Online Ghar Baithe Only Aadhar Card Se Persnal Loan Kaise Le In Hindi: समय के साथ जहां हम लोगों की ज़रूरतें बढ़ी हैं वहीं हमारी पैसों की भी आवश्यकता बढ़ी है। पैसों की ज़रूरत को पूरा करने के लिए लोन का ऑप्शन उपयुक्त माना जाता है। हर कोई चाहता है कि लोन आसानी से उपलब्ध हो जाए ताकि बैंकों के ज्यादा चक्कर लगाने न पड़े, किसी से कर्ज़ न लेना पड़े। शीघ्र घर बैठे लोन आधार कार्ड से लिया जा सकता है।
आधार कार्ड से लोन लेना आसान है। ऑनलाइन की मदद से लोन के द्वारा पैसों की ज़रूरत को पूरा किया जा सकता है। आधार कार्ड हम पहचान पत्र के रूप में प्रयोग में लाते हैं जिसमें हमसे जुड़ी ज़रूरी जानकारी उपलब्ध हो जाती है।
इसलिए लोन के लिए ज्यादा डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत नहीं होती है। आधार कार्ड से लोन की सुविधा प्राप्त हो जाती है। अपनी ज़रूरत के हिसाब से आधार कार्ड से कुछ शर्तों व योग्यता को पूरा कर आसानी से लोन ले सकते हैं।
आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे ले | Aadhar Card Se Loan in Hindi
इस लेख में ” Aadhar Card Se Loan Kaise Le” के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ लिखी गई हैं। आधार कार्ड से जुड़ी लोन संबंधित अनेक बातों को इस लेख के माध्यम से बताया गया है।
इस लेख के द्वारा आपको आधार कार्ड से लोन संबंधित सही जानकारी प्राप्त होगी जिससे आपकी शंका दूर हो जाएगी।
आधार कार्ड लोन क्या होता है?
जब हम किसी बैंक व फाइनेंस कंपनी के माध्यम से लोन लेने के लिए अगर आधार कार्ड का उपयोग करते हैं तो इसी प्रक्रिया को आधार कार्ड लोन कहा जाता है। लोन लेने के लिए कई ज़रूरी डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होती है।
मुख्य डॉक्युमेंट्स के रूप में आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। जिसकी मदद से ऑनलाइन लोन के रूप में धनराशि एक सीमित अवधि के लिए ली जा सकती है जिसे आधार कार्ड लोन कहा जाता है।
आधार कार्ड का उपयोग कई कार्यों में इस्तेमाल होता है जैसे बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या पहचान पत्र के रूप में प्रमाण देना हो आदि। आधार कार्ड की विशेष उपयोगिता के तहत इसकी महत्वपूर्णता लोन जैसी सेवाओं की उपलब्धता में विशेष भूमिका निभाती है जिसके ज़रिए आधार कार्ड के द्वारा लोन लिया जा सकता है।
आधार कार्ड लोन से संबंधित जानकारी
आधार कार्ड लोन | जानकारी |
लोन राशि | 10 हज़ार रूपये से 2-5 लाख रूपये |
लोन समय अवधि | 3 महीने से 36 महीने |
लोन ब्याज दर | 12% से 52% ( भिन्न भी हो सकते हैं) |
लोन लेने की आयु | 18 साल से ज्यादा |
प्रमाणता | सुरक्षित है |
ऑफिशियल वेबसाइट | http://aadharhousing.com/ |
आधार कार्ड से लोन लेने की योग्यता
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कुछ योग्यता का होना अनिवार्य होता है। जो इस प्रकार हैं :
- आधार कार्ड से लोन लेने वाला भारत का नागरिक हो।
- लोन लेने वाले की आयु 18 साल से ज्यादा हो।
- लोन लेने वाले का खुद का बैंक अकाउंट हो जिसमें उसकी महीने की सैलरी आती हो।
- लोन लेने वाले के पास खुद का आधार कार्ड हो जो फोन नंबर से लिंक हो जिसका आप प्रयोग करते हों।
- लोन लेने वाले के पास खुद का पेन कार्ड हो।
- लोन लेने वाले के पास अपनी ईमेल आईडी हो। ऑनलाइन लोन के लिए फोन में इंटरनेट कनेक्शन हो।
- आधार कार्ड से लोन लेने वाला लोन चुकाने में सक्षम हो।
- आधार कार्ड से लोन लेने वाले ने पहले किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन नहीं लिया हो।
