Sharechat से पैसे कैसे कमाए

शेयरचैट App क्या है और Sharechat से पैसे कैसे कमाए 2024 दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज हम आपके लिए एक नया earnings एप्स लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.

आज की तारीख में हर कोई चाहता है कि महीने में उसे एक एक्स्ट्रा इनकम हो अगर आप भी एक अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो हम आज आपको Sharechat से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी देंगे जैसा कि आपने जानते हैं कि शेयर चाट एक प्रकार का वीडियो अपलोड करने वाला प्लेटफार्म है.

यहां पर आप अपनी वीडियो अपलोड कर अपने आप को प्रसिद्ध कर सकते हैं इसके अलावा आप इस एप्स के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं. अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं कि पैसे कैसे कमाएंगे तरीका क्या है तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने-

Sharechat से पैसे कैसे कमाए how to earn money from sharechat hindi

Sharechat से पैसे कैसे कमाए how to earn money from sharechat hindi

अगर आप काफी समय रोचक और मनोरंजक विडियो देखने में व्यतीत करते है. तो आप Sharechat को चुन सकते हैं. इस एप्प पर आपका मनोरंजन भी खूब होगा तथा आप थोड़ी बहुत कमाई भी कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे कि Sharechat app क्या हैं. शेयरचैट को डाउनलोड कैसे करे, अकाउंट कैसे बनाएं. Share chat पर पैसे कैसे कमाए तथा कमाए गये पैसे को कैसे निकाल सकते हैं.

अगर आप इन सभी प्रश्नों का जवाब चाहते है तो अंत तक हमारे साथ बने. तो चलिए अविलंब जानना आरम्भ करते है Sharechat in hindi.

Share chat क्या है

शेयरचैट एक प्रकार का वीडियो अपलोड करने वाला प्लेटफार्म है यहां पर आप विभिन्न प्रकार के विषयों से जुड़े हुए वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं इस एप्स के माध्यम से आप वीडियो सॉन्ग और फोटो इत्यादि चीजों को शेयर कर सकते हैं.

इस एप्स को कानपुर में रहने वाले कुछ छात्रों के समूह ने बनाया है. 2015 में इसे गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश किया गया था आज की तारीख में इस एप्स को कुल मिलाकर 100 मिलियन से अधिक लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है.

 इस एप्स के माध्यम से आप अपने कुछ भी अनुभव या यादों को भी शेयर कर सकते हैं इसके अंदर आपको अनेकों प्रकार के फीचर्स मिल जाएंगे जिसके लिए आपको कोई भी पैसा यहां पर देना नहीं पड़ेगा क्योंकि इसके सभी फीचर्स बिल्कुल फ्री में है कुल मिलाकर हम कहे तो यह काफी मजेदार एप्स है और इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है.

Share chat एप्स को डाउनलोड कैसे करेंगे

शेयर चैट एप्स को डाउनलोड करना है काफी आसान है इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां पर जाकर आपको लिखना होगा शेयरचैट आप उसके बाद आपके सामने डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा.

उस पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल में इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं मैं आपको डाउनलोड करने का लिंक नीचे दे रहा हूं जहां पर जाकर आप इस लायक स्कोर से मोबाइल में डाउनलोड कर ले-

https://play.google.com/store/apps/

Sharechat मे अपना अकाउंट कैसे बनाएं

Sharechat के अंदर आपके अकाउंट बनाना काफी आसान है इसके लिए आपको निम्नलिखित और तरीकों का अनुसरण करना होगा जिनके बारे में मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार क्रम में जानकारी दूंगा आइए जाने- 

  • सबसे पहले आपको एप्स को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा
  • डाउनलोड करने के बाद आप इस एप्स को अपने मोबाइल में ओपन करेंगे
  • जब आप आपके मोबाइल में ओपन हो जाएगा तो आपको यहां पर अपनी भाषा का चयन करना है यहां आपको अनेकों प्रकार के भाषा का विकल्प दिखाई पड़ेगा आप उनमें से किसी एक भाषा का चयन अपने अनुरूप कर लेंगे
  • फिर आपको अपना मोबाइल नंबर यहां पर डालना होगा और मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा
  • फिर आपको खाली बॉक्स के अंदर OTP डालना होगा
  • इसके बाद आप समिति के बटन पर क्लिक कर देंगे
  • फिर आपके सामने एक ने आपके जाएगा जहां आपको अपनी पर्सनल डिटेल की जानकारी का विवरण देना होगा और कन्फर्म के बटन पर क्लिक करें
  • इस प्रकार आपका अकाउंट है शेयर चैट पर बन जाएगा.

