Niti Ke Dohe Kabir Das Rahim In Hindi: कबीर दास रहीम एवं तुलसीदास जी ने हिंदी साहित्य में नीति के दोहे की कई रचनाओं को लिखा हैं. नीति के दोहे में वही बाते कही गई हैं जो हमारे जीवन की सच्चाई हैं, अपने के अंह भाव में हम निष्पक्ष रूप से किसी वस्तु को नही देख पाते है जो हमारे इन महान कवियों एवं समाज सुधारकों ने देखा हैं. यहाँ कबीर रहीम के कुछ नीति के दोहे हिंदी भाषा में अर्थ के साथ प्रदर्शित किए जा रहे हैं.
नीति के दोहे इन हिंदी कबीर रहीम | Niti Ke Dohe
Kabir Das Ke Niti Ke Dohe In Hindi
बुरा जों देखन मैं चल्या, बुरा ना मिलिया कौय
जों दिल खोजा आपना मुझसा बुरा ना कोय
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पाय
बलिहारि गुरु आपरी, गोविन्द दीयो बताय
साईं इतना दीजिए, जामें कुटुम समाय
मै भी भूखा ना रहूँ, साधु भूखा ना जाय !!
Rahim Ke Niti Ke Dohe In Hindi
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय
टूटे से फिर ना जुड़े जुड़े तो गाठ पड़ जाय
बड़े बड़ाई ना करें, बड़े न बोले बोल
रहिमन हीरा कब कहे, लाख हमारो मोल
तरुवर फल नही खात हैं, सरवर पिए न पान
कह रहीम पर काज हित, सम्पति संचहि सुजान
जे गरीब पर हित करे, ते रहीम बड लोग
कहा सुदामा बापुरो, कृष्ण मिताई जोग !!
नीति के दोहे- niti ke dohe with meaning
भगत न सिल्पी कुसल जिमि , देवालय रचि देत ।
तिमि कक्का रचि छंदहू , तय नहिं उपजब चेत ।।६२।।
भावार्थ- जिस प्रकार एक कुशल कारीगर जो अपनी कला की कुशलता से एक भव्य मन्दिर का निर्माण कर देता है , भगवान की बहुत ही मनोहारी मूर्तियां रच देता है फिर भी ये आवश्यक नहीं कि वो शिल्पकार भगवान का बड़ा भक्त भी हो , हाँ उसका कौशल प्रणम्य है पर ये जरूरी नहीं कि वह एक भक्त ही हो ।
कक्का का कहना है कि उसी तरह नीति , धर्म , भक्ति और ज्ञान आदि विषयों के शास्त्रीय कथनों को अपने शिल्प से पद्यात्मक (दोहे आदि) रूप दे देने से मैं खुद जागृत चेतना वाला कोई नीति धर्म आदि विषयों का ज्ञाता या पालन कर्ता भी या हूँ ये आवश्यक नहीं हो जाता ।
अतः शास्त्रीय वचनों के संदेश हमारे और आप सभी के लिए समान शिक्षाप्रद हैं , जिसमें जितनी ग्राह्यता हो ग्रहण करने का प्रयास करना चाहिए ।
niti ke dohe in hindi with meaning
सघन प्रेम जस जासु जेहि , बिछुरत जियँ तस सूल ।
बंधइं संत नहिं नेह रजु , बंधन दुख कर मूल ।।१७७।।
भावार्थ- जिसके प्रति जिसका जैसा अगाध प्रेम होता है उससे बिछुड़ने में उतना ही अधिक दुःख होता है अर्थात (सांसारिक) प्रेम संबंध व्यक्ति को बंधन में बाँध लेते हैं , लेकिन यह (सांसारिक) बंधन ही दुःख की मूल वजह हैं इसी कारण इस तथ्य को भलीभांति जानते हुए संत जन प्रेम की इस रस्सी से स्वयं को नहीं बंधने देते अतः वह किसी एक स्थान पर नहीं ठहरते और हमेशा विचरण करते रहते हैं ।।
niti ke dohe in hindi of rahim
विप्र वेदिका विप्र द्वय , दम्पति सेवक स्वामि ।
राह चीरि हल वृषभ बिच , कढ़इं न नय अनुगामि ।।
भावार्थ- ब्राह्मण द्वारा यज्ञ हेतु निर्मित वेदी के मध्य से , दो ब्राह्मण यदि आपस में विमर्श कर रहे हों उनके मध्य से , दम्पत्ति (पति-पत्नी) के मध्य से , स्वामी और सेवक बात कर रहे हों तो उनके मध्य से तथा खेत जोत रहे बैलों और हल के मध्य से रास्ता चीर कर नीति का पालन करने वाले कभी नहीं निकलते । अर्थात नीतिवान व्यक्ति को उपरोक्त स्थितियों का ध्यान रखते हुए उसकी मर्यादा का अतिक्रमण नहीं करना चाहिए ।।
niti ke dohe tulsidas
लहहिं मित्र गन सुकृति फल , सिर धरि गुरु पग धूरि ।
साधि व्याधि तर दबि रही , करनि मोरि अघ मूरि ।।
भावार्थ- मेरे तमाम मित्रगण अपनी सत्कर्म युक्त प्रवृत्ति के कारण श्री गुरु चरण रज को माथे से लगाकर सहज ही अपने सुकृत का फल प्राप्त कर रहे हैं अर्थात पाप रहित होकर गुरु कृपा से कृतकृत्य हैं वे , वहीं मेरी क्या स्थिति है .. ? मैं अपनी करनी को क्या कहूँ वह तो पाप युक्त भी नहीं बल्कि पापों की जड़ है मेरा कृतित्व , जिसके फल स्वरुप मेरी सभी साधना को इस एक व्याधि ने दबा रखा है ।
अर्थात मैं अगर स्थूल रूप से साधन करते हुए दीखता भी हूँ तो वह कोरा दंभ मात्र है क्योंकि मेरी वास्तविक अंतर् स्थिति पापमय होने से समस्त साधन फलहीन हो गए हैं तथा मित्रों की भाँति ही सुकृत फल पाने की इच्छा पापमय वृत्ति में दब कर रह गयी है ।।
रहीम के दोहे कक्षा 12
मंगलमय सुरसरित पय , गावहिं सकल पुरान ।
शुभकारिनि पातक तरनि , दरस परस स्नान ।।
भावार्थ- सभी धर्म शास्त्रों और पुराणों ने सुर सरिता अर्थात श्री गंगा जी के यश का गान करते हुए उनके जल को सब तरह से मंगलकारी कहा है , गंगाजी में न केवल स्नान करना अपितु उनका दर्शन व स्पर्श भी पापों से तारने व शुभ फल प्रदान करने के लिए समर्थ है ।
जी हाँ ये अब तक भले केवल आस्था का विषय रहा हो पर वर्तमान में हुए तमाम वैज्ञानिक शोध इसी निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि युगों से (हमारे अति धन्य ऋषियों की खोज से प्रकट) चली आ रही यह धारणा मात्र कोरी आस्था नहीं बल्कि श्री गंगा जी के जल में पाए जाने वाले विस्मय कारी तत्व संसार के किसी और जल में हैं ही नहीं प्रायोगिक धरातल पर निरंतर सेवन के फल से बहुतों ने कैंसर जैसी दुस्साध्य बिमारियों से छुटकारा पाया है
वास्तव में वह जीवन रक्षक है , वहीं एक बिडंबना भी है कि हम अपने तुच्छ और सीमित स्वार्थो के लिए अमृत तुल्य देश के लिए बरदान और गौरव मयी इस प्रवाह को बाधित और विषैला करने से नहीं चूक रहे हैं ।।
रहीम के दोहे कक्षा 8
धैर्य विवेक सुमित्र करि , उद्यम सौंपि सुराज ।
भूत भविष्य बिसारि सब , जिए सकल सुख आज ।।
भावार्थ- सांसारिक सुख और दुःख के चिंतन पर श्री गुरुदेव कहते हैं कि अक्सर पीड़ा देने वाला भूत और भविष्य ही है वर्तमान को जीने वाले प्रायः सुखी रहते हैं , इसीलिए सलाह देते हुए वे कहते हैं कि धैर्य और विवेक को अपना अच्छा मित्र बनाओ , अपने सारे उद्यम अपने सद्कृत्यों और सुंदर नीति पर छोड़ दो फिर भूत और भविष्य की तमाम फ़िक्र छोड़कर केवल अपने वर्तमान में जिओ , यही सभी सुखों का हेतु है ।।
रहीम के दोहे अर्थ सहित
लै दखिना जजमान गृह , त्यागहिं द्विज न विवाद ।
गुरु गृह शिक्षा पाय सिष , दावानल चौपाद ।।
भावार्थ- दक्षिणा लेने के बाद ब्राह्मण (आचार्य) यजमान का घर छोड़ देता है , शिक्षा प्राप्त कर लेने पर शिष्य गुरुकुल को छोड़ देता है तथा जंगल यदि आग की चपेट में आ जाए तो वहाँ रहने वाले जानवर निःसंदेह वह स्थान छोड़कर दूर चले जाते हैं ।
अर्थात प्रयोजन सिद्ध होने या स्थिति असामान्य होने पर स्थान का मोह त्याग आगे बढ़ जाना चाहिए , जीवन से मृत्यु तक यह सिद्धांत समान रूप से लागू है इसे हमें ध्यान में रखना चाहिए और आखिरी साँस तक शरीर का समुचित उपयोग करने के बाद मृत्यु से डर नहीं बल्कि उसका भी मुस्कराते हुए स्वागत कर उसे मंगलमय बनाना चाहिए ।।
रहीम के दोहे अर्थ सहित कक्षा 7
प्रभुता यौवन धन विभव , पुनि तेहि पर अविवेक ।
सर्व नाश चारिहु मिले , जद्यपि कम नहिं एक ।।
भावार्थ- पद प्रतिष्ठा , जवानी , धन और वैभव तथा अविवेक , दिशा हीनता की स्थिति में इन चारों में से एक ही व्यक्ति का विनाश करने में सक्षम है किंतु कदाचित इन चारों का दुर्योग एक साथ हो किसी पर तब तो सर्वनाश से कोई भी नहीं बचा सकता ।
अर्थात उपरोक्त चारों उपलब्धियाँ वैसे तो सकारात्मक दिशा में किसी को भी जीवन के सभी सुख और उतकर्ष प्रदान करने वाली हैं किंतु इनको प्राप्त करने पर प्रायः बुद्धि बिगड़ने की आशंका बनी रहती है ऐसे में यही स्थिति उत्कर्ष के बजाए अपकर्ष का कारण बनती है ।।
रहीम के दोहे कक्षा 7
प्रभु कृपालु नर तनु दियो , जो गुन ज्ञान निधान ।
करें न बड़ी दुकान के , हम फीके पकवान ।।।।
भावार्थ- भगवान बहुत कृपालु हैं उनकी कृपा का ही फल है कि उनकी समूची सृष्टि में जहाँ करोड़ों ऐसे प्राणी हैं जो गुण और ज्ञान से हीन है मात्र इतनी ही चेतना है
उनमें कि पेट भर लें अपना और संतति बढ़ाएं , वहीं मनुष्य जो ज्ञान और गुणों से युक्त उनकी सृष्टि का सर्वश्रेष्ठ प्राणी है और जिसका न सिर्फ सृष्टि के समस्त प्राणियों पर नियंत्रण है बल्कि उसका जीवन स्वयं में मुक्ति का एकमात्र साधन है , करुणा पूर्वक ऐसा उत्कृष्ट शरीर देते हुए जरूर भगवान की हमसे कुछ विशिष्ट आचरणों की अपेक्षा रही होगी ।
हमारा दायित्व है कि उनकी इस अपेक्षा पर हम खरे हों , जानवरों की भाँति खाने-पीने और संतान उतपत्ति तक सीमित होकर ऊँची दुकान के फीके पकवान साबित न हों ।।
रहीम के दोहे कक्षा 9
