ईंधन संरक्षण पर स्लोगन | Slogans on Save Fuel in Hindi

Slogans on Save Fuel in Hindi : आज के लेख में आपका स्वागत है हम ईंधन संरक्षण पर स्लोगन अथवा ईंधन बचाओ पर स्लोगन Save fuel quotes में हम तेजी से बढ़ती ईधन की खपत और वर्तमान समय में इसकी संरक्षण की आवश्यकता पर आधारित कुछ नारे आपके साथ प्रस्तुत कर रहे हैं.

हमारे अनवीकरनीय ईंधन के स्रोत सीमित मात्रा में ही उपलब्ध हैं. पेट्रोल, डीजल, केरोसीन, प्राकृतिक गैस जैसी खनिज संपदा के अंधाधुंध दोहन की बजाय हमें इसे कम से कम उपयोग की तरफ बढना होगा.

ईंधन संरक्षण की आवश्यकता इसलिए भी है क्योकि ये सीमित मात्रा में उपलब्ध हैं साथ ही इनके उपयोग से पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ता हैं. इसलिए हमें इसका आवश्यकता पड़ने पर ही उपयोग करना चाहिए. ईंधन संरक्षण पर कुछ स्लोगन लिखे है जो जनजागरण में कारगर सिद्ध हो सकते हैं.

Slogans on Save Fuel in Hindi ईंधन संरक्षण पर स्लोगन

ईंधन संरक्षण पर स्लोगन | Slogans on Save Fuel in Hindi

Get Some Best Nare Quotes Slogans on Save Fuel in Hindi

(1)

‘ईंधन बचाओ, जन-धन बढ़ाओ’

(2)

 “ईंधन बचाओ,भविष्य बचाओ”

(3)

छोटे कामों के लिए साइकिल चलाओं, इस तरह बूंद बूंद ईधन बचाओं

(4)

पैदल चलने की तुम आदत बनाओ, इस तरह तुम ईधन बचाओं

(5)

ईंधन का उपयोग कम करे हम ना अब इसका व्यर्थ उपयोग करे

(6)

जागरूक नागरिक का तुम कर्तव्य निभाओं, ईंधन बचाओ।

(7)

ईधन है तरल सोना, वक्त हैं बचा लों इसे मत तुम खोना.

(8)

यदि आप ईधन नहीं बचाओगे तो देश की प्रगति भूल जाओगे.

(9)

पेड़ों को काटकर मत जलाओं
ईधन के लिए एलपीजी अपनाओं

(10)

शिक्षित समाज की यही पहचान, जो करे ईंधन संरक्षण की बात.

Slogans on Save Fuel

(11)

ईधन की बचत एक मात्र ही रास्ता

(12)

ईंधन की बचत करों और समझदार नागरिक कहलाओ

(13)

ईंधन को हम बचाएगे सबके जीवन में आनन्द बरसाएगे.

(14)

बिजली, पानी, पेट्रोल, गैस आदि को बचाना
जन जन तक यह संदेश पहुचाना हैं.

(15)

सही जरूरत पर करो इंधन का इस्तमाल
बने अच्छे नागरिक जीवन बनाओं खुशहाल

(16)

ईंधन है सबकी जरूरत हम सबको है इसकी जरूरत

(17)

यूँ व्यर्थ बहाओगे पेट्रोल की धार
तो कल कैसे चलेगी अपनी कार

(18)

अपनी जरूरत को तुम करो कम
ईधन को तुम नष्ट मत करो व्यर्थ

(19)

ईंधन की बर्बादी, जीवन की बर्बादी।
समय की बर्बादी, भविष्य की बर्बादी

(20)

बिना ईधन कैसे जी पाओगे
अपनी रोटी किस पर पकाओगे

(21)

गाड़ी छोड़ों साइकिल अपनाओं
पेट्रोल की हर बूंद बचाओं

(22)

जो बचाएं ईधन
वही कमाएं धन

(23)

ईंधन का दुरूपयोग ना करेगे
जीवन को सुरक्षित करेगे

(24)

अपने सभी नाती को तुम बताओ, ईंधन बचाओ, पृथ्वी बचाओ।

(25)

धन को संरक्षित करें जीवन को सुरक्षित करें

Best Slogans On Save Fuel

(26)

ईंधन ईश्वर का अनमोल उपहार
अब बंद करो इसका संहार.

(27)

अब पृथ्वी ने लगाई आपसे आशा
व्यर्थ खर्च कर मत बढाओ निराशा.

(28)

इसके पहले की देर हो जाये,
ईंधन बचाने के लिए हम एक हो जाये.

(29)

ईंधन की बचत करना इतना कठिन क्यों है?
क्योंकि – हमारी पुरानी सोच ज्यों की त्यों हैं.

(30)

आज कर लो प्रकृति से प्यार
कल आपके बच्चों को मिलेगा उपहार.

(31)

समझदार बनें, ईंधन बचाने वाले बनें.

(32)

पृथ्वी पहले से ही जल रही हैं,
अब इसमें और ईंधन मत डालो.

(33)

पेट्रोल का दुरूपयोग करना बंद करो
पृथ्वी को और रुलाना बंद करो.

(34)

जीवन को अगर बनाना हैं आसन
तो, ईंधन जलाकर मत करो परेशान.

(35)

प्रत्येक बूँद कीमती है, चाहे पानी की हो या पेट्रोल की.

(36)

हमारे पास केवल एक बूँद शेष हैं,
ये एक बूँद हमारी जिंदगी हैं.

(37)

जब तक है पेट्रोल, कार चलाओगे
एक दिन जब नहीं होगा, तब क्या चलाओगे.

Top Slogans To Save Fuel

(38)

ईंधन बचाने के लिए कदम उठाना,
नजदीक हो तो पैदल ही जाना.

(39)

मैंने पेट्रोल को बचाने के लिए नयी साइकिल खरीदी हैं,
आप बताइए, ईंधन बचाने के लिए आपने क्या किया हैं ?

(40)

बिना ईंधन के एक दिन की कल्पना करें
ऐसा जीवन जीने की कोशिश करें.

(41)

ईंधन बचाने के लिए एक कदम उठाये
अगली बार टायर में थोड़ी अधिक हवा भरवाए.

(42)

ईंधन को लेकर अपनी जरूरतें कम करों,
फ्यूलसेवर बनो, फ्यूलिश मत बनो.

(43)

एक दिन सोने से महंगा होगा तेल,
उस दिन का इंतज़ार क्यों करें,
आज से ही पेट्रोल की बचत शुरू करें.

(44)

ना नारे ईंधन को बचाएंगे
ना आपका पड़ोसी बचाएंगे,
पृथ्वी को केवल आप पर ही भरोसा हैं
अब आप ही पृथ्वी को बचाएंगे.

(45)

पेट्रोल को कम जलाओ,
दो रूपये अधिक बचाओ.

(46)

मंजिल आपको पुकार रही हैं,
मैं इतनी दूर नहीं हूँ, पैदल ही चले आओ.

Slogans On Save Fuel

(48)

ईंधन को जितना कम जलाओगे
उतना ही अधिक कमाओगे.

(49)

ईंधन को मत बनाओ जीने का सहारा,
इनके बिना जीवन को बनाओ न्यारा.

यह भी पढ़े-

मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों यहाँ दिए गये ईंधन संरक्षण पर स्लोगन | Slogans on Save Fuel in Hindi नारे स्लोगन दोहे आपकों पसंद आए होंगे.

यदि आपकों यहाँ दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे. यह लेख आपकों कैसा लगा यदि आपके पास भी इस तरह के स्लोगन हो तो कमेंट कर हमें अवश्य बताए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *