Hindi Proverbs In English Meaning | हिंदी के मुहावरे कहावतें अंग्रेजी में

Hindi Proverbs In English Meaning | हिंदी के मुहावरे कहावतें अंग्रेजी में: नमस्कार दोस्तों Popular Proverbs & Sayings में आपका हार्दिक स्वागत हैं.

हम हिंदी में आम बोलचाल की भाषा में सैकड़ों कहावतें और मुहावरों का प्रयोग करते हैं मगर उसका सही अंग्रेजी अर्थ नहीं जानते हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम सर्वाधिक लोकप्रिय कथनों और उसकी इंग्लिश मीनिंग को आपके साथ साझा करेंगे.

English Proverbs With Hindi Meaning मुहावरे कहावतें अंग्रेजी में

Hindi Proverbs In English Meaning | हिंदी के मुहावरे कहावतें अंग्रेजी में

Hindi Muhavare In English: आज का आर्टिकल विशेष रूप से अंग्रेजी और हिंदी भाषा को विशेष रूचि से पढ़ने वाले पाठकों को समर्पित हैं.

विभिन्न विश्वसनीय स्रोतों के लिए हिंदी मुहावरे अंग्रेजी में अर्थ सहित (proverbs in english and hindi) का यह उपयोगी लेख तैयार किया हैं.

सरल भाषा में समझने के लिए हमने इसे अलग पैटर्न पर तैयार किया हैं, हमें पूरी उम्मीद हैं आपकों लेखन का यह तरीका पसंद आएगा.

English Proverbs With Hindi Meaning Pdf Download

Hindi Proverbs: अँधा क्या जाने बसंत की बहार

English Meaning: A Blind Man Is No Judge For Colours.


Hindi Proverbs: आदि भला अंत भला.

English Meaning: Well Begun Is Haif Done.


Hindi Proverbs: आसमान से गिरा खजूर में अटका.

English Meaning: Out Of The Frying Pan Into Fire.


Hindi Proverbs: धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का.

English Meaning: You Can Not Serve Two Masters.


Hindi Proverbs: कोठी वाला रोए छप्पर वाला सोये

English Meaning: Uneasy Lies The Head That Wears A Crown.


Hindi Proverbs: सांच को आंच नहीं.

English Meaning: Truth Is Ever Green.


Hindi Proverbs: जिस तन लागे, सो तन जाने.

English Meaning: The Wearer Best Knows Where The Shoe Pinches.


Hindi Proverbs: जनता की आवाज परमात्मा की आवाज हैं.

English Meaning: The Voice Of People Is The Voice Of God.


Hindi Proverbs: मनुष्य भूल का पुतला हैं.

English Meaning: to Err Is Human.


Hindi Proverbs: पहले तोलो फिर बोलो.

English Meaning: Think Before You Speak.


Hindi Proverbs: दमड़ी की बुढ़िया टका सिर मुंडवाई.

English Meaning: The Game Is Not Worth The Candle.


Hindi Proverbs: भागते चोर की लंगोट ही सही.

English Meaning: Something Is Better Than Nothing.


Hindi Proverbs: सहज पके सो मीठा होय.

English Meaning: Slow and Steady Wins The Race.


Hindi Proverbs: हथेली पर सरसों नहीं जमती

English Meaning: Rome Was Not Built In a day.


Hindi Proverbs: अभिमान का मुहं काला.

English Meaning: pride hath a fall.


Hindi Proverbs: समान के साथ समान चलता हैं.

English Meaning: birds of a feather flock Together.


Hindi Proverbs: गुजरा हुआ समय फिर हाथ नहीं आता.

English Meaning: past can never be recalled.


Hindi Proverbs: चलती का नाम गाड़ी हैं.

English Meaning: nothing succeeds like success.


Hindi Proverbs: आवश्यकता आविष्कार की जननी हैं.

English Meaning: necessity is the mother of invention.


Hindi Proverbs: जिसकी लाठी उसकी भैंस.

English Meaning: might is right.


Hindi Proverbs: विद्या उत्तम वस्तु हैं.

English Meaning: knowledge Is Power.


Hindi Proverbs: अंधों में काना राजा

English Meaning: A Figure among cyphers.


Hindi Proverbs: प्रातः का भूला शाम को वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते.

English Meaning: It Is Never Too Late To mend.


Hindi Proverbs: आप सुखी तो जग सुखी

English Meaning: He that is warm thinks all are so.


Hindi Proverbs: अब पछ्ताएं क्या होत, जब चिड़ियाँ चुग गई खेत.

English Meaning: it Iss No Use Cring Over spilt Milk.


Hindi Proverbs: आस पर संसार चलता हैं.

English Meaning: Hope Sustains Life.


Hindi Proverbs: आम से टपका बगल में अटका

English Meaning: Out of the frying pan into the fire.


Hindi Proverbs: ऊंची दूकान फीका पकवान.

English Meaning: grear Cry, Little Wool.


Hindi Proverbs: अपने मुहं मियां मिट्ठू मत बनो

English Meaning: Self praise is no recommendation.


Hindi Proverbs: परमात्मा की लीला न्यारी हैं.

English Meaning: God Is Ways are Misterious.


Hindi Proverbs: अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है

English Meaning: Every cock fights best on his own dunghill.


Hindi Proverbs: ईमानदारी सबसे अच्छी नीति हैं.

English Meaning: Honesty Is The Best Policy.


Hindi Proverbs: स्वास्थ्य धन से कहीं अच्छा हैं.

English Meaning: Health Is Wealth.


Hindi Proverbs: पहले अधिकारी बनों, फिर मांगो.

English Meaning: First Deserve Then Desire.

English Muhavare With Hindi Meaning Of Popular Proverbs

1. जैसा देश वैसा भेष.
अंग्रेजी में- Do In Rome As The Romans Do.

2. मौत का कोई समय निश्चित नहीं होता.
अंग्रेजी में- Death Keeps No celender.

3. मौत की कोई औषधि नहीं.
अंग्रेजी में– Death Defies the Doctor.

4. अपनी दही को कोई खट्टा नहीं कहता
अंग्रेजी में- Every potter praises his own pot.

5. एक गंदी मछली सारे जल को गंदा कर देती हैं.
अंग्रेजी में- A Black Sheep Infests The Whole Flock.

6. आधी छोड़ सारी को धावे, आधी रहे न सारी पावे
अंग्रेजी में– He who grasps all things will lose all.

7. हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और
अंग्रेजी में- all that glitters is not gold.

8. इस हाँथ दे उस हाँथ ले
अंग्रेजी में- Early sow, early mow.

9. नीम हकीम, खतरा जान.
अंग्रेजी में- A Littel Knowledge Is A Dangerous Thing.

10. ऊंट की मुँह में जीरा
अंग्रेजी में– A drop in the ocean.

11. मनुष्य की पहचान उसकी संगति से की जाती हैं.
अंग्रेजी में– A Man Is Known By The Company He keeps.

12. चोर की दाढ़ी में तिनका.
अंग्रेजी में– A Guilty Conscience Accueses Itself.

13. अपना अपना, पराया पराया
अंग्रेजी में– Blood is thicker than water.

14. डूबते को तिनके का सहारा.
अंग्रेजी में– a drowning man Catches at a straw.

15. मित्र वह जो दुःख में काम आए.
अंग्रेजी में– A Friend In Need Is A Friend Indeed.

16. नित्य के मेहमान का कोई मान नहीं करता.
अंग्रेजी में– A Constant Guest Is Never Welcomed.

17. बिना रोये माँ भी दूध नहीं देती.
अंग्रेजी अर्थ– A Closed Mouth Catches No Files.

18. दूध का जला छाछ को फूँक मारकर पीता हैं.
अंग्रेजी अर्थ– a Burnt Child Dreads The Fire.

19. नाच न जाने आंगन टेढ़ा.
अंग्रेजी अर्थ- A bad Workman Quarrels with His Tools.

20. नौ नकद न तेरह उधार.
अंग्रेजी में– A Bird In Hand Is Worth Two In The bush.

Hindi Proverbs With English Equivalents कहावत मुहावरें

आम बोलचाल में उपयोग किये जाने वाले वाक्यांश को कहावत कहते हैं. किसी भी कहावत का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी पौराणिक कथा कहानी से जुड़ाव होता हैं. कई बार कहावत को मुहावरा या लोकोक्ति कहकर भी सम्बोधित किया जाता हैं.

यदि हम कहावत की विशेषताओं को समझे तो इसकी पहली पहचान यह हैं कि ये सदैव स्पष्ट अर्थ देने की बजाय सांकेतिक रूप में होती हैं.

जीवन के गूढ़ अनुभवों को एक छोटे से वाक्यांश में कह दिया जाता हैं. यह काव्य के अलंकार की भांति प्रयुक्त होकर उसके सौन्दर्य को बढ़ा देती हैं. साथ ही वक्ता के कथन के प्रभाव को अधिक सशक्त करता हैं.

Daily Use English Proverbs With Hindi Meanings

अंगूर खट्टे हैं (Grapes are sour): यह एक लोकोक्ति अथवा मुहावरा हैं इससे जुड़ी एक कहानी हम सभी ने बचपन में सुनी होगी. एक लालची लोमड़ी एक अंगूर के पेड़ के तले आती हैं.

वह कई बार उस अंगूरों के गुच्छे को लपकने का प्रयास करती हैं मगर उन्हें निराशा ही हाथ लगती हैं. इस तरह वह अपने मन को संतुष्टि देने के लिए अंगूरों को खट्टा कहकर निकल जाती हैं.

इलाज से परहेज अच्छा (Prevention is batter than cure.): यह महज एक छोटी सी कहावत हैं, मगर इसमें हमारे सारे स्वास्थ्य का राज छिपा हैं.

अमूमन हम बीमार पड़ने के बाद ही इलाज करवाते हैं, मगर यदि स्वयं की थोड़ी देखभाल की जाए और नुक्सानदायक चीजों से परहेज की जाए तो यह ईलाज से बहुत अच्छा हैं.

ऊंट के मुहं में जीरा (A drop of the ocean.): यह मुहावरा एवं कहावत दोनों हैं इसका संक्षिप्त अर्थ अपर्याप्त होना हैं, ऊंट जैसे विशालकाय जानवर के लिए एक जीरे का बीज क्या मायने रखता हैं.

इसे एक अन्य उदाहरण के जरिये समझते हैं, MBBS की तैयारी के लिए एक महीने की तैयारी ऊंट के मुहं में जीरे जैसी ही हैं.

अंटी में न धेला, देखन चली मेला: इस कहावत में प्रयुक्त दो शब्द अंटी और धेला के बारे में बात करने से ही कहावत का अर्थ समझ आ जाएगा. दरअसल अंटी पुराने जमाने में धोती आदि की जेब न होने के कारण लोग फेंट में पैसे आदि बांधकर सुरक्षित रखते थे.

धेला एक तरह का सिक्का हुआ करता था जिसकी कीमत आधा पैसा हुआ करती थी. कहावत का अर्थ यह हैं कि जेब में कुछ न होने पर भी तरह तरह के शौक सूझना.

अंडे सेवे कोई, बच्चे लेवे कोई: यह कहावत कौए और कोयल पर चरितार्थ होती हैं. कोयल सबसे अधिक चालाक पक्षी मानी जाती हैं. वह जानबुझकर अपने अंडे कौए के घौसले में दी हैं.

मुर्ख कौआ इन्हें अपना समझकर महीनों तक सेता हैं अंत में जब बच्चे निकलते है तो तब वह इस धोखे से परिचित होता हैं. इस तरह कहावत का अर्थ हैं मेहनत कोई करें और उसका लाभ कोई दूसरा ही उठाएं.

अंधा एक बार ही लकड़ी खोता है: लकड़ी ही अंधे का सहारा होती हैं यदि वह एक बार हाथ से छुट जाती हैं तो उसे इसका महत्व पता चलता हैं और किसी तरह वह उसे दुबारा पाने के बाद आगे बहुत ख्याल रखता हैं. तथा अगली बार वह गलती करने से बचता हैं.

अंधा बगुला कीचड़ खाय: इसके समानार्थक एक और कही जाती हैं मजबूरी का नाम महात्मा गांधी. एक अँधा बगुला जो अपनी आँखों से देख नहीं सकता इसलिए उसकी पकड़ में मछली नहीं आती हैं इसलिए वह कीचड़ खाने के लिए मजबूर हो जाता हैं.

अंधे के आगे रोवे, अपने नैना खोवे: आमतौर पर हालात का मजबूर इंसान रोने के लिए विवश हो जाता हैं. परेशानी में आने पर व्यक्ति किसी के आगे मदद के लिए हाथ फैलाता हैं और सामने वाला भी पिघल जाता हैं.

मगर इस कहावत का अर्थ यह हैं कि अक्ल के अंधे अथवा घमंड से चूर इंसान के आगे रोने का कोई लाभ नहीं हैं, वह तो पहले से अपने गुरुर में अँधा हो चूका हैं.

अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा: समाज में व्याप्त अव्यवस्था भ्रष्टाचार के माहौल को लेकर यह कहावत बनाई गई हैं. इसके पीछे एक गुरु चेले की कहानी हैं.

अजब तेरी माया, कहीं धूप कहीं छाया: ईश्वर की बनाई दुनिया में कहीं सुख है तो कहीं दुःख.

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों Hindi Proverbs In English Meaning हिंदी के मुहावरे कहावतें अंग्रेजी में का यह लेख आपकों पसंद आया होगा, यदि आपकों यहाँ दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *