Barah Khadi In Hindi | हिंदी वर्णमाला बारहखड़ी

Barah Khadi In Hindi | हिंदी वर्णमाला बारहखड़ी: हमने बचपन में पहली दूसरी क्लास में BarahKhadi का ज्ञान प्राप्त किया था. क, ख, ग, घ, ड इन वर्णों के चार्ट को देखकर अपनी स्लेट पर हजारों बार लिखा व मिटाया होगा. 12 खड़ी Hindi Alphabets – Barah Khadi Matra को हिंदी पढ़ना सीखना का पहला चरण माना जाता हैं. यदि बच्चों को मात्राओं एवं अक्षरों के अर्थ का ज्ञान कराकर सिखाया जाए तो वे जल्द ही हिंदी व अंग्रेजी बारहखड़ी सीखकर किताब पढ़ना सीख सकते हैं.

Barah Khadi In Hindi

बारहखड़ी (barahkhadi , barah khadi in hindi english)

यहाँ से आप आसानी से इस barah khadi chart pdf download को डाउनलोड कर बच्चों को याद करवा सकते हैं. पहले बच्चों को स्वर तथा व्यजनों के बारें में उपयुक्त जानकारी देवे उन्हें क से ज्ञ तक सभी वर्ण लिखवाए तथा प्रत्येक वर्ण के उच्चारण को भी साथ साथ सीखाएं.

इसके बाद मात्राओं का ज्ञान करवाएं तथा एक व्यंजन के साथ छोटी बड़ी मात्रा जुड़ने से उसके उच्चारण की ध्वनि बच्चों को सुनाएं ऐसा करने से वे जल्द ही किताब पढ़ना सीख सकते हैं. तथा बिना रटाए बारहखड़ी भी याद कर सकेगे.

Barah Khadi In Hindi | हिंदी वर्णमाला बारह खड़ी

अंअ:
काकिकीकुकूकेकैकोकौकंक:
खाखिखीखुखूखेखैखोखौखंख:
गागिगीगुगूगेगैगोगौगंगः
घाघिघीघुघूघेघैघोघौघंघ:
चाचिचीचुचूचेचैचोचौचंच:
छाछिछीछुछूछेछैछोछौछंछ:
जाजिजीजुजूजेजैजोजौजंज:
झाझिझीझुझूझेझैझोझौझंझ:
टाटिटीटुटूटेटैटोटौटंटः
ठाठिठीठुठूठेठैठोठौठंठः
डाडिडीडुडूडेडैडोडौडंडः
ढाढिढीढुढूढेढैढोढौढंढः 
णाणिणीणुणूणेणैणोणौणंणः
तातितीतुतूतेतैतोतौतंतः
थाथिथीथुथूथेथैथोथौथंथः
दादिदीदुदूदेदैदोदौदंद:
धाधिधीधुधूधेधैधोधौधंध:
नानिनीनुनूनेनैनोनौनंन:
पापिपीपुपूपेपैपोपौपंप:
फाफिफीफुफूफेफैफ़ोफौफंफ:
बाबिबीबुबूबेबैबोबौबंब:
भाभिभीभुभूभेभैभोभौभंभ:
मामिमीमुमूमेमैमोमौमंमः
यायियीयुयूयेयैयोयौयंय:
रारिरीरुरूरेरैरोरौरंर:
लालिलीलुलूलेलैलोलौलंल:
वाविवीवुवूवेवैवोवौवंव:
शाशिशीशुशूशेशैशोशौशंश:
षाषिषीषुषूषेषैषोषौषंषः
सासिसीसुसूसेसैसोसौसंसः
हाहिहीहुहूहेहैहोहौहंहः
क्षक्षाक्षिक्षीक्षुक्षूक्षेक्षैक्षोक्षौक्षंक्षः
त्रत्रात्रित्रीत्रुत्रूत्रेत्रैत्रोत्रौत्रंत्रः
ज्ञज्ञाज्ञिज्ञीज्ञुज्ञूज्ञेज्ञैज्ञोज्ञौज्ञंज्ञः
श्रश्राश्रिश्रीश्रुश्रूश्रेश्रैश्रोश्रौश्रंश्रः

barakhadi Kaise Yaad Karaye

पुरानी पीढ़ी के हमारे अध्यापक 12 खड़ी को याद करवाने के लिए रटवाना ही सबसे अच्छा तरीका मानते हैं. साल भर के अभ्यास से बच्चे बारहखड़ी सीख तो लेते है मगर उनकी पढ़ाई में रूचि खत्म होने लगती है तथा उन्हें रटे हुए शब्दों के अर्थ भी पता नहीं होते हैं. (हिंदी वर्णमाला स्वर और व्यंजन)

इसलिए बच्चों को खेल के साथ बारहखड़ी सिखाने का प्रयास किया जाना चाहिए. उन्हें पहले सभी स्वरों तथा व्यजनों के अर्थ व उदाहरण समझाए, कुछ दिनों तक स्लेट पर इन्हें लिखवाने में अभ्यस्त करे तथा बाद में बारह खड़ी को मात्राओं के साथ सिखाएं. उन्हें हर शब्द के पीछे मात्रा लगने से अर्थ में होने वाले बदलाव तथा उसके उच्चारण का सही तरीका भी सिखाए.

क के साथ जिस तरह इ की बड़ी मात्रा लगने से की बनता हैं उसी तरह ख, ग, घ, के बड़ी ई की मात्रा, ऊ की मात्रा ऐ की मात्रा लगने से उसका उच्चारण किस तरह अलग होगा,

तथा धीरे धीरे शब्द निर्माण के बारे में भी परिचय कराते चले तो जैसे ही बच्चा बारहखड़ी सीख लेगा वह अभ्यास के तौर पर किताब पढ़ना भी सीख जाएगा.

यदि पहले 12 खड़ी का ज्ञान तथा बाद में किताब पढ़नी सीखाने के तरीके में बच्चें के लिए समझना थोड़ा कठिन हो जाता हैं इसलिए दोनों क्रम साथ साथ ही रखे. यहाँ आपकों १२ खड़ी के कुछ चार्ट्स एवं इमेज बता रहे हैं. जिसकी आप मदद ले सकते हैं.

क से ज्ञ तक बारहखड़ी barakhadi in hindi worksheets

barakhadi in hindi worksheets
barakhadi in hindi worksheets

Barah Khadi सीखे बगैर हिंदी पढ़ना कैसे सीखें

वैसे किसी भाषा को पढ़ना सीखने की शुरुआत उसकी वर्णमाला को समझने से होती हैं जिसे दूसरे शब्दों में रटना भी कह सकते हैं. बच्चों को बेसिक वर्णमाला स्वर और व्यंजन जिन्हें अ अनार तथा क से कबूतर के रूप में सम्बन्धित कर उच्चारित करना सीखाया जाता हैं.

इन वर्णों को सीखने के बाद अगला पड़ाव बारह खड़ी सीखने का होता हैं. छोटे बच्चों के लिए प्रत्येक वर्ण पर मात्राएँ लगाकर उनका अलग अलग उच्चारण याद रखना काफी कठिन हो जाता हैं. आजकल छोटी कक्षाओं के बच्चों को बारहखड़ी न रटवाकर मात्राओं का ज्ञान करवाकर हिन्दी पढ़ना सीखाया जाता हैं.

बच्चों को स्वर और व्यंजन सिखाने के बाद बारहखड़ी के स्थान पर एक मात्रा वाले दो शब्द (अब, कब, तब, घर, फल, चल, हट) के बाद एक मात्रा के तीन शब्द (अमर, बहस, चलन, नगर, बजट, सड़क, धवन, नजर) के बाद चार शब्दों वाले एक मात्रा के शब्द जैसे (बचपन, चटपट, खटपट, नटखट, गपशप, मखमल, झटपट, करतब, अदरक, समतल, खटमल) आदि.

इसी तरह आ की मात्रा वाले दो, तीन चार शब्दों के बाद इ व ई और फिर शेष स्वरों और व्यंजनों से बनने वाले इस तरह के शब्दों को चार्ट की मदद से पढ़वाकर बहुत थोड़े अभ्यास से ही आराम से छोटे से बच्चे को भी फर्राटेदार हिंदी पढ़ना और बोलना कम समय में सिखाया जा सकता हैं.

आशा करता हूँ दोस्तों Barah Khadi In Hindi का यह लेख अच्छा लगा होगा. हिंदी की बारहखड़ी में आपकों यहाँ पर Full Barah Khadi For Kids, Hindi Barah Khadi For Class 1 Students, Barah Khadi Chart In Hindi And English का लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

1 thought on “Barah Khadi In Hindi | हिंदी वर्णमाला बारहखड़ी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *