विश्व शिक्षक दिवस पर कोट्स स्लोगन शायरी कविता | World Teachers Day Quotes Shayari Poem In Hindi

विश्व शिक्षक दिवस पर कोट्स स्लोगन शायरी कविता World Teachers Day Quotes Shayari Poem In Hindi: किसी भी व्यक्ति के जीवन एवं चरित्र निर्माण गुरु का अहम योगदान होता हैं.

World Teachers Day 2024 की आपकों हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं पेश करते हैं. विश्व शिक्षक दिवस पर आज के लेख World Teachers Day Quotes In Hindi, World Teachers Day Shayari In Hindi और वर्ल्ड शिक्षक दिवस डे पॉएम यहाँ दी हैं.

विश्व शिक्षक दिवस पर कोट्स स्लोगन शायरी कविता World Teachers Day Quotes Shayari Poem In Hindi

विश्व शिक्षक दिवस पर कोट्स स्लोगन शायरी कविता World Teachers Day Quotes Shayari Poem In Hindi

World Teachers Day kya hai kab manate hai when and why celebrate? vishva shikshak diwas 2024 in hindi date:

विश्व शिक्षक दिवस (World Teacher’s day) हमारे शिक्षकों के सम्मान में मनाया जाने वाला विश्व स्तरीय कार्यक्रम हैं. टीचर्स को सम्मानित करने  के  लिए हर साल  यह विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर के दिन मनाया जाता हैं.

वर्ष 1994 से हर साल 5 अक्टूबर के दिन इंटरनेशनल टीचर्स डे मनाया जाता हैं. वर्ष 2024 में यह 30 वां अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस होगा, जिसे भारत समेत विश्व के सैकड़ो अन्य देशों में भी मनाया जा रहा हैं. 

आज के इस आर्टिकल में  शिक्षक दिवस 2024 के अवसर पर World Teachers Day Hindi Quotes Shayari Poem अपने अध्यापकों के सम्मान में कोट्स शायरी स्लोगन कविता भाषण निबंध इत्यादि पढेगे.

विश्व शिक्षक दिवस कब है World Teachers Day In Hindi

विश्व शिक्षक दिवस पर कोट्स स्लोगन शायरी कविता: World Teachers Day मनाने का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र संघ की पटल पर अध्यापकों के सम्मान आयोजित हुई उस बैठक को यादगार बनाना है, जिसमें शिक्षकों की स्थति उनकें कार्यों के बारे में 1966 को आमसभा की एक बैठक आयोजित की गई थी.

हर साल अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की एक थीम प्रस्तुत की जाती है, जिस पर अध्यापकों के लिए विशिष्ट कार्यक्रम आयोजन होता हैं. आपकों बता दे भारत में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 5 सितम्बर 2024 को मनाया जा चूका हैं. यह हर साल भारत के पूर्व राष्ट्रपति डोक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता हैं.

Teachers Day Quotes Shayari Poem In Hindi में आपके लिए शिक्षक दिवस 2024 पर बोलने के लिए शिक्षक पर कोट्स, शिक्षक पर शायरी एवं शिक्षक दिवस की कविता यहाँ प्रस्तुत कर रहे हैं. आप world teachers डे के निबंध भाषण एवं लेख पढ़ना चाहते है तो हमारे अन्य लेख भी पढ़ सकते हैं.

Quotes Shayari Poem On World Teachers Day 2024 In Hindi

विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया जाता हैं, विश्व शिक्षक दिवस पर कोट्स, विश्व शिक्षक दिवस पर स्लोगन, विश्व शिक्षक दिवस की शायरी, विश्व शिक्षक दिवस पर कविता. विश्व शिक्षक दिवस 2024 इन हिंदी.

World Teachers Day 2024 date in hindi, Teachers Day Quotes, Teachers Day Slogans, World Teachers Day Poems, World Teachers Day Shayari.

विश्व शिक्षक कब मनाया जाता है इतिहास (History Of World Teachers Day In Hindi)

अध्यापकों को हर देश विशिष्ट महत्व देता है. सभी का अलग अलग दिन राष्ट्रीय शिक्षक दिवस होता हैं. भारत का अपना शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को मनाया जाता हैं. जबकि एक ही दिन शिक्षक समुदाय के सम्मान में विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को ही मनाया जाता हैं.

