तितली पर दस पंक्तियाँ 10 Lines On Butterfly In Hindi

नमस्कार आज हम तितली पर दस पंक्तियाँ 10 Lines On Butterfly In Hindi पढ़ेगे.छोटी कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए तितली रानी पर कुछ पंक्तियाँ यहाँ सरल भाषा में दी गई हैं. उम्मीद करते है 10 लाइन का यह लेख पसंद आएगा.

10 Lines On Butterfly In Hindi

तितली पर दस पंक्तियाँ 10 Lines On Butterfly In Hindi

1. तितली आर्थ्रोपोडा संघ के इन्सेक्टा वर्ग लेपीडोप्टेरा गण की रोपैलोसेरा कीट हैं जो फूलों का मधुपान करती है.


2. तितलियों में देखने, सूघने की अद्भुत क्षमता होती है


3. विश्व के लगभग सभी देशों में तितलियाँ पाई जाती है. भारत में तकरीबन १५०० प्रजाति की तितलियाँ पाई जाती हैं.


4. इनके चार पंख होते है, टांगों से मधु का संचय करती हैं.


5. इनकी जीवन अवधि एक सप्ताह से लेकर एक वर्ष तक होती हैं.


6. मादा तितली गोंद जैसे चिकने पदार्थ के साथ अंडे देती है जो पत्तियों के निचले भाग में छपके रहते है अंडे से बाहर निकलने पर इन्हें लार्वा कहा जाता हैं.


7. तितली के उड़ने की गति १६-१८ किमी प्रति घंटा होती हैं.


8. वर्ष 1912 में वैज्ञानिक साबित कर पाए कि तितली के कान होते है, इससे पूर्व ये तितलियों को बहरा मानते थे.


9. तितलियों में सूड जैसा अंग होता है, जिसकी मदद से वे फूलों का पराग चूसती हैं.


10. तितली के चार पंख व चार ही पैर व दो आँखे होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *