Aids Day Slogan In Hindi (एड्स दिवस नारे) – हर साल की तरह हम 1 दिसम्बर 2018 को विश्व एड्स दिवस -aids day मनाने जा रहे हैं. एड्स एक संक्रामक और जानलेवा बिमारी हैं. विश्व की कुल आबादी का एक बहुत बड़ा भाग आज एड्स से लड़ रहा हैं. Hiv नामक वायरस से यह बीमारी फैलती हैं, किसी के साथ यौन सम्बन्ध रखने अथवा उपयोग किये गये इंजेक्शन से इसका इन्फेक्शन किसी को भी हो सकता हैं. हमें एक जागरूक नागरिक का दायित्व निभाते हुए एड्स के बारे में लोगों को अवगत करवाना चाहिए. आज हम एड्स पर स्लोगन (Aids Day Slogan) कोट्स नारे शायरी आपके साथ शेयर कर रहे हैं.
Aids Day Slogan In Hindi | विश्व एड्स दिवस स्लोगन नारे | Slogans on world aids day in hindi
1#. आज विश्व एड्स दिवस पर संकल्प करे, सुरक्षित यौन सम्बन्ध अपनाएं.
2#. hiv मुफ्त के माल की तरह हमेशा आपके पास ही रहता है इसे पहचाने और बचे.
3#. जो जीवन सुरक्षा का वायदा तोड़ेगा, वह एक दिन यह दुनियां छोड़ेगा.
4#. जब तक आपकों समझ होगी कि कौन आपका महत्वपूर्ण है कही लापरवाही में उसे खो न बैठों.
5#. संक्रमित सुई के उपयोग से बचों, जागरूक बनो.
6#. भले ही सम्भोग मजा देता है मगर इसे मारने का हाथियार मत बनाओ.
वर्ल्ड एड्स डे स्लोगन्स इन हिंदी 2018
7#. उस काम के साथ और उसके बाद सुरक्षा रहे हमेशा आपके साथ.
8#. नही है पर्याप्त इतना कि HIV एड्स से बहुतों ने जान गवा दी, उनकों अपने साथ लाए, तथा अकेलेपन से बचाएं.
9#. एचआईवी हमारा सबसे बड़ा दुश्मन बने इससे पूर्व इससे लड़ाई लड़ो और पराजित कर दो.
World Aids Day Slogan In Hindi
10#. सुरक्षा के उपायों में ही है भलाई
यही है जीवन कि सबसे बड़ी कमाई.
11#. सावधान रहे, सुरक्षित बचें.
12#. आपकी सुरक्षा में ही आपके परिवार कि खुशियाँ हैं.
13#. ना हाथ लगाने से फैलेगे ना पास बिठाने से फैलेगा यह तो असुरक्षित सम्बन्धों से फैलेगा.
14#. एड्स से सुरक्षित जिन्दगी बनाओगे तभी ख़ुशी से जी पाओगे.
Aids Day Hindi Slogan 2018
15#. किसी कि मेहरबानी कि कीमत आपकी आजादी और जिन्दगी ना हो, सतर्क रहिये hiv से बचिए.
16#. बिना एड्स कि दुनियां के लिए आवाज बुलंद करो हम सब आपके साथ हैं.
17#. खूबसूरत रहो! होशियार बनो! स्टाइलिश बनो! लेकिन, एचआईवी एड्स से स्वयं को बचाओ
18#. कंडोम का प्रयोग करें और एचआईवी एड्स से बचें
Hindi Slogan On World Aids Day
19#. कुलीन और मलिन में क्या रह गया है फर्क पाश्चात्य सभ्यता से डेरा हो गया है गर्त.
20#. तेरी बेवफाई को मेरी बद्दुआ है, तू गुजरे तो सही पर तुझे एड्स ना हो.
21#. न पूछ खैरियत भीतर जख्मों का बुरा हाल है, न दोस्त एड्स नही मुझे इश्क में गम हुआ हैं.
22#. कोई बताएं मुझे कसूर क्या मेरा
मुझे नहीं हुआ इस दुनियां में आए समय बहुतेरा
साथ छोड़ गया वो माँ जिसने लिया था सात फेरा
क्योंकि कागजों पर लिखा गया HIV+ है मेरा
23#. छुआछूत से मेरा देश कुछ उपर उठ ही रहा था
कि उसे एड्स कि बिमारी ने फिर से जकड़ लिया.
24#. AIDS तो नाम से बदनाम है साहब
असल मौत तो कैंसर ही देती हैं.
मित्रों विश्व एड्स दिवस 2018 के अवसर पर हमने हिंदी में आपके साथ Aids Day Slogan In Hindi शेयर किये है यदि आपकों यहाँ दिए गये एड्स पर स्लोगन अच्छे लगे हो तो प्लीज इसे आगे भी शेयर करे. आपके पास भी एड्स दिवस कोट्स, एड्स दिवस नारे, एड्स दिवस शायरी हो तो हमारे साथ भी शेयर करे.
- रक्तदान एक सामाजिक दायित्व
- नशाखोरी समस्या समाधान निबंध
- कुपोषण के लक्षण कारण और कुपोषण के कारण होने वाले रोग
- दारु पीने पर सुविचार कोट्स शायरी
- डॉक्टर पर सुविचार अनमोल वचन हिंदी में