Quotes Shayari Police In Hindi पुलिस स्टेटस शायरी कोट्स: वर्दी व पुलिस के पेशे का रुतबा और इज्जत आधारित कुछ Police Status in Hindi यहाँ साझा कर रहे हैं.
शायरी व पुलिस इन हिंदी,वर्दी स्टेटस इन हिंदी ,खौफ स्टेटस पुलिस की तारीफ शायरी, पुलिस की वर्दी पर शायरी,पुलिस वालों के लिए शायरी, पुलिस दोहे, खाकी पर शायरी का यह लेख उन बहादुर पुलिसकर्मी को समर्पित हैं
जो ठंड, धूप, बरसात अपने निजी सुख दुखों से प्रभावित हुए बिना हमारी सेवा के लिए हर वक्त आगे आते हैं. Status For Police In Hindi तथा Police Man Status In Hindi को आप भी पढ़े तथा अपनी सोशल प्रोफाइल पर साझा कर सकते हैं.
Top 20 Police Status in Hindi
Police Related Status In Hindi
सैकडो अकलमद मिलते हैं,
अच्छे लोग चद ही मिलते हैं,
जब आफत आती हैं , तो
तब पुलिस के सिवाय ,
सबके दरवाजे बद होते है।
हिमालय से ऊचा साहस उनका,
सिर जो किसी के आगे न झुका,
मातृभूमि के लिए किया सब अर्पण,
ऐसे पुलिस वीरों को मेरा नमन .
New Police Status In Hindi
हमे निद्रा कहा आती है साहिब….
निद्रा और सपनो को बेच के ही तो पुलिसकर्मी बने है.
अब निद्रा से कोई वास्ता ही नही,
अपनी तो पेट्रोलिंग मे ही राते निकल जाती है.
Telegram Group Join Now
स्वर्ग मे पहुंचते ही रब ने उनकी रूह को सीने से लगा लिया ,
और बोले
“पगले मैंने तुझे जिदगी जीने के लिये जमीन पर भेजा था”
और तू इसे पूलिस कि नौकरी में खत्म कर आया.
Thana Police Status In Hindi
दिवस हो या रात्रि, गर्मी हो या ठंड
आपकी सेवा के लिए ….पुलिस है आपके साथ
जो बेईमान है पुलिस वर्दी उन्हे मजबूर बनाती है,
जो ईमानदार है पुलिस वर्दी उन्हे मजबूत बनाती है.
Attitude Style Status Messages Up Police Status In Hindi
जिस दिन से वर्दी को पहना है,
Fear ने भी अपना रास्ता बदला है.
तेरे ही शहर में तुम्हे सरहद दिखाएगी
कभी वर्दी से पूछना सबही बताएगी.
हजारों दादा और डॉन मिलते हैं
मगर जब भी आफत आई है
तो पुलिस के सिवाय सारे राह
खत्म होते हैं.
पुलिस वालों के भी अलग फसाने है,
कही तीर भी चलाने है वही परिदे भी बचाने है.
Police Force Status In Hindi
खाकी भी बोलती हैं सुना हैं मैंने आज उस पुलिस वाले की माँ से
क्योंकि अकेले वो बंद कमरे में रोज उससे बात करती हैं.
अधूरी इच्छाएं उम्रभर रहेगी
वो वर्दी कभी मेरी काया पर सजेगी
जिनकें ख़्वाब हमने खुद अपनी आँखों को दिए थे.
जो हमारी रक्षा की खातिर अपने शान शौक खोते है
उसे ही हम पुलिस वाले कहते हैं.
Best Attitude Police Officer Status In Hindi
पुलिसकर्मी बनना कोई आसान बात नही है,
सारे अरमान दिल मे दफ्नाने होते है.
पुलिस मैंन हू, संकट के समय मे भी मुस्कराऊगा
मुझे याद करना, तूफानी बारिश मे भी आपकी
हिफाजत के लिए आऊगा
हमारी जान है वर्दी हमारी शान है खाकी
हमारे वतन के वीरों का सम्मान है खाकी
हमारा मान है वर्दी हमारा अभिमान है खाकी
वतन के दुश्मनो तुम्हारे लिए शमशान है खाकी
Best Police Shayari
नमन करते है…उन गुरुजनों को
जिन्होनें हमें कूटा और कूट कूट कर इस काबिल बनाया कि हम आज अपराधियों को कूट सके.
आखो मे निद न दिल मे करार,
ये मोहब्बत नहीं ” पुलिस कि नौकरी हैं मेरे यार ” ।
यह वतन सिर्फ दो ही लोगो पर हंसता है …
हिजरो पर और हम पुलिसवालों पर …
क्यू की न तो वे कुछ कर सकते है,
और ना ही हम कुछ कर सकते है
Indian Police Status In Hindi & Police Shayari Photo चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा है पुलिस होकर जीने का,जब एक पुलिसवाला खड़ा हो जाता है!
तो सौ चोर छुप जाते है!जिक्र अगर हीरो का होगा.
तो नाम भारत के वीरों का होगाPolice तो है देश की शान,
जिन्दा दिली है जिसकी पहचान.इस वर्दी की शान पे जान देना सीखो,
ईमान बेचना नहीं
Police Quotes in Hindi
खाकी वर्दी जिसके साथ
पावर उसका साथ।सच्चे Police की या तो मौत होती है!
या फिर Suspend किया जाता है!? पुलिस वालों पर ज़िम्मेदारी का सवाल होता हैं,
इन्हें खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल होता हैं. ?? लोग कहते थे कि चौराहों पर
कमाई के लिये खड़ी होती है ? पुलिस
सारे चौराहे वीरान पड़े हैं और
पुलिस आज भी वहीं खड़ी है ??? हाथों में रंग गुलाल भरे,
नीले पीले, ?? कुछ लाल हरे,
सब रंग “भागवत” हाथ धरे,
जब दुनियाँ ये मुस्कुराती है,
तब पुलिस ड्यूटी निभाती है…??? पत्थर खाकर भी खड़ा रहा,
वो लहू बहाकर अड़ा रहा,
गोली खाकर जो ? पड़ा रहा,
वो कब कैसे मर जाता है।
कोई कब रोया तुम क्या जानो ?पुलिस पर शायरी – Police Status मुझे अभिमान है इसका कि मैं हूं अंग वर्दी का,
बड़ी किस्मत से मिलता है ए खाकी रंग वर्दी का।कोई नाराज है तो रहने दो
पैरों में गिरकर जीना पुलिस वालो को नहीं आता।मुजरिम माँ के पेट में कम,
और पुलिस स्टेशन की गेट पर ज्यादा बनते हैं।“हिमालय से ऊंचा साहस उनका
सर जो किसी के आगे ना झुका,
मातृभूमि के खातिर किया सब अर्पन
ऐसे वीरो को मेरा नमन।”वर्दी पहन लो तो बुराइयाँ खत्म करने की अंदर चाहत जगती हैं,
पर सियासत जब हाथ बाँध दे, तो वर्दी भी सजा सी लगती हैं।“सैकड़ो अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के सिवाय,
सभी के दरवाजे बंद मिलते हैं।”पुलिस वाली मंजिल तो मिल जाने दो
तुम्हारा हिसाब भी बड़ी सिद्दत से करेंगेपुलिस शख्शियत चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो
औकात में रहोगे तभी इज्जत मिलेगीजिस दिन पुलिस के लपेटे में आ गया ना बे
कोई समाचार लेने भी नही आएगा
यह भी पढ़े
- मतलबी दुनिया स्टेटस शायरी आई लव माय बिग ब्रदर स्टेट्स जिगरी दोस्त यार की दोस्ती पर स्टेटस परिवार पर बेस्ट 2 लाइन स्टेटस शायरी
उम्मीद करता हूँ दोस्तों Police Status पुलिस स्टेटस शायरी का यह लेख आपकों पसंद आया होगा. यदि आपको इस आर्टिकल में दिए गये स्टेटस शायरी कोट्स पसंद आए हो तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
कोई नाराज है तो रहने दो
पैरों में गिरकर जीना पुलिस वालो को नहीं आता।