शिशुपन बाल युवा जरा , काल चक्र पुनि मीच ।
जग जीतै जो हरि भजै , का कुलीन का नीच ।।१५५।।
भावार्थ- पहले शिशुपना फिर बालपना उसके बाद युवा और फिर बुढ़ापा और इन सभी स्थितियों के बाद एक अटल सत्य है मृत्यु , इन सभी को संसार में कोई आज तक जीत नहीं सका है
चाहे कोई कितना अमीर हो या गरीब , कुलीन हो या कुलहीन लेकिन संसार की तमाम विषमताओं को वह जरूर जीत लेता है जिसका जीवन भक्तिमय हो गया अर्थात जिसका समर्पण भगवान के प्रति हो गया फिर चाहे वह कुलीन हो या कुलहीन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता ।।
रहीम के दोहे class 7
स्वजनपमान त्रिया विरह , कुनृप सेउ ऋण शेष ।
जारहि नर दारिद्र दुख , रहै अस्थि अवसेष ।।१३७।।
भवार्थ- स्वजनों का अपमान , स्त्री विरह , अयोग्य (बुरे) शासक की सेवा , सदैव ऋण युक्त जीवन तथा दरिद्रता ये ऐसे दुःख हैं जो व्यक्ति को भीतर ही भीतर जलाते हैं , व्यक्ति टूटता जाता है और धीरे-धीरे शरीर मात्र हड्डियों का एक ढांचा रह जाता है ।
अतः विवेक और दृढ़ मानसिक स्तर से प्रथम तो इन उपरोक्त विषम स्थितियों से बचने का प्रयास (उद्यम) करना चाहिए लेकिन अगर फिर भी बचाव संभव न हो तो कमजोर पड़े बिना दृढ़ता पूर्वक स्थिति का सामना करना चाहिए ।।
रहीम के दोहे कक्षा 4
हे हरि तव पद रति जिन्हहिं , तिन्हहिं सकल धन धूरि !
सब तजि निर्मल भगति तव , सकल रोग हर मूरि !!
भावार्थ- हे प्रभो , निश्चित ही हम सब आपकी माया के वश में हैं जिसे आपने बनाया ही शायद इसी परीक्षण के लिए है कि किसका समर्पण आपके अर्थात मायापति के प्रति है और किसका माया (धन-संपदा) के प्रति । किंतु जिनका समर्पण आपके श्री चरणों में हो जाता है उनके लिए सभी धन-संपदा धूल के बराबर है ,
क्योंकि यह तय है कि कितनी भी संपदा जोड़ ली जाए वह सभी दुःखों को समाप्त करने का जरिया नहीं हो सकता पर जिसने सभी आशाएं और भरोसा संसार से हटाकर केवल और केवल आपके प्रति निर्भरता रखी है ऐसे निर्मल हृदय वाले व्यक्ति के लिए आपकी भक्ति सभी संतापों को हरने तथा सभी सुख प्रदान करने वाली है ।।
READ MORE:-
- कबीर के दोहे और वाणी अर्थसहित हिंदी में
- तुलसीदास का जीवन परिचय एवं दोहे
- नीति के दोहे अर्थ सहित
- बिहारी के दोहे और उनके अर्थ
- नीति के दोहे हिंदी में अर्थ के साथ
- वीर सतसई के लेखक सूर्यमल्ल मिश्रण का जीवन परिचय
कबीर दास, रहीम, रैदास, तुलसीदासजी, मीरा बाई, वृन्द, रसखान आदि मुख्य हिंदी में नीति के दोहे अर्थ एवं चित्र सहित यहाँ प्रस्तुत किए गये हैं. समय, मित्रता, जीवन, प्रेम पर आधारित इस हिंदी दोहा संग्रह को कक्षा 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12 सभी कक्षाओं के छात्रों के द्रष्टिकोण तथा स्तर के अनुसार संग्रहित किया हैं. Niti Ke Dohe ये आर्टिकल आपकों पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करे.