Sharechat एप्स के फीचर्स क्या है

Sharechat के अंदर निम्नलिखित प्रकार के फीचर्स आपको मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं उसके लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने होंगे आइए हम इस एप्स के फीचर्स के बारे में जाने

मैसेज-

शेयर चाट के माध्यम से आप अपने दोस्त से बातें कर सकते हैं क्योंकि इसके अंदर मैसेज करने का फीचर्स दिया हुआ होता है

जोक्स

दोस्तों आज की तारीख में हर कोई को जोक्स पढ़ना और देखना बहुत ज्यादा पसंद होता है इसलिए अगर आप share chat एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया हैं.

तो इसके अंदर आपको भिन्न प्रकार के विषयों से जुड़े हुए जोक्स के वीडियो और उनके इमेजेस मिल जाएंगे जिससे आप अपने फ्रेंड के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं और जोक्स पढ़ कर और देख कर मजा ले सकते हैं

Knowledge video & IMAGE 

शेयर चैट एप्प के अंदर आपको विभिन्न चीजों से जुड़े हुए हैं नॉलेजेबल वीडियो और इमेजेस मिल जाएंगे जिससे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

इस प्रकार के वीडियो को देखकर आप को ज्ञान की प्राप्ति होगी. यहां पर विशेष तौर पर जनरल नॉलेज के वीडियो आपको मिल जाएंगे .

Whatsapp video status

शेयर चैट के अंदर आपको अनेकों प्रकार के व्हाट्सएप के स्टेटस वीडियो के खजाने मिल जाएंगे जिससे आप आसानी से डाउनलोड कर कर आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में सेट कर सकते हैं.

इसके अलावा आप व्हाट्सएप स्टेटस को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि इसके अंदर आपको विभिन्न विषयों से जुड़े हुए व्हाट्सएप स्टेटस के वीडियो मिल जाएंगे और उसे आप फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे.

Love message 

इसके अंदर आपको प्यार और रोमांस से भरे हुए love मैसेज का इमेज और वीडियो भी आपको मिल जाएंगे जिससे आप आसानी से अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को शेयर कर सकते हैं. 

Funny video 

आज की तारीख में हर कोई को फनी वीडियो देखना बहुत ज्यादा पसंद है ऐसे में अगर आप फनी वीडियो देखना बहुत ही पसंद करते हैं तो इसके अंदर आपको विभिन्न प्रकार के विषयों पर बने हुए फनी वीडियो मिल जाएंगे.

जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और इसके अलावा आप इन वीडियो को देखकर अच्छा खासा मजा और लुफ्त उठा सकते हैं.

Sharechat से पैसे कैसे कमाए

शेयर चैट एप्स के माध्यम से आप पैसे नहीं इसी तरीके से कमा सकते हैं उन सब का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जाने- 

शेयर चैट चैंपियन प्रोग्राम से पैसे

अगर आप शेयर चैट के माध्यम से पैसे कमाए जाते हैं तो आप इसके चैंपियन प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं चैंपियन प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर तीन वीडियो अपनी खुद की अपलोड करनी होगी.

वीडियो आपकी होनी चाहिए और आवाज और चेहरा आपका ही होना आवश्यक है तभी जाकर आप इस प्रोग्राम को ज्वाइन कर पाएंगे इसके बाद 3 हफ्ते आपकी वीडियो तीन नंबर पर रानी चाहिए.

उसके आधार पर ही शेयर चैट टीम के लोग इस बात को निर्धारित करेंगे कि आपको इसके लिए कितने पैसे दिए जाएं और पैसे देने के लिए टीम इस बात पर भी ध्यान देगी कि आप के वीडियो पर कितने लाइक और लोगों के द्वारा कितना शेयर किया गया है उसके आधार पर ही आपको यहां पर पैसे दिए जाएंगे 

Refer से पैसे कमाए

शेयर चैट के द्वारा अगर आप पैसे कमा चाहते हैं तो इसके लिए आप इस एप्स को अगर दूसरे व्यक्ति को रेफर करते हैं तो उसके बदले आपको यहां पर आज की तरफ से आपको कमीशन यहां पर दिया जाएगा.

आप जितनी अधिक इस ऐप को रेफर करेंगे और कोई व्यक्ति इस एप्स को डाउनलोड कर लेता है तभी जाकर आपको यहां पर पैसे मिलेंगे.

इसके अलावा इस एप्स में अगर आप दो व्यक्तियों को रेफर करते हैं आपको यहां पर एक लिफाफा मिलेगा और उसे अगर आप उसे sketch करते हैं तो आपको ₹100000 का इनाम जीत सकते हैं. 

एप्स को सोशल मीडिया पर शेयर करके पैसे कमाए

अगर आप शेयर चैट एप्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ऊपर अगर आप शेयर करेंगे तो आप इस तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं आपके मन में सवाल आएगा.

कि पैसे कैसे कमाएंगे तो मैं आपको बता दूं कि जब आपका कोई भी friend या आपके सगे संबंधी आपके द्वारा शेयर किए गए वीडियो या इमेज को देखेंगे तो उसके बदले आपको यहां पर पैसे मिलेंगे.

 इसके अलावा आप चाहे तो अपना खुद का रेगुलर content अगर यहां पर डालेंगे इससे आप और भी अधिक पैसे कमा सकेंगे क्योंकि इससे आपके यहां पर फ्लावर्स की संख्या बढ़ेगी जिससे आप स्पॉन्सरशिप या प्रोडक्ट प्रमोशन जैसी चीजें कर  पैसे कमा सकते हैं. 

एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में ऐसे कई लोग हैं जो एफिलिएटिड मार्केटिंग कर  महीने में लाखों रुपए कमा रहे हैं इसलिए आप और शेयर चैट के माध्यम से फील्ड मार्केटिंग कर कर पैसे कमा सकते हैं.

सबसे पहले आपको अपना खुद का एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ा हुआ वेबसाइट बनाना होगा और वहां पर नियमित रूप से आप प्रोडक्ट से जुड़े हुए पोस्ट डालेंगे

 शेयर chat के अंदर एक स्टेटस नाम का ऑप्शन पाया जाता है जहां आपको अपने ब्लॉक का एक स्क्रिप्ट लिखकर उसका लिंक यहां पर डाल देना होगा और जब कोई व्यक्ति उस पर क्लिक कर  प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको आसानी से यहां पर पैसे मिल जाएंगे.

प्रोडक्ट प्रमोशन या स्पॉन्सरशिप  कर पैसे कमाए – 

दोस्तों अगर आपके शेयर चैट पर अधिक मात्रा में followers है तो आप प्रोडक्ट प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप कर कर महीने में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि जब भी कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोशन के वहां चाहती है तो आपसे संपर्क करेगी.

आप उसके बदले उससे कुछ पैसे लेकर उसके प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं इसके अलावा कई ऐसे छोटे-मोटे क्रिएटर होते हैं जिन्हें अपना अकाउंट आप के माध्यम से प्रचार प्रसार करना होता है तो ऐसे लोगों से आप स्पॉन्सरशिप लेकर उनसे पैसे ले सकते हैं. 

अपने प्रोडक्ट प्रमोशन करके पैसे कमाए

अगर आपने किसी प्रकार का प्रोडक्ट बनाया है और उसे आप चाहते हैं कि आसानी से देख सके तो इसके लिए आप शेयर चैट प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर आपको अपने प्रोडक्ट से जुड़े हुए चीजों का प्रमोशन करना होगा.

अगर कोई भी व्यक्ति को आप का प्रोडक्ट यहां पर पसंद आएगा तो आपसे संपर्क करेगा और आप अपने प्रोडक्ट को बेचकर उससे पैसे ले सकते हैं इस प्रकार हम कह सकते हैं कि प्रोडक्ट प्रमोशन कर  भी आप पैसे कमा सकते हैं.

Online Course Sell करके

आज की तारीख में अधिकांश Influencer कोर्स बनाकर आज की तारीख में सेल कर रहे हैं वह विभिन्न प्रकार के विषय पर कोर्स बना सकते हैं जैसे यूट्यूब ब्लॉगिंग या जिस क्षेत्र में उनके पास नॉलेज है उससे जुड़ा हुआ कोई भी चीज पर वह पोस्ट बनाकर ऑनलाइन तरीके से सेल कर कर पैसे कमा सकते हैं.

इसके लिए आप और शेयर चैट पर अपना एक ग्रुप बना ले और लोगों को वहां पर ऐड कर ले और वहां पर अपने ऑनलाइन कोर्सेज है उसे शेयर करें.

अगर कोई भी वहां पर व्यक्ति आपके कोर्स को purchased करना चाहता है तो आ कर सकता है और बदले में आप पैसे ले सकते हैं इस प्रकार हम कह सकते हैं कि शेयर chat के माध्यम से online course बेचकर पैसे कमा सकते हैं. 

Sharechat ऐप से पैसे कैसे निकालें-

अगर आप शेयर चैट एप्स के माध्यम से किसी प्रकार का भी पैसा कमा रहे हैं तो आपके मन में सवाल आया कि पैसे कैसे यहां से निकालेंगे तो मैं आपको बता दूं कि जब यहां पर आप अपना अकाउंट बनाएंगे तो आप उसी नंबर से यहां पर अकाउंट बनाएं.

जो नंबर आपके पेटीएम के साथ लिंक है क्योंकि जब यहां पर आपके अकाउंट में ₹500 जमा होंगे तो आपके अकाउंट में कंपनी की तरफ से पैसे आपके पेटीएम में अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे इसलिए आप यहां पर पैसे पेटीएम के माध्यम से अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हैं.

Sharechat एप्स में वीडियो को शेयर और सेव कैसे करेंगे

शेयर चैट एप्स में अगर आप वीडियो शेयर करना चाहते हैं तो इसके अंदर व्हाट्सएप पर वीडियो शेयर करने का आइकॉन दिखाई पड़ेगा उसको क्लिक कर कर आप शेयर चाट कर कोई भी वीडियो को व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं.

इसके अलावा आप चाहे तो शेयर चैट एप्स के कोई भी वीडियो को अपने मोबाइल की गैलरी में भी सेव कर सकते हैं क्योंकि इसके अंदर सेव करने का आइकॉन भी दिया हुआ होता है.

FAQ : Sharechat से पैसे कैसे कमाए

Sharechat से पैसे कैसे कमाए?

कई तरीको से शैयरचैट से कमाई की जा सकती हैं, इस लेख में हमने सभी वेरिफाइड तरीको के बारे में बताया हैं.

शैयरचैट क्या है?

यह एक शोर्ट स्टेटस विडियो एप्प है जिस पर फनी, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी के वीडियोस देख सकते है तथा क्रिएटर के रूप में अपने विडियो भी डाल सकते हैं.

Sharechat App किस देश की है?

यह एक भारतीय सोशल मिडिया एप्प है जिसे जनवरी साल 2015 में अंकुश सचदेव भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसान ने मिलकर तैयार किया था.

यह भी पढ़े

उम्मीद करते है फ्रेड्स Sharechat से पैसे कैसे कमाए how to earn money from sharechat hindi का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, साथ ही इस लेख में दी जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने फ्रेड्स के साथ भी शेयर करें.

1 thought on “Sharechat से पैसे कैसे कमाए”

  1. Sir. Mai ye pooch Raha hoo ki yadhi mai share chat
    Account bana kar vdo upload karoon to kya earning nhi ho payengi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *