ईश्वर पर कविता | Poem on God in Hindi में आपका स्वागत हैं. सर्वोच्च सत्ता को हमने भगवान, ईश्वर, परमेश्वर इत्यादि अलग अलग नामों से जोड़ा हैं. सृष्टि के स्रजनकर्ता, पालनकर्ता एवं संहारक के रूप में वे हर कण कण में विद्यमान हैं.
आज के आर्टिकल में हम ईश्वर पर लिखी गई कुछ कविताएँ साझा कर रहे हैं. उम्मीद करते है यह लेख आपको पसंद भी आएगा. तो चलिए इन कविताओं को पढ़ना आरम्भ करते हैं.
ईश्वर पर कविता | Poem on God in Hindi
ओ मेरें अच्छे भगवान !
मम्मी पापा मुझें न मारे
और न ही डाटे फ़टकारे
मेरी करतूतो पर अब वे
कभीं न खीचे मेरें कान
दे दे बस ऐसा वरदान
ओ मेरें अच्छें भगवान
चले सदा मेरी मनमानी
ख़ेल कूद उधम शैतानी
कोसो दूर रहू पढ़ने से
फ़िर भी बन जाऊ विद्वान
दे दे बस ऐसा वरदान
ओ मेरें अच्छें भगवान
बिस्किट चाकलेट और टाफी
महंगें होते जाते काफ़ी
मेरे घर के गमलो मे ये
उगा करे अब कृपानिधान
दे दे बस ऐसा वरदान
ओ मेरें अच्छें भगवान
ज़ल्दी खूब बड़ा हो जाऊ
छोटो पर फिर रोब ज़माऊ
घर मे अपना भी हो भगवन
मम्मी पापा सा सम्मान
दे दें बस ऐसा वरदान