शिक्षक दिवस मनाने की परम्परा की शुरुआत चीन से हुई, जहाँ सबसे पहले 1931 में इसे मनाना शुरू किया था. फिर २७ अगस्त की तिथि का निर्धारण किया गया. बाद में 1985 को क्न्फ्युशियास के जन्म दिवस को चीन में शिक्षक दिवस के रूप में 10 सितम्बर को मनाते हैं.

रूस का अपना राष्ट्रीय शिक्षक दिवस अक्टूबर के पहले पखवाड़े में मनाया जाता था. जब यूएनओ ने 1994 में विश्व शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत की तो इसे 5 अक्टूबर को मनाने का ही निश्चय किया गया था.

विश्व शिक्षक दिवस पर कोट्स स्लोगन शायरी कविता | World Teachers Day Quotes Shayari Poem In Hindi

1#

एक आशावान अध्यापक उम्मीद को प्रेरित कर सकता है और कल्पना को पैदा कर सकता है

2#

जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,
समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,
उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख।

3#

माँ -बाप की मूरत है गुरु,इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु ”
विश्व शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|

4#

जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इस तरह गुरू अपना फर्ज निभाता हैं।
हैप्पी वर्ल्ड टीचर्स डे 2024

5#

हर राह आसान हो जाता है,
जब गुरु का सनिध्य मिलता है,
फिर चाहे कितने ही आये जीवन में बदलाव,
गुरु के चरणों में ही मिलता है आराम

World Teachers Day Quotes In Hindi

शिक्षा की और शिक्षक की अहमियत हमारी जिंदगी में बहुत ही अधिक होती है और इसलिए दुनिया भर के देशों में हर साल 5 अक्टूबर को वर्ल्ड टीचर डे के तहत मनाने की घोषणा की है।

हमारे भारत देश में तो शिक्षक दिवस 5 सितंबर के दिन मनाया जाता है परंतु दुनिया के कई देशों में शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर के मौके पर मनाया जाता है।

भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महान व्यक्ति का जन्म हमारे देश में इसी दिन हुआ था।

शिक्षक दिवस को लेकर के विद्यार्थियों के मन में एक अजीब सा उत्साह होता है क्योंकि इस दिन उन्हें अपने विद्यालय में किसी भी क्लास में शिक्षक बनने का मौका मिलता है और इसके लिए उन्हें शिक्षक दिवस के 1 दिन पहले ही पूरी तैयारी कर लेनी होती है।

उन्हें अपने क्लास के टीचर को यह बताना होता है कि वह शिक्षक दिवस के मौके पर टीचर बनना चाहते हैं और विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते हैं। 

इसके बाद शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यार्थी बिल्कुल शिक्षक जैसी ड्रेस पहन कर के आते हैं। अगर कोई छात्रा शिक्षिका बनी है, तो वह महिला वाली ड्रेस पहन कर के आती है और अगर कोई छात्र शिक्षक बना है, तो वह पुरुषों वाली ड्रेस पहन कर के आता है.

उसके बाद वह क्लास में आकर के विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम करते हैं। इस दरमियान क्लास में एक टीचर भी बैठा हुआ होता है जो विद्यार्थियों के टीचिंग के गुणों का मूल्यांकन करता है।

जैसे हर किसी सफल पुरुष के पीछे किसी न किसी महिला का हाथ होता है, वैसे ही हर सफल विद्यार्थी के पीछे किसी ना किसी टीचर का हाथ भी अवश्य होता है। टीचर ही विद्यार्थियों को इस बात की सीख देता है कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़े। 

एक टीचर का यह कर्तव्य होता है कि वह सभी विद्यार्थियों को समान रूप से देखें और बिना किसी भेदभाव के वह सभी विद्यार्थियों को समान रूप से शिक्षा दें.

टीचर भी अपने विद्यार्थियों से यह अपेक्षा करता है कि वह उनके द्वारा दी जा रही सभी प्रकार की शिक्षा को ग्रहण करें और जिंदगी में सफल हो करके अपने घर परिवार का नाम तो रोशन ही करें साथ ही अपने टीचर और अपने विद्यालय का नाम भी रोशन करें।

शिक्षको के द्वारा ही विद्यार्थियों को अच्छी सीख मिलती है और एक शिक्षक ही वह व्यक्ति होता है जो विद्यार्थियों को इस लायक बनाता है कि वह अंधकार को चीरते हुए रोशनी तक पहुंचे और पूरी दुनिया में टीमटीमाएं।

विश्व शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यार्थी टीचर तो बनते ही है परंतु कुछ विद्यार्थी बिना टीचर बने हुए भी इस दिन अपने गुरुओं के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हैं,

वह इस मौके पर अपने टीचरों को खड़े होकर के सलामी देते हैं साथ ही कुछ विद्यार्थी वर्ल्ड शिक्षक दिवस के मौके पर अपने टीचरों को बैंड देते हैं जिसे हाथों में पहना जाता है।

इसके अलावा कुछ स्टूडेंट अपने शिक्षक को इस दिन पांव छू करके सम्मान देते हैं और उनसे हमेशा अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की कामना करते हैं।

माता पिता, भगवान के अलावा शिक्षकों को भी समाज में अत्याधिक सम्मान प्राप्त है। इसीलिए हमें हमेशा शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।

मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला. विश्व शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


भाग्य रूठ जाए तो गुरु रक्षा करता है, गुरु रूठ जाए तो कोई नहीं होता। गुरु ही रक्षक है, गुरु ही रक्षक है, गुरु ही रक्षक है, इसमें कोई संदेह नहीं।


सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता, वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है. हैप्पी टीचर्स डे


एक अच्छा शिक्षक वह है जो अतीत को जिंदा रखता है और वर्तमान को अच्छे से समझता है।


एक अच्छा शिक्षक एक दिया की तरह होता है जो खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देता है।


दुनिया में जितने मुश्किल काम हैं, उनमें से एक मुश्किल काम अच्छा शिक्षक होना है।

World Teachers Day Shayari In Hindi

1#

शिक्षक की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
शिक्षक की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
शिक्षक का द्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।


2#

क्या दू गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचू।
चुका न पाऊ ऋण मै तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दू।


3#

जो बनाये हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान।
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं आज नमन
विश्व शिक्षक दिवस की बधाई


4#

You Are:
T – Talented
E – Elegant
A – Awesome
C – Charming
H – Helpful
E – Efficient
R – Receptive
Happy Teachers Day Quotes Messages

World Teachers Day Poem In Hindi

शिक्षिका होती एक परी
सिखाती हमको चीज नई
कभी सुनाती एक कविता
कभी सुनाती एक कहानी
करे कभी जो हम शैतानी
कान पकड़े, याद आए नानी
अच्छे काम पर मिले शाबासी
शिक्षिका बनाती मुझे आत्मविश्वासी
शिक्षिका होती एक परी सिखाती हमको चीज नई

Happy Teacher Day Hindi Quotes

गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,गर्व से उठते हैं हमारे सर ,
हम रहे ना रहे कल ,याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।

Shikshak Diwas Shayari 2024

आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं कि
आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…
हमारा ध्यान रखते हैं…
हमें प्यार करते हैं…
वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.
हैप्पी टीचर्स डे

Teachers Day Shayari 2024 Shikshak Diwas Wishes Message Shayari SMS in Hindi Urdu टीचर डे पर जबरदस्त शेरो शायरी हिंदी

गुरु वो है जो खुद जलता है पर दूसरो को रोशनी देता है ??

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

हर इंसान साथ छोड़ देता है ये सोचकर कि इसमें खूबियाँ नहीं है
लेकिन एक गुरू ही है जो नहीं छोडता है साथ तब तक,
जब तक उसका शिष्य जीतता नहीं है।।?


अंधकार में मैं खड़ी किस दिशा को जाए,
गुरु नाम की ज्योत से हर तमस मिट जाए।


गुरू शिस्य को भूल जाता है लेकिन
शिस्य गुरु को कबी नहीं भुलता ……?


अपने राह मे चलते चालों ,
मर्यादाओं में लिप्त रघु हो जाओगे,
गुरु कोई नही मिलेगा, मिला तो लघु हो जाओगे।


गुरु की क्या बात करु,
उन्हिसे ही तो होती है जिंदगी शुरु


गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरु देवो महेश्वरा गुरु
साक्षात परम ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः, ???


गुण, अवगुण से मिलकर बना था मैं,
जिसने देखा भी मुझमें तो अवगुण ही देखा
लेकिन जिसने मेरे अवगुणों के बीच
भी गुणों को देखा वो मेरा गुरू था।। ?

