पहेलियाँ हिंदी में Tough Hindi Paheliyan With Answer

Tough Hindi Paheliyan With Answer पहेली जो दिमागी बत्ती जगा दे : पहेली एक विधा है, जो व्यक्ति की समझ व बुद्धि को परखने का कार्य करती है.

पहेली (Puzzle) में किसी व्यक्ति, वस्तु आदि के बारे में तथ्यों को घुमा फिराकर उस व्यक्ति को भ्रम में डाला जाता है. पहेली (Hindi Paheli) को गणित से जोड़कर माना जा सकता है,

जिस तरह मैथ्स में  हमे अंको व चिन्हों के बिच सम्बन्धों की पहचान कराई जाती है, ठीक वही कार्य पहेली करती है.Tough Hindi Paheliyan With Answer में हमने भी आपके लिए एक चैलेज तैयार किया है. 

paheli bujho to jane में हम तो आपकों उनके जवाब बता देगे, मगर अपने दोस्तों को जाल में फसाना, आप पर छोड़े जा रहे है.

लीजिए शुरू करते है, amazing 25+ unknown Difficult Hindi Paheliyan And Answer का यह लेख हमारे पाठकों के नाम.

पहेलियाँ हिंदी में Tough Hindi Paheliyan With Answer

पहेलियाँ हिंदी में Tough Hindi Paheliyan With Answer

Tough Hindi Paheliyan With Answer on tree 

  1. चार अक्षर का है मेरा नाम, गहरी फल छाया देना मेरा काम, पत्तों से कीड़े है पलते. कीड़ों से हम कपड़ा बुनते-शहतूत
  2. ख्याति की तुम अंग्रेजी बनाओं, मेरा नाम तुम स्वतः ही पाओं. प्लाईवूद से लकड़ी बनती. वृक्ष की हरी लकड़ी चीरती-पापुलर
  3. हिमालय से चलके आता, गरीबों का फल सेव कहलाता, वर्ष में दो बार फल लगता, तोता मुझे काटने को भागता- अमरुद
  4. मै गहरी छाया का राजा, बेकार होती लकड़ी ताजा, कुल तीन अक्षर का नाम आता, प्रथम कटे तो बराबर कहलाता- शीशम
  5. तीन आखर का रूख कहलाता, मै सूखे इलाके में पाया जाता, अंत कटे से शीश बन जावे, अंत कटे तो सिर कहलावे. – सिरस
  6. राजपुष्प इसका फूल कहलाता, सूखे इलाके में पाया जाता, तीन अक्षर का इसका नाम, इसकी लकड़ी इमारत में आए काम-रोहिड़ा
  7. पत्ते शिव पूजा में आए काम, दो आखर में आए इसका नाम, नाम अर्थ से बना लता. बने सवर्थ फल दिय बता-बेल

Paheliyan Bujho To Jaane

  1. पहेली: ऐसी कौनसी चीज हैं जिसका उपयोग करने से पहले तोड़ा जाता हैं?
    उत्तर: एक अंडा
  2. पहेली: जब मेरी जिंदगी शुरू होती हैं तो मैं लम्बी होती हूँ और जब मैं मरने वाली होती हूँ तो छोटी हो जाती हूँ, बताओ मैं कौन हूँ?
    उत्तर: एक मोमबत्ती
  3. पहेली: मैं पानी को रोक सकती हूँ, भले ही मुझमे हज़ार छेद हैं, बताओ क्या मेरा भेद हैं?
    उत्तर: एक स्पंज
  4. पहेली: हमेशा आपके सामने रहता हूँ लेकिन दिखाई नहीं देता, बताओ कौन हूँ मैं?
    उत्तर: भविष्य
  5. बिना हाथ लगाये, बिना मेहनत किये आप क्या तोड़ सकते हैं?
    उत्तर: एक वादा
  6. पहेली: एक एक क्षण बढती हूँ, हमेशा उपर जाती हूँ, कभी घटती हूँ?
    उत्तर: आपकी उम्र
  7. पहेली: एक आदमी बारिश में खड़ा, ना छत, ना छाता, ना टोपी, ना गंजा फिर भी न हुआ एक भी बाल गीला?
    उत्तर: उसने रेन कोट पहन रखा था.
  8. पहेली: एक को सुखाओ तो दूसरा गीला हो जाता हैं?
    उत्तर: एक तौलिया
  9. पहेली: मेरी शाखाएँ हैं, लेकिन मैं पेड़ नहीं हूँ. बध्ताहूँ घटता हूँ लेकिन कोई फल, तना या पत्तियाँ नहीं हैं। बताओ, मैं क्या हूँ?
    उत्तर: एक बैंक
  10. पहेली: जितना अधिक बढ़ता हूँ, उतना ही कम आप देख पाते हैं। बताओ मैं कौन है?
    उत्तर : अँधेरा
  11. पहेली: ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास अनेक चाबियां होती हैं लेकिन एक भी ताला नहीं खुल सकता?
    उत्तर: एक पियानो
  12. पहेली: साफ होने पर मैं काला हो जाता हूँ, और गंदा होने पर सफेद हो जाता हूँ, बताओ वह क्या है?
    उत्तर: एक चॉकबोर्ड
  13. पहेली: एक अविष्कार जो आपको दीवार के पार देखने देता है?
    उत्तर: एक खिड़की
  14. पहेली: आपकी सम्पति, लेकिन आप कम दुसरे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?
    उत्तर: आपका नाम
  15. पहेली: ऐसी कौन सी चीज है जिसमें कई सुइयां होती हैं, लेकिन सिलाई नहीं होती है?
    उत्तर: एक घड़ी
  16. पहेली: मैं चल नहीं सकता लेकिन मेरे पास चार चार पैर हैं, बताओ मैं कौन हूँ?
    उत्तर: एक टेबल
  17. पहेली: एक बैंड जिससे कभी कोई संगीत नहीं निकलता?
    उत्तर: एक रबर बैंड
  18. पहेली: मेरे पास अनेक दांत हैं लेकिन मैं काट नहीं सकता?
    उत्तर: एक कंघी
  19. पहेली: ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास शब्द होते हैं, लेकिन वह कभी बोल नहीं सकती है?
    उत्तर: एक किताब
  20. पहेली: ऐसा क्या है जिसके एक अंगूठा और चार अंगुलियां होती हैं, लेकिन हाथ नहीं होता?
    उत्तर: एक दस्ताना
  21. पहेली: ऐसा क्या है जिसके पास सिर और पूंछ है लेकिन शरीर नहीं है?
    उत्तर: एक सिक्का
  22. पहेली: एक दीवार दूसरी दीवार से कहाँ पर मिलती है?
    उत्तर: कोने पर
  23. पहेली: एक जगह जहाँ सौ कहानियां होती हैं, बताओ उस जगह का नाम क्या हैं?
    उत्तर: पुस्तकालय
  24. पहेली: ऐसी कौनसी तीन संख्याए हैं जो जोड़ने और गुना करने पर समन परिणाम देती है, लेकिन जीरो नहीं?
    उत्तर: एक, दो और तीन
  25. पहेली: मैरी चार बेटियां हैं, चारों बेटियों के एक-एक भाई, बताओ मेरे कितने बच्चे हैं?
    उत्तर: पाँच
  26. पहेली: कौन सा भारी है: एक टन का पत्थर या एक टन की रुई?
    उत्तर: दोनों बराबर हैं—इन दोनों का वजन एक टन है।
  27. पहेली: एक कार में दो पिता और दो बेटे हैं, फिर भी केवल तीन लोग हैं, बताओ कैसे?
    उत्तर: वे दादा, पिता और पुत्र हैं।
  28. पहेली: जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल सभी मे देखते हो, लेकिन मई मे नहीं बताओ मैं कौन हूँ?
    उत्तर: अक्षर “र”
  29. पहेली: चार अक्षर का मेरा नाम, पानी पीकर करता काम, पानी मेरा आधा नाम, खाने की चीज हूँ, बताओ मेरा पूरा नाम?
    उत्तर: पानीपूरी
  30. पहेली: मैं इतना नाजुक हूँ कि कुछ भी बोलो तो मैं टूट जाता हूँ?
    उत्तर: मौन.
  31. पहेली: यदि आप मुझे छोड़ोंगे, तो मैं टूट जाऊंगा, मुस्कराओ तो मैं भी मुस्करा दूंगा?
    उत्तर: एक दर्पण
  32. पहेली: मैं एक बार मुडूंगा तो सबको रोक दूंगा, एक बार मुडूंगा तो सब कुछ खोल दूंगा, मैं क्या हूँ?
    उत्तर: एक चाबी
  33. पहेली: लोग मुझे बनाते हैं, और हमेशा बनाने में लगे रहते हैं, मुझसे प्यार भी करते हैं लेकिन मुझे बार बार बदल भी देते हैं?
    उत्तर: पैसा
  34. पहेली: ऐसा क्या है जो शहरों और खेतों से होकर गुजरता है, लेकिन कभी हिलता नहीं है?
    उत्तर: एक सड़क
  35. पहेली: मैं हमेशा भूखी रहती हूं. अगर खाना नहीं दिया तो मर जाऊंगी, लेकिन जिसको छूउंगी सब लाल-लाल हो जाएगा. मैं क्या हूँ?
    उत्तर : आग
  36. पहेली: एक ऐसा रूम, जिसमे न कोई दरवाजा हैं, न कोई खिड़की हैं?
    उत्तर : मशरूम
  37. पहेली: बन गया हूँ मैं जीवन का अभिन्न हिस्सा, इंसान नहीं मशीन हूँ मैं, बताओ क्या हैं मेरा किस्सा?
    उत्तर : फ़ोन
  38. पहेली: कभी तुम मेरे चलने से परेशां होते हो तो कभी मेरे रुकने से, चलता हूँ पर जगह नहीं बदलता?
    उत्तर : पंखा
  39. पहेली: एक जिससे आप डरते हैं, जिससे आप डरते वो उजाले से डरता हैं?
    उत्तर : अँधेरा.
  40. पहेली: खींचना बुरी बात हैं, लेकिन जितना खींचोगे उतना ही कम होगा?
    उत्तर : सिगरेट

Tough hindi paheliyan for school with answers in hindi

  1. तीन आखर का प्रदेश
    जानते लोग लाख करोड़
    पीछे से काटों तो बन जाऊ
    पांच अंगुली का जोड़
    -पंजाब
  2. वो चीज जो गीता में नही- झूठ
  3. वो आई ये गई- नजर
  4. आई थी मगर देखि नही- नीद, मौत
  5. धूप में पैदा हुआ, छाया मिली, मुरझा गया.- पसीना
  6. वो कौनसी चीज है, जिसका है आकार मगर भार नही- अक्षर
  7. स्थिर है मगर दिन रात चले- सड़क

hindi paheliyan uttar sahit

  1. बिना हाथ पैर के घुमे इधर उधर- अखबार
  2. छोटा सा सिपाही उसकी वर्दी खीच के उतारी- केला
  3. एक ऐसी चीज आई, सुबह चार टांगों पर, दुपहर को दो पर, शाम को तीन पर- बचपन, जवानी और बुढ़ापा
  4. रोशनी मुझे बनाती पर अँधेरा मुझे मारता- परछाई
  5. अगर एक मुर्गा सुबह अंडा देता है, तो वह उसके मालिक को कितनी देर बाद मिलेगा.– कभी नही, क्योंकि मुर्गा अंडा नही देता.
  6. रमेश ने सौ के छुट्टे मांगे और शर्त यह रखी कि उनमें से कोई दस का नोट न हो, तो बताओं रमेश ने छुट्टे कैसे दिए.-50+20+5+5+5+5+5+5+2+2+1
  7. एक नारी के दो है बालक, दोनों एक ही रंग, एक फिरे ढाढ रहे फिर भी दोनों संग- चक्की

saral hindi paheliyan with answers (सरल हिंदी पहेलियाँ)

एक बार आता जीवन में, नही दुबारा आता, जो मुझकों पहचान न पाता, आजीवन पछताता बताओं क्या? – अवसर

*************

कल बनू धड़ के बिना, मल बनू सिर हीन, पैर कटे तो थोड़ा रहू, अक्षर है कुल तीन- कमल

***************

खाली पेट बड़ी मस्तानी, लोग कहे पानी की रानी- मछली

**************

आना जाना उसकों भाए, जिसके घर जाए, टुकड़े कर आए बताओं क्या? – आरी

******************

ऊंट की बैठक हिरण की चाल, अजीब है वह जानवर दूम है न बाल- मेढ़क

*******************

1 आदमी ने ऊंगली से 6 लोगों को 6 सैकंड में उपर पहुचा दिया. वो स्पाइडरमैन नही था, सुपरमैन भी नही था और मैंन भी नही था, तो बताओं व कौन था.- लिफ्टमैन

Paheli In Hindi With Answer For Kids हिंदी पहेली उत्तर सहित 2021

पहेली विधा के इस लेख में आपका स्वागत हैं. लोग इंटरनेट पर बच्चों की तर्कशक्ति जानने के लिए सरल कठिन पहेलियाँ जानना चाहते हैं.

यदि आप भी Paheli With Answer In Hindi की तलाश में हैं तो आप सही स्थान पर आए हैं. यहाँ आपके लिए हम  कुछ चुनिदा Funny Paheliyan लेकर आएगे, जिनका जवाब हर हाजिरजवाबी इंसान के जीभ पर होगा,

मगर वह कह नहीं पाएगा. यह तो मजा है पहेलियाँ बुझने का जब सुनने वाले को लगभग पता हो मगर वह उत्तर नहीं दे पाए.

Hindi Paheliyan For Whatsapp

रोज सुबह को आता हूँ
रोज शाम को जाता हूँ
मेरे आने से हो उजियारा
मेरे जाने से हो अंधियारा

math paheliyan with answer

सोने का पलंग नहीं
न ही महल बनाए
एक रुपया पास नहीं
फिर भी राजा कहलाएं

saral hindi paheliyan with answers

न मुझे इंजन की जरूरत
न मुझे पेट्रोल की जरूरत
जल्दी, जल्दी पैर चलाओ
मंजिल अपनी पहुच जाओ

one word paheli in hindi with answer

सुबह सुबह ही आता हूँ
दुनियां की खबरे लाता हूँ
सबको रहता मेरा इन्तजार
हर कोई करता मुझसे प्यार

funny paheli in hindi with answer

दुनियां भर की करता सैर
धरती पर न रखता पैर
दिन में सोता, रात में जागता
रात अँधेरी मेरे बगैर

whatsapp paheli in hindi with answer

चार पाँव पर चल न पाऊ
बिना हिलाए हिल ना पाऊ
फिर भी दू सबको आराम
आती हूँ मैं सबके काम

Best Paheliyan in Hindi

तीन हाथ और पेट है गोल
सर सर करते मेरे बोल
गर्मी मैं आता काम
मुझ बिन न होता आराम

Hindi Paheliyan with Answer

बाजार से आया था काला
उपयोग में हो गया लाल
फेकने गये तो सफेद हो गया
हमने देखा ऐसा कमाल

mind puzzle questions in hindi

जाड़े में जब आता हूँ मैं
छा जाता हर ओर अँधेरा
प्रथम हटे तो हरा कहाऊ
बीच हटे तो समझों कोरा

paheli question and answer in hindi

तीन अक्षर का हैं उसका नाम
आता है खाने के काम
अंत कटे तो हल बन जाए
मध्य कटे तो हवा बन जाए

Hindi Paheliyan With Answer पहेलियाँ उत्तर सहित

कुछ भी कह लीजिए शब्दों के जाल में किसी को फसाना हैं, तो पहेली एक बेहतरीन तरीका हमेशा से रहा हैं. यहाँ कुछ पहेलियाँ उत्तर सहित दी जा रही हैं.

बुझों तो जाने अथवा दिमाग का दही जो आप अच्छा समझे ? इनके उत्तर आपकों निचे दिया तो जाएगा. मगर आपकों इसे बिना देखे अनुमान लगाकर बताना हैं, कि इस पहेली का क्या सही आंसर हो सकता हैं. देखते हैं कितनी बुद्दि क्षमता आपके पास हैं.

(1)

कौन व्यक्ति था जो भारत का राष्ट्रपिता कहलाया,
सत्य अहिंसा से भारत की आजादी ले आया ?

(2)

जय जवान जय किसान किसका था नारा,
कौन था वह ईमानदार देश का दुलारा ?

(3)

राष्ट्र एकता के माने में रह न सका जो मौन,
आजीवन सरदार रहा वह लौहपुरुष था कौन ?

(4)

दृढ निश्चयी, उर्वर साहस की वह कौन थी भवानी ?
मनु कहो या लक्ष्मी जिसकी हर युग कह रहा कहानी |

(5)

बेजुबान फिर भी मै बोलू, सारी दुनिया दिल पे ढोलू |
मै लोगों का दिल बहलाता, अब बोलो मै क्या कहलाता||

(6)

दो भाई हैं, एक रंग रूप, दोनों में हैं पटती हैं खूब |
यदि एक गम हो जाता, दूसरा कोई न काम आता|

Hindi Paheliyan With Answer-1. महात्मा गांधी, 2. लाल बहादुर शास्त्री, 3. सरदार वल्लभभाई पटेल, 4. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई, 5. रेडियों 6. जूते

(7)

tum na bulao mai aa jaonge,
na bhada na kiraya donge,
ghar ke har kamare mein rahonge,
pakad na mujhako tum paoge,
mere bin tum na rah paoge,
batao mai kaun hu?

Hindi Paheliyan With Answer- हवा

(8)

मुजमें भार शदा ही रहता,

जगाह घेरना मुजको आता,

हर वस्तु से गहरा रिसता,

हर जगह में पाया जाता

Hindi Paheliyan With Answer-गैस (gas)

(8)

यह एक इस अजब खजाना ,
हैं मालिक इसका बड़ा सयाना,
खूब लुटाऐ इनको वो ,
फिरी भी खजाना उनका बढ़ता

Hindi Paheliyan With Answer- ज्ञान

(9)

तीन आखर का मेरा नाम
पहला हटे तो राम-राम,
जे काटे दूजा तो आए फल का नाम
तीसरा कटे तो काटने का काम

Hindi Paheliyan With Answer-आराम

(10)

तीन आखर का मेरा नाम
आता हु खाने के काम
अंत कटे तो हल बन जाऊ
बिच से कटे तो हवा बन जाऊ

Hindi Paheliyan With Answer-हलवा

एक लाइन पहेली सवाल प्रश्न

1. पहेली: तीन अक्षर का मेरा नाम, उल्टा सीधा एक समान ।

जवाब: जहाज

2. पहेली: कटोरे पे कटोरा, बेटा बाप से भी गोरा ।

जवाब: नारियल

3. पहेली: लाल डिबिया में है पीले खाने, खानों में मोती के दाने ।

जवाब: अनार

4. पहेली: चौकी पर बैठी एक रानी, सिर पर आग बदन में पानी ।

जवाब: मोमबत्ती

5. पहेली: एक मंजिला घर में, एक लाल कुर्सी, लाल बिस्तर, लाल कंप्यूटर, लाल फूल, लाल मेज, लाल कालीन है – चारों ओर सब कुछ लाल रंग का है। सीढ़ी का रंग क्या है?

जवाब: यह एक मंजिला घर है और इसलिए, कोई सीढ़ी नहीं है ।

6. पहेली: पैर नहीं है, पर चलती रहती, दोनों हाथों से अपना मुँह पोंछती रहती ।

जवाब: घड़ी

7. पहेली: हरी थी मन भरी थी, लाख मोती जड़े थी, राजाजी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी?

जवाब: भुट्टा

8. पहेली: सुबह–सुबह ही आता हूँ, दुनिया की खबर सुनाता हूँ, बिन मेरे उदास हो जाते, सबका प्यारा रहता हूँ ।

जवाब: अखबार

9. पहेली: वह क्या है जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना पड़ता है?

जवाब: अंडा

10. पहेली: साल के किस महीने में 28 दिन होते हैं?

जवाब: साल के सभी महीनों में 28 दिन होते हैं ।

पहेली 11 :- खाते नहीं चबाते लोग , काट में कड़वा रस संयोग , दांत जीभ की करें सफाई , बोलो बात समझ में आई ?

जवाब: – दातुन

पहेली 12 :- चार ड्राइवर एक सवारी , उसके पीछे जनता भारी ?

जवाब: – मुर्दा

पहेली 13 :- ऊंट की बैठक , हिरन की चाल , बोलो वह कौन है पहलवान ?

जवाब::- मेंढक

पहेली 14 :– काला मुंह लाल शरीर , कागज को वह खाता , रोज शाम को पेट फाड़कर , कोई उन्हें ले जाता ?

जवाब::- लेटर बॉक्स ( Letter Box )

पहेली 15 :- हरी डंडी लाल कमान , तोबा तोबा करे इंसान ?

जवाब::- मिर्ची

2 thoughts on “पहेलियाँ हिंदी में Tough Hindi Paheliyan With Answer”

Leave a Comment