Industrial Safety Poem In Hindi : जीवन में सुरक्षा बेहद जरुरी हैं. Industrial Safety को ध्यान में रखते हुए काम किया जाए तो न सिर्फ व्यक्ति अपनी सुरक्षा कर सकता हैं.
बल्कि अपने परिवार के सपनों को भी पूर्ण कर सकता हैं आज के असुरक्षित दौर में सुरक्षा (Safety) चाहे सड़क पर वाहन चलाते अथवा अपने कार्य स्थल पर काम कर रहे हो बेहद महत्वपूर्ण हैं आज हम Industrial Safety पर स्लोगन पोएम आदि साझा कर रहे हैं.
Industrial Safety Poem In Hindi | औद्योगिक सुरक्षा पर कविता
सेफ्टी कविता इन हिंदी
आग से हम सुरक्षा करें दूसरों की हम रक्षा करें जीवन में हम आगे बढ़ते चले दूसरों के लिए कुछ करते चलें खेतों में लगी आग को बुझाए फैक्ट्रियों में लगी आग को बुझायें आग को बुझाना हम सीखते चलें दूसरों को खतरे से बचाते चलें सुरक्षाकर्मी को हम तुरंत बुलाएं इसमें ना हम कोई विलंब करें आग बुझाकर जीवन को बचाते चलें खुद की, दुसरो की सुरक्षा के लिए प्रयत्न करते चलें किसी को आग लगे तो हम विलंब ना करें एंबुलेंस को तुरंत बुलाने का प्रयत्न हम करें आग की लपटों से हम बचाते चलें मनुष्य का कर्तव्य हम निभाते चलें कपड़ों में आग लगी तो भागने का प्रयत्न न करें जमीन पर लेटकर बुझाने का प्रयत्न हम करें आग से बचने का उपाय हम करें दूसरों की सुरक्षा के लिए कार्य हम करें
औद्योगिक सुरक्षा छोटी कविता
याद रखे
सुरक्षा जीवन
का अर्थ हैं
सुरक्षा के बिना
सब व्यर्थ हैं.
काम के बाद
काम के साथ
आपकी सुरक्षा
आपके हाथ
मैंने पसंद किया उस दिन
घटना को नजर अंदाज करना
वर्ना मैं रोक सकता था उस दिन
होने से एक दुर्घटना
ऐसा भी नहीं था उस दिन
कि ध्यान उधर नहीं था
ऐसा भी नही था उस दिन
कि मुझे समय नहीं था
लेकिन मैं मुर्खता का नमूना
नहीं बनना चाहता था
सुरक्षा के नियमों पर बहस
नहीं करना चाहता था
मैं जानता था कि पहले भी
यह काम वह कर चुका हैं
मैं जानता था मेरे टोकने से
उसका दिल पहले भी दुखा हैं
लिया एक मौका उसने
मैंने भी बंद कर ली आँख
ऐसे मेरे करने से
एक जान हो गयी ख़ाक
मैंने पसंद किया उस दिन
घटना को नजर अंदाज करना
वर्ना मैं रोक सकता था उस दिन
होने से एक दुर्घटना
अब जब भी मैं
उसकी विधवा को देखता हूँ
तब तब मैं भी
खुदको कातिल समझता हूँ
इस अपराध को मुझे
जिन्दगी भर ढोते रहना है
लेकिन आपकों भी इससे
कुछ शिक्षा लेने को कहना है
यदि आपकी नजर में कोई
खतरा उठाते दीखता हैं
यदि आपकी नजर में कोई
जान दांव पर लगाते दीखता हैं
तो उसे करो सवाल
या उसको टोको जरुर
लम्बी जिन्दगी जीने का
मौका मिले उसको जरुर
अब आज से मैंने लिया हैं ठान
रखना हैं सब तरफ अच्छा ध्यान
क्योंकि अब ना कर पाए
दुर्घटना, कोई भी अज्ञान
बस आजसे मैंने एक ठाना हैं
सुरक्षा का प्रचार करना हैं
आजसे सबने बीड़ा उठाना हैं
सुरक्षा जनजागरण में हाथ बटाना हैं.
मैंने पसंद किया उस दिन
घटना को नजर अंदाज करना
वर्ना मैं रोक सकता था उस दिन
होने से एक दुर्घटना
इंडस्ट्रियल सेफ्टी कविता
सुरक्षा कर्त्तव्य है हमारा सुरक्षित हो हर कार्य हमारा
सुरक्षा का धर्म निभाना सुरक्षित रोज़ घर जाना
सुरक्षा के मापदंड का पालन है कर्त्तव्य हमारा
इससे सुरक्षित होगा हमारा परिवार सारा
हर कार्य के पहले जानो
सुरक्षा के हर मापदंड को पहचानो
सुरक्षित कार्य है कर्त्तव्य हमारा
बिना जाने सबको करो न कोई काम
इससे अपने कारखाने का हो सकता है नुकसान
अपने कार्य की हरदम करो समीक्षा
सुरक्षा से कार्य करने पर प्रबल होगी इच्छा
हमें लेना है यह संकल्प
सेफ्टी का कोई नहीं है विकल्प
सुतरक्षित हो कार्य कर्तव्य हमारा
यह है कर्तव्य हमारा