Teachers Day Shayari 2024

मंदिर मस्जिद सब फिकें पड़ जाएंगे….
अगर गुरु तुम्हें सच्चे मिल जाएंगे


गुरु=गु+रू गु यानी अंधकार रू यानी प्रकाश
जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का प्रयास करे बो गुरु


ये मोहब्बत है। की गई कोई ज़बरदस्ती या लगाई गई
कोई तोहमत नहीं जिसे बर्दाश्त करना ही पड़े।
ना आए रास या दिल ना माने तो लात मारो और आगे बढ़ो।
वो गाना याद है?…..”दुखी मन मेरे, मान मेरा कहना,
जहाँ नहीं चैना, वहाँ नहीं रहना”


भटक जाता है जब इंसान तब
गुरू ही देता है ज्ञान??


अहंकार मिटाकर आपका जो कराये ज्ञान का अमृत पान,
ऐसे गुरु के बिना जीवन व्यर्थ हैं कहे राम-कृष्ण भगवान !!


शिक्षक दिवस शायरी 2024

The One Who Never Betrayes Me To Be My Constant Support ?????


❤️मुकम्मल होती ही नही इश्क़ की तालीम यहाँ
गुरु भी ता – उम्र शिष्य हुआ करता है❤️


मैं क्या बोलो गुरु तो गुरु वो ही हमे सीखता है।???


ब ख़ुद पर गुरुर आ जाए कि मुझे सब कुछ
आता है तो एक बार अपने गुरु से मिल लेना !


गुरु का दर्जा उस रब से भी ऊंचा है ,
गुरु समान कोई ना दूजा है ,
वो रब कौन है ये गुरु ने ही बताया है ,
अपने ज्ञान के प्रकाश से उसने पत्थर पर भी फूल खिलाया है।?


समय से बेहतर गुरु कोई हो ही नहीं सकता,
और हां आपके पास इतना भी समय नहीं है
अब आप गलतियां करें और फिर सीखें
बल्कि दूसरों की गलतियों से सीखें।


चाहे जितने कांटे हैं फूलों का बिछोना हो जाता है
मुश्किलों का पहाड़ आए तो वह भी बोलना हो जाता है
आप तो वह पारस पत्थर हैं जिसके छूने से
लोहा लोहा नहीं रहता तो ना हो जाता है


कबीर सात समुद्र की मसी करू, लेखनी करू बनराय।
धरती का काग़ज़ करू गुरु गुण लिख्यो ना जाए।।
अर्थात् सातो समुद्र की स्याही,
पूरे वन की कलम और धरती का कागज बनाकर
कर भी गुरु के गुण को नहीं लिखा जा सकता ।????

Shikshak Diwas Teacher’s Day Shayari 2024

वो अल्फ़ाज़ वो लम्हे कुछ अलग हुआ करते थे
जब तुम और में साथ हुआ करते थे
हमें साथ में देख लोग तुम्हारी बातें किया करते थे
ना जाने कहा गये वो दिन जब तुम और में साथ हुआ करते थे


कठिन से कठिन परिस्थिति में साथ दिया है,
जब गिरने लगा में गुरु ने हाथ दिया है!❤️


Bhagwan toh sirf bnata hai jbki guru
toh ise insaan bnata hai… ??


गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु, गुरुर देवो महेश्वरः,
गुरुर साक्षात परमब्रह्मा, तस्मै श्री गुरुवे नमः


जब जब मन का विश्वास डगमगाया है तब तब
गुरु जी आप का चेहरा नजर आया है

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ आपको यहाँ Teachers Day की Shayari Kavita Poems Quotes पसंद आई होंगी. आप विश्व शिक्षक दिवस 2024 की इन पोएम शायरी के जरिये अपने प्रिय अध्यापक के लिए सम्मान दे सकते हैं.

5 अक्टूबर को मनाए जाने वाले वर्ल्ड टीचर डे के भाषण कविता निबंध शायरी से जुड़े अन्य लेख और महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट के अन्य लेख के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं, जिनकी लिंक यहाँ आपकों निचे मिल जाएगी.

विश्व शिक्षक दिवस कोट्स स्लोगन शायरी कविता World Teachers Day Quotes Shayari Poem Hindi आपकों हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मिडिया पर आप इसे शेयर कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *