कदम पर शायरी Kadam Shayari Status In Hindi

कदम पर शायरी Kadam Shayari Status In Hindi नमस्कार दोस्तों Best kadam Quotes, Status, Shayari, Poetry & Thoughts का कलेक्शन यहाँ प्रस्तुत हैं.

जीवन में कदम कदम प्यार में दो कदम आदि पर हिंदी की पंक्तियाँ और शेर शायरी यहाँ आपके लिए संग्रहित की गई हैं.

Kadam Shayari Status In Hindi

Kadam Shayari Status In Hindi

रस्ते की ऊच नीच से वाक़ि’फ़ तो हूँ ‘अमीं’
ठोक’र क़दम क़दम पे मग’र खा रहा हू मै


न हौस’ले रुके क’भी,
न सपने हो आंखो से नम,
लड़ जाना हर तूफ़ा’नो से,
न रूक’ने देना अप’ने कदम।


कदम भर चले ही थे, कि थकान महसूस होने लगी..
मंजिल पहुँचने की जल्दी में सफर को भूलने लगे !!


Apne kdmo ko wo piche le jati rhi..
mobaabat use bhi thi pr gairo ke liye khud ko shareef btati rhi


कदम कदम चोपड़ बिछी कदम कदम पर जाल
अम्मा क्यों सिखला दिया चलना सीधी चाल।।


मेरे हर कदम के साथ तुम्हारा भी कदम
था आज सिर्फ आहटे ही रह गयी ..!!


कदम केसे रोक लू अभी तो चलना सुरु किया है


रात भर मेरे आँसू बेह – बेह के खाक पे गिरने जो लगे,
मेरी आँखों ने तुझको और तेरे कदमों को बहुत याद किया


कोन कहता है, कामियाबी हासिल नहीं होती।
एक बार ‘ मा ‘ के क़दमों को छू के तो देखो..
कमियाबी को अपने पास पाओगे..


तुम हो मेरे ये दिन रात कहते हो ।
दो कदम चलकर जिंदगी भर का साथ कहते हो✍️


हमने बहुत कदम बढ़ाये चाँद को छूने और पर्वतों को लांघने की ओर ,
आओ दो कदम उठाए हम मानव मानवता की ओर ।


Tu kadam mila to sahi,
Duniya ek na kardi to kehna
Tu azma to sahi
Jaan kadmon pe na rakh di to kehna


Kadam Shayari In Hindi

उम्र ने डाल दिया पड़ाव पर #क़दम रुकने का नाम नही ले रहे…
सुख गयी उस #माँ की आँखे बेटे की
इन्तज़ार में पर आँसू रुकने का नाम नही ले रहे


जिंदगी के हर कदम पर मुश्किलें हे पर जो मुश्किलों के
साथ खेल कर खुसी जीत लेता है वहीं जिंदगी है


हर कदम साथ चलने का वादा था उसका
जरा वक्त ने करवट बदली और उसने रास्ता बदला


कदम तो बढ़े मेरे पर राह तुम्हारी थी यही
जानने के खातिर सारी उम्र गुजारी थी।


कदम भर चले ही थे, कि थकान महसूस होने लगी..
मंजिल पहुँचने की जल्दी में सफर को भूलने लगे !!


कदम कदम चोपड़ बिछी कदम कदम पर जाल
अम्मा क्यों सिखला दिया चलना सीधी चाल।।


आज ना जाने उन कदमों के निशान
किसी और के साथ क्यों हो गए।।।?


कुछ सालो पहले जिन कदमों के निशान ,
हमारे कदमों के निशान के साथ थे।


जय रावल के कदम तो वही जाम हो गए थे,,,
जब मैने,,सत्य को बाजारो में बिकता देखा?


कुछ कदमों के थे फासले पर उनके गुरूर
ने उन्हें मिलों सा बना रखा था।।


चार कदम भी ना चल सके तुम मेरे संग ??


हमने बहुत कदम बढ़ाये चाँद को छूने और
पर्वतों को लांघने की ओर ,
आओ दो कदम उठाए हम मानव मानवता की ओर ।


उम्र ने डाल दिया पड़ाव पर #क़दम रुकने का नाम नही ले रहे…
सुख गयी उस #माँ की आँखे बेटे की
इन्तज़ार में पर आँसू रुकने का नाम नही ले रहे


जिंदगी के हर कदम पर मुश्किलें हे पर जो मुश्किलों
के साथ खेल कर खुसी जीत लेता है वहीं जिंदगी है


Kadam Status In Hindi

कदम कदम चलते रहे
अंधेरों के आगोश में
के अपना साया रुबरु होगा
मगर ये कहाँ मालूम था
के इन्हीं कामों के आहटों का
उसे भी डर था


गुनहगार तो कदम ही हैं
वर्ना जब भी तुम आकर
चलें जानें को होते हो
तो कमबख्त रूक ही जाते
गुनहगार तो कदम ही हैं
वर्ना जब भी तुम आना चाहो
तब थाम ना जाते
कदम ही तो हैं जो
बेरूखी मे तुम तक बढ़े
वर्ना हम भी ख़ुश हाल होते
तुम्हारी तरह


देर रात जब मैं घर लोट कर घर अपने आऊ
मेरे कदमों की नन्ही सी आहट पर मेरी माँ को
मैं पहले से जागता हुआ मैं पाऊ ?


वो कदम जो साथ चले थे कुछ लम्हे,
तेरी यादों तेरी बातों तेरे अहसास की गवाही आज भी देते हैं


चन्द कदम क्या बढ़ाये हमने उनकी ओर लोगों की सारी निगाहें
हम पर ही आ गई इतने तो हमने गुनाह
भी नही किये जितने हम पर इल्जाम आ गये ।।


उन्होंने कहा तुम चलो हम हर क़दम में तुम्हारे साथ है
वो साथ चले तो सही,
पर बीच सड़क जब ठोकर लगी और हम गिरे,
फिर जब उठ कर देखा तो वो बहुत आगे निकल चुके थे ।


ख्वाबों में भी तेरे कदमों की आहट सोने नहीं देती,
न जाने क्यों इश्क में ये आँखे रोने नहीं देती


आज ना जाने उन कदमों के निशान
किसी और के साथ क्यों हो गए।।।?


हमारे मन में आज गम उठे हैं,
लगता है फ़िर तेरी ओर कदम उठे हैं।

कदम कदम शायरी इन हिंदी


कदम कदम बढ़ाये जाओ खुशि के गीत गाये जाओ


दिल से दिल ना मिले, आओ कदम से कदम मिला ले।
ख्वाहिश पूरी ना हुई, आओ कोशिशों के कदम बढ़ा ले।
यूं तो जन्नत बङी दूर है,
आओ नेकी के कदमों से यह दूरियां मिटा ले।


जिधर चाहोगे उधर का रास्ता मिलेगा,
पर पहला कदम तो उठाना पड़ेगा।


ये कदम ही तो हैं, जो आगे बढ़े नहीं,,,,,
वरना कदर तो हम उनकी आज भी करते हैं ।।।।।।?


एक कदम तुम चलो,एक कदम हम चलें…
भुलाकर सारी रंजिशें,आओ फिर से गले मिले?


हां कदम कदम पर जिंदगी बदलती रहती है,
और तुम सात जनम कदम से कदम मिला कर चलने के वादे करते हो!


कंधो से मिलते है कंधे
क़दमों से मिलते है क़दम
हम चलते है जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते है।❤️
अब तो हमें आगे है बढ़ते रहना।
अब तो हमें साथी बस इतना ही कहना।❣️


आयेगी मुसीबते हर कदम पर,
पर लडखडाना नही तुम उस कदम पर,
मंझिल तेरी बहुत ऊंची है,
कदम से कदम मिलाना उस कदम पर…??


उसके कदमों की आहट, मेरी यादों को फ़िर जिंदा कर देती है,,,,
वो मिलती तो रोज़ है, पर जाने क्यूं पराई सी लगती है,

2 Line Kadam Shayari

कदम मिलाकर चलती है मुसीबते।
थोड़ा घबराऊँ तो सर चढ़ जाती है।


कदम कदम पर तेरे निशान है माँ
और कामयाबी मेरी..
इस सफर को कैसे भूल जाऊ…!!


बचपन में मां ने हाथ पकड़ कर क़दम क़दम चलना सिखाया था
और आज मैं मां को हाथ पकड़ कर क़दम क़दम चलवा रहा हूं।


क़दम क़दम पर तेरा साथ चाहिए,
अपने हाथों में मुझे तेरा हाथ चाहिए।..


कदम कदम पे नया इम्तिहान रखती हें,
जिंदगी तू भी मेरा कितना ध्यान रखती हें..


कदम गर डगमगा जाए तो संभाल तुम लेना…
हमारा तो सहारा हो तुम… हमे अपना तुम लेना..


कदम कहे रहे थे तेरी और जाने के लिए दिल
ने रोक के कहाँ वो किसी और का है ।।


सोचती रहती हूँ कि अपने लिये कदम उठाया तो कभी उस
देहलीज़ पर कदम नहीं रख पाऊंगी जहाँ कदम कदम बचपन गुजरा।


कदम बढ़ा दिए हैं तेरी ओर,
अब न राह की फ़िक्र है,
ना मंजिल की चाह?


होठों पे खुशी साँसों में खुशबू रहने दीजिये हाथों में
खनक कदमों में आहट रहने दीजिये यही तो ज़िन्दगी
जीने का अंदाज़ है न रहिये उदास न किसी को उदास रहने दीजिये


चार कदम की ही तो बात थीं..।।
सारी उमर तो वैसे भी हमें अकेले चलना था..।।


चार कदम चलना सिखाया था मेरे पापा ने मुझे..।।
आज चलते चलते सारा जहान ही अपना बना लिया..।।


उन से बिछड़ कर हाल ए दिल का हाल क्या सुनाए
हर कदम पर बस उसका चेहरा ही याद आता है।


बिन कुछ कहे ‘बिन कुछ सुने ‘चल दो ना साथ मेरे
”’चार कदम बस “चार कदम चल दो ना साथ मेरे

Leave a Comment