Mahavir Jayanti In Hindi Language महावीर जयंती डेट इतिहास विशेस SMS फोटो महत्व : महावीर जयंती 2024 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
मानवता, प्रेम और मानव जीवन को उजाले में लाने वाले भगवान महावीर स्वामी का जन्म चैत शुक्ल त्रयोदशी तिथि को 599 ई पू में हुआ था. bhagwan mahavir birthplace के बारें में मानना है कि इनका जन्म स्थान वैशाली हैं.
इनके पिता का नाम सिद्धार्थ एवं माँ का नाम त्रिशिला देवी था. दोनों जैन समुदाय में महावीर जयंती को एक बड़े पर्व की तरह मनाया जाता हैं.
महावीर जयंती 2024 Mahavir Jayanti In Hindi Language
कुंडलपुर वैशाली के इक्ष्वाकुवंश में चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन उतरा फाल्गुनी नक्षत्र में जैन धर्म के आराध्य भगवान श्री महावीर जी का जन्म हुआ था. इनके पिताजी सिद्धार्थ राजा थे.
बाल्यकाल में इन्हें वर्धमान कहकर पुकारा जाता था. अपने जीवन के शुरू आती वर्षों में वर्धमान दिमाग से बहुत तेज, ज्ञान पाने की ललक एवं शारीरिक रूप से अति बलशाली भी थे.
कहते है कि इन्होने अल्पायु में ही कठोर तप के बल पर अपनी इन्द्रियों पर नियंत्रण पा लिया था जिनके कारण इन्हें जितेन्द्र, जिन व महावीर कहा गया.
महावीर के शरीर का वर्ण सुवर्ण था और इनका चिह्न सिंह इनके यक्ष का नाम ब्रह्मशांति और यक्षिणी का नाम सिद्धायिका देवी था
जैन परम्परा के अनुसार माना जाता हैं कि इनके 11 गणधर थे जिनमें एक गोतम स्वामी भी थे. मार्गशीर्ष दशमी को कुंडलपुर में महावीर भगवान ने दीक्षा ली तथा इसके ठीक दो दिवस बाद इन्होने खीर से पहला पारण किया था.
दीक्षा के बाद लगभग 13 वर्षों की कठोर तपस्या के बाद वैशाख शुक्ला दशमी को ऋजुबालुका नदी के तट पर एक वृक्ष के नीचे उन्हें कैवल्य ज्ञान की प्राप्ति हुई.
भगवान महावीर का जीवन परिचय (Life of Lord Mahavir in Hindi)
महावीर एक उपाधि हैं जिसका अर्थ होता हैं विजेता. स्वामी के बचपन का नाम वर्धमान रखा गया था. कई कथाओं में उल्लेख मिलता हैं कि कठोर तपस्या और ज्ञान की प्राप्ति के बाद ये जिन और विजेता कहलाए.
उनकी कठोर तपस्या को महान पराक्रम के रूप में स्वीकार किया गया तथा इन्हें महावीर कहा गया. इनके अनुयायी जैन कहलाते हैं.
महावीर जयंती (Mahavir Jayanti Details in Hindi)
आज के दिन ही महावीर स्वामी का जन्म हुआ था. इस अवसर पर जैन साधक महावीर जी के मन्दिरों में उनके स्नान कराकर अभिषेक कराते हैं. इसके बाद शहर में उनकी सवारी अर्थात यात्रा निकाली जाती हैं
जिनमें सभी वर्गों जैन धर्मावलम्बी शामिल होते हैं. भगवान महावीर जी की पूजा में भक्त प्रसाद स्वरूप सुगन्धित द्रव्य, फल, जल तथा चावल का भोग लगाते हैं.
Bhagwan Mahaveer Jayanti Wishes SMS & Quotes with Images in Hindi language
short note, what is importance significance paragraph, about happy Mahavir Jayanti festival date, celebration, full story, wishes, images, quotes, essay, messages, jivan charitra, speech, Marathi, SMS, greetings, information, English, thoughts, teachings, Gujarati, mantra.why do celebrate history msg Mahavir wiki Jayanti ki shubhkamnaye sayings, status how to celebrate article ,who is pics of how to wish Mahavira poem news, biography on Mahavir Jayanti.
मानव ने जीवन में कुछ पाया है
तो इन लोगों से पाया हैं
सेवा- श्रवण से
मर्यादा : राम से
अहिंसा : बुद्ध से
मित्रता :कृष्ण से
लक्ष्य :एकलव्य से
दान : कर्ण से
और तपस्या: महावीर सें
हैप्पी महावीर जयंती
wishes for Mahavir Jayanti
Mahavir Jayanti 2024 SMS wishes Hindi
Live and Let Live,
Wishing you and your family
a very Happy Mahavir Jayanti 2024
अरिहंत की बोली
सिद्धों का सार
आचार्यो का पथ
साधुओं का साथ
अहिंसा का प्रचार
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
essay on Mahavir Jayanti in Hindi language
हिन्दुओं में जो महत्व रामनवमी का हैं जैन सम्प्रदाय के लिए महावीर स्वामी जयंती का महत्व सर्वोपरी हैं. उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में यह पर्व मनाया जाता हैं.
लार्ड महावीर जैन धर्म के २४ वें व अंतिम तीर्थकर थे. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार अप्रैल माह में महावीर जी की जयंती पर्व पड़ता हैं.
ऐतिहासिक साक्ष्यो के आधार पर माना जाता हैं कि इनका जन्म सिद्धार्थ व माँ त्रिशला के यहाँ हुआ थे. इनके पिताजी शासक थे. इनके बचपन का नाम वर्धमान था.
राजकुमार होने के उपरांत भी इनका मन राजसुख की बजाय मानव कल्याण व सच्चे ज्ञान की प्राप्ति के रहस्यों की तरफ गया और उन्होंने घर का त्याग कर दिया.
महावीर जयंती का पर्व भारत में धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन सरकारी अवकाश होता हैं तथा सभी सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं.
जैन मन्दिरों में पूजा पाठ के बाद महावीर जी की सवारी निकाली जाती हैं इस दिन समाज सेवा तथा दान पुण्य के कार्य भी किये जाते है.
information about Mahavir Jayanti festival
article on Mahavir Jayanti in English: The festival of Mahavir Jayanti is celebrated with great pomp and glee.
Many days before the festival, the preparations for worship are started. Both the Shweta mbar and Digambar Jain temples are well decorated but meditation and simplicity are taken care of.
In the schools run by the name of Jain religion, the same atmosphere becomes similar to the Jain temples. Worship and various cultural events are presented.
Students of the school and men and women worship Mahavir swami by devotion and take procession somewhere.
Jain monks and saints join the rituals. There is a public holiday on this day throughout the country.
Mahavir Jayanti is not only a festival or festival but a symbol of truth, simplicity, nonviolence, and purity.
From this festival, we are encouraged to inspire every year that we should keep away from lies, deceit, greed, greed, and manifestations in our lives, and should live a true, pure and altruistic life, and the welfare of this world is possible.
mahavir swami jivan charitra gujarati
મહાવીર, જેમણે અહિંસા અને માનવીય અને માનવ માટે કરુણા શીખવી હતી, બિહારના વૈશાલી રાજ્યના રજવાડા રાજ્યમાં થયો હતો, પરંતુ બાળપણથી રાજના કામ અથવા સંપત્તિ તરફ તેમના હૃદયમાં કોઈ આકર્ષણ નહોતું.
તે ધ્યાનમાં સૂઈ ગયો અને જ્ઞાન પ્રાપ્ત કર્યા પછી તેણે જૈન ધર્મ પ્રચાર કરવાનું શરૂ કર્યું. તે જ ભગવાન મહાવીરનું જન્મ મહાવીર જયંતિ (સામાન્ય રીતે દર વર્ષે એપ્રિલ મહિનામાં) તરીકે યાદ કરાય છે.
Mahavir Jayanti wishes images
happy mahaveer jayanti image
god mahaveer images
mahaveer jayanthi images
mahavir jayanti photo gallery
mahavir jayanti sms message
सत्य अहिंसा परमो धर्म हमारा
नवकार हमारी आन है
महावीर भगवान जैसे महापुरुष पाया
जैन हमारी पहचान हैं
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
happy mahavir jayanti message
May God Mahaveer
Bless you abundantly
And fil your life with
The virtue of truth
Non violnce and
External compassion
Happy Mahaveer Jynti
तुम करते वहीँ हो जो तुम चाहते हों
मगर होता वहीँ हैं जों मैं चाहता हूँ
तुम वों करों जों मैं चाहता हूँ
फिर वह होगा जों तुम चाहते हो
हैप्पी महावीर जयंती
mahavir jayanti sms hindi
May Lord Vardhmaan Mahaveer
bless your life with knowledge…
Happy Mahavieer Jayanti
greetings for mahavir jayanti
महावीर जयंती के इस अवसर पर
आपकों और आपके रिश्तेदारों को
मेरे और मेरी फैमली की तरफ से
विशिंग और वैरी वैरी हैप्पी महवीर जयंती
happy mahavir jayanti sms