- लोन लेने वाले का सिबिल स्कोर 750 या ज्यादा हो।
- लोन लेने वाले के पास अपने कार्य का 6 महीने से 1 साल का अनुभव हो।
- लोन लेने वाले की महीने की सैलरी 15 हज़ार या उससे से ज्यादा हो।
- लोन लेने वाले का कोई पिछला लोन बचा नहीं होना चाहिए।
लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आधार कार्ड के अलावा अन्य कुछ महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होती है जो इस प्रकार हैं :
- आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- एड्रेस प्रूफ के रूप में
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- यूटिलिटी बिल
- रेंट एग्रीमेंट
- इनकम प्रूफ के रूप में
- बैंक स्टेटमेंट (पिछले 3 महीने का)
- बैंक पासबुक डीटेल्स ( पिछले 6 महीने का)
- सैलरी स्लिप (पिछले 3 महीने का)
- फॉर्म 16
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- सेल्फ इंप्लॉयड या बिज़नेस करने वालों के लिए इन डॉक्युमेंट्स के अलावा
- बैलेंस शीट
- सेटिस्फाइड आईटीआर
- प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट डिटेल्स
- सैलरी स्टेटमेंट
- बिज़नेस कर रहे हैं उसका प्रूफ
7. जिस भी प्रकार का लोन लेना हो उससे संबंधित
ज़रूरी डॉक्युमेंट्स
Aadhar Card Se Loan Kaise Le
आधार कार्ड से लोन कई प्रकार से लिया जा सकता है। आधार कार्ड से लोन ऑनलाइन ऐप की मदद से और आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करके या बैंक के द्वारा भी लिया जा सकता है।
ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन लेने का प्रोसेस
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कुछ बातों को फॉलो करें जो इस प्रकार हैं:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://aadharhousing.com/ ओपन करें। ओपन करने के बाद रजिस्टर करें।
- रजिस्टर करने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन अप्लाई के बाद Select Any Option पर क्लिक करें।
- Select Any Option पर क्लिक करने के बाद जिस प्रकार का लोन लेना है उसका चुनाव करें।
- लोन प्रकार चुनने के बाद लोन फॉर्म ओपन होगा जहाँ पूछी गई सभी ज़रूरी जानकारी भरें जैसे नाम, जन्म की तारीख, ईमेल आईडी, कॉल का समय जब आप कॉल रिसीव कर सको, मोबाइल नंबर, लोन की राशि, राज्य, महीने की सैलरी, लोन लेने का उद्देश्य आदि। इसके बाद अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद कंपनी फोन करेगी।
- कंपनी ऑफिसर लोन संबंधित जानकारी पूछेगें ताकि वेरिफिकेशन हो सके।
- ऑफिसर अपना प्रोसेस पूरा कर कंपनी से संपर्क करेगें और बतायेगें की लोन अप्रूव हुआ है या नहीं।
- अगर लोन अप्रूव हो गया है तो कुछ समय के पश्चात लोन राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।
विभिन्न ऐप से आधार कार्ड से लोन लेने का प्रोसेस
ऐप से लोन लेने के लिए कुछ बातें फॉलो करें :
- जिस ऐप से लोन लेना है उस ऐप को फोन में डाउनलोड करें।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद रजिस्टर करें।
- आधार कार्ड के द्वारा रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद लोन एग्रीमेंट साइन इन करें। अपनी केवाईसी जानकारी भरें एवं माँगें गए डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
- डॉक्युमेंट्स अपलोड के बाद लोन ईएमआई और अमाउंट चुनें।
- सभी जानकारी सबमिट के बाद जाँच होगी। लोन अप्रूव हुआ तो कंपनी लोन राशि बैंक में ट्रांसफर कर देगी।
बैंक से आधार कार्ड के द्वारा लोन लेने का प्रोसेस
आधार कार्ड से भी बैंक के द्वारा लोन लिया जा सकता है। लोन के लिए कई बैंक जैसे एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि से लोन प्राप्त किया जा सकता है।
बैंक से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 या अधिक होना चाहिए। ब्याज दर भी कम लगता है। लोन प्रोसेस इस प्रकार है :
- सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें। लोन लेने के लिए बैंक के मोबाइल ऐप का भी प्रयोग कर सकते हैं। मोबाइल में ओटीपी आता है।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करें। लोन ऑप्शन चुनें।
- लोन ऑप्शन चुनने के बाद पूछी गई ज़रूरी जानकारी भरें जैसे नाम, जन्म तिथि, पता, लोन राशि आदि।
- जानकारी भरने के बाद पैन कार्ड व आधार कार्ड की फोटो कॉपी अपलोड करें।
- सभी जानकारियाँ और ज़रूरी डॉक्युमेंट्स की बैंक जाँच करते हैं और अगर अप्रूव हो जाता है तो लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
आधार कार्ड से लोन लेने के फायदे
आधार कार्ड से लोन लेने के कई फायदे हैं जो इस प्रकार हैं:
- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए ज्यादा कागज़ी काम नहीं करना होता है।
- आधार कार्ड से लोन ऑनलाइन अप्लाई कर शीघ्र अप्रूवल प्राप्त कर सकते हैं।
- लोन अप्रूवल मिलने पर लोन राशि शीघ्र मिल जाती है।
- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए सिक्योरिटी की ज़रूरत नहीं होती है।
- आधार कार्ड से लोन लेना सुरक्षित है।
आधार कार्ड से लोन लेने के प्रकार
आधार कार्ड से लोन ऐप्स व वेबसाइट लॉगिन करके लिया जा सकता है। लोन कई प्रकार से लिए जा सकते हैं जो इस प्रकार हैं :
- होम लोन
- होम एक्सटेंशन लोन
- होम इंप्रूवमेंट लोन
- लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी
- प्लॉट लोन
- बिज़नेस लोन
आधार कार्ड से लोन लेने पर कितना ब्याज दर लगता है?
आधार कार्ड से लोन लेने पर हर कंपनी के हिसाब से ब्याज दर अलग अलग होता है जो लोन राशि व क्रेडिट स्कोर और समय अवधि पर निर्भर करता है।
सामान्य रूप से आधार कार्ड से लोन लेने पर 11% से 14.50% सालाना ब्याज दर लगता है। रजिस्ट्रेशन के तहत प्रोसेसिंग फीस 1.5% लोन राशि का देना होता है।
आधार कार्ड से लोन देने वाले मुख्य ऐप्स
आधार कार्ड से लोन कई ऐप्स उपलब्ध कराते हैं। ऑनलाइन की सहायता से आधार कार्ड के ज़रिए अपने फोन में ऐप्स डाउनलोड करें।
ऐप में रजिस्ट्रेशन कर आसानी से अपने हिसाब व ज़रूरत के मुताबिक लोन लिया जा सकता है। आधार कार्ड से लोन देने वाले कुछ मुख्य ऐप्स इस प्रकार हैं :
- Dhani App
- Pay sense
- Nira
- Cashe
- Early Salary
- Kredit Bee
- Credy
- M Pokket
- Bajaj Finserv
- Pay Me India
- Money View
- Flex Salary
- Money Tap
- Cash Bean
- Rupee Lend
- Any Time Loan
- Lazy Pay
- India Lends
- Fullerton India
- Loan Tap
- IDFC First Bank
- Zest Money
- Home Credit
- Stash Fin
- Smart Coin
लोन संबंधित कुछ ऐप डिटेल्स
लोन ऐप | लोन राशि | ब्याज दर | समय अवधि |
Pay Sense | 5 हज़ार से 5 लाख | 1.4%से 2.3%प्रत्येक महीने | 3 से 60 महीने |
Cashe | 1 हज़ार से 4 लाख | 27%से33% प्रत्येक साल | 3 महीने से 1.5 साल |
Early Salary | 5 हज़ार से 5 लाख | 24%से30% प्रत्येक साल | 6 महीने से 36 महीने |
Nira | 1 लाख | 24%से36%प्रत्येक साल | 3 से 12 महीने |
Kredit Bee | 2 लाख | 0%से 29.95%प्रत्येक साल | 15 महीने |
MPokket | 500 रूपये से 20 हज़ार | 1%से6% प्रत्येक महीने | 3 महीने |
Dhani | 15 लाख | 13.99%प्रत्येक साल | 36 महीने |
Bajaj Finserv | 25 लाख | 13% प्रत्येक साल | 5 साल |
Money Tap | 5 लाख | 1.08%प्रत्येक महीने | 36 महीने |
Money View | 5 लाख | 1.33%प्रत्येक महीने | 5 साल |
Pay Me India | 2 लाख | 36%प्रत्येक साल | 0 से 2 महीने |
आधार कार्ड से लोन लेने संबंधी ज़रूरी जानकारी
आधार कार्ड से लोन लेने से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखें जो इस प्रकार हैं :
- लोन लेने से पूर्व लोन अपनी ज़रूरत और भुगतान क्षमता के हिसाब से लें।
- लोन लेने से पूर्व लोन संबंधित सभी जानकारी को सही से जान समझ लें।
- लोन लेने से पूर्व ब्याज दर लोन राशि पर कितनी लगेगी इसका भी पता कर लें।
- जहाँ से भी लोन लें वो चाहे बैंक हो या ऐप या आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से लोन संबंधित सही जानकारी प्राप्त ज़रूर करें। समय सीमा लोन पेमेंट क्षमता अनुसार चुनें।
आधार कार्ड से लोन कितना मिलता है
आधार कार्ड के ज़रिए स्वयं की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाती है इसलिए कम डॉक्युमेंट्स के द्वारा लोन मिल जाता है। ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन आसानी से लिया जा सकता है।
आधार कार्ड से लोन पीएम लोन स्कीम के द्वारा भी 5 लाख तक पर्सनल लोन लिया जा सकता है। लोन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://aadharhousing.com का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ सभी जानकारी उपलब्ध हो जाती है।
आधार कार्ड से कम से कम 10 हज़ार से लेकर अधिक से अधिक 5 लाख तक लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी हो। कोई भी लोन बचा न हो।
आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा लोन सूची सही ऐप की चेक कर सकते हैं। घर बैठे सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं।
आधार कार्ड से लोन लेने से संबंधित हेल्पलाइन सेवा
आधार कार्ड से लोन लेने संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हेल्प लाइन सेवा ली जा सकती है। हेल्प लाइन फोन नंबर
- 1800 300 420 27
FAQ (Aadhar Card Se Loan Kaise Le संबंधित प्रश्न)
Q. क्या आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन लिया जा सकता है?
Ans: हाँ, आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन लिया जा सकता है।
Q. लोन लेने के लिए पीएम लोन स्कीम के तहत लोन किस वेबसाइट के द्वारा लिया जा सकता है?
Ans: लोन लेने के लिए पीएम लोन स्कीम के तहत लोन http://aadharhousing.com/ वेबसाइट के द्वारा लिया जा सकता है।
Q. लोन लेने के लिए कितनी आयु का होना आवश्यक है?
Ans: लोन लेने के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु का होना आवश्यक है।
Q. क्या लोन लेने के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है?
Ans: हाँ, लोन लेने के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
Q. लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
Ans: लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
अंतिम शब्द
आधार कार्ड पहचान प्रमाण पत्र के रूप में पूरे भारत में प्रयोग किया जाता है। कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके ज़रिए ऑनलाइन लोन सुविधा भी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। सही जानकारी प्राप्त कर आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं।
इस लेख में ” आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे ले | Aadhar Card Se Loan Kaise Le ” के बारे में और इससे जुड़े विभिन्न तथ्यों को सही रूप से बताया गया है ताकि लोन लेने से संबंधित सही जानकारी मिल सके।