रिश्तों पर कविता Poem On Relationship In Hindi

रिश्तों पर कविता Poem On Relationship In Hindi: जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक हैं हमारे रिश्ते, जो गिने चुने हो सकते है असंख्य भी.

रिश्ते खून के भी हो या दिल के उन्हें जब तक निभाया जाता हैं, तब तक ही वे चल पाते हैं.

आज के रिश्तों पर कविताएँ (रिलेशनशिप पोएम) में हम बहुआयामी रिश्ते चाहे वह पिता पुत्र, भाई बहिन, माँ बेटे, पत्नी पति, भाई भाई, प्रेमी प्रेमिका, गुरु शिष्य या दोस्ती का रिश्ता हो इन पर कुछ कविताएँ आपके साथ शेयर कर रहा हूँ, उम्मीद हैं ये आपकों पसंद भी आएगी.

रिश्तों पर कविता Poem On Relationship In Hindi

रिश्तों पर कविता Poem On Relationship In Hindi

Cute Long Distance Relationship Poems In Hindi: रिश्ते निभाने पड़ते हैं, शीर्षक से दी गई हमारी कविता ओ पी अग्रवाल द्वारा लिखी गई हैं.

चलिए बच्चों के लिए इस शोर्ट और बेहतरीन कविता को पढ़ते हैं.

रिश्ते निभाने पड़ते हैं

रिश्ता भाई बहनों का हो या हो भाई भाई का
माँ बेटी का रिश्ता हो या बाप बेटे का

रिश्ते सभी निभाने पड़ते है अपने और अपनों के जीवन में
सब्र और त्याग से परिपक्व बनाने पड़ते है रिश्ते अपनों में

बच्चें हो या बुढ़ें सभी के बीच होते है रिश्ते
दोस्तों और दुश्मनों के बीच भी होते है रिश्ते

कोई रिश्ता खून का होता है तो कोई दोस्ती का होता है
कोई रिश्ता पैसों का होता है तो कोई मतलब का होता है
कहीं कोई अपने सम्मानीय व सहयोगियों से जुड़ता है
तो कही कोई आजकल राजनीतिक रिश्तों से जुड़ता है

रिश्तों में कही न कही परस्पर समर्पण होता है
रिश्तों में कहीं न कहीं सहयोग भी होता हैं.

रिश्तों में समर्पण और त्याग लाने पड़ते है
अन्तः हमें जीवन में रिश्ते निभाने पड़ते हैं.

रिश्ते

रिश्तों को सीमाओं में नहीं बाँधा करते
उन्हें झूठी परिभाषाओं में ढाला नहीं करते

उड़ने दो उन्हें उन्मुक्त पंछियों की तरह
बहती हुई नदी की तरह
तलाश करने दो उन्हें अपनी सीमाएं
खुद ही ढूढ़ लेगे उपमाएं

होने दो वही जो क्षण कहे
सीमा वही हो जो मन कहे

अटूट रिश्ता

एक रिश्ता
अपने आपमें परिपूर्ण
एक बंध दृढ और गहरा
रिश्ता पूजा का
अन्तस्थ बहते शांत महासागर का
शब्दों के खिलते कमलों का
मेरे साथ
इस काव्यसमाधि से योग जीवन का
अटूट रिश्ता अनंत से अनंत तक
अनंत से अनंत का
अटूट रिश्ता
चैतन्यपूजा का

रिश्तों पर दीवारें

टूटी माला बिखरे मनके, झुलस गये सब सपने
रिश्ते नाते हुए पराये, जो कल तक थे अपने

अंगुली पकड़ कर पाँव चलाया, घर के अंगनारे में
यौवन लेकर सम्मुख आया, वह अब बंटवारे में
उठा नाम बंटवारे का तो, सब कुछ लगा था बंटने
टूटी माला बिखरे मनके, झुलस गये सब सपने

रिश्तों की अब बूढी आँखे, देख देख पथरायी
आशाओं के महल की साँसे चलने से घबराई
कल का नन्हा हाथ गाल पर, लगा तमाचा कसने
टूटी माला बिखरे मनके, झुलस गये सब सपने

दीवारों पर चिपके रिश्ते, रिश्तों पर दीवारें
घर आंगन सब हुए पराये, किसको आज पुकारें
रिश्तों की मैली सी चादर, चली सरक कर हटने
टूटी माला बिखरे मनके, झुलस गये सब सपने

हर घर में बीएस यही समस्या, चौखट पार खड़ी है
जिसको छूकर देखा, रत्नम विपदा बड़ी है
हर रिश्तों में पड़ी दरारे, लगा कलेजा फटने
टूटी माला बिखरे मनके, झुलस गये सब सपने

ये रिश्ते

कुछ कुछ खट्टे कुछ कुछ मीठे होते हैं ये रिश्ते
यकीन की हो बुनियाद तो, कायम रहते है ये रिश्ते
अगर हो रंज ओ गम तो संग आंसू बहाते है ये रिश्ते
खुशियाँ बाँट अपनी सब संग, मुस्काते हैं ये रिश्ते
कभी रूठ जाते तो, कभी रूठों को मनाते हैं ये रिश्ते
होती नहीं है कोई कीमत इनकी, अनमोल है ये रिश्ते
कुछ कुछ खट्टे कुछ कुछ मीठे होते हैं ये रिश्ते

रिश्ता कविता

हमारा रिश्ता हमेशा खामोश बना हुआ था
नजरों से बातें करते थे
हौले से मुस्कराया करते थे
पर एक दिन अचानक
हमारी चोरी पकड़ी गई
स्कूल में बात फ़ैल गई
तब से उसने शर्म के मारे
देखना छोड़ दिया
तब से हमें अनदेखा कर रही है
इशारों की बाते अजनबी सी लग रही है.

एक रिश्ता

एक रिश्ता
बेनाम सा
ना हासिल
ना जुदा
ना खोया
ना मिला
फिर भी
करीब सा
मोहब्बत तो नहीं
पर मोहब्बत सा
जरूरत भी नहीं
पर, जरूरी सा
जाने क्या है और कैसा शायद
रिश्ता है.

जीवन में रिश्तों का महत्व (Relationship importance In Life): हम सभी का जीवन रिश्तों की बदौलत ही एक दूसरे से जुड़ा रहता हैं. किसी न किसी रूप में हम एक दूसरे के रिश्तेदार होते हैं चाहे वो रक्त का रिश्ता हो या प्रेम अथवा दोस्ती का.

रिश्तें लोगों को आपस में जोड़कर जीना सीखाते हैं. कुछ लोग जो पारिवारिक अथवा अन्य सम्बन्धों को महत्व नहीं देते हैं उन्हें जीवन में अकेलेपन के साथ जीवन गुजारना पड़ता हैं.

रिश्ते हमारे सुख दुःख के सच्चे साथी होते हैं. प्रेम और दोस्ती के रिश्ते अधिक गहरे माने जाते है अक्सर लोग अपनों के लिए जान की बाजी भी लगा देते हैं. रिश्ते ही हमारे जीवन में कमाई गई सच्ची पूंजी होते हैं.

छोटी कक्षाओं के बच्चों को मानवीय रिश्तों के बारे में सामान्य जानकारी देनी चाहिए. बच्चों को रिलेशनशिप का मतलब और जीवन में महत्व समझाने के लिए ये कविताएँ जरुर बुलवाई जाए. कम शब्दों में बड़ी बात कहने का सामर्थ्य कविता के अलावा किसी में नहीं हैं.

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों रिश्तों पर कविता Poem On Relationship In Hindi का यह लेख आपकों अच्छा लगा होगा,

यहाँ  हमने कई लेखकों को रिश्तों पर लिखी कविताएँ प्रस्तुत की हैं, यदि आपकों ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *