अच्छी आदतें पर निबंध – Essay on Good Habits in Hindi

अच्छी आदतें पर निबंध Essay on Good Habits in Hindi: विद्यार्थी जीवन अर्थात साधारण जीवन में शिष्टाचार अच्छी आदतों का बड़ा महत्व होता हैं. क्योंकि आदते ही हमारे चरित्र की परिचायक होती हैं.

आदतें अच्छी हो तो चरित्र निखर कर आता हैं वही बुरी आदते चरित्र का बेड़ा गर्क भी कर सकती हैं. Essay on Good Habits in Hindi के लेख में बच्चों के लिए अच्छी आदत पर एक निबंध बता रहे हैं.

अच्छी आदतें पर निबंध – Essay on Good Habits in Hindi

अच्छी आदतें पर निबंध - Essay on Good Habits in Hindi

Here Is The Best Short Essay on Good Habits in Hindi Language For Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 Kids And Students Use This Essay Speech For essay on good habits and good manners.

निबंध 1 (300 शब्द) – अच्छी आदतों के फायदे

परिचय

हमारा जीवन अर्थात हमारा व्यवहार सब कुछ हमारी आदतों पर निर्भर करता हैं. अच्छा और सफल जीवन बनाने के लिए हमारी अच्छी आदते सहायक हो सकती हैं. अच्छी आदतों का पालन करने वाले इंसान के आस-पास रहने वाले लोग भी उससे अधिक संतुष्ट और खुश रहते हैं.

जीवन में अच्छी आदतों का महत्व

बुरी आदतों के सहारे व्यक्ति समाज में अधिक टिक नहीं सकता हैं. जीवन में सफलता के लिए बहुत जरूरी है हमारी अच्छी आदतें, जो हमारे व्यक्तित्व के निर्माण की सबसे सहायक होती हैं.

कुछ अच्छी आदतों वाला व्यक्ति समाज का हमेशा साथ पाता हैं, लोग उनसे मिलने के लिए ललायित रहते हैं. वही दूसरी तरफ ज्ञानी, गुण सम्पन्न होने के बावजूद व्यक्ति की आदत खराब हो तो एक दिन वह सभी का साथ भी खो देता है और अपना मुकाम भी.

अच्छी आदते कौन कौनसी है

आदतों का पुंज ही व्यक्ति का चरित्र और व्यक्तित्व कहलाता हैं, जिनकी अच्छी आदतें होती है उसका चरित्र उत्तम कहलाता है तथा जिनकी बुरी उनका बुरा चरित्र. आमतौर पर समाज में स्वीकार्य और लोगों के हित में काम आने वाली अच्छी आदते मानी जाती हैं जो इस प्रकार हैं.

  • सदा सत्य बोलना और ईमानदारी के साथ जीवन जीना.
  • सुबह जल्दी उठना नित्य स्नान करना तथा रात में जल्दी सोना
  • अपने से बड़ों के साथ विनम्रता से पेश आना
  • मित्रो व अन्य सभी के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाना
  • माता-पिता, बड़ों एवं शिक्षकों का सम्मान करना
  • अनुशासित जीवन जीना
  • अच्छे दोस्तों की संगत करना और अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहना

अच्छी आदतों के लाभ

जो व्यक्ति अच्छी आदतों का पालन करता हैं उन्हें अनेक लाभों की प्राप्ति होती हैं. न केवल अच्छी आदतें दूसरों के लिए अच्छी होती हैं बल्कि जीवन में सफल बनने के लिए भी सहायक सिद्ध होती हैं.

अच्छी आदतों के व्यक्ति के अच्छे लोग मित्र बनना पसंद करते हैं. ऐसे व्यक्ति को मित्रों व समाज के बीच सम्मान मिलता हैं. जीवन की गुणवत्ता और चरित्र का निर्माण अच्छी आदतों से ही किया जा सकता हैं.

बहुत सी अच्छी आदतें व्यक्ति को अपने लक्ष्य पर डटे रहने, मुश्किलों का सामना करना तथा दूसरों को भी साथ लेकर चलने के लिए प्रेरित करती हैं. इस तरह के व्यक्ति जब भी मुशीबत में होते हैं तो उनकी मदद करने वालों की कमी नहीं होती हैं.

निष्कर्ष

भले ही हम अपने आम जीवन को जीए अथवा किसी जीवन उद्देश्य की प्राप्ति की राह में हो सदैव अच्छी आदतें हमारे दाएं हाथ की तरह प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हमारी मदद करती हैं.

आप भी किसी अच्छी आदत को नियमित रूप से अपनाकर अपने स्वभाव का अंग बना सकते हैं, इन अच्छी आदतों का कोई नुक्सान नहीं है लाभ ही लाभ हो, इसलिए अधिक से अधिक अच्छी आदतें बनाने का प्रयास करना चाहिए.

Essay on Good Habits in Hindi

good habits in hindi essays: मनुष्य की बचपन की आदतें उसका भविष्य निर्धारित करती हैं. यदि किसी व्यक्ति में अच्छी आदतें होती हैं, तो वह बड़ा होकरे अच्छा इंसान बन जाता है और यदि उसमें बुरी आदतें होती हैं तो व्यक्ति बुरा बन जाता हैं.

बचपन में मेरी माँ मुझे अच्छी अच्छी वीरों की बहादुरी की कहानियाँ सुनाती थी और मेरे पिताजी प्रतिदिन स्नान के बाद रामायण और गीता का अध्ययन करते थे.

इससे मुझमें अच्छी आदतें आ गई. मैं बचपन में प्रतिदिन फुटबाल खेलता था, व्यायाम करता था, पुस्तकालय में समाचार पत्र और पत्रिकाएँ पढ़ता था.

कई बार मैं अपने आस पास की घटनाओं से प्रभावित होकर कहानियाँ और कविताएँ भी लिख लेता था. मेरी इन आदतों से मेरे अध्यापक मुझसे अत्यंत प्रसन्न रहते थे. इसके अतिरिक्त मेरे माता पिता भी मुझसे बहत्त खुश रहते थे, क्योंकि मैं उन्हें कभी सताता नहीं था. सदैव उनका कहना मानता था और उनकी सेवा करता था.

मेरे माता पिता की सेवा करने के कारण कुछ लोग मुझे श्रवण कुमार कहकर बुलाते थे. मेरे माता पिता मुझसे हमेशा यही कहा करते थे कि मैं ऐसे बच्चों की सोहबत से दूर रहूँ, जो सिगरेट बीड़ी या शराब पीने वाले अथवा जुआ खेलने वाले हैं.

यदि सभी माता पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं सीख दे तो सभी बच्चे श्रवण कुमार या राम बन सकते हैं.

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों Essay on Good Habits in Hindi का यह लेख आपकों पसंद आया होगा. यदि आपकों अच्छी आदतें पर निबंध पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे. आपकों यह लेख कैसा लगा अपनी राय व सुझाव कमेंट कर बताए,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *