माँ बाप पर कविता – Poem on Parents in Hindi

माता पिता पर कविता | Poem on Parents in Hindi के नयें आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत हैं. Mother And Father Hindi Poem के आर्टिकल में हम आपके लिए माँ बाप पर हिंदी कविताओं का कलेक्शन लेकर आए हैं.

भारतीय माता पिता अपनी सन्तान के लिए सर्वोच्च त्याग एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति माने जाते हैं. अपना चैन सुकून यहाँ तक कि अपना हाड मॉस भी औलाद की भलाई में गला देते हैं.

उनके इस निस्वार्थ प्यार के आंगन में पला हर बालक ही वह एहसास कर सकता है कि माँ का वात्सल्य और बाप का कंधा कितना सुकून देने वाला होता हैं.

पेरेंट्स पर पॉएम के इस लेख में हम माता पिता पर बेहतरीन कविता आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं यदि आपकों ये पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

माँ बाप पर कविता – Poem on Parents in Hindi

माँ बाप पर कविता - Poem on Parents in Hindi

Short Hindi poem on parents: यहाँ हम माता पिता (mom dad) पर हिंदी कविता गीत (Poems) तनेंद्र सिंह राजपूत का कलेक्शन प्रस्तुत कर रहे हैं.

हमारी पहली कविता का शीर्षक है मातृ पितृ वंदन यह एक बाल गीत है जो बच्चों द्वारा अपने पेरेंट्स के लिए गाया जा सकता हैं इसे तनेन्द्र सिंह जी ने लिखा हैं. ये एक उभरते कवि है जो हिंदी के साथ साथ राजस्थानी में भी कविताएँ लिखते हैं.

Matra Pitra Vandan Poem in Hindi Mata pita ke liye kavita

देव मिले है धरती पर
मात पिता के रूप
प्रभु सलाहमत रखना उनको
चाहे मुझे कष्ट मिले भरपूर

कितना सहन किया दर्द उन्होंने
रखा खुशहाल हमें
आज अगर वो कर्ज भूले हम
लानत है जीवनदान हमें.

उन देवो को दुःख देकर के
चैन कहाँ पर पाएगा
कितना भी धन अर्जित कर लो
सुख कभी न आएगा

मेरी दौलत मेरे माँ बाप है
इस दौलत पर मुझे गुरुर है
क्या देव भेजे है धरती पर
ये देवों के भी देव हैं.

आरजू है प्रभु से मेरी
जन्म जन्म मिले देव यहीं
न मिले अगर ये देव मुझे
मिले नहीं मुझे जीवन कहीं

माँ बाप पर कविता – Mummy Papa Par Kavita

Hello Dear Friends And students We Warm Welcome You At Best Maa Baap Poem, Hindi Poem On parents. This Article Dedicated Our Lovely Mom Dad They Love Us, Care Us From Frist Brith To Till They Alive.

Our Moral Duties For Our Parents Is Pay Respect And Help Them In Older Days, These Poems Motivate Our Kids To Caring Parents. Students They Are Reading In Class 1, 2 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12th Can Use This For a poem of parents in Hindi.

जब ख़ुशी आए तब खुश होना,
जब दुःख आए तब दुखी होना,
पर माँ बाप को भूलना नहीं,
जहाँ तुम्हारा बचपन बिता,
जहाँ तुमने चलना सिखा,
उस आशियाने को कभी भूलना नहीं,
जिन्होंने तुम्हें अपना नाम दिया,
दुनिया में एक पहचान दिया,
उन माँ-बाप को कभी भूलना नहीं,
जिसने उन्हें ईश्वर माना,
उसने जग संसार को जाना,
जब ख़ुशी आए तब खुश होना,
जब दुःख आए तब दुखी होना,
पर माँ बाप को भूलना नहीं।

Maa baap par kavita

माँ की लोरी , वो दूध की कटोरी
हाथों की थपकी, वो नींद की झपकी
ज़ोर से रोने पर, माँ का भाग क़े आना
याद आता है माँ , तेरे हाथों का खाना
माँ का आँचल , ओढ़ कर छुपना
माँ से कई अटपटे सवाल पूछना
उन बचकाने सवालों पर
माँ का हँसना ऐसा लगता है ,
जैसे था कोई सपना मातृ दिवस
हर साल आता रहेगा
कोई न कोई माँ पर कविता
सुनता रहेगा पर माँ जीवन
में बस एक बार मिलती है
ईश्वर से भी ज्यादा माँ को
प्यार करना माँ -बाप को
क़भी बोझ ना समझना

parents Short Long Poems In Hindi Language For Students And Kids

हे मनुष्य एक बात तू बता
क्यों इतना हाँफ रहा।
अपने आस पास हर घर में
क्यों झाँक रहा।।
जीवन के आपाधापी में हर
कोई है भाग रहा।
जीवन के संकट से हर कोई है जूझ रहा।।
समस्याओं में मुझे और मेरे घर को
कौन सम्हाले हर किसी से पूछ रहा।
अब माता पिता को पास बुला लो
बस यही उपाय अब सूझ रहा ।।
गर हो जो माता पिता का अभिन्न
साथ जीवन के रण में।
नहीं पा सकते हो यह अनमोल सुख
तुम किसी भी धन से।।
हम सब है उनके प्यारे और लाडले राजकुमार ।
हम सब से करते हैं वो बहुत ढ़ेर सारा प्यार।।
कितने किये लाड़ और प्यार,
सब अरमान भी पूरे किये।
अब पूरे करो अरमान उनके,
इस बात को भूलना नहीं।।
लाखों कमाते हो भले,
पर माँ-बाप से वो ज्यादा नहीं।
सेवा बिना सब राख है,
मद में कभी फूलना नहीं।।
चाहे कितने बड़े बनो माता पिता
को भूलना नहीं।
निज संतान से तुम सेवा की चाहत करते ।
पर क्यों न संतान बन सेवा का मेवा भरते।
जैसी करनी होगी वैसी ही तो भरनी होगी।
भगवान के इस न्याय को तुम भूलना नहीं।।
सोई स्वयं गीले बिस्तर में,
तुम्हें सुलाया सूखे जगह।
माँ की ममतामयी आँखों को,
भूलकर कभी भिगोना नहीं।।

poem on father in hindi

poem on father in hindi

poem on mother in hindi

poem on mother in hindi

माता-पिता का प्यार

हर मुसिबत तब तक हमारी आसान है,
जब तक माता-पिता का हमारे घर में सम्मान है,
हमारी आंखों में कभी आंसू आने नहीं देते हैं,
अपने हर दुख को दिल में छुपा लेते हैं,

माँ की दुआ हमेंशा मुझसे मुसीबत से बचाती है,
पिता की सलाह मुझे हमेंशा तरक्की दिलाती है,
माँ हमारी सबसे बड़ी हमदर्द है,
पिता हमारे जीवन भर के हमसफ़र है,

माँ बाप से बढ़कर कोई भगवान नहीं,
इनके ऋण चूका पाना ऐसा कोई धनवान नहीं,
मुश्किल वक्त की ठोकरे लगी तब समझ आया,
कितना जरुरी होता है सिर पर मां बाप का साया,

गुनाहों को भूल के हमें अपना बनाना लेते हैं,
जो कुछ भी हो मां बाप सब संभाल लेते हैं,
मां बाप अपने प्यार को झरने की तरह बहा देते हैं,
अपने हर दुख को अपने दिल में ही दफन कर लेते हैं,

ना जरुरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपने मां बाप की,
माँ बाप की सेवा करना हमारी किस्मत है,
ये हमारे जीवन की सबसे बड़ी जरूरत है,

Aruna Gupta

माता पिता का प्रेम

माता-पिता हमें ईश्वर का वरदान है,
वो हमारे जीवन में हमेंशा विद्यामान है,
हमें छांव में रखा खुद जलते रहे धूप में,
हमने देखा है फरिश्ता अपने माता-पिता के रूप में,

मां का आंचल ठंडी छांव सा लगता है,
पिता का प्यार सहारे की तरह साथ रहता है,
जो हमारे बुरे समय में हमेंशा साथ होते हैं,
वो कोई और नहीं बल्की हमारे मां बाप होते हैं,

माता पिता के प्यार का कोई मूल्य नहीं होता,
इनकी सेवा करने से बड़ा कोई तीर्थ स्थल नहीं होता,
जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानती हूं,
मेरे रब के बाद में बस अपने मां बाप को जानती हूं,

मेरी दुनिया में इतनी जो शोहरत है,
वो सिर्फ मेरे माता पिता की बदौलत है,
माँ बाप के प्यार को कभी ना भूलना,
नहीं तो पड जाएगा जीवन की कठिनाईयो में झूलना,

रखना हमेंशा अपने मां बाप को ऐसे घर में,
जैसे तुम रहते थे अपने मां बाप के घर में,
जीवन में हमें उनका सतकार करना,
कभी अपने मां बाप का बहिष्कार न करना,

Aruna Gupta

“माँ बाप” Poem on Parents

रहें हमेशा हमारें साथ,
कभीं ना छोड़े हमारा हाथ,
है हुम उनक़े राज़दुलारे,
है हम उनक़े सबसे प्यारे!!

है हम उनके राज़कुमार,
हमसें करते है वो ब़हुत सारा प्यार,
हमेशा हमारा दयांं वह रख़ते,
क्या हम उनसें प्यार नही कर सक़ते?

अच्छा बुरा सब़ दिलाया,
बुरें से हमे लडना सिख़ाया,
हैंं एक फ़ूल,
जिसके है वो वनमाली!!

रख़ते रखते ख्याल हमारा,
उन्होने हमारा ज़ीवन है संवारा,
करते है रख़वाली हमारी,
क्योकि हमसे है उनके दुनियां सारी!!

आंसू बहाकर हमे हसाया है,
नीदें उडा के हमे सुलाया है,
डाटकर हंसाया अपने आप है,
दुनियां कहते उन्हे “माँ बाप” है!!

Parents Poem में मित्रों माता पिता पर लिखित कुछ रचनाएं आपके साथ शेयर की हैं. हमें माता पिता का सम्मान क्यों करना चाहिए वे हमारे प्रेरणा स्रोत क्यों है हमारे जीवन में माता माँ बाप का क्या महत्व हैं.

इन hindi कविताओं के पढ़ने के बाद निश्चय हमारे अंतर्मन मन में कई बार अपने माँ बाप के लिए प्रेम उमड़ आएगा.

यह भी पढ़े

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Poem on Parents in Hindi का यह आर्टिकल आपकों पसंद आया होगा. यहाँ माँ बाप पर कुछ अच्छी कविताएँ प्रस्तुत की गई हैं.

यदि आप भी अपने मम्मी पापा को डेडीकेट करना चाहते है तो कोई अपनी रचना हमारे साथ जरुर शेयर करें.

10 thoughts on “माँ बाप पर कविता – Poem on Parents in Hindi”

  1. Ravindra Singh

    तनेंद्र सिंह जी की और भी कविताएं प्रकाशित कीजिए।
    बेहद अच्छे कवि और वक्ता हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *