Nda क्या है एन. डी. ए. की फुल फॉर्म व पूरी जानकारी

Nda क्या है एन. डी. ए. की फुल फॉर्म व पूरी जानकारी नमस्कार साथियों Hihindi के इस एजुकेशन पोर्टल में आपका स्वागत हैं. यदि आप भारत की सेना में जाना चाहते है आर्मी जॉइन करना चाहते है अथवा वायु सेवा में भर्ती होना चाहते हैं.

नेवी के अफसर बनना चाहते है तो आपकों Nda Full Form In Hindi जाननी होगी, क्योकि जब तक आप जानेगे कि Nda Kya Hai, Nda Kaise Join Kare, Nda Information In Hindi Language में हम विस्तार से nda के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे.

Nda क्या है एन. डी. ए. की फुल फॉर्म व पूरी जानकारी

Nda क्या है एन. डी. ए. की फुल फॉर्म व पूरी जानकारी
NDANational Defense Academy
स्थापना7 दिसम्बर 1954
कमांडेंटएयर मार्शल संजीव कपूर
मुख्यालयखड़कवासला,महाराष्ट्र,भारत
आदर्श वाक्यसेवा परमो धर्म:
आधिकारिक वेबसाइटnda.nic.in

आपकों बता दे  इंडियन एयर फ़ोर्स , इंडियन आर्मी (indian Army) या फिर नेवी में जाने के लिए आपकों Nda एग्जाम से गुजरना होगा. 

NDA Exam Form के साथ साथ योग्यता, फिजिकल रिक्वायरमेंट्स, तथा एंट्रेस एग्जाम को पार करना पड़ता हैं.

तब जाकर आप एनडीए जॉइन कर सकते हैं. एनडीए क्या है (What is NDA information in hindi) Nda Ki Full Form आपकों यहाँ बता रहे हैं.

Nda Full Form In Hindi

एनडीए का पूरा नाम नेशनल डिफेंस एकेडमी (National Defence Academy) अर्थात राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी होता हैं.

इस अकेडमी उन नवयुवकों को प्रशिक्षण के लिए चुनती है जो भारतीय सेना में सेवा करना चाहते हैं. इसका लोगो वाक्य सेवाः परमो धर्मः हैं.

यदि आपके बाहरवीं में मैथ्स और फिजिक्स सब्जेक्ट है तथा आप सेना के आफिसर बनना चाहते हैं. तो आपके लिए NDA Join करना महत्वपूर्ण हो जाता हैं.

क्योंकि यह वह पायदान है जो आपकों मंजिल तक पंहुचा सकता हैं. NDA Join कैसे करे, NDA Join करने के बाद क्या होता हैं. NDA के एग्जाम पैटर्न एवं सेलेबस क्या हैं. इसकी जानकारी नीचे दी गई हैं.

एनडीए क्या है पूरी जानकारी हिंदी में (What is NDA information in hindi)

अब तक आप एनडीए फुल फॉर्म और इसकी बेसिक जानकारी जान चुके होंगे. एनडीए की प्रवेश परीक्षा का आयोजन यूपीएससी करवाती हैं, जो वर्ष में दो बार जून और दिसम्बर माह में होते हैं.

यहाँ आपकों परीक्षा पास करने के अतिरिक्त फिजिकल टेस्ट तथा साक्षात्कार भी क्लियर करना होगा, जो कर्मचारी चयन आयोग द्वारा करवाया जाता हैं.

NDA Exam Eligiblity in hindi

एनडीए के लिए अहर्ताएं इस प्रकार हैं.

  • आपकी 12 वी कक्षा तक न्यूनतम शिक्षा होनी चाहिए.
  • आप विवाहित नही होने चाहिए, इस अकादमी में प्रवेश उन्ही अभियर्थियों को मिलता है जो अविवाहित हैं.
  • यदि आप एनडीए के बाद थलसेना में जाना चाहते है तो आप कला वर्ग से 12 वीं पास कर सकते हैं.
  • जबकि वायुसेना तथा जलसेना में जाने के लिए पीसीएम आपके विषय होने चाहिए.
  • NDA एग्जाम में आवेदन के लिए आपकी आयु साढ़े सोलह वर्ष से 19 वर्ष तथा आपकी उंचाई कम से कम 157cm होनी चाहिए.

NDA Kaise Join Kare

  1. एनडीए में जाने का निश्चय आपकों दसवीं पास करने के बाद विषय चयन में भी ध्यान रखना होगा, यदि आप भविष्य में नेवी या एयर फ़ोर्स में जाना चाहते है तो आपको 12 वीं के लिए फिजिक्स और मैथ्स सब्जेक्ट चुनने चाहिए, थल सेना में तीनों संकाय मान्य होते हैं.
  2. अच्छे अंकों के साथ 12 वीं क्लियर करे तथा एनडीए एंट्रेस एग्जाम के लिए आवेदन करे, परीक्षा में सफलता के बाद आपको एसएसबी (SSB) इंटरव्यू के दौर से निकलना होगा.
  3. इस साक्षात्कार परीक्षण में फिजिकल टेस्ट (Physical Test) , एप्टी टेस्ट , ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion) , पर्सनल इंटरव्यू आदि परीक्षण से गुजरना होगा.
  4. अब आपकों एनडीए की ट्रेनिग पूरी करनी है जो अलग अलग पोस्ट के अनुसार अलग अलग अवधि की होती हैं. जिसमें कुल अवधि 1 से 3 साल तक होती हैं.

Selection Process for NDA In Hindi

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी- नेशनल डिफेन्स अकेडमी में प्रवेश के लिए हर बार आयोजित परीक्षाओं में लाखों प्रत्याक्षी अपना किस्मत आजमाते है मगर केवल तीन सौ स्टूडेंट्स को इसमें सफलता मिल पाती हैं.

हर बार आयोजित परीक्षा में इन 300 उम्मीदवारों में से एयर फ़ोर्स के लिए 66, थल सेना के लिए सबसे अधिक 195 तथा नेवी के लिए 39 उत्कृष्ट केनिडेट्स का चयन किया जाता हैं.

नेशनल अकेडमी में प्रवेश पाने वाले इन उम्मीदवारों को अपनी सेवा के प्रशिक्षण केंद्र में एक वर्ष की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता हैं.

भारत में थलसेना का प्रशिक्षण केंद्र ima (इंडियन मिलिट्री अकेडमी देहरादून), इंडियन नेवी अकेडमी एजिला केरल तथा वायु सेना के अभियर्थियों को इंडियन एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता हैं.

what is full meaning of nda In Hindi

हमारे देश में NDA के नाम से दो संगठन हैं. राजनीति में NDA Party आज देश की सत्ता में हैं. NDA Party Full Form होती हैं. 

National Democratic Alliance (NDA) का हिंदी में मतलब है “राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन यह देश के बड़े दलों तथा राज्य स्तर के दलों से बना एक गठबंधन हैं.

वर्तमान में nda में तक़रीबन 40 दल शामिल हैं जिसमे भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे बड़ा दल हैं. जब राज्य या केंद्र में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाए.

जब किसी दल को स्पष्ट बहुमत ना मिला हो, या समान विचारधारों के दल साझी सरकार चलाते है यह एलायंस अथवा गठबंधन कहलाता हैं.

हमारे देश में दो बड़े एलायंस है एक का प्रतिनिधित्व बीजेपी कर रही है NDA कहलाता हैं. जबकि दुसरे गठबंधन का प्रतिनिधित्व कांग्रेस कर रही हैं. जिन्हें UPA कहा जाता हैं.

भारत में National Democratic Alliance (NDA) की शुरुआत 1998 में हुई जब कई स्थानीय दलों के साथ मिलकर अटल बिहारी वाजपेयी ने सरकार बनाई.

NDA में बीजेपी के सहयोगी दलों में शिवसेना, TDP, LJP, अकाली दल, RLSP, अपना दल जैसे 40 से अधिक छोटे बड़े दल शामिल हैं.

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ दोस्तों आपकों Nda क्या है एन. डी. ए. की फुल फॉर्म व पूरी जानकारी का यह लेख अच्छा लगा होगा,

इसमें हमने आपकों nda kI Full Form, Nda Meaning In hindi में एनडीए परीक्षा के बारे में योग्यता, प्रवेश परीक्षा, परीक्षा पैटर्न, तथा प्रक्षिक्षण के बारे में जानकारी साझा की हैं.

यदि आप इसी तरह से शिक्षा से जुड़े आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं, तो नियमित रूप से हमारे साथ जुड़े रहे, हम नित्य फ्रेश आर्टिकल आप तक पहुचाने का प्रयास करते हैं.

आपकों nda के बारे में यहाँ दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *