भले ही पत्र लिखने पढ़ने का जमाना तो नहीं रहा, मगर फिर भी अपने भाई की शादी में दोस्त को निमंत्रण पत्र (Hindi & English) में हम जानेगे कि न्यौते अर्थात निमंत्रण पत्र कैसे लिखे जाते है.
उनका प्रारूप कैसा होता हैं. खासकर अपने छोटे बड़े भाई बहिन या दोस्त की शादी का इनविटेशन लैटर कैसे लिखा जाता हैं.
अपने भाई की शादी में दोस्त को निमंत्रण पत्र
आबू रोड़ अजमेर,
30/1/2018
प्रिय श्याम
मै अत्यंत आनन्द के साथ तुम्हे समाचार दे रहा हु कि 2 जून 2018 को मेरे बड़े भाई का विवाह सम्पन्न होगा. बारात बस के द्वारा इलाहबाद जाएगी. तुम्हारी उपस्थिति से इस शुभ अवसर पर हम सब लोगों के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात होगी. उस दिन के समारोह में तुम्हे कई पुराने मिल पाने की प्रसन्नता होगी, आज यही समाप्त करता हू. भेंट होने पर विस्तार से बातें होगी.
सदैव तुम्हारा
ऋषि
A Letter To A Friend Inviting Him To Attend His Elder Brother Marriage Ceremony.
Paal road, Jodhpur
20 dec. 2018
My dear Shyam
I have great pleasure to inform you that the marriage of my elder brother comes off on 23 Dec 2018.
the marriage party will proceed to ilaahbed, by bus. your presence on that occasion will be great pleasure to all us. you will be very happy to meet many of your old friends here on this occasion. no more today more when we meet.
with love to you…………
yours
rishi
Hi dhoshto tumara patar acha he good and nice me dasavi kasha me padata hu to muze or janakari me pune ka rahane vala hu