Independence Day Shayari In Hindi 2020: सभी देशप्रेमियो को 74 वें स्वतंत्रता दिवस 2020 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ आज के इस लेख में आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर शायरी लेकर आए हैं. 15 अगस्त (15 august shayari) को अपने whatsaap और FACEBOOK फ्रेंड्स के साथ Independence Day Shayari, desh bhakti shayari, independence day sms, wishes भेजकर इस पावन पर्व की बधाई भेजे. लीजिए शुरू करते हैं आपके लिए आज की ख़ास पेशकश पर ये देशभक्ति शायरी
Independence Day Shayari In Hindi | स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी (Independence Day Hindi Shayari 2020)
मै भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हू,
यहाँ की चांदनी मिटटी का गुननगान करता हु,
मुझे चिंता नही हैं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हु ||
desh bhakti shayari
मुक्मबल है इबादत, मै वतन ईमान रखता हु,
वतन की खातिर जान हथेली पर रखता हु.
क्यों पढ़ते हो नक्शा मेरी आखो में पाकिस्तान का,
मुसलमान हु मै सच्चा, दिल में हिन्दोस्तान रखता हु ||
15 august hindi shayari
ना मेरे सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नहीं मिलेगी,
दफन के लिए मरना तो हैं मेरे
वतन के लिए हसीना भी कफन उठा देगी ,
तेरे जनाजे के लिए वंदेमातरम्, जय हिन्द.
independence day hindi shayari
इतनी सी बात हवाओं को बताके रखना,
रौशनी होगी चिराग को जलाए रखना,
खून देकर तिरंगे की हिफाजत की हैं हमने,
इस तिरंगे को हमेशा दिल में बचाए रखना.
independence day wishes
खूब बहती है प्रेम की धारा बहने दो,
मत फैलाओ भारत में दंगा रहने दो,
भगवे हरे रंग में न बाटो हमको,
हमारी छत पे एक तिरंगा रहने दो.
happy independence day shayari hindi
Independence Day 2020 Shayari In Hindi | Happy Independence Day Shayari
दुनियाभर में मिलते हैं, आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता,
सोने के कफन में लिपटे मेरे शासक कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरती का कफन नही होता.
shayari on independence day
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे शान हैं तेरी
सर हमेशा उचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान हैं मेरी.
desh bhakti shayari hindi language
मैं इसका हनुमान हु,
ये मेरा राम हैं
छाती चिर के देख लो,
अंदर बैठा हिंदुस्थान हैं.
independence day sms
न सिर्फ जश्न मनाना,
न सिर्फ झंडा लहराना,
ये काफी नही हैं वतनपरस्थि
यादो को नही भुलाना
जो कुर्बान हुए
उनके लफ्जो को आगे बढ़ाना
खुदा के लिए नही,
जिन्दगी वतन के लिए निभाना.
desh bhakti shayari in hindi
Happy Independence Day Shayari 2020 SMS Quotes, Messages, Wishes
आओ देश का खूब मान करे
उन शहीदों की शहादत याद करे
एक बार फिर से वतन की कमान
हम हिंदुस्थानी अपने हाथ रखे
आओ स्वतन्त्रता दिवस का मान करे.
independence day quotes
दिल हमारा एक हैं एक हैं हमारी जान
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान
जान लुटा देगे वतन पे हो जाएगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा हिन्दुस्थान महान.
15 august shayari in hindi
ना सिर झुका हैं कभी
और ना झुकाएगे कभी
जो अपने दम पर जिए
असली जिन्दगी तो वो हैं.
shayari On independence Day 2020
चलो फिर आज वो नजारा याद कर लेवे,
शहीदों के दिलं थी जो ज्वाला याद कर लेवे,
उनमे बहकर आजादी पहुचनी थी किनारे पे
उन देशभक्तों के रक्त की वो धारा याद कर ले.
Independence Day Shayari In Hindi
इशक तो करता हैं हर कोइ
महबूबा पर मरता हैं हर कोइ
कभी वतन को महबूबा बनाके देखो
तुज पे मरेगा हर कोई.
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
न पहचानो जमाने को
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ् एक हैं
कि हम सिरफ़ हिंदुस्थानी हैं.
तिरंगा पर शायरी
मै भारतीय हु और
मुझे भारतीय होने पर गर्व हैं
स्वतंत्र दिवस पर आप सभी को
हार्दिक शुभकामनाएं.
15 अगस्त शायरी
Independence Day Shayari, Best 15 August Shayari Collection in Hindi
अनेकता में एकता और
विविधता में समानता
यही हमारी शान हैं,
इसलियें तो मेरा भारत महान हैं.
इंडिपेंडेंस डे कोट्स
ये नफरत बुरी हैं
ना पालों इसे दिलों में खलिश हैं निकला इससे न तेरा न मेरा
ना इसका ना उसका ये सबका
वतन हैं
बचा लो इसे.
independence day shayari in hindi 2020
जिसका ताज हिमालय हैं
जहा बहती गंगा हैं
जहा अनेकता में एकता हैं
सत्यमेव जयते जहा का नारा हैं
जहा मजहब बसेरा हैं
वो वतन हिन्द हमारा हैं.
independence day quotes in hindi
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई
रिश्ता हमारा ऐसा ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारा एक हैं एक हैं हमारी जान
हिंदोस्ता हमारा हैं हम हैं इसकी शान.
यह भी पढ़े
- स्वतंत्रता दिवस पर सुभाष चंद्र बोस के नारे
- भारतीय स्वतंत्रता दिवस के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य
- स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 2020
- स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
- स्वतंत्रता दिवस पर 10 वाक्य
- स्वतंत्रता दिवस पर भाषण
मित्रों Independence Day Shayari In Hindi 2020का ये लेख आपकों कैसा लगा, हमारे लिए स्वतंत्रता दिवस पर शायरी इस लेख के बारे में कोई सुझाव या सलाह के लिए हमे आपके कमेंट का इन्तजार रहेगा.