

तलाश जिसकी थी मुझे
वो तुम पर आकर खत्म हुई
बहुत अधूरी सी थी ज़िन्दगी मेरी
तुम्हारे आने से ही पूरी हुई।

**************

तमाम तमन्नाएं दिल मे लिए चलता हूं
तुम्हारे आने की उम्मीद हमेशा साथ रखकर चलता हूं
जनता हूं तुम्हारा आना तय है
इसलिए हर रोज़ तुम्हारे आने का इंतेज़ार करता हूं।

Swagat Lines In Hindi

वैसे तो बहुत तकलीफेँ थी ज़िन्दगी मे
पर तुम्हारे आने से सब आसान हो गया है
तुम ऐसे ही मिलते रहा करो
तुमसे मिलकर सफर बहुत आसान हो गया है।

मेहमान का स्वागत करने के लिए शायरी

हमेशा जो दुआओं मे माँगा था
आज वो मिल गया है
तुम जो अब आ गए हो तो
हर चेहरा खिल गया है।

**************

अच्छा किया जो तुम आ गए
वरना हमें इंतेज़ार की आदत हो गई थी
तुम साथ थे तो चेहरे पर मुस्कान थी
तुंहरे बगैर खुशियां कहीं खो गई थी।

Swagat Par Shayari

हम जिस सुकून को ढूंढ़ते रहे ज़माने मे
वो सुकून तुम्हारे आने से हमको मिला
बहुत इंतेज़ार किया है तुम्हारा
पर इंतेज़ार का फल भी हमको मिला।

वेलकम का हिंदी अनुवाद क्या है?

 हम आपको यह बताना चाहेंगे कि वेलकम का हिंदी अनुवाद स्वागत करना होता है कई बार हम कुछ लोगों का अपनी जिंदगी में बहुत ज्यादा इंतजार करते हैं और वह लोग हमारे बहुत करीब भी होते हैं और जब यह लोग हम से मिलने आते हैं तो हम बहुत ज्यादा प्रसन्न भी हो जाते हैं.

सी स्थिति में बहुत सारे लोग अपने अपने तरीके से उनका स्वागत करते हैं ताकि वह लोग आपसे इंप्रेस हो सके और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनका स्वागत करने के लिए वेलकम शायरी बोलते हैं और शायरी सुनकर सामने वाला व्यक्ति बहुत ज्यादा इंप्रेस हो जाता है,

इसलिए इस लेख में हमने आपको वेलकम शायरी बताइ है इनमें से आपको जो भी शायरी पसंद हो आप उस शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप जिसके आने से खुश हैं उसको यह शायरी सुना सकते हैं।

वेलकम शायरी भी अलग-अलग तरह की होती है यह निर्भर करता है कि आप से मिलने कौन आया है और उसी को ध्यान में रखते हुए आपको शायरी बोलनी होती है।

मान लीजिए आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे हैं और वह आपसे मिलने आए है तो ऐसी स्थिति में आपको शायरी चुन्नी होगी कि आपको उनके लिए सबसे बेहतर शायरी कौन सी लगती है जिससे वह इंप्रेस हो जाए,

उसी प्रकार यदि आप से मिलने आपका कोई रिश्तेदार आया है तो उसे आपको थोड़ी अलग shayri सुननी है ताकि आप उस व्यक्ति को भी इंप्रेस कर सकें। आप ऐसा बिल्कुल नहीं कर सकते कि आप जो शायरी अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के लिए बोल रहे हैं.

वही शायरी आप अपने रिश्तेदार को बोले क्योंकि वह आपकी इस शायरी को समझ नहीं पाएंगे इसलिए आइए जानते हैं कि आपको रिश्तेदारों के लिए किस तरह की शायरी का इस्तेमाल करना है।

Welcome shayri रिलेटिव के लिए

घर मकान था मेरा एक अरसे से
तुम आए तो यह मकान घर बन गया

****************

सभी शिकवे गीले भुलाकर तुम पास आए
ख़ुशी है की तुम भी हमारे घर आए

***************

यूँ तो रोज़ महफ़िल जमती थी
लेकिन तुम्हारे आने से चार चाँद लग गए।

******************

आपसे ही है इस महफ़िल की शान
आपके आने से बढ़ा है हमारा मान
खुश है सभी चाँद तारे
खुश है यह ज़मीन आसमान

Guest Welcome Shayari In Hindi

मेहमान के ना आने से हर तमन्ना अधूरी होती है
मेहमान ही वो शख्स है जिसके आने से हर आस पूरी होती है।

**************

आज हर गली अच्छी लगी
ये मकान घर लगा
आप जो आए इस घर मे
तो पूरा शहर अच्छा लगा।

*****************

दिल के खूबसूरत हों जो
खुदा ने ऐसा बहुत कम बनाया है
और जिसको ऐसा बनाया है
आज वो हमारे घर आया है।

Welcome Poetry In Urdu

मिलता है सुकून दिल को मुस्कुराने से
झूम उठती है फ़िज़ाए आपके आने से।

Welcome shayari कैसे बोले

अगर आप किसी व्यक्ति के लिए welcome shayri बोलते हैँ तो उस व्यक्ति को बहुत अच्छा महसूस होता है, जब कोई हमारे घर आता है तो हम सलाम या नमस्ते करके उसका अभिनन्दन तो करते ही है लेकिन अगर आप welcome shayri भी बोल देते है तो वह व्यक्ति काफ़ी प्रसन्न हो जाता है।

Welcome shayri अलग अलग तरह से बोली जा सकती है, अगर आप किसी से फ़ोन पर चैट कर रहे है तो आप उस व्यक्ति को चैट के माध्यम से ही welcome shayari बोल सकते है इससे उस व्यक्ति को अच्छा लगेगा।

Welcome shayari हर तरह के व्यक्ति के लिए बोली जा सकती है, दोस्त के लिए, गर्लफ्रेंड के लिए, बॉयफ्रेंड के लिए, रिश्तेदार के लिए और अन्य लोगों के लिए, आप किसी के लिए भी welcome shayari बोल सकते है जिसके आने से आप खुश हों।

मंच स्वागत वेलकम शायरी लाइन्स

वो आए घर मे हमारे खुदा की कुदरत है
कभी हम उनको तो कभी अपने घर को देखते है।

यह welcome shayari मिर्ज़ा ग़ालिब की है इस shayari मे मिर्ज़ा ग़ालिब यह कह रहे है की खुदा का चमत्कार है की आप हमारे घर आए हैँ और आपके आने से घर की रौनक बढ़ गई है इसलिए उन्होंने कहा है कभी हम उनको कभी अपने को देखते है।

सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औकात बनेगी।

यह shayari jaan nisar akhtar जी की है जिसमे वह किसी के आने से इतना ज़्यादा प्रसन्न है की उन्होंने चाँद को ही चुनौती दे दि है और कहा है की चाँद से कुछ नहीं होता तुम आए होतो इस रात की औकात बनेगी।

Welcome Back Two-line Shayari In Hindi

हज़ार दिए जलाए पर घर मे वो रौशनी नहीं रही
जो तुम्हारे आने से घर मे हुआ करती थी।

*************

घर कितना भी सजा लें अधूरा लगता है
सिर्फ तुम्हारे आने से ही यह घर पूरा लगता है

आप मे से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो अक्सर इंटरनेट पर welcome shayari ढूंढ़ते रहते होंगे लेकिन उन्हें उनकी पसंद की shayri नहीं मिल पाती, लेकिन अगर आप उन लोगो को हमारा यह लेख शेयर करेंगे तो वह भी स्वागतम shayri का आनंद उठा पाएंगे।

इस लेख मे हमने आपको हर तरह की welcome shayri बताई है अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को सुस्वागतम शायरी स्टेटस सुनना चाहते है तो आपको इस लेख मे आपकी पसंद की शयरी मिल जाएगी साथ ही अगर आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को welcome वाली shayri भेजना या सुनाना चाहते है तो आपको इस लेख मे वह shayri भी मिल गई होंगी।

हम उम्मीद करते है आपको हमारी स्वागत शायरी पसंद आयी होंगी, अगर आपको हमारी स्वागत के लिए शायरी पसंद आयी तो हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे की हमारे लेख़ को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर साझा करे ताकि वह लोग भी हर तरह की ये shayri पढ़ सके और अपने चाहने वाले को इम्प्रेस कर सके।

Leave a Comment