गणतंत्र दिवस पर निबंध 2024 Essay On Republic Day In Hindi And English

गणतंत्र दिवस पर निबंध 2024 Essay On Republic Day In Hindi And English:  Our India is a democratic country since 26 January 1950.

गणतंत्र दिवस निबंध On 26 January our constitution was applied all over India. Remembering this day we celebrate Republic Day every year on 26 January. We bring Essay On Republic Day In Hindi And English for students and kids.

they can use this Republic Day Essay for the prepared speech on Republic Day In Hindi And English

Essay On Republic Day is ready for children to point of view if they read in class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 so can use this Republic Day Hindi Essay oF various word limit lengths like (100, 150, 200, 250, 300, 400 and 500 words)

short and the long essay on Indian Republic Day In Hindi & English language Essay On Republic Day In Hindi And English गणतंत्र दिवस पर निबंध.

गणतंत्र दिवस पर निबंध 2024 Essay On Republic Day In Hindi English

The republic day celebration Or national Festival Or the festival I like most essay in English-

india is republic. it means that it has a government of the people. on January 26, 1950. india become a republic. since then we have been celebrating this day every year.

it is an important day. it is the national festival. I like it most. the rich and the poor celebrate. it alike. in Delhi, a ground procession is taken out. this year, I went to the India gate, to see it. people sat by the roadside to watch the procession.

the president took the salute from the army. thousands of soldiers took part in the parade. they passed through the main roads. school boys and girls also took part.

then followed the pagent. the scene was beautiful. they showed the ways of life in different states. the whole procession was lovely.

गणतंत्र दिवस पर निबंध- Essay On Republic Day In Hindi

भारत गणराज्य है। इसका मतलब है कि हमारे देश में सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्याशियों का चुनाव जनता द्वारा किया जाता है। 26 जनवरी, 1950 को भारत एक गणतंत्र राष्ट्र बन गया था। तब से हम हर साल २६ जनवरी के दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे रहे हैं।

यह हमारे देश के इतिहास का महत्वपूर्ण दिन है। रिपब्लिक डे हमारा राष्ट्रीय त्यौहार है। मुझे यह सबसे ज्यादा पसंद है। अमीर और गरीब जश्न मनाते हैं।

दिल्ली के इंडिया गेट पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस साल, मैं इसे देखने के लिए इंडिया गेट गया था। लोग गणतंत्र दिवस का जुलूस देखने के लिए सड़क के किनारे बैठे थे।

राष्ट्रपति ने सेना को सलामी दी। परेड में हजारों सैनिकों ने भाग लिया। वे मुख्य सड़कों से गुज़र गए। स्कूल लड़कों और लड़कियों ने भी भाग लिया। राष्ट्रगान गाया गया।

गनतंत्र दिवस का यह दृश्य बहुत सुंदर था। यहाँ पर विभिन्न राज्यों में जीवन की विभिन्न झलकियाँ प्रस्तुत की गईं, जों रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन का एक अहम आकर्षण केंद्र था.

गणतंत्र दिवस पर निबंध (26 जनवरी)

26 जनवरी सन 1950 को हमारे देश का नया संविधान लागू हुआ था. अपना संविधान लागू होने से हमारा देश पूर्ण रूप से गणतंत्र बन गया. इसलिए हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते है.

गणतंत्र दिवस हमारे लिए राष्ट्रीय त्योहार है. पूरे देश में इस पर्व को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. भारत की राजधानी दिल्ली में बड़ी तैयारियां की जाती है.  राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, लाल किले व सरकारी इमारतों पर रोशनी की जाती है.

इस दिन हमारे देश के राष्ट्रपति विजय चौक पर झंडा फहराते है. समारोह के सारे कार्यक्रम वही पर आयोजित किये जाते है. राष्ट्रपति राष्ट्र के नाम संदेश देते है तथा सेना की तीनों टुकड़ियों की सलामी लेते है. सभी राज्यों की सुंदर झाकियां निकाली जाती है.

हमारे विद्यालय में भी गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया जाता है. प्रधानाध्यापक महोदय झंडा फहराते है. कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है. सभी विद्यार्थियों को मिठाई बांटी जाती है.

essay on republic day in hindi Language

Republic Day Essay in Hindi भारतीय गणतंत्र दिवस पर निबंध (रिपब्लिक डे एस्से). essays on Republic Day in Hindi language for students: 

हमारे राष्ट्रीय पर्वों में स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस प्रमुख हैं. गणतंत्र का अभिप्रायः हैं गण=समूह, तंत्र=व्यवस्था. अर्थात समूह द्वारा शासन को संचालित करना.

वर्ष 1947 से पहले भारत में अंग्रेजों की सरकार थी. स्वतंत्र होने के बाद जनता के प्रतिनिधियों ने सरकार का गठन किया तथा गणतंत्रात्मक पद्धति से शासन का संचालन प्रारम्भ हुआ, यह व्यवस्था जिस दिन से प्रारम्भ की गई, वह दिन ही गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता हैं.

गणतंत्र दिवस मनाने का कारण– जब 1947 में जब देश आजाद हुआ तो शासन चलाने के लिए अपना संविधान बनाया गया. यह संविधान 26 जनवरी 1950 को क्रियान्वित किया गया.

हमारा देश उसी दिन से गणतंत्र बन गया. इसी ख़ुशी को व्यक्त करने के लिए पूरा राष्ट्र 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाता हैं.

रिपब्लिक डे गणतंत्र दिवस मनाने का तरीका– गणतंत्र दिवस समारोह पूरे देश में मनाया जाता हैं. भारतवर्ष की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस विशेष रूप से मनाया जाता हैं

इस दिन प्रातः आठ बजे के बाद भारत के राष्ट्रपति इंडिया गेट के पास सलामी लेते है और ध्वजारोहण करते हैं, अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.

सभी राज्यों में सरकारी भवनों, स्कूलों, कॉलेजों में राष्ट्रध्वज फहराया जाता हैं. रात्रि में सरकारी भवनों पर रोशनी की जाती हैं.

इस दिन दिल्ली को विशेष रूप से दुल्हन की तरह सजाया जाता हैं. महीनों पहले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां चलती हैं.

विदेशों से अनेक सम्मानित अतिथि गणतंत्र दिवस समारोह को देखने के लिए दिल्ली आते हैं. भारत के हर नगर में प्रभात फेरी निकाली जाती हैं. स्कूल कोलेज में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.

उपसंहार- गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व हैं. इसके साथ हमारी भावनाएं जुड़ी हुई हैं. आजादी की रक्षा का हमारा संकल्प भी हम इसी दिन लेते हैं. तथा स्वतंत्रता प्राप्त करने में जिन वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया हैं, उन्हें हम याद करके स्वयं को गौरवान्वित करते हैं.

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 पर भाषण Republic Day Speech/ Bhashan Hindi

भारत में सभी उत्सव और पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाए जाते है कुछ पर्व धार्मिक सामाजिक तो कुछ राष्ट्रीय पर्व होते हैं. 26 जनवरी हमारा राष्ट्रीय पर्व हैं.

इसी दिन वर्ष 1950 में हमारा भारत देश अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र हुआ था. भारत ने इस दिन अपना स्वयं का संविधान अंगीकार किया तथा देश में एक नई लोकतांत्रिक प्रणाली की स्थापना हो गई.

26 जनवरी ही वो दिन इसलिए बनाया गया जब इस दिन संविधान लागू करना था. इसके पीछे की कहानी यह है कि इसी दिन वर्ष 1930 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में पहली बार पूर्ण स्वराज्य की मांग की गई थी.

26 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में किया जाता हैं. जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रपति होते है वे परेड की सलामी लेते है तथा ध्वजारोहण के बाद राष्ट्र के नाम अपना संदेश देते हैं.

26 जनवरी गणतंत्र दिवस Gantantra Diwas 2024 के इस पावन अवसर पर सभागार में उपस्थित सभी लोगों की इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. आज 74 वाँ रिपब्लिक डे मनाने जा रहे हैं.

यह सम्पूर्ण भारत देश के लिए एक गर्व का दिन हैं. भारत कई वर्षों तक ब्रिटिश राज का गुलाम था. आखिर वे गुलामी की बेड़ियाँ 15 अगस्त सन 1947 में टूटी और हमारा देश आजाद हो गया था. मगर आजादी के बाद भी भारत में अंग्रेजों के बनाएं कानून ही चलन में थे.

अतः भारत के राजनीतिज्ञों ने देश को अपना एक संविधान देने का निश्चय हुआ. इस बाबत कई वर्षों की मेहनत के बाद भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ, और इसे 26 जनवरी 1950 को पूरे भारत में लागू करने के साथ ही हमारा देश पूर्ण रूप से अंग्रेजों के शासन से मुक्त हो गया था.

Essay On Republic Day In Hindi And English | गणतंत्र दिवस पर निबंध

भारत की स्वतंत्रता- स्वतंत्रता मानव मात्र का जन्म सिद्ध अधिकार हैं. पशु पक्षी भी बंधन और परतन्त्रता में दुखी रहते हैं. हमारा देश समय चक्र और हमारी भूलों के कारण परतंत्र हो गया.

सैकड़ों वर्षों तक हमें पराधीनता का अपमानजनक जीवन बिताना पड़ा. किन्तु देश भक्तों के संघर्ष और बलिदान ने परतन्त्रता की जंजीरों को तोड़ डाला और 15 अगस्त 1947 को हमारा प्यारा भारत स्वतंत्र हो गया.

गणतंत्र की स्थापना- 15 अगस्त को हम स्वतंत्र तो हो गये लेकिन देश में विदेशियों के बनाए विधान और कानून बने रहे. अन्तः 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में अपना संविधान लागू किया गया.

हमने देश में पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न लोकतंत्रात्मक शासन की स्थापना की. 26 जनवरी 1929 को ही हमारे नेताओं और जनता ने रावी नदी के तट पर पूर्ण स्वतंत्रता का संकल्प लिया था. इसी कारण 26 जनवरी को ही गणतंत्र स्थापना का दिन निश्चित किया गया.

देश में तथा दिल्ली में मनाया जाना- 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता हैं. लेकिन दिल्ली में इसका आयोजन बड़ी धूमधाम और भव्यता से होता हैं.

इस दिन प्रातःकाल प्रधानमंत्री इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर जाकर देश के शहीदों के प्रति पुष्पांजलि अर्पित करते हैं. विजय चौक पर मुख्य आयोजन होता हैं.

राष्ट्रपति के आयोजन स्थल पर आने पर प्रधानमंत्री उनका स्वागत करते हैं. किसी देश के प्रमुख को इस दिन मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता हैं.

राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और आयोजन प्रारम्भ हो जाता हैं. सेना के तीनों अंग तथा पुलिस बल राष्ट्रपति को सलामी देते हुए गुजरते हैं. सेना के प्रमुख अस्त्र शस्त्रों का प्रदर्शन किया जाता हैं.

विद्यालयों के बच्चे तथा विभिन्न राज्यों से आए लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. वीरतापूर्ण कार्यों के लिए पुरस्कार प्राप्त बच्चें हाथी पर बैठकर राष्ट्रपति को अभिवादन करने निकलते हैं.

अंत में देश के सभी राज्यों की विविध झांकिया निकलती हैं. रात को सरकारी भवनों तथा राष्ट्रपति भवन को बिजली की बत्तियों से सजाया जाता हैं. दिल्ली के साथ ही देश के सभी राज्यों के सरकारी विभागों में तथा विद्यालयों में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं.

गणतंत्र दिवस का संदेश- गणतंत्र दिवस हमें देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान होने वाले वीर सपूतों की याद दिलाता हैं और राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का संदेश देता हैं. गणतंत्र दिवस हमे याद दिलाता है कि गणतंत्र में जनता ही महत्वपूर्ण होती हैं.

यह स्वयं अपनी शासक होती हैं. अपनी प्रगति के लिए योजना बनाने तथा उसको लागू करने का अधिकार भी जनता का ही होता हैं. वह अपने चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा ही शासन करती हैं.

अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों के भ्रष्ट और स्वेच्छाकारी होने पर उनको हटाने तथा नयें प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार भी जनता का ही होता हैं. गणतंत्र दिवस हमें बताता है कि हमें मताधिकार का प्रयोग सावधानीपूर्ण करना चाहिए.

उपसंहार- राष्ट्रीय पर्वों का हमारे लिए अत्यंत महत्व है. ये दिवस हमें राष्ट्रीय गौरव से ओत प्रेत करते है और देश भक्ति की भावना जगाते हैं. हम सभी को इनमें उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए.

गणतंत्र दिवस पर निबंध कक्षा 7, 8 के लिए 2024

हमारा भारत देश 200 वर्षो तक अंग्रेजो की गुलामी से 15 अगस्त 1947 को जाकर आजाद हुआ था. देश की आजादी के बाद भी ब्रिटिश सरकारों के बने कानूनों से हमारी शासन व्यवस्था चलती थी.

राष्ट्र के बड़े नेताओं द्वारा स्वयं की कानून व्यवस्था तैयार करने के लिए सविधान सभा का गठन किया गया जिसनें कड़ी मेहनत से नवम्बर 1949 को भारत का सविधान तैयार किया गया, जिन्हें 26 जनवरी 1950 को पुरे देश में लागू किया गया था. इस दिन को यादगार बनाने के लिए हम हर साल गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते है.

हमारा देश त्योहारों के लिए प्रसिद्ध है. जब से हमारा देश आजाद हुआ है जब से राष्ट्रिय भावनाओं पर आधारित कुछ पर्वो की शुरुआत हो गई है. कुछ पर्व देश के महान महापुरुषों के जन्म दिन और उनकी याद में मनाए जाते है.

जिनमे 2 अक्टूबर को गाँधी, शास्त्री जयंती आदि. कुछ पर्व हमारे देश की द्रष्टि से अति महत्वपूर्ण होते है. जिनमे 15 अगस्त और 26 जनवरी मुख्य है. 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.

राष्ट्रिय द्रष्टि से 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस का बड़ा महत्व है. इसी दिन भारत को गणतंत्र घोषित किया गया था. साथ ही इस दिन भारत का सविधान लागू हुआ था.

मनाने का ढंग-26 जनवरी के दिन पुरे देश में प्रसन्नता और हर्ष की लहर दौड़ जाती है. इस दिन सुबह से शाम तक प्रत्येक शहर/नगर में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

कई ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जिनमे सभी शहरवासी शामिल होकर सामूहिक रूप से भाग ले सके तथा इस दिन को आनन्द पूर्वक मना सके. 

गणतंत्र दिवस के दिन देशभर में राजकीय अवकाश होता है. हर स्कुल में कोई न कोई कार्यक्रम का आयोजन अवश्य होता है.

इस गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विद्यालयों व कोलेजों में ध्वजारोहण के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत होती है, जिनमे सभी शिक्षक और छात्र सम्मलित होते है. इस दिन गाँवों व् शहरों में सुबह प्रभात फेरी निकाली जाती है.

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री शामिल होते है. राष्ट्रिय स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में होता है.

हमारे देश का सैन्य विकास तथा कुशलता व देश की सांस्कृतिक विविधता की गौरवपूर्ण एवं मनोरम झांकिया प्रस्तुत की जाती है,  सायकाल में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है.

उपसंहार-इस तरह यह हमारा राष्ट्रिय पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. यह दिन हमे याद दिलाता है कि अपने देश की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की रक्षा करनी चाहिए. तथा हमे पूर्ण रूप से अनुशासित रहकर देश के विकास में सहयोग करना चाहिए.

Republic Day 2024 Essay in Hindi For Class 5,6

प्रस्तावना– हमारे राष्ट्रीय पर्वों में  स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस प्रमुख हैं. गणतंत्र का अभिप्राय हैं गण=समूह+तंत्र- व्यवस्था, अर्थात समूह द्वारा शासन को संचालित करना. वर्ष 1947 से पूर्व भारत में अंग्रेजों की सरकार थी.

स्वतंत्र होने के बाद जनता के प्रतिनिधियों की सरकार का गठन किया तथा गणतंत्रतात्मक पद्धति से शासन का संचालन आरम्भ किया. यह व्यवस्था जिस दिन से प्रारम्भ की गई, वह दिन ही गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता हैं.

गणतंत्र दिवस मनाने का कारण– वर्ष 1947 में जब हमारा भारत देश आजाद हुआ तो शासन चलाने के लिए संविधान का निर्माण किया गया. यह संविधान 26 जनवरी 1950 को पूरे देश में लागू किया गया.

हमारा देश उसी दिन से गणतंत्र बन गया. इस ख़ुशी को व्यक्त करने के लिए पूरा राष्ट्र 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में धूमधाम से मनाता हैं.

26 जनवरी, गणतंत्र दिवस मनाने का तरीका- गणतंत्र दिवस का समारोह पूरे देश में मनाया जाता हैं. भारतवर्ष की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस विशेष उत्सव मनाया जाता हैं.

इस दिन प्रातः आठ बजे के बाद भारत के राष्ट्रपति इंडिया गेट के पास सलामी लेते हैं, तथा ध्वजारोहण करते हैं.

अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. सभी राज्यों में सरकारी भवनों पर, स्कूल कोलेजों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता हैं. रात्रि में सरकारी भवनों पर रोशनी की जाती हैं.

इस दिन दिल्ली को विशेष दुल्हन की तरह सजाया जाता हैं. महीनों पहले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां चलती हैं.

विदेशों से अनेक सम्मानित अतिथि गणतंत्र दिवस समारोह को देखने के लिए दिल्ली आते हैं. भारत के हर नगर में प्रभात फेरी निकाली जाती हैं, स्कूल कॉलेज में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.

उपसंहार- गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व हैं. इसके साथ हमारी भावनाएं जुड़ी हुई हैं. आजादी की रक्षा का संकल्प भी हम इस दिन लेते हैं.

तथा स्वतंत्रता प्राप्ति में जिन वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया, उन्हें हम ताड़ करके स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं.

यह भी पढ़े

मित्रों यदि आपकों Essay On Republic Day In Hindi And English का यह लेख अच्छा लगा हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

यदि आपकों उपर दिया गया गणतंत्र दिवस पर निबंध के बारे में आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो भी कमेंट कर जरुर बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *