विंजो एप क्या है और पैसे कैसे कमाए | Winzo App Se Paise Kaise Kamaye

Winzo App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi : दोस्तों अगर आप गेम खेलने के बहुत ज्यादा शौकीन हैं तो आप गेम खेल कर महीने में हजार रुपए कमा सकते हैं.

अब आपके मन मे सवाल आएगा कि गेम खेल कर पैसे कैसे कमाएंगे तो आप लोगों ने विंजो एप का नाम जरूर सुना होगा और इसका इस्तेमाल भी आप अपने मोबाइल में गेम खेलने के लिए करते होंगे क्योंकि यहां पर आपको 70 से अधिक बेहतरीन गेम खेलने के लिए मिल जाएंगे.

आज के तारीख में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो महीने में अतिरिक्त पैसे कमाना नहीं चाहता है . आप भी दिन-रात पैसे कमाने वाले ऐप्स internet पर सर्च करते हैं. मैं आज आपको इस आर्टिकल में पैसे कमाने वाले ऐप्स winzo app बारे में बताऊंगा.

अब आपके मन मे सवाल आएगा कि विंजो एप क्या है? winzoApp कैसे डाउनलोड कैसे करेंगे इस पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया क्या है? विंजो एप पैसे कमाने के तरीके क्या हैं?

विंजो एप क्या है और पैसे कैसे कमाए | Winzo app In Hindi

विंजो एप क्या है और पैसे कैसे कमाए | Winzo App Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप Winzo games app बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ें आइए जाने-

बात करे एप्प के निर्माताओं की तो पवन नंदा और सौम्या सिंह ने मिलकर इसे साल 2018 में शुरू किया था. ऑनलाइन गेमिंग के शुरूआती दौर में इसे भले ही कम लोकप्रियता मिली मगर धीरे धीरे भारतीय बाजार पर इसने एकछत्र शासन स्थापित कर लिया है.

पूरी तरह से स्वदेशी विंजो एप्प की मदर कम्पनी का मुख्यालय राजधानी नई दिल्ली में हैं. भारतीय यूजर्स और गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाए इस एप्प से लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं. इसका बहुआयामी स्वरूप आपको कई तरह से पैसे कमाने का अवसर देता हैं.

Winzo app क्या है (what is winzo app In Hindi)

Winzo app एक पॉपुलर गेमिंग प्लेटफॉर्म है यहां पर आप भिन्न प्रकार के खेलों को Play कर पैसे कमा सकते हैं. आज की तारीख में कई ऐसे लोग हैं जो इस ऐप के माध्यम से लाखों रुपए कमा रहे हैं.

यहां पर आप फेंटेसी game में भाग लेकर लाखों रुपए का पुरस्कार जीत सकते हैं. यहां पर आप जो भी पैसे कमाएंगे उसे आप आसानी से पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं.

आज की तारीख में प्ले स्टोर में इस कंपनी के दो ऐप्स उपलब्ध है जैसे-winzo games , winzo gold इनमें से विंजो गेम प्ले स्टोर में उपलब्ध है लेकिन विंजो गोल्ड प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं है.

इसको आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे. आज की तारीख में इस एप्स को कुल मिलाकर तीन मिलियन लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया है.

WinZO किन-किन भाषाओं भारत में उपलब्ध है

  • Hindi
  • English
  • Bengali
  •  Gujarati
  •  Marathi
  •  Tamil
  • Telugu
  •  Kannada

Winzo app मुख्य लक्ष्य क्या है

इस एप्स का मुख्य लक्ष्य कुशल गेम खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत करना है ताकि जो लोग खेल के क्षेत्र में बहुत ज्यादा माहिर है उन्हें आर्थिक मदद मिल सके.

इसके अलावा भारत में ऐसे अनेक युवा हैं. जो खेल में काफी कुशल हैं उनके अंदर छुपे हुए प्रतिभा को निखारना है.

WinZO app पर डाउनलोड कैसे करें

  • पहले आपको क्रोम ब्राउज़र में जाना है और वहां पर जा कर winzo app लिखकर सर्च करना है. 
  • यहां पर आपको get downloaded का एक लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है. 
  • इसके बाद आपको कुछ मिनट इंतजार करना होगा और आपके मोबाइल में winzo app डाउनलोड हो जाएगा. 
  • अगर आप अपने मोबाइल में इस एप्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है-,/www.winzogames.com/

Winzo app पर रजिस्टर कैसे करें

जब आप winzo app को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेंगे तब वहां पर आपको अपने आप को रजिस्टर करना होगा.  तभी जाकर आप यहां पर  विभिन्न प्रकार के गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं.

अब आपके मन मे सवाल आएगा कि यहां पर आप रजिस्टर कैसे होंगे. अगर आप उसकी प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है उसका विवरण हम आपको नीचे देते हैं जो इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में winzo app को ओपन करेंगे
  • फिर आप अपनी भाषा का चयन करेंगे और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करेंगे
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल का 10 अंक यहां पर डालना होगा.
  • फिर आप send a code के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
  • फिर आपके मोबाइल पर एक कॉल आएगा उसे आपको रिसीव करना है. इसके द्वारा ही आपका वेरिफिकेशन यहां पर किया जाएगा
  • फिर आपको अप्लाई टू Referral प्रोग्राम के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. 
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपना नाम और जो भी यहां पर आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देना है
  • फिर आप अपने प्रोफाइल में अपना फोटो अपलोड करेंगे और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देंगे
  • इस प्रकार आपका अकाउंट यहां पर बनकर तैयार हो जाएगा और आप उसका इस्तेमाल  कर पाएंगे.

Winzo app के प्रमुख फीचर्स क्या है

एक user फ्रेंडली विंजो एप के फीचर बहुत आसान और सभी की समझ में आने वाले हैं. एप्प के होम पेज में आप निम्न प्रकार के फीचर को देखेगे उनका उपयोग क्या क्या होता है थोडा समझ लेते हैं.

Winzobaazi : 

Winzobaazi के अंतर्गत आपको सभी प्रकार के गेम दिखाई पड़ेंगे उनमें से आप किसी भी गेम का चयन कर  खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

Worldwar : 

इस features में आपको विंजो एप पर चल रहे Contest में भाग लेने का मौका दिया जाएगा सबसे बड़ी बात है कि इसमें भाग लेने के आपको Entry देनी पड़ेगी तभी जाकर गेम को खेल पाएंगे.

हमें सवाल आएगा कि पैसे कितने दिन होंगे तो मैं आपको बता दूं कि आप यहां पर 2 ,5 और ₹10 देने पड़ सकते हैं. अगर आप contest जीत जाते हैं तो आप अच्छा खाता पैसा यहां पर कमा लेंगे. 

Contest खेलने के लिए आपको अपनी एक टीम बनानी होगी . यह बिल्कुल ऐसा होता है. जैसा क्रिकेट में होता है.  एक टीम के साथ दूसरी टीम मैच खेलती है ठीक यहां पर आपको भी  मैच खेलना है और यहां पर क्रिकेट के तर्ज पर ही Toss भी होगा. 

अगर आप प्रतियोगिता जी जाते हैं तो इनाम की राशि आपके टीम में जितने भी खिलाड़ी है उनके बीच में बांट दी जाएगी और अगर आप हार जाते हैं तो आपको यहां पर कोई भी पैसे प्राप्त नहीं होंगे.

 इसके अलावा यहां पर आपको दूसरे तरीके से भी इनाम की राशि प्राप्त हो सकती है मान लीजिए कि आपके टीम का परफॉर्मेंस प्रतियोगिता में खराब है लेकिन आपकी टीम जीत गई तभी आपको यहां पर इनाम की राशि दी जाएगी 

Winzo Store : 

 इस features के अंतर्गत आप कई बड़ी कंपनियों के सर्विस को डिस्काउंट में खरीद सकते हैं जैसे हॉटस्टार बिग बाजार ओला उबेर जोमैटो इत्यादि

Fantasy League – 

Fantasy League के अंतर्गत आप दो प्रकार के गेम खेल सकते हैं क्रिकेट और फुटबॉल इसमें आपको ऐसे ही टीम बनानी होती है. जैसे आप फेंटेसी एप dream11 में बनाते हैं.

यहां पर अगर आपकी टीम पहले नंबर पर आती है तो आपको इनाम राशि के तौर पर ₹600000 की राशि प्राप्त होगी. सबसे महत्वपूर्ण बात  आप जो भी टीम बनाएंगे खिलाड़ियों की संख्या 11 होनी चाहिए.

WinZo TV –

इस ऑप्शन में आपको कई प्रसिद्ध खेल के ऑप्शन मिल जाएंगे आप फॉलो कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो चैट के माध्यम से बातचीत भी कर सकते हैं.

Promotion 

जैसे कि नाम से ही मालूम चलता है कि यहां पर जो भी एप्स आपको दिखाई पड़ेंगे वह प्रमोशन के तौर पर यहां पर कंपनी की तरफ से रखे गए हैं आप चाहे तो इन एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं

Winzo App Se Paise Kaise Kamaye

विंजो एप से पैसे आप निम्नलिखित तरीके से कमा सकते हैं उन सभी तरीकों का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे जो इस प्रकार है आइए जाने- Winzo app पर Fantasy Game खेलकर पैसे कमाए- 

इस ऐप्स में आपको विभिन्न प्रकार के फेंटेसी गेम खेलने के ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे और आप उन को खेल कर पैसे जीत सकते हैं.

इसमें आपको अपनी एक टीम बनानी होगी रात की टीम पहले नंबर पर आती है तो आपको ₹600000 की राशि यहां पर इनाम के तौर पर दी जाएगी.

World War Game खेलकर

Word war गेम में अगर आप गेम खेलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹2 की एंट्री फीस यहां पर देनी होगी तभी जाकर आप यहां पर गेम खेल पाएंगे .

इसमें आपको टीम बनाकर चली होगी और अगर आपकी टीम जीतेगी तभी आपको यहां पर पैसे मिलेंगे और हारने पर कोई भी पैसे आपको यहां पर प्राप्त नहीं होंगे.

विंजो एप रेफर कर पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप winzo app को अपने दोस्त या सके संबंधित या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रेफर करते हैं और कोई व्यक्ति आपके द्वारा रेफर किए गए लिंक पर क्लिक कर इस एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेता है तो आपको यहां पर रेफर करने के पैसे दिए जाएंगे. यहां पर आपको एक रेफर के ₹50 मिलेंगे .

उदाहरण के तौर पर अगर  दिन भर में पांच व्यक्ति भी आपके द्वारा रेफर किए गए लिंक पर क्लिक कर  इस एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेता है तो प्रतिदिन आपको 250  रुपए की प्राप्ति होगी. इस प्रकार महीने में आप 7500 रुपए कमा सकते हैं.

Winzo App पर Spin करके पैसे कैसे कमाए – 

विंजो एप पर आपको spin करने का भी फीचर्स आपको यहां पर मिल जाएगा और आप इसके माध्यम से प्रतिदिन अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात कि आप दिन में एक बार ही यहां पर Spin कर  पैसे कमा सकते हैं.

Winzo app ऊपर फ्री फायर गेम खेल कर पैसे कमाए

आपने फ्री फायर गेम का नाम जरूर सुना होगा इस गेम को आज की तारीख में सभी युवा अपने मोबाइल खेलते हैं ऐसे में अगर आप फ्री फायर गेम खेलने में माहिर हैं तो आप विंजो एप के ऊपर फ्री फायर गेम खेल कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

अगर आप फ्री फायर गेम खेलते हैं तो आप kill के बारे में जरुर जानते हैं आप यहां पर जितना अधिक kill करेंगे आपको यहां पर उतना अधिक पैसे मिलेगा .

Winzo wallet cash बैलेंस क्या है

Winzo app cash balance को तीन भागों में विभाजित किया गया है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है 

Unplayed Amount:- 

Unplayed Amount का मतलब होता है कि जब आप इस एप्स में कोई टूर्नामेंट या प्रतियोगिता खेलने के लिए पैसे जोड़ते हैं उसे ही हम लोग Unplayed Amount कहते हैं. 

Cash Bonus:

Cash Bonus सेक्शन के अंतर्गत ऐसे पैसे जमा किए जाते हैं जो आप विंजो एप से कमाते हैं जैसे- Daily Tasks को complete करके या WinZo refer करके इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल इस एप्स के अंदर जितने प्रकार के भी टूर्नामेंट होते हैं उन में भाग लेने के लिए कर सकते हैं

Winnings:

 विंजो एप के अंदर आपने जितनी प्रकार की भी टूर्नामेंट को जीता है उसकी राशि यहां पर जमा की जाती है. 

विंजो एप पर wallet details चेक कैसे करेंगे

जो एप्स पर अगर आप वायलेट डिटेल को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको my wallet के ऑप्शन पर जाना होगा.

यहां पर आपको history transactions के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने वायलेट डिटेल का पूरा विवरण आ जाएगा .

Winzo app पर कौन-कौन से गेम खेल सकते हैं

विंजो एप के ऊपर आप निम्नलिखित प्रकार के गेम खेल सकते हैं उन सब का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहे हैं जो इस प्रकार है- 

  • Fruit Samurai
  • Bubble Shooter
  • Cricket
  • Free Fire
  • Basketball
  • Rapid Shoot
  • Quiz Game
  • Penalty Shoot
  • Memory Mania
  • Pool
  • Space Warrior
  • Tank War
  • Arena Fighters
  • Carrom
  • Knife Up
  • Mine Runner
  • Snake Rush इत्यादि

Winzo app पर पैसे कैसे निकाले

Winzo app पर आपने जो भी पैसे कमाए हैं अगर वह आप उसे निकालना चाहते हैं तो आपको इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा इसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  • WinZo profile के ऑप्शन में आपको जाना होगा
  • यहां पर आपको पैसे withdrawal करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा
  • इतना पैसा निकालना चाहते हैं उसका आपको यहां पर चयन करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने पैसे निकालने के तीन ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे उनमें से किसी एक का आपको चयन करना होगा
  • Paytm
  • UPI
  • Bank
  • उसके बाद आप withdrawal के ऑप्शन पर आप क्लिक कर देंगे और कुछ मिनटों के अंदर ही पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे.

Winzo app पर पैसे कैसे add करेंगे

दोस्तों विंजो एप्स पर कई ऐसे टूर्नामेंट है जहां आप अगर भाग लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको वहां पर पैसे देने पड़ेंगे इसलिए आपको winzo app पर कुछ पैसे add करने पड़ेंगे.

तभी जाकर आप इन टूर्नामेंट में Participate कर पाएंगे. अब आपके मन मे सवाल आएगा कि यहां पर पैसे आप add कैसे करेंगे उसकी प्रक्रिया क्या है अगर आप उसके बारे में नहीं जानते हैं तो मैं उसका विवरण आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है- 

  • सबसे पहले आपको add cash bonus के ऑप्शन पर आपको जाना होगा
  • इसके बाद आप कितना पैसे add करना चाहते हैं उस राशि को आप यहां पर चैन करेंगे
  • फिर आप किस तरीके से यहां पर पैसे add करेंगे उसका विवरण यहां पर देंगे आप यहां पर पैसे निम्नलिखित तरीके से ऐड कर सकते हैं जैसे- 
  • पेटीएम
  • यूपीआई मेथड
  • डेबिट कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • इसके बाद add cash के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और पैसे यहां पर आसानी से ऐड हो जाएंगे.

विंजो एप पर कितना पैसा ऐड कर सकते हैं

विंजो एप के ऊपर आप कितना पैसा ऐड कर सकते हैं अगर आपके मन में सवाल आता है तो मैं आपको बता दूं कि यहां पर आप मिनिमम ₹10 ऐड कर सकते हैं अधिक की कोई सीमा नहीं है.

WinZO Games के Format क्या है

Winzo app पर गेम के दो प्रकार के फॉर्मेट होते हैं जिनका विवरण हम आपको नीचे देंगे जो इस प्रकार है

24/7 Tournament

इस फॉर्मेट में आप 24 घंटे कोई ना कोई टूर्नामेंट में  Participate कर  गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं.

Winzo Bazzi 

WinZO Baazi Format में बहुत और अलग प्रकार के गेम उपलब्ध होते हैं इसके अलावा यहां पर आपको प्राइवेट टेबल नाम का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा.

उस ऑप्शन के माध्यम से आप यहां पर किसी भी दूसरे खिलाड़ी के साथ लाइव मैच खेल तुरंत पैसे कमा सकते हैं. बड़ी बात है कि आप कितने अमाउंट का मैच यहां खेलेंगे उसका निर्धारण आप स्वयं करेंगे.

FAQ Winzo App Se Paise Kaise Kamaye

Q. क्या WinZo App Free हैं?

Ans: अगर हम रजिस्ट्रेशन शुल्क की बात करे तो विंजो इस तरह के कोई चार्ज नहीं लेता है, जबकि किसी गेम को खेलने के लिए निर्धारित अमाउंट अदा करनी पड़ती है जो जीतने पर बोनस के साथ वापिस मिल जाती है तथा हार जाने पर हम इसे गंवा देते हैं.

Q. विंजो एप डाउनलोड कैसे कर सकते हैं?

Ans: इस फोन को एंड्राइड फोन में किस तरह डाउनलोड करना है इसकी स्टेप बाई स्टेप जानकारी इस आर्टिकल में दी गई हैं.

Q. विंजो एप कूपन कोड क्या काम आते है?

Ans: डिस्काउंट तथा रिवार्ड्स के लिए हम कूपन कोड का उपयोग करते है.

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों Winzo App Se Paise Kaise Kamaye का यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको इस लेख में दी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने फ्रेड्स के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *