गुरु पर शायरी Guru Par Shayari In Hindi: हमारा जीवन अपने माता पिता की देन है मगर हमारे गुरु, आचार्य शिक्षक या टीचर हमें जीवन जीने का तरीका सिखाते हैं.
वे ही हमें संसार का ज्ञान कराते है हम क्या है हमारा अस्तित्व क्या है तथा हमें क्या करना चाहिए इसका ज्ञान गुरु के बिना सम्भव नहीं हैं.
यही वजह है कि गुरु का स्थान ईश्वर से ऊँचा माना गया है उनकी महिमा अपरम्पार कही गई हैं. गुरु पूर्णिमा पर शायरी शिक्षक दिवस टीचर्स डे पर शायरी, गुरु शिष्य शायरी शेयर कर रहे हैं.
Guru Par Shayari In Hindi
मुझे चलना बोलना सिखाया जिसने ..
मेरी पहली गुरु तो मेरी माँ ही थी
गुरू की वाणी मे थोडी़ कड़वाहट जरूर होती है कितुं
शिष्य को मिठास का मतलब समझाती है।
सारी उमर जिनकी गलतीयां ढूढतें रहे क्या मालूम था,
वो हमें हमारी खूबियों से अन्तगतृ करवाऐगें।
मां से बड़ा कोई गुरू नहीं देखा मैंने❤️,
और मेरी लफ़्ज़ों में इतनी ताकत कहां की मै मां ❤️
के लिए लिखूं, मां ने तो खुद मुझे लिखा है❤️?
Padhai karne se noukri mile na mile pr
zindagi
asaan ho jati hai mere guru kaha krte the
बिन गुरु ज्ञान नहीं,
बिन ज्ञान समाज में मान नहीं…!!!~!~ ??
कितनी दुआए हमारे साथ चलती हैं,
गुरू की सीख जब साथ रहती हैं ।
आपने सिखाया है
खुली आंखों से देखे हुए
वो ख्वाब भी सच हो सकते है
किसी की जुबान से निकले
सारे अल्फाज भी सच हो सकते है
शिक्षक और अध्यापक के रूप में, गुरु पहले भगवान है हमारे।
प्रणाम, प्रणिपात और आवंदन करते हैं हम सारे।
पाकर आशीर्वाद गुरु द्रोण से, अर्जुन विश्व का सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर कहलाया था।
देकर श्राप गुरु परशुराम ने कर्ण को, रणभूमि में उसके ज्ञान को भूलाया था।.
जिससे सिखा, जिसने सिखाया..
आगे बढ़ना, गिरते संभलना..
राह में थक कर रुक ना जाना,
आगे बढ़ना और मंजिल को छूना..
Guru Shayari In Hindi
वेद वेद हमारा भेद है मैं ना मिलूं वेदन नाही,,
जोन वेद से मैं मिला वह वेद जानते नहीं।।✔️✔️✔️?
गुरु आपका भविष्य लिखने की कोशिश करता है,
आप गुरु के लिए कैसे कुछ लिख सकते हैं !!?
कई फलसफे सिखाये तुने, फिर भी नहीं याद आज किसी को,
तुझे इस बात का ग़म है क्या,
ले मेरी ओर से तुझे भी शिक्षक दिवस मुबारक ऐ जिंदगी,
तु किसी गुरु से कम है क्या। ❣️?
Shikashak me Shi Ka mtlab h
shiksha dene wala, sha Ka mtlab h
shama krne wala aur k Ka
mtlab h kamiyon ko dur krne wala?
किस किस को मुबारकबाद दू गुरु होने का ,,,
हर सक्श ने सिखाया है मुझे
जीवन की पहली गुरू मेरी माँ है ,
जिसने सिर्फ कलम पकड़ना ही नही सिखाया
बल्कि कलम के सहारे आत्मसम्मान, और
निडरता से जीना भी सिखाया ।
गुरू के रूप मे मेरी माँ कौ शत् शत् प्रणाम
गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल…
मुझे चलना बोलना सिखाया जिसने ..
मेरी पहली गुरु तो मेरी माँ ही थी
Shayari For Guru In Hindi
सब धरती कागज करूँ,लेखनी सब वनराज,
सब सागर की मसी करूँ,गुरु गुण लिकयो न जाय
Zindagi ki kitaab hai guru jo jeena sikhaye
wo har bat hai guru yuh tho chalna akele
hi pdta hai zindagi mei jo rasta dikhaye
wo raah hai guru ????
उन मास्टरों को भी नमन जो हमें बातें,
करने पर कूट देते थे लेकिन जब दो,
कन्याएँ बातें करतीं तो बड़े प्यार से कहते –
क्या बातें हो रही हैं? हमें भी तो बताओ..
??????
शिक्षक का अथ॔:-:-<
शि– शिखर तक ले जाने वाला
क्ष– क्षमा की भावना रखने वाला
क– कमजोरी को दूर करने वाला
जल जाता है वो दिए की तरह
कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु
अपना फर्ज निभाता है
गुरु एक दिए की तरह होता हैं।
अपने जीवन में चाहये कितना भी अंधेरा क्यों ना हो
लकिन दुसरों के जीवन में प्रकाश ही प्रकाश करता हैं।
गुरु सशक्तत बनाता है हमारा व्यक्तित्व ज्ञान से,
अस्तित्व को बचाता है गुमान से.
समान दृष्टि रखकर सबको पढ़ाता है स्वाभिमान से.
जहाँ से हमारा वैचारिक दृष्टिकोण होता है शुरु.
बस वो पड़ाव ही है गुरु.
Guru Purnima Shayari In Hindi
“गुरु” और “सड़क” दोनों
एक जैसे होते हैं ,
खुद जहा है वही पर रहते हैं,
पर दूसरों को उनकीं मंजिल तक
पहुंचा ही देते हैं ।।
गुरु वो है जो अपने को पीछे रखा रहे
अपने शिष्यों को आगे बढ़ाता है
गू का मतलब होता है अंधेरा ………………….
रू का मतलब होता है प्रकाश…………..
जो अंधेरे से प्रकाश की ओर ले कर जाए
उसको कहते हैं गुरु ……….और
गुरु की महिमा लिखी या बताई नहीं जा सकती
शिक्षक हमें अपना लक्ष्य पाने के योग्य बनाते है।
हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के कर्जदार होते है
लेकिन अच्छे व्यक्तित्व के लिए एक शिक्षक के ऋणी होते हैं।
हमें शिक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत और प्रयत्न के लिए
हम आपके सदा आभारी रहेंगे।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.. प्रणाम?
हाथ पकड़ कर लिखना सिखाया अपने
फूलो में काटो मतलब सिखाया अपने
गिरे जब हम भी खुद से उठना सिखाया अपने
होता क्या जीवन शिक्षा के बिना ये सिखाया अपने
खुद 5 घण्टे खड़े रहकर हमे बिठाकर सिखाया अपने
कर देते गुस्सा जब कुछ न कर पाते हम
पर फिर अगले ही दिन पास बैठाकर हँसाया अपने
अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाया अपने
Happy Teachers Day
ज़िंदगी तुमने भी बहुत कुछ सिखाया है ,
मेरे शिक्षक तो तुम भी हो!
#Happy_Teachers_Day
शिक्षक कभी साधारण नहीं होता
‘प्रलय और सृजन उस की गोद में पलते है?
गुरु शिष्य शायरी कविता पोएम SMS मेसेज कोट्स थोट्स स्टेटस इन हिंदी
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
जुबां से हमेशा जिनकी प्यार पाया है..
मेरी कामयाबी के पीछे हमेशा जिनका साया है…
अल्फ़ाज़ों के अभाव में, नतमस्तक है मेरी कलम
ऐसे गुरुयों के आगे, जिन्होंने मेरा परिचय खुदा से कराया है…?
मनुष्य जन्म अनमोल होता है….
इस जन्म में सतगुरु होना बहुत जरूरी है…
सतगुरु की महिमा क्या बताऊँ जी क्योंकि सतगुरु वो होते है
जो जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद साथ देते है वो
सतगुरु सच्चा गुरु कहलाते है..…..??
अब उनके बारे में मैं क्या लिखूं,
जिसने मुझे पढ़ना लिखना सिखलाया हैं।”
Happy Teachers day,
इस रिश्ते का अब कोई नाम नही,
लेकिन जितना कुछ सिखा है गुरु कह सकती हूँ ♥️?
गुरु है एक कुम्हार सा और हम है कच्ची सी माटी,
जो सही थाप पड़े गुरु की माटी पर ,
तो माटी से है सुन्दर मूर्त बन जाती ।
गुरु एक ऐसी हस्ती है जिसके बारे
मे लिखे तो लिखते ही चले जायें।
एक अच्छा शिक्षक वह है।
जो दीपक की लौ की तरह खुद प्रज्वलित होकर हर छात्र को
संघर्ष भरे अंधेरे से निकाल कर उसकी ढाल बनकर सफलता
की सीढ़ी तक पहुंचने में मदद करता है।
गुरु के अनेक रूप होते है, माँ,बाप,भाई,बहन,दोस्त,शिक्षक,
सबसे महत्वपूर्ण अपनी गलतियां और ये जिंदगी।
सभी गुरुओं को सत् सत् नमन।
गुरु भक्ति शायरी टीचर्स डे पर गुरु के लिए शायरी इन हिंदी
गुरु बो है जो शिष्य को सही और गलत की पहचान कराते
हुए संसार के सारे रास्ते देखने की शक्ति प्रदान करता है
दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें|
है आभारी उन गुरूओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें..
Blessed with elder brother
who is the best guru?
जग अंधकार, आप मार्गदर्शक है,
पथ भ्रमीत जीवन का आप पथ प्रदारसक है।
अज्ञानी है ये मन, आप भंडार है ज्ञान का।
ये जो मेरी पहचान है सब आप का बलिदान है गुरु जी ।
गुरु गोबिंद दोउ खड़े ,काके लागू पाय ,
बलिहारी गुरु आपणो गोबिंद दियो बताये ।
“गुरु” ने हमे कुछ इतना काबिल बना दिया,
डांट लगाते लगाते आज हमे खुद को ही “गुरु” बना दिया।
Guru dukh ka sbse scha saathi..
sukh me to sbhi hotey hain,
Ek guru ka plla pkde rho,
dukh me akele nh rhoge kabhi .
Guru Par Shayari Hindi Mai
मेरी तकमील में हिस्सा तुम्हारा भी है बहोत…
में तुमसे न मिलता तो अधूरा रहता…
#गुरु #teachersday ?
वाणी शीतल चन्द्रमा, मुख-मण्डल सूर्य समान
गुरु चरनन त्रिलोक है, गुरु अमृत की खान!
मुझ पर मेरे गुरुओं का
प्यार और उनका आशीर्वाद यूँ ही उधार रहने दो।
बड़ा हसीन है ये कर्ज़, मुझे कर्ज़दार रहने दो।
गुरु ज्ञान का मार्ग दर्शक होता है।
गुरु शिष्य में अपनी छवि ढूंढता है।
जिससे हम सबकी दुनिया शुरू होती है
माँ ही है जो हमारी पहली गुरु होती है।
जिससे भी कुछ सीखा है हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स “गुरु” है…
Happy Guru Purnima Shayari
दीदार की तलब के तरीकों से बेखबर,
दीदार की तलब है तो पहले निगाह मांग।
* best shayari for guru purnima *
गुरु वह गाथा है जिसका कोई सार नहीं ,
जिसने मेहनत करना सिखाया बिना सोचे कोई जीत नहीं कोई हार नहीं ,
जिन्होंने हर रास्ते पर चलना सिखाया पर हर रास्ते पर वो साथ नहीं ,
यू तो बचपन में हमारे ज़िन्दगी के रावण लगते थे वो पर अब समझ आया
हमारे सबसे अच्छे दोस्त वहीं, बेफिक्र आज हम उड़ते है
आसमानों की बुलंदियों पर आज करते है फिर
शत शत नमन यही ….. shayari of guru purnima
जिसके रहते सही राह पर चलना हुआ शुरू ,
हां वो ” वक़्त ” ही है मेरा गुरु ।
guru shayari
इस धरती पर एक समय में सिर्फ एक ही सतगुरु होता है
जो सर्व शास्त्रों से प्रमाणित भक्ति बताता है।
जो व्यक्ति उस सतगुरु से ज्ञान नहीं समझते वो
अपनी सारी ज़िंदगी बर्बाद कर जाते हैं।
guru ki shayari
गुरु से ही सुरु है मेरी लिखावट लिखू
क्या उनके लिए मेरे गुरु ही है मेरी बनावट..!!
love guru shayari
माँ का प्यार बाप का भरोसा और गुरु
का ज्ञान आपको सदा विजेता बनाता है
shayari for guru
गुरु वो जो सही गलत का ज्ञान सिखाए ,
गुरु वो जो आगे बढ़ने का होसला देजाए ,
गुरु वही है जो इस युग मैं भी
कीचड़ से कमल बन्ने तक का कर्म सिखाए।
shayari on guru in hindi
वही गुरु सच्चा कहलाये जो
ज्ञान से जीवन आसान बनाये ! ?
guru ke liye shayari in hindi
किसी का एहसान लेने से पहले दस बार सोच लो ऐ-गुरू
का अनादर करने वालों एक बार अपना भविष्य भी देख लो ।
guru pe shayari
गुरु की महिमा का क्या मैं बखाना करू
गुरु ही है मेरा ईश्वर है इस सच को मैं स्वीकार करू
बिन गुरु जीवन में तम ही तम छाया है
गुरु हैं मेरा सूर्य जो सच्चे राह पर चलना सिखाया है,
guru ke liye